Home
Commerce
Blogs

बिज़नेस आइडियाज इन बिहार: बिजनेस कैसे शुरू करें (कम लागत के व्यवसाय के अवसर)

No items found.
Placeholder

दोस्तों बिहार एक ऐसा राज्य जहां पर आप बहुत ही कम पैसे में अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं हालांकि बिहार खनिज स्त्रोतों के मामले में बहुत ही धनी है और प्रकृति से जुड़े हर तरह के संसाधन वहां पर मौजूद है। अब धीरे-धीरे बिहार उन क्षेत्रों में भी हाथ आजमा रहा है जिनमें वह पहले कभी व्यापार करने के बारे में सोचता भी नहीं था। इस लिहाज से हमें कह सकते हैं बिहार आने वाले समय में एक बहुत ही विकसित राज्य में से एक होगा हालांकि वर्तमान समय में ही वह ऐसे कई उद्योग करता है जो उसे बाकी सब राज्यों से अलग बनाती है।

यहां के युवा न सिर्फ नई नई टेक्नोलॉजी विकसित कर रहे हैं बल्कि नए नए उद्योगों में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए अब तो सरकार भी यहां पर बिजनेस करने के लिए तरह-तरह के लोन भी प्रदान करती है। दोस्तों अगर आप भी बिहार से है और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं या अपने व्यवसाय को और अच्छे से कैसे चलाएं इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारा आज कोई आर्टिकल आप ही के लिए है। 

इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार के सबसे बेस्ट बिजनेस आईडियाज इन बिहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। बिहार के सबसे बेहतरीन बिजनेस के बारे में जानने के लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं।

बिहार के बेस्ट बिजनेस आइडियाज -

1. फ्रेंचाइजी बिजनेस-

दोस्तों बिहार हमारे देश भारत का एक ऐसा राज्य है जहां पर आप बहुत सारे बिजनेस बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं और जो बहुत अच्छी तरह से चलेगा भी। बिहार की अर्थव्यवस्था को देखते हुए वहां पर कोई भी बिजनेस की फ्रेंचाइजी लेने का अच्छा मौका है। आप किसी भी बिजनेस की फ्रेंचाइजी लेकर यहां पर अपना काम शुरू कर सकते है। फ्रेंचाइजी कंपनी में आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती है इसलिए आप इसमें आसानी से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपके पास बजट कम है तो आप कम बजट में भी फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

बिहार एक ऐसा राज्य है जहां पर छोटे से छोटे बिजनेस की बहुत कदर है। आप किसी भी कंपनी और प्रोडक्ट कि फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको उस कंपनी का प्रचार नहीं करना होता है। वह कंपनी जानी मानी होती है और लोग अपने आप ही उस कंपनी का सामान खरीदते हैं। आइए जानते हैं कि हम फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं।

लागत - 

दोस्तों फ्रेंचाइजी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जहां पर लागत आपके द्वारा चुनी गई कंपनी पर निर्भर करती है। क्योंकि हर कंपनी की फ्रेंचाइजी प्राइज अलग अलग है हर कंपनी अलग फीस सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। आप बिहार के परिवेश के अनुसार अपना फ्रेंचाइजी लें भले ही उसका क्षेत्र कोई भी रेस्टोरेंट्स हो, ब्यूटी का क्षेत्र हो, या फिटनेस का आप किसी भी उल्लेखनीय ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। बिहार एक ऐसा विकसित राज्य है जहां आप किसी भी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों फ्रेंचाइजी हमेशा बजट के हिसाब से लेने में ही फायदा होता है और फ्रेंचाइजी बिजनेस का इसका दूसरा फायदा यह है कि आपको उस ब्रांड का ज्यादा प्रचार नहीं करना पड़ता। लोग पहले से उसके बारे में जान रहे होते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों आप जिस भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप डाबर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं। डाबर के होम पेज पर जाकर लॉगिन करके फ्रेंचाइजी वाले ऑप्शन में जाकर फॉर्म फिल करना होगा। फॉर्म फिल करने के बाद डाबर कंपनी के द्वारा आपको कॉल आती है। उसके बाद आपको पूरी डिटेल देनी होती है और फ्रेंचाइजी का प्रोसेस समझना होता है। दोस्तों अगर आपके पास कम पैसे है तो भी आप किसी नार्मल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

2 - ट्रांसपोर्ट बिज़नेस - 

दोस्तों अब जब ट्रांसपोर्ट बिज़नेस की बात हो रही है तो आपने अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम मूवी का जिक्र होना लाजमी है। जिसमें वह अपने आत्मविश्वास के बल पर एक बस से अपने बिजनेस को चलाने का काम शुरू करते हैं। उनकी लगन और मेहनत की वजह से वह अपने एक बस से कई सारे बस और फिर उससे अपना एक बड़ा बिजनेस अंपायर खड़ा कर लेते है। दोस्तों अगर आप एक अच्छे ड्राइवर हैं तो आप अपनी खुद की गाड़ी लेकर भी चला सकते हैं या फिर किसी और से चलवा सकते हैं।

बेस्ट बिजनेस आईडियाज इन बिहार में शुमार इस ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस को बिहार में शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में बिहार में ट्रांसपोर्ट बिजनेस को कमाई का सबसे बेहतरीन जरिया माना जा रहा है। दोस्तों अगर आप भी बिहार में अपना ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू करें और इसमें क्या लागत आएगी।

लागत - 

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने में लगने वाले लागत की बात की जाए तो इसमें अच्छे खासे इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती हैं। जैसे कि अगर आपका बजट कम है तो आप सिर्फ एक गाड़ी लेकर उसे रास्ते पर चलवा कर उससे पैसे कमा सकते हैं और बाद में दूसरी भी गाड़ियां खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास इस बिजनेस को करने के लिए अच्छे खासे पैसे हैं तो आप कई गाड़ियों को एक साथ मार्केट में उतार सकते हैं जिससे कि आप को मुनाफा भी काफी अच्छा खासा होगा।

बस जरूरत है तो आपको एक बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट की जिसे गाड़ियों को खरीदने के लिए आप इन्वेस्ट करेंगे। वहीं दूसरी ओर आपको इन गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवर भी रखने होंगे जिनको आप मंथली सैलरी देनी होंगी। यही नही आपको गाड़ियों के मेंटेनेंस पर भी ध्यान रखना होगा क्योंकि जिस चीज से आप पैसे कमा रहे हैं, वही सही नहीं होगी तो आपको मुनाफा या फिर लागत का पैसा भी कैसे मिलेगा।

बिज़नेस कैसे शुरू करे -

दोस्तों ट्रांसपोर्ट बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहली बात जो ध्यान में रखने वाली है ,वह यह कि आखिर हम अपने बिहार के सड़क पर ऐसा कौन सा ट्रांसपोर्ट उतारें जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। मसलन हमें सवारी गाड़ी उतारने हैं या फिर माल ढोने वाली इसका निर्णय आपको स्वयं करना होगा। हालांकि वहां की सड़कें भी बहुत बेहतरीन हो गई हैं तो आप दोनों ही तरह के गाड़ियों को चलवा सकते हैं। इस बिजनेस को चलाने में आपके लिए जो सबसे जरूरत की चीज कि चीज यह है कि आपको कुछ गाड़ियों और ड्राइवर की आवश्यकता होगी। जिसके द्वारा ही आप अपना ये बिज़नेस शुरू करेंगे और पैसे कमा सकते हैं।

3 - डेयरी फर्म बिजनेस -

दोस्तों पशुपालन के क्षेत्र में यदि बात की जाए डेयरी फार्म की तो यह काफी चर्चा में बना हुआ है। बिहार जैसे राज्य में लोगों की जीवनशैली में सुधार आया है और लोगों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हुई है। जिसमें सरकार डेयरी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा डेयरी के उद्यम पूंजी योजना के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पशुपालन के क्षेत्र में हमारे देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब लोग पढ़ लिखकर और भी ज्यादा बेहतर तरीके से डेयरी फार्म में का व्यवसाय करना पसंद कर रहे हैं।

इसलिए सरकार डेयरी फर्म में आने के लिए नाबार्ड के माध्यम से भी लोगों को पूंजी दे रही है। बिहार सरकार का उद्देश्य है कि बिहार में बेहतर सब्सिडी के द्वारा किसानों को रोजगार मिल सके और वह डेयरी फार्म उद्योग को शुरू कर सकें। आप चाहे तो इस बिज़नेस को शुरू करके हर महिने लाखों रुपए कमा सकते हैं।

लागत - 

इस बिजनेस लागत का शुद्ध रूप से  आपकी डेयरी के साइज पर निर्भर करती है। अगर आप यह उद्योग बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा सब्सिडी के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। अगर आप छोटे पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो लगभग तीन से चार लाख तक की लागत आ जाएगी। अगर आपकी खुद की जमीन है तो इसमें कुछ पैसे आपको बच भी सकते हैं और इस बजट में पशुओं की देखभाल से लेकर दूध को मार्केट तक सप्लाई करने तक की लागत शामिल है।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों हम सभी के घर में रोजाना दूध और दूध से बने हुए प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है और यहीं वजह है कि दूध और बाकी की डेरी प्रोडक्ट हमारी आवश्यक आवश्यकताओं में से एक है। अगर हम डेयरी फार्म का बिजनेस करना चाहते हैं हमें मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा -

1. इसके लिए उचित जगह का चुनाव करना होगा जिसमें हमें बहुत लंबा-चौड़ा स्पेस चाहिए।

2. उसके बाद पशु का चयन करना होगा कि हमें किस तरह की नस्ल की गाय भैंस व पशु चाहिए। यह ध्यान देना होगा कि जो सबसे ज्यादा दुधारू पशु हो उसी को पाला जाए। इसके लिए आप अलग-अलग नस्ल के बारे में जानकारी भी प्राप्त करें। और अगर आपको नहीं पता है तो आप किसी ऐसे विशेषज्ञ को भी लाए,या उससे राय लें जो नस्ल के बारे में अच्छी जानकारी रखता हो।

3. नस्ल के हिसाब से अपने बजट का निर्धारण करें और डेयरी उद्योग से संबंधित सभी कागजात को भी तैयार करवाएं।

4. उचित रखरखाव के लिए स्टाफ और बिजली पानी की उचित व्यवस्था करें।

5. पशुओं के चारे पानी की भी व्यवस्था करें।

6. एक उचित सलाहकार या डॉक्टर को भी रखें जो आपके डेयरी में पशु है उनकी बीमारी में एक उचित सलाहकार या डॉक्टर को भी रखें जो आपके डेरी में पशु है उनकी बीमारी में देखरेख कर सकें।

4 - कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस -

दोस्तों यूं तो बिहार में बिजनेस करना एक बहुत ही फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि वहां लोग मिट्टी बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। बस जरूरत है तो दिमाग लगाने की। दोस्तो आप सबने कंपोस्ट खाद के बारे में तो सुना ही होगा। यह एक घरेलू बिजनेस है जिसे हम घर में प्राकृतिक खाद  बनाकर उसे आसानी से बाजार में बेचकर और उससे हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों इस खाद को बनाने के लिए हमें कुछ केंचुए प्लास्टिक और गोबर की आवश्यकता होती हैं जिसको हम सड़ा कर खाद का रूप देते हैं और यह खाद खेती करने के काम में आता है और इसकी डिमांड न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा है।

लागत

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने में लगने वाले लागत की बात करें तो यह भी आप पर निर्भर करती है। जैसा कि हमने बताया कि आप इसे छोटे स्तर पर अपने घर के बगीचे या छत से शुरू कर सकते हैं और आपको इसमें बाजार से सिर्फ केंचुए खरीद कर लाने के लिए लागत लगाने होंगे। अगर आपके पास या फिर अगल बगल गोबर मिल जाएगा तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो गोबर भी खरीद के लाना होगा वहीं कुछ प्लास्टिक्स भी खरीदनी होगी जिसकी सहायता से हम अपने खाद का निर्माण करेंगे। 

दोस्तों इस बिजनेस को आप सिर्फ हजारों में भी रुपए खर्च करके भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह एक कम इन्वेस्टमेंट बिजनेस प्लान है जिस पर चल कर हम खाद बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

कैसे शरू करे -

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। शुरुआत में इसे हम अपने घर खेत या कहीं भी छोटी सी जगह पर शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए हमें सिर्फ बाजार से कुछ केंचुए खरीदने होगी और प्लास्टिक और गोबर की जरूरत पड़ेगी। अगर आप जानवरों को पालने का काम करते हैं तो आपको सारे सामान घर पर ही मिल जाएंगे मसलन अगर आप गाय को पालते हैं, तो उसके गोबर आसानी से मिल जाते हैं और अगर वह सड़ गए तो उसमें केंचुए भी पड़ जाते हैं।

बस जरूरत है उसे खाद का रूप देने की और उसे मार्केट में मार्केट प्राइस के हिसाब से बेचने कर पैसा कमाने की। हालांकि इन सब चीजों के अलावा और भी घरेलू चीजें जैसे कि फलों और सब्जियों के छिलके और टुकड़े को भी इसमें प्रयोग कर सकते हैं। इन्हें वेस्टेज में देने से अच्छा है कि इनको खाद बनाने में प्रयोग किया जाए इससे खाओ और भी ज्यादा अच्छे और गुणवत्तापूर्ण होंगे।

5 - मछली पालन -

दोस्तों हम सभी देखते हैं कि मछली पालन का काम है बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत में भी काफी अच्छी होती है और भारतीय मछलियों को लोग न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद करते हैं। बिहार में यह एक तेजी से उभरता व्यवसाय बन गया है क्योंकि वहां के लोग खेत खलियान से जुड़े होते हैं इसलिए उन्हें इसे करने में कोई खासा परेशानी नहीं होती है। दोस्तो बिहार में मछली पालकों को सरकार की तरफ से सौगात है कि तालाब और हैचरी के लिए 90 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी। 

बिहार में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पारंपरिक मछली पालन के तरफ ज्यादा जोर दिया जा रहा है। सरकार की मदद से किसानों में बहुत ही प्रोत्साहन है और बहुत सारे लोग इस बिजनेस में आगे भी आ रहे हैं। इस योजना के तहत मछली पालकों को यह भी व्यवस्था की गई है कि बहुत सही समय पर मछलियों को मार्केट तक पहुंचा सके और उन्हें ट्रांसपोर्ट के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है। 

हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में जीडीपी का अधिकतर हिस्सा कृषि का है और वर्तमान समय में कृषि में भी अधिकतर हिस्सा मछली पालन से आता है। इसलिए अगर आप बिहार में कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो मछली पालन आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

लागत

दोस्तों अगर आप इसका व्यवसाय एक छोटे स्तर पर करना चाहते हैं तो इसमें लगभग 50 हजार रूपये तक खर्च आएगा। अगर आप यह व्यवसाय बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं और बड़ा तालाब बनवाकर शुरू करना चाहते हैं तो इस पर आपको सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अप्लाई करना होगा ताकि जब आप उसका निर्माण करवाए तब तक आप को सब्सिडी पास हो सके।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों अगर आप भी मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो उससे पहले आपको इसका प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद इसका प्रशिक्षण देता है। या अगर आप प्रशिक्षण नहीं ले सकते तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करें जो मछली पालन के बारे में अच्छे से जानता हो और प्रशिक्षित हो। अगर व्यवसाय को शुरू करने कि बात है तो इसके लिए आपको सबसे पहले हमें इसके लिए तालाब बनाना पड़ेगा और इसको बनाने से पहले भी प्रशिक्षण लेना पड़ेगा कि इसमें किस तरह से किन चीजों का इस्तेमाल करके तालाब को बनाया जाए। 

इसके बाद किस तरह की मछली हमें पालनी है उस मछली की नस्ल का भी चयन करें करना होगा‌‌। मछली के खाने और देखभाल से संबंधित के उचित प्रबंधन के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। इसके बाद उसी मार्केटिंग भी करें और इससे संबंधित जो भी कागजात बनाने होते हैं उसे भी वह भारतीय कृषि अनुसंधान में पता करके बनवाएं। इसके बाद ही आप मछली पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

6 - पारंपरिक हस्त कला औऱ विरासत प्रिंट बिज़नेस-

दोस्तों अगर आप एक ऐसे घराने से जुड़े हुए हैं जहां आपको विरासत में कुछ ऐसी कला मिली हो, जिसका इस्तेमाल आप एक बिजनेस के रूप में कर सकते हैं। तो पारंपरिक हस्त कला औऱ विरासत ये व्यवसाय आपके लिए है। आपको पता होगा कि आजकल हस्तकला लोगों के बीच में बहुत ज्यादा प्रचलित है और जब बात बिहार के हस्तकला कि आती हैं तो लोग वहां कि हाथ से बनी हुई चीजों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपको यह जानकारी होगी कि बिहार में मिथिला चित्रकारी यानी कि मधुबनी आर्ट बहुत ही प्रसिद्ध है। 

तो अगर आप घर बैठे एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिससे आप अपनी पीढ़ी से दी गई विरासत को लोगों के बीच बनाए रखें और उससे आपको हर महीने अच्छी खासी इनकम हो तो ये हस्तकला बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा आप्शन साबित हो सकता है। दोस्तों अब तो हस्तकला और विरासत प्रिंट बिजनेस को सरकार भी अपनी मदद दे रहे हैं और आजकल हस्तकला बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सरकारों द्वारा कई सेमिनारो और प्रदर्शनियो का आयोजन किया जाता है। जिसमें लोग अपने हस्तकला कि प्रदर्शनी लगाकर लोगों के बीच उसका प्रचार प्रसार कर सकें।

लागत -

दोस्तों अगर आप इस बिजनेस में लगने वाली लागत की बात करें तो इसमें आप कौन सी हस्तकला को बिजनेस के रूप में बना रहे हैं उस पर ही इसकी लागत डिपेंड करती है। जैसे कि अगर आप कोई कपड़े की या फिर मिट्टी से बनी हुई या फिर लकड़ी से बनी हुई कोई कला का बिजनेस कर रहे हैं, इसके लिए आपको कच्चे माल को खरीदने में पैसा इन्वेस्ट करना होगा। 

यही नहीं अगर आप अपने इस बिजनेस की फैक्ट्री खोल रहे हैं तो फैक्ट्री के लिए जमीन, जरूरी उपकरण और कुछ मजदूर जिनकी सहायता से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे इन चीजों के लिए आप को पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही अगर आप सिर्फ वेबसाइट बनाकर इसे होलसेल रेट में खरीद कर सेल करना चाहते हैं। तो उसमें वेबसाइट वगैरह बनवाने का खर्च आ जाएगा।

कैसे शरू करे -

दोस्तों आप इस बिजनेस को कई तरह से शुरू कर सकते हैं मसलन आप चाहें तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपको पता होगा कि सिर्फ बिहार के लोगों को ही नहीं वहां पर आने वाले सैलानियों को भी वहां के हस्तकला बेहद पसंद आती हैं। अगर आप बिहार में रहते हैं और आप एक ऐसे घराने से हैं जहां आप को विरासत में एक ऐसी कला मिली है जिसका आप इस्तेमाल करके घर बैठे बिजनेस कर सकते हैं।

तो आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ जरूरत होगी अपनी कला को एक आकार देने की मसलन आप को जो कला सिखाई गई है या जो भी आपको हाथ से बनाने आते हैं खुद से बना कर बाजार में बेचे यही नहीं अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं। तो आपको अपने इस कला को कुछ और लोगों को सिखा कर अपने बिजनेस को ज्यादा स्तर पर बढ़ाना होगा।

इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन प्लेटफार्म व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं। आप चाहे तो अपनी वेबसाइट बनाकर भी इस तरह के हस्तकला को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा जिससे कि आपको ही अपने इस बिजनेस को करने की अथॉरिटी होगी। 

7 - लिट्टी चोखा बिजनेस -

दोस्तों अनेकता में एकता वाले हमारे देश भारत में तरह-तरह के पकवान और सभी पकवान का अपना एक अलग इतिहास है और अलग स्वाद है। उन्हीं स्वाद की लिस्ट में नंबर आता है लीट्टी चोखा का जो बिहार की पहली पसंद है और बिहार के पारंपरिक भोजन में से एक है। ये सिर्फ स्वादिष्ट, लाजवाब और सेहतमंद ही नहीं बल्कि वर्तमान समय में लिट्टी चोखा बेस्ट बिजनेस आईडियाज इन बिहार में शामिल हो चुका है। दोस्तो आपने देखा होगा कि न सिर्फ बिहार बल्कि पुरे उत्तर प्रदेश मे हर जगह लोग लिट्टी चोखा का बिजनेस करके अच्छा प्रॉफिट पा रहे हैं। 

दोस्तों बिहार और झारखंड का ये पारंपरिक पूरे देश और दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है। हमारे देश में अगर सैलानी भी आते हैं तो वह बिना लिट्टी चोखा का स्वाद लिए यहां से जा नहीं पाते हैं। इसलिए अगर आप भी इससे संबंधित कोई रेस्टोरेंट या फिर फूड और बॉटी चोखा कार्नर खोलकर बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है।

लागत -

इस बिजनेस को करने के लिए जो लागत लगेगी वह मुख्य रूप से लिट्टी को बनाने का कच्चा माल है और उसे पकाने में लगने वाले ज्यादातर  सामान में लगेगी जैसे कि गोबर कंडा कोयला या, लिट्टी को बनाने वाला कोयला वाला चूल्हा और इसके साथ ही जो भी लिटी के अलावा चोखा और चटनी वगैरह को बनाने में वह सभी सामान लगता है। इसके साथ ही यह बिजनेस आप किस माध्यम से शूरु करेंगे इस पर आपके अन्य लागत मसलन आप जिस पर यह बिजनेस करना चाहते हैं। अगर आप छोटे स्तर पर ठेला यार गुमटी लगाते है तो इन सबको खरीदने में भी थोड़ा बहुत खर्चा आएगा। 

वही पर अगर आप अपना बिजनेस बहुत अच्छी तरीके से थोड़ा बड़े स्तर खोलना और लंबा चलाना चाहते हैं या छोटी सी दुकान और कोई रेस्टोरेंट और फूड कार्नर के तौर पर शूरु करना चाहते है तो इसके लिए आपको फूड का लाइसेंस भी बनवाना पड़ेगा। इन सभी का खर्च यदि जोड़ा जाए तो कम से कम लगभग 50 से 60 हजार में आप ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पर आप अपना यह बिजनेस घर से शुरू कर रहे हैं तो आपके जगह के पैसे थोड़े और बच जाएंगे।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों लिट्टी चोखा का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सभी लोग इसे बहुत पसंद करने लगे हैं चाहे रात का खाना हो या दिन का सभी लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। हम सभी जानते हैं कि लिट्टी चोखा दो चीजों से मिलकर बनता है पहला लिट्टी और दूसरा चोखा। जो लिट्टी होती है वह गेहूं के आटे में सत्तू की मिक्सचर को भरकर बनाई जाती है इस सत्तू मिक्सर को भी बहुत अच्छे से बनाया जाता है जिसमें प्याज लहसुन में जा खटाई अजवाइन यह सभी चीजें डाली जाती हैं। और जो चोखा होता है वह बैगन आलू टमाटर लहसुन मिर्च अदरक इन सभी चीजों से मिलकर बनता है और इसमें चार चांद लगाता है नींबू का रस। 

आप इसका बिजनेस एक छोटी गुमटी और ठेला पर भी कर सकते हैं और अगर चाहे तो आप शुरुआत में कम बजट में छोटा सा रेस्टोरेंट और फूड कार्नर भी खोल सकते हैं जो बहुत तेजी से चलेगी। इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा इसकी क्वालिटी मायने रखता है और अगर आपकी लिट्टी चोखा का स्वाद लाजवाब रहा तो आपकी दुकान के बाहर कस्टमर की लंबी लाइन देखने को मिलेगी।

8 - डीजे बिज़नेस -

दोस्तों अपने बादशाह का वो गाना तो सुना ही होगा, डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे, इस गाने में एक डीजे का क्या महत्व होता वो तो साफ तौर पर पता चल जाता है। दोस्तों हम किसी भी शहर में हो अपनी खुशियों को धूमधाम से मनाने का मौका हम नहीं छोड़ते। अगर बात बिहार के लोगों की हो तो बिहार के लोगों में अपनी खुशी को चार लोगों के साथ बांटने में बहुत खुशी मिलती हैं और उनका कोई भी त्यौहार या कोई शुभ अवसर ऐसा नहीं जाता जिसमें कि वह धूमधाम नाच गाना डांस किए बगैर अपनी खुशी को जाहिर ना करें। 

यही कारण है कि वर्तमान समय में यह डीजे बिजनेस बिहार में धूम मचा रहा है। दोस्तों अगर आप बिहार में कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप शादी ब्याह और अन्य शुभ अवसरों डीजे सेटअप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

लागत - 

दोस्तों इस बिज़नेस में लगने वाले लागत की बात करें तो आप इसे 50 से 60 हजार रुपए के छोटे बजट में भी खरीद सकते हैं जिसमें आपका फ्लोर और थोड़ा बहुत म्यूजिक सिस्टम शामिल होगा। अगर आप इस बिजनेस को एक बहुत बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। एक डीजे के तौर पर आपको साउंड बॉक्स, डीजे फ्लोर, म्यूजिक सिस्टम आदि जैसी चीजों को खरीदने के लिए अपने  लाखों रुपए इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं और जिसके बाद आप अपना यह बिज़नेस स्टेबलिश कर पाएंगे।

लेकिन वही अगर आप दूसरी ओर एक क्लब या डिस्को खुलकर इस बिज़नेस में कदम बढ़ाना चाहेंगे तो इसमें आपके लागत अधिक लग जाएंगे। क्योंकि इसमें जगह लेकर क्लब को खोलने के लिए और उसमें जरूरी लग्जरियस को खरीदने के लिए भी बहोत बड़े पैमाने पर पैसो का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेंगा। इसके अलावा आपको कई तरह के लाइसेंस भी बनवाने पड़ेंगे।

कैसे शुरू करे -

दोस्तो डीजे बिजनेस को शुरू करने की बात करें तो आप इसे दो तरीके से शुरू कर सकते हैं एक आप बहुत बड़े पैमाने पर डिस्को क्लब खोलकर एक डीजे के तौर पर काम या अपना बिजनेस कर सकते हैं। वही आप कुछ साउंड सिस्टम, डीजे फ्लोर खरीद कर के छोटे छोटे और शादी पार्टी वगैरह में डीजे सेटअप के तौर पर अपने डीजे बिजनेस को इस्टैबलिश्ड कर सकते हैं। 

दोस्तों हमारे भारत देश में तो कोई ऐसा त्यौहार नहीं जाता जिसमें डीजे की जरूरत ना पड़े चाहे वह दशहरा हो या फिर महाराष्ट्र में हो रहे गणेश पूजा सभी में पूजा के दौरान और विसर्जन के समय गाजे-बाजे और डीजे के साथ लोग मूर्ति विसर्जन को जाते हैं तो आप डिस्को क्लब में डीजे और शादी विवाह के अलावा जन्मदिन, दशहरा पूजा आदि में भी कम लागत में अपना डीजे उपलब्ध करवा कर छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

9 - कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस -

दोस्तों यदि बिहार में कोल्ड स्टोरेज की बात की जाए तो वहां पर यह बिजनेस काफी कम मात्रा में है और अगर आपने वहां पर इस बिजनेस को शुरू किया तो यह काफी अच्छे से ग्रो करेगा। दोस्तों हम कोई भी बिजनेस करते हैं तो सबसे पहले हमें उसके बारे में जानना बहुत जरुरी होता है। उसी तरह अगर आप कोल्ड स्टोरेज बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं तो आपको कोल्ड स्टोरेज के बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरूरी है। कोल्ड स्टोरेज वह जगह है जहां पर हम फल और सब्जियों को स्टोर करते हैं और उन्हें खराब होने से बचाते हैं और लंबे समय तक चलाते हैं। 

आपने बहुत बार देखा होगा कि फलों और सब्जियों का खराब होना मौसम की मार की वजह से किसी तरह की वजह से ऐसे में अगर कोल्ड स्टोरेज में रखा जाए तो उन्हें खराब होने से बचाया जा सकता है। कोल्ड स्टोरेज का जो तापमान होता है वह फलों और सब्जियों का लाइफ़ बढ़ाता है। 

क्योंकि इनका रखरखाव और देखभाल उस तापमान के अनुसार होता है और अगर फलो सब्जियों को अगर लंबे समय तक सुरक्षित रखना है तो कोल्ड स्टोरेज में रखना होगा जिससे वह लंबे समय तक लोगों तक पहुंच सके। यहां आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कोल्ड स्टोरेज भी कई प्रकार के होते हैं और उसी अनुसार उनके लिए जगह और मशीन और बिजली आदि की व्यवस्था करनी पड़ती है।

लागत

दोस्तों कोल्ड स्टोरेज के बिजनेस में यदि लागत की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत बड़ा पैकेज रखना होगा। कम से कम 50 से 60 हजार या ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ की लागत भी लग सकती है। कोल्ड स्टोरेज का सारा खर्च उस जगह के स्पेस वहां पर प्रदान की जाने वाली सुविधा और फलों सब्जियों और अनाजों की देखभाल से जुड़ा हुआ है। 

इसके साथ ही वहां पर टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए आवश्यकतानुसार कुछ मशीनों और लाइटिंग की भी सुविधा उपलब्ध करवानी पड़ती है। वही प्रॉफिट की बात की जाए तो इस बिजनेस में प्रॉफिट भी अच्छा होता है और आप चाहे तो आपको महीने का 1 लाख तक का प्रॉफिट इसके जरिए हो सकता है।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों इसको शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कौन सा कोल्डर स्टोरेज का बिजनेस करना चाहते हैं। क्योंकि कोल्ड स्टोरेज दो तरह का होता है पहला कोल्ड स्टोरेज दूध और डेरी प्रोडक्ट और मीट के होता है और दूसरा कोल्ड स्टोरेज फलों और सब्जियों के लिए होता है। कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस काफी बड़ा बिजनेस है इसके लिए आपको जगह भी बहुत ज्यादा चाहिए होगी। सबसे पहले तो जहां पर आप कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहते हैं सबसे पहले जहां पर आप ही बनाना चाहते हैं वहां पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी हो इसके बारे में जान ले। 

कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस गांव में ज्यादा अच्छे से चलेगा क्योंकि गांव में किसान होते हैं जो अपने फल और सब्जियों को स्टोर करने के लिए कोल्ड स्टोरेज ढूंढते हैं। पानी और बिजली की जरूरतों पर भी ध्यान देना जरूरी है और इसके साथ ही जिन मशीनों की आवश्यकता कोल्ड स्टोरेज में होती है उनकी भी व्यवस्था करना जरूरी है। 

स्टोरेज बनने के बाद स्टोर करने की सारी प्रक्रिया के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और हो सके तो किसी ऐसे टेक्नीशियन और स्टोरेज के जानकार व्यक्ति को रखें जो आपके इस काम को बहुत अच्छे से चला सके। इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज व्यवसाय से संबंधित सारे कागजात को भी पहले से ही तैयार कराएं और जितने भी कानूनी कागज़ है उसे भी बनवा ले और फूड स्टोरेज के लिए एक लाइसेंस बनवाना होता है वह लाइसेंस भी बनवा लें।

10 - कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बिज़नेस -

दोस्तों आजकल बिहार में बच्चों में कंप्यूटर स्किल्स को सीखने का अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है और यह तो हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना हमारे लिए कितना आवश्यक है यह हम सभी जानते हैं। नौकरी करने के लिए कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर हमारी कंप्यूटर स्किल को परखा ना जाए। बच्चे के प्रोजेक्ट हो युवाओं के असाइनमेंट हो या फिर नौकरी पेशा हो व्यक्तियों को अपना काम करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ ही जाती हैं। 

लेकिन अगर हमें उसे ऑपरेट ही करना ना आता हो तो हम अपना काम कैसे करेंगे। तो दोस्तों अगर आप कंप्यूटर से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियो को जानते हैं तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों हम आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में बिजनेस करने की सलाह दे रहे हैं आप चाहे तो घर बैठे ही या फिर किराये पर कोई जगह लेकर एक कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का बिजनेस कर के भी पैसे कमा सकते हैं बस आपको चाहिए की बिजनेस कैसे शुरू करें और इसमें क्या लागत आएगी।

लागत -

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छे खासे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। क्योंकि आप एक कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोल रहे हैं ,जिसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने की जरूरत पड़ेगी ।यही नहीं आपके इंस्टिट्यूट को चलने के लिए एक सही लोकेशन की आवश्यकता होती है। अगर एक सही लोकेशन पर आपकी खुद की जमीन है या फिर ट्रेनिंग सेंटर को खोलने के लिए आपने कमरा किराए पर लिया है, तो उसके किराए के पैसे भी लगेंगे ।

यही नहीं अगर आप एक बड़े तादाद पर कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोल रहे हैं ,तो आपको कुछ और ट्रेनर की भी आवश्यकता पड़ेगी ।जिनको सैलरी देनी होगी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए अगर जगह आपकी खुद की है तो आपका यह पैसा बच सकता है।

कैसे शुरू करे -

दोस्तों अगर आपने कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाई की है या फिर आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं और आपके अंदर उसे दूसरों को सिखाने का पैशन है तो यह बिजनेस आपके लिए मिट्टी में से सोना उगाने का काम कर सकता है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू कर सकते हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से कोविड को मद्देनजर रखते हुए बहुत से इंस्टिट्यूट अपने स्टूडेंट को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से स्टडी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। 

कोहरा बहुत कम हो गया है या फिर यूं कहें कि नहीं के बराबर है लेकिन फिर भी आज के समय में भी ज्यादातर इंस्टिट्यूट अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड प्रदान करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी इन्स्टीट्यूट का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और जहां तक रही बात दोस्तो कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने के लिए तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक ऐसी जगह की आवश्यकता होगी जहां आप अपना यह ट्रेनिंग सेंटर खोल सके। 

यही नहीं आपको कुछ कंप्यूटर्स, लैपटॉप, और इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स के बैठने आदि का बंदोबस्त करने के लिए कुछ जरूरी सामान की भी आवश्यकता होगी। इसके बाद आपको अपने इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सिखाने के लिए कुछ अनुभवी लोगों कि नियुक्ति करनी होगी। इन सभी आवश्यक चरण के बाद आपको शुरुआत में थोड़ा बहुत अपने ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार प्रसार करना होगा।

जिसके लिए आप पंपलेट छपवा कर न्यूज़पेपर में एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं और इसके बाद जब आपका यह बिजनेस या फिर यूं कहें कि आपका इंस्टिट्यूट अच्छे से चलने लगे तो आप इसमें और पैसा इन्वेस्ट करके अपनी रिपोर्ट में और भी बड़े लेवल के कम्प्यूटर कोर्स को शामिल कर सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

11 - मोबाइल शॉप और रिपेयरिंग शॉप बिजनेस -

दोस्तों हम सभी देखे रहे हैं कि आज के जमाने में स्मार्टफोन सभी की पहली जरूरत बन गया है। मोबाइल और स्मार्टफोन का प्रचलन इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है कि बच्चे हो या फिर बड़े लगभग हर किसी के पास एक स्मार्टफोन तो होता ही है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे मोबाइल शॉप जहां पर मोबाइल रिपेयरिंग कि भी सुविधा उपलब्ध हो और सभी तरह के मोबाइल पार्ट्स और मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस करें तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। 

यानी कि आप मोबाइल शॉप और मोबाइल रिपेयरिंग शॉप दोनों का बिजनेस एक ही जगह पर कर सकते हैं और अगर आप इस तरह का कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें विशेष प्रकार का कोई कोर्स करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बल्कि स्मार्टफोन के बारे में अच्छी जानकारी और इसको रिपेयर करने के कुछ डिप्लोमा करने की जरूरत पड़ती है। आप चाहे तो उसके लिए अलग से किसी व्यक्ति को नियुक्त कर सकते हैं जो आपकी कस्टमर के मोबाइल फोन रिपेयरिंग से रिलेटेड परेशानियों को हल करता है। 

लेकिन उससे पहले ही आपको भी मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना बहुत जरूरी है इसके सभी पार्ट्स को जान लेना और नए वर्जन जो भी मोबाइल से आ रहे हैं उनके बारे में जानना बहुत जरूरी है। तभी आप अपने इस बिजनेस को अच्छे से चला पाएंगे।

लागत

दोस्तों जहां तक इस देश में लगने की लगने वाले लागत की बात है तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को किस स्तर पर खोलना चाहते हैं। अगर आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आप को न्यूनतम 2 लाख से 5 लाख रुपए तक की आवश्यकता होगी। 

जिसमें आपके दुकान और उसके इंटिरियर का खर्च नए नए मॉडल के मोबाइल और उनसे संबंधित सभी जरूरी पार्ट्स एसेसरीज इसके अलावा टेक्नीशियन के साथ अपनी विद्युत को शुरू कर रहे हैं तो उसका कुल खर्च यानी अपनी दुकान पर एक टेक्नीशियन को नियुक्त कर रही है तो उसे भी आप को सैलरी देनी पड़ेगी जो की 5 से 8 हजार तक होगी।और तकनीक से संबंधित टूल्स हेतु होने वाले खर्च भी शामिल है। वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर पर एक शोरूम के तौर पर खोलना चाहते हैं तो इसमें और भी बड़े पैमाने पर लागत लगता है।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने आसपास के मार्केट के बारे में जरूर जाने ले। लोग वहां पर किस तरह की फोन और मोबाइल एसेसरीज की मांग कर रहे है और किस तरह की दुकानें मोबाइल से रिलेटेड आपके एरिया में है इसको जानने के बाद ही आप इसको बेचने का काम शुरू करें। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको भीड़ भाड़ वाले मार्केट में जहां पर आपकी शॉप पर लोगों की नजर पड़े और वह अच्छे से चल सके ऐसे लोकेशन में एक दुकान ढूंढना होगा। उसके बाद इससे संबंधित जितने भी कागजात है जीएसटी नंबर व्यापार मंडल का पेपर प्रॉपर्टी पेपर इन सभी को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए। 

उसके बाद मोबाइल और उसके मॉडल से संबंधित एसेसरीज के डीलर और होल सेलर के बारे में भी पता करके उनसे संपर्क करने के बाद आपको जो भी प्रोडक्ट की जरूरत है अपना आर्डर देना होगा। इसके साथ ही दोस्तों अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल शॉप में किसी बड़ी मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं इससे भी आपको अच्छा खासा इनकम प्राप्त हो जाता है और आपके मोबाइल शॉप के मार्केट में चलने के चांसेस और भी बढ़ जाते हैं।

12 - सौर ऊर्जा संयंत्र बिजनेस -

दोस्तों आजकल का युग परिवर्तन का युग है और इस परिवर्तनशील युग में विज्ञान ने भी बहुत तरक्की कर ली है। आज विज्ञान ने हमें बहुत से ऐसे विकल्प दिए जिसके माध्यम से हम बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जैसा यहां हम बिहार क्षेत्र से संबंधित बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं और इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र का बिजनेस आपके लिए बहुत ही परफेक्ट बिजनेस है। दोस्तो सोलर पैनल बिजली को पैदा करने का एक संयंत्र है और उसमें ऊर्जा का जो स्त्रोत है वह सूर्य की किरणें है। 

सूर्य की किरणों का इस्तेमाल करके बिजली बनाने में जिस पैनल का इस्तेमाल किया जाता है उसे सोलर पैनल या सौर ऊर्जा संयंत्र कहा जाता है। यह पैनल सूर्य की किरणों में फोटोन का इस्तेमाल करके टीवी मॉड्यूल के जो भी सिलिकॉन सेल्स होते हैं उनमें इलेक्ट्रॉन द्वारा सूर्य की किरणों को बिजली में परिवर्तित किया जाता है और इसके माध्यम से बिजली को घर-घर तक प्रदान किया जाता है। वर्तमान समय में यह एक तेजी से उभरता बिजनेस है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने कि भी आवश्यकता नहीं होती है।

लागत

दोस्तों अगर निवेश की बात की जाए तो शुरुआत में इसमें 1 से 2 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ेगा। हालांकि जिसके अंतर्गत आपको सोलर पैनल के प्रकार और विशेषताओं के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। आप कौन से सोलर पैनल सिस्टम का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह उसकी लागत है। अगर आप इसका बिजनेस कस्टमर को बेचने के तौर पर करेंगे तो एसी स्थिति में इसकी लागत 4 से 5 लाख और बढ़ जाती है।

यदि आपके पास खुद की जमीन है तो इस बिजनेस को आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर इस बिजनेस के लिए आपको अलग से किराए पर जमी नहीं की आवश्यकता पड़ रही है तो आपको जब बिजनेस थोड़ा महंगा पड़ सकता है। चूंकि परिवर्तन की युग में सभी सोलर पैनल की मांग तेजी से कर रहे हैं इसलिए आप इस बात का विश्वास कीजिए कि यह बिजनेस आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न देगा। वर्तमान समय में लोग बिजली की आपूर्ति पर भरोसा करना छोड़ चुके हैं। 

बल्कि खुद की सोलर सिस्टम के जरिए अपने घर को बिजली देना चाहते हैं तो ऐसे में यह बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है और इसकी वजह से लोगों को बहुत ही कम बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है। जिससे उनको अलग से भी बचत हो रही है।

कैसे शुरू करें -

दोस्तों अगर आप सोलर पैनल का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आती है। अगर आपको बिजली की जानकारी है और सौर ऊर्जा के बारे में अच्छे से समझ है तो आप अच्छा बिजनेस बहुत अच्छी तरीके से कर सकते हैं। अगर आप इसका व्यवसाय करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका सर्वे करना होगा। आप इसका संयंत्र लगाकर भी बिजनेस कर सकते हैं और उसकी पैनल को कस्टमर को बेच करके भी बिजनेस कर सकते हैं।

अगर आपने एक साथ कई सारे सोलर पैनल लगा लिए और उसके द्वारा जो बिजली उत्पन्न हो रही है वह लोगों को घर-घर तक पहुंचाया तो ऐसे में भी आपको अच्छा खासा लाभ होगा। हालांकि इसके लिए एक लेखा-जोखा प्लान जरूर बनाएं जिसमें सबसे पहले अपने प्लॉट को लगाने के लिए जिस जगह पर आपने शुरू करने के बारे में सोचा है।‌ उस जगह की रजिस्टर्ड पेपर और चूंकि इस बिजनेस को रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही आवश्यक है इसलिए इसके रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कानूनी कागजात इन सबके अलावा और जीएसटी नंबर आदि का होना अनिवार्य है। 

इसके अलावा इसके इंश्योरेंस, विज्ञापन, स्टाफ का खर्च, बिजली मरम्मत करने वाले व्यक्ति का खर्च आदि भी लगने वाले लागत तो आपको ही वहन करना होता है। हालांकि भारत सरकार के द्वारा इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार के लोन भी प्रदान किए जा रहे हैं और आप चाहे तो उन लोन के माध्यम से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

13 - डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस -

दोस्तो आपको याद हो तो पुराने दौर में ऑफलाइन मार्केटिंग के जरिए हम अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करते थे जिसमें हमारे बहुत सारे पैसे भी खर्च होते थे। लेकिन आज ऐसा नहीं है आज इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम अपने बिजनेस को एक शहर तो क्या पूरे भारत देश के साथ ही विदेशों तक मे भी फैला सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में हमारे बिजनेस को ऑडियंस तक पहुंचाने में डिजिटल मार्केटिंग बहुत बड़ा हथियार है।

आज हमारा बिज़नेस ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों को ही हम डिजिटल मार्केटिंग के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं आज हम अपने बिजनेस को डिजिटली ऑनलाइन तरीके से भी लोगों से संपर्क कर अपने किसी भी तरह के प्रोडक्ट हो या फिर और कुछ लोगों तक बहुत ही आसानी से पहुंचा सकते हैं। दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग के विस्तार से आज हर किसी को अपना बिजनेस करने में बहुत आसानी होती है। बिहार में हो रहे बड़े-बड़े चुनाव प्रचार के लिए या फिर हर रोज खुल रहे कंपनियों को अपने प्रचार प्रसार हेतु एक डिजिटल विज्ञापन माध्यम की आवश्यकता होती है। 

अगर आपकी सोच क्रिएटिव है और आप लोगों से आसानी से जुड़ पाते हैं तो ऐसे में आप अपने क्लाइंट को डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा डिजिटल माध्यम उपलब्ध कराने में सक्षम होते हैं। जिससे वह बिहार के लोगों से डिजिटल माध्यम से जुड़ पाए तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन बिजनेस विकल्प के रूप में उभरकर सामने आता है।

लागत -

दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस को शुरू करने में लगने वाली लागत की बात करें तो वैसे तो इसमें हमारा पैसा नही के बराबर लगता है। क्योंकि यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए हमें कोई पेमेंट नहीं करना होता है। वही ट्विटर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हमें खुद से कमर्शियल और पर्सनल पेज और अकाउंट बनाने की सुविधा मिलती है। अगर ठोस खर्चे की बात करें तो आपका इंटरनेट कनेक्शन इसे चलाने के लिए एक सिस्टम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध इन सभी ऑनलाइन सुविधाओं के पेड सर्विस लेने के लिए आपको अच्छा खासा पेमेंट करना होता है। 

हालांकि यह सभी खर्चे आपके क्लाइंट के द्वारा वहन किए जाते हैं और डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस के इस क्षेत्र में जो सबसे ज्यादा डिमांड है आपकी क्रिएटिविटी जिसके लिए आपको खुद निर्णय लेना होता है कि आप क्लाइंट को कितना चार्ज करेंगे।

कैसे शुरू करे -

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस को शूरुआत मे आप अपने घर से भी सिर्फ एक लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से आसानी से शुरू कर सकते हैं। शुरू करने के लिए आपको आवश्यकता होती है डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने आप को दिखाने की जैसे कि आजकल यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल जैसी डिजिटल जगह है। इसके साथ ही आपको इन सभी जगहों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना आना चाहिए। यहां पर आप अपनी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बनाकर लोगों के बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाने में उनकी मदद कर सकते हैं जिसके लिए आपको अच्छा खासा पेमेंट भी किया जाता है। 

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस में कदम रखने के लिए आपके अंदर एक ऐसे हुनर की जरूरत होगी है जिससे आप कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। चूंकि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा वृहद प्लेटफार्म है जो एक बहुत बड़े ऑडियंस या समूह तक पहुंचता है और आपकी दुकान या आपके प्रोडक्ट के बारे में लोगों तक इसकी जानकारी बहुत ही कम समय में पहुंचा देता है। 

डिजिटल मार्केटिंग की कला में निपुण व्यक्ति इसकी सहायता से किसी भी तरह के बिजनेस या प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा कर उसे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। हालांकि अब इस क्षेत्र के लिए विभिन्न शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी चलाए जा रहे हैं जिसमें आपको इस क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारियां प्रदान की जाती हैं। आप इन कोर्स को करने के बाद भी क्षेत्र में कदम रख सकते हैं और इसके लिए आपको जरूरत होती है एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और एक लैपटॉप या फिर सिस्टम की जिसके माध्यम से आप लोगों से कनेक्ट होते हैं।

14 - सोशल मीडिया मैनेजमेंट -

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आजकल सोशल मीडिया हर क्षेत्र में अपनी जड़ों को मजबूत किए हुए हैं। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां सोशल मीडिया मैनेजमेंट की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा हम अपने या फिर अपनी कंपनी और प्रोडक्ट की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इन शॉर्ट इन सभी ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म को एक समय पर एक साथ मैनेज करना ही सोशल मीडिया मैनेजमेंट कहलाता है। जिसके भी द्वारा इन सभी को मैनेज किया जाता है वह व्यक्ति या संस्था सोशल मीडिया मैनेजर कहलाती है। 

दोस्तों अगर आप बिहार में रहने वाले हैं और आपको सोशल मीडिया को मैनेज करने का ज्ञान है तो आप वहां पर इस बिजनेस को शुरू कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। जिस तरीके से आज हर कोई अपनी बातों को अपनी चीजों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहा है। चाहे वह कोई व्यक्ति विशेष हो संस्था हो या फिर कोई कंपनी इन सभी को अपने सोशल मीडिया को संभालने के लिए उसे उसे मैनेज करने के लिए एक सोशल मीडिया मैनेजर की आवश्यकता पड़ती है।

लागत -

दोस्तों इस बिजनेस में लगने वाली लागत की बात की जाए तो हम एक बात कह सकते हैं कि इस बिजनेस में लगने वाली जो लागत है वह है आपकी खुद की स्किल। आप कितने अच्छे तरीके से सोशल मीडिया को मैनेज करेंगे वही आपकी असली लागत होगी। क्योंकि किसी के सोशल मीडिया अकाउंट या पेज को जितना अच्छी तरीके से आप लोगों के बीच पहुंचा सकेंगे वह कंपनी आपके ऊपर उतना ही अधिक भरोसा दिखाएगी और आप और भी कंपनियों या व्यापारियों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल कर सकते हैं। 

साफ तौर पर इसमें लगने वाली लागत की बात की जाए तो इस बिजनेस को आप घर बैठे कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन पर खर्च करने की जरूरत होगी जिसकी मदद से ही आप लोगो के सोशल मीडिया पेजेस या अकाउंट को मैनेज करेंगे।

कैसे शरू करे -

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि आप चाहे तो बिजनेस को अपने घर से बस एक लैपटॉप के माध्यम से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक ही स्ट्रांग इंटरनेट कनेक्शन और एक लैपटॉप और कुछ सॉफ्टवेयर टूल्स की आवश्यकता होती है। हालांकि इस बिजनेस में कदम रखने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि एक सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर आपके काम क्या होंगे। आजकल हर कोई अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपना एक सोशल मीडिया पर अपने पेज और चैनल्स तो बना लेता है लेकिन उसे मैनेज नहीं कर पाते। 

बस यहीं से आपका काम शुरू होता है क्योंकि इसके लिए वह एक सोशल मीडिया मैनेजर की तलाश करता है। आपको एक सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर उसके बिजनेस या फिर संस्था के वेबसाइट पेज को मैनेज कर लोगों तक उसके बिजनेस का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करना होता है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे घर बैठे ही अपने कंप्यूटर से ऑपरेट कर सकते हैं।

बस जरूरत होगी आपको उस व्यापारी के सोशल मीडिया पेज कि अगर उस व्यापारी के पास उसका कोई पेज नहीं है तो आप को उसके पेज को भी डिजाइन करना होगा और लोगों के बीच उसका प्रचार प्रसार करना होगा। मसलन आपको उस व्यापारी के एडवरटाइजिंग पेज को डिजाइन करना होगा उसमें क्रिएटिविटी लाने होगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके पेज को फॉलो करें और उसके प्रोडक्ट की बिक्री हो सके।

दोस्तो आप चाहे तो किसी बड़ी कंपनी में भी सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर काम कर सकते हैं और नहीं तो खुद इस बिजनेस को शुरू करके लोगों के मीडिया अकाउंट से पेज को मैनेज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

15 - ब्लॉगर यूट्यूब और इन्फ्लुएंसर बिज़नेस -

दोस्तों यूट्यूब पर ब्लॉगिंग कर वीडियो बनाना और लोगों को इन्फ्लुएंस करना आज के समय में कितना ट्रेंडी हो गया है यह तो हम सभी जानते हैं। जी हां दोस्तों आजकल यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करना युवाओं के लिए एक बिजनेस का नया आयाम साबित हो रहा है। आजकल युवा खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करने को एक सरल तरीका मान रहे हैं और आप जिस भी राज्य में रहते हो आप यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप बिहार में रहते हैं तो बिहार के कल्चर को दिखा कर कंटेंट क्रिएट करके लोगों के बीच में बिहार की छवि को दिखा कर एक अच्छे यूट्यूब ब्लॉगर बन सकते है और मिलियन में अपने फॉलोवेर्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं। हालांकि जब एक पहुंच जाते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अच्छे खासे पैसे ऑफर करती हैं और इसके साथ आपको प्रोडक्ट भी फ्री में प्रदान करती है।

लागत

दोस्तों इस बिजनेस में लगने वाले लागत की बात की जाए तो आप शुरुआत में इस बिजनेस को फ्री में भी शुरू कर सकते हैं। इसमें आपकी किसी भी तरीके की कोई लागत नहीं लगानी पड़ती है। बस जरूरत है तो अपना फोन उठाकर वीडियोस बनाने और उसे पोस्ट करने की।

लेकिन अगर आप लोगों को एक अच्छा कंटेंट देना चाहते हैं और बड़े ब्रांड के लिए काम करना चाहते हैं, तो आपको इसमें कुछ पैसा इन्वेस्ट करके कुछ जरूरी उपकरण जो जैसे कि एक अच्छा कैमरा फोन अच्छी लाइटिंग और बैकग्राउंड व्यवस्था बेसिक टूल्स जो आपके ब्लॉगिंग को और अच्छा बना सकेंगे। ये सबखरीदने में भी थोड़े बहुत पैसे को इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है। जिससे कि आपकी ब्लॉगिंग अच्छी हो सके और थोड़ी लागत में आप कुछ ही दिनों में अपने चैनल से अच्छे खासे पैसा कमा सकें।

कैसे शुरू करे -

दोस्तों अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको लोगों को एंटरटेन करने की कला है तो आप एक अच्छे यूट्यूब और इनफ्लुएंसर बन सकते हैं। दोस्तों एक यूट्यूब ब्लॉगर बनने के लिए हमें जो सबसे जरूरी चीज होती है वो है हमारे पास लोगों को दिखाने के लिए कंटेंट क्या है। हम किस कंटेंट के जरिए लोगों को अपने चैनल पर आने और हमारा चैनल सब्सक्राइब करने के लिए के लिए मजबूर कर सकते हैं उन्हें मना सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा कुछ नही सिर्फ अपना मोबाइल उठा कर अपने आसपास की चीजों और अपनी दिनचर्या को लोगों के साथ बांटने की या फिर कुछ ऐसा करने की जिससे लोगों को हमारी चीजों से सीखने को मिले या हम लोगों को कुछ सिखा या फिर इंटरटेन और हंसा सकें। इस बिजनेस में हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर एक्सप्रेशन और बहुत ज्यादा मायने रखती है और इस बिज़नेस में सबसे ध्यान देने वाली बात जो है वह यह कि इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको बहुत धैर्य की आवश्यकता होगी। क्योंकि यूट्यूब या फिर एक इनफ्लुएंसर्स के तौर पर एक नियत समय के बाद ही आपको पैसे मिलने शुरू होते हैं। 

जैसे कि यह आपके चैनल सब्सक्राइबर और आपके चैनल पर अपलोड हो रहे हैं वीडियोस की व्यूज पर निर्भर करेगा कि आप यूट्यूब से कितनी जल्दी पैसा कमा पाएंगे। तो दोस्तों ये कुछ ऐसे बिजनेस ओर प्रोफेशन थे जो बिहार में बहुत ही तेजी से या फिर यूं कहें कि जोरों शोरों से चल रहे हैं। आप अपनी नॉलेज क्षमता और बजट के आधार पर इन में से किसी एक को भी शुरू करके अच्छा खासा मंथली इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष -

दोस्तों हमारा आज का आर्टिकल विशेष तौर पर बेस्ट बिजनेस आईडियाज इन बिहार पर था और यह तो हम सभी जानते हैं की बिहार का परिवेश बहुत ही अलग और प्रभावी है। अब चाहे वहां का पारंपरिक भोजन हो पारंपरिक कला हो या फिर खेती किसानी से संबंधित परंपरा यह सभी उसे एक अलग पहचान देती है। वर्तमान समय में बिहार व्यवसाय के मामले में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और क्षेत्र कोई भी हो परिवेश कोई भी हो हम सभी अपने जीवन में आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहते हैं ताकि हमें किसी के ऊपर आश्रित ना रहना पड़े। 

अगर आप भी यही सोच रखते हैं तो आज हमने आपको बिहार से संबंधित जो भी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएं उनमें से किसी एक का भी चयन कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार के सबसे बेहतरीन बिजनेस आईडियाज या फिर यूं कहें कि बेस्ट बिजनेस आईडियाज इन बिहार के बारे में बताने उसको शुरू करने में लगने वाले लागत और प्रक्रिया को बताने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

Blog
बिज़नेस आइडियाज इन बिहार: बिजनेस कैसे शुरू करें (कम लागत के व्यवसाय के अवसर)
Share this

More Blogs

Placeholder

How to Sell Clothes on Meesho (Working Methods)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

The 10 Best Products To Sell Online Right Now!

This is some text inside of a div block.
Placeholder

How To Increase Sales On Flipkart (Step by Step Beginner Guide)

This is some text inside of a div block.
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences

Speak to an expert

Find out how our solutions can drive your business growth

Speak to an expert
Valid number Please enter valid phone number
This is some text inside of a div block.
No. of stores*
Number of live marketplaces
No. of monthly orders*
eGMV*
insertpageurl
Thank you! Your submission has been received!
Submission successful!
Redirecting to calendly
Oops! Something went wrong while submitting the form.
No items found.