90+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2024 (ज्यादा कमाई का फार्मूला)
आजकल के इस बदलते परिवेश में हर कोई अपने आप को इकोनॉमिकली मजबूत करना चाहता है। कोई भी खाली नहीं बैठना चाहता। फिर चाहे वह स्टूडेंट हो, हाउसहोल्डर हो या फिर छोटा बच्चा। अब आप सोच रहे होंगे कि भला वो कैसे?
गृहणियाँ अपने घर को संभालने के साथ-साथ बहुत कुछ ऐसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज पर काम कर रही हैं जो उन्हें अच्छी-खासी इनकम दे रहे हैं। सभी लोग क्रिएटिव होते हैं। अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर के लोग घर बैठे पैसे बना रहे हैं। हाउसवाइफस् भी अपनी क्रिएटिविटी का बेहतरीन इस्तेमाल कर रही हैं अब चाहे वह किचन हो या घर संभालने की बात।
इन सब कामों को करते हुए हाउसवाइफस् अपने आप को बहुत अच्छे से सोशल मीडिया पर प्रेजेंट करके पैसे कमा रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। लोग घर बैठे अपने कामकाज के साथ ही कई सारे पार्ट टाइम वर्क कर रहे हैं जो कि इनकम का एक अच्छा सोर्स है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात आपको कुछ ऐसे बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें न सिर्फ आप अपने रोज़ के कामों के साथ कर सकते हैं बल्कि बस अपनी दिनचर्या का कुछ समय देकर अच्छी खासी इनकम भी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
पार्ट टाइम बिज़नेस क्या होता है?
पार्ट बिज़नेस करने से पहले हमारे यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि आखिर पार्ट टाइम बिज़नेस या साइड बिज़नेस आइडियाज होता क्या है। पार्ट टाइम बिज़नेस पैसे कमाने का एक ऐसा रास्ता है जिसमें हमें अपने पूरे दिन का थोड़ा वक्त देना पड़ता है और हम इससे पैसे कमा सकते हैं। आज के इस महंगाई भरे दौर में हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों।
पैसे कमाने के लिए लोग कमाई के एक ही माध्यम पर निर्भर नहीं रहते। हर व्यक्ति हर तरफ हाथ पैर मारता है, जिससे कि उसे कमाई का कोई और जरिया मिल सके। कमाई के दूसरे तरीके के लिए हम पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते हैं। जिसमें हम अपना दिन का थोड़ा सा वक्त देकर उससे पैसे कमा सकें।
आजकल पार्ट टाइम बिज़नेस या फिर ऑनलाइन बिज़नेस करना आम बात हो गई है। हर कोई अपने बिज़नेस के साथ ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है। इसको भी हम पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर एक उदाहरण मान सकते हैं। सामान्य भाषा में कहें तो अपने मूल कार्य को करते हुए अलग से पैसे कमाने के किसी और माध्यम को पार्ट टाइम बिज़नेस या साइड बिज़नेस कह सकते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस करने के फायदे -
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिनकी आमदनी कम और खर्चे ज्यादा हैं तो आप पार्ट टाइम बिज़नेस करके अपने इस आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। पार्ट टाइम बिज़नेस करने का सबसे बेहतरीन फायदा है कि हमें नई चीजें सीखने का मौका मिलता है।
पार्ट टाइम बिज़नेस हमारे लिए एक ऐसा साधन है जिससे हम अलग से पैसे कमा कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पार्ट टाइम बिज़नेस कर के हम अपने अंदर की काबिलियत और चुनौती लेने की क्षमता को भी परख सकते हैं। पार्ट टाइम बिज़नेस से हम अपनी अन्य आवश्यकताओं को किसी न किसी तरीके से पूरा कर सकते हैं। इसलिए पार्ट टाइम बिज़नेस हमारे लिए खुद को परखने और कमाई के एक नए स्त्रोत का एक अच्छा साधन है।
पार्ट टाइम बिज़नेस कैसे शुरू करें -
अगर आपके अंदर पैसे कमाने का और अपने शौक को पूरा करने का जुनून है। तो आप अपने लिए एक पैसे कमाने का अलग साधन ढूंढ सकते हैं। यानि कि यदि आप अपने सैलरी से अपने घर का खर्च और अपने शौक़ दोनों पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो आपको पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए।
यदि आपके अंदर पार्ट टाइम बिज़नेस करने का का आईडिया आ रहा है और आप अपने जीवन में एक चुनौती के लिए तैयार हैं तो पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अब इसके लिए आवश्यकता है आपको यह सोचने की कि आपके लिए कौन सा पार्ट टाइम बिज़नेस सुविधाजनक रहेगा।
जिसको शुरू कर के आप अपने लिए कमाई का एक नया स्त्रोत बना सकते हैं। पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जरूरत है एक अच्छे बिज़नेस आइडिया की। जिस पर चलकर आप अपना नया बिज़नेस शुरू कर सकें।
सबसे बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस कौन कौन से है। -
1. ई कामर्स साइट
आज के समय में E Commerce एक ऐसा बिज़नेस बनता जा रहा है जिसकी मांग न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी है। भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब होलसेलर्स और दुकानदारों को भी खुद से जोड़ रही हैं। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है Flipkart और Amazon अब Flipkart और Amazon की प्लेटफॉर्म के माध्यम से होलसेलर और दुकानदार खुद को रजिस्टर्ड करा सकते हैं और अपने सामानों को इन के माध्यम से ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
लेकिन ये सब बड़े प्लेटफॉर्म्स हैं और इनपर सेल निकाल पाना काफी मुश्किल होता है और इनके चार्जेज भी बहुत अधिक होते हैं। इसलिए आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट की जगह ऐसे प्लेटफार्म का चुनाव करें जो अभी नया हो और मार्किट पकड़ रहा हो। ऐसी ही एक प्लेटफार्म है Fynd जिसपर आप बहुत ही कम चार्जेज के साथ अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें बस जरूरी Online Process को पूरा करना होता है जिसके बाद वह आसानी से स्वयं को एक सेलर के रूप में यहां पर एक्सप्लोरर कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा कुछ जरूरी प्रोसेस जैसे कि आपकी प्रोडक्ट की क्वालिटी क्या है आप क्या सेल कर रहे हैं आपका प्रोडक्ट किस कैटेगरी में आता है और आपके पास जीएसटी है या नहीं आपने अपने व्यापार को कहीं रजिस्टर्ड किया है कि नहीं आ जानकारियों को कंफर्म करने के बाद आपको एक सेलर पैनल दे देती है।
सेलर पैनल मिलने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन लिस्टिंग करना होता है और जब आपको कोई ऑर्डर आता है तो बस अपने प्रोडक्ट को पैकिंग करके रखना होता है। उसके बाद कंपनी उसके पिकअप से लेकर प्रोडक्ट डिलीवरी तक का प्रोसेस खुद ही करती है हां इसके लिए आपको कंपनी को एक निर्धारित Delivery Service Charge देना होता है। हालांकि आप चाहे तो अपनी खुद की Delivery Service का भी प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप भी E Commerce के अंतर्गत खुद को एक सेलर के तौर पर Flipkart और Amazon पर रजिस्टर्ड कराना चाहते हैं तो आपके पास GST , PAN Card , Current Account और Udyog Aadhar Card आदि अन्य दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। वहीं Fynd पर आप सिर्फ PAN कार्ड से काम शुरू कर सकते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग
आजकल लोग एफिलिएट मार्केटिंग में हाथ आजमा कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इस मार्केटिंग की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप को अपनी सहूलियत के हिसाब से अपना समय देकर पैसा कमा सकते हैं। एफीलिएशन मार्केटिंग में आप किसी कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट मार्केट में भेजते हैं। इससे आपको मुनाफा होता है।
आजकल एफिलिएट मार्केटिंग का क्रेज काफी काफी बढ़ा हुआ है। आजकल अधिकतर लोग कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट को मार्केट में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। जितना प्रॉफिट आप कंपनी को उसके प्रोडक्ट बेच कर देंगे, उसका मुनाफा आपको भी उतना ही ज्यादा होगा।
एफीलिएट मार्केटिंग लोगों के लिए पैसे कमाने का एक आसान जरिया बन गया है। तो आप भी अगर एफीलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं और प्रोडक्ट को बेचने का हुनर आप के अंदर है तो यह आपके लिए एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता है।
3 - मोबाइल रिचार्ज
आज के समय में मोबाइल तो हम सभी यूज़ करते हैं। आज हम बात करेंगे - मोबाइल रिचार्ज के बारे में। अब कूपन वाले रिचार्ज का जमाना चला गया है। अब सब चीजें डिजिटल हो गई हैं। सारे काम स्मार्टफोन और कंप्यूटर के द्वारा किये जा रहे हैं। यहां तक कि मोबाइल का रिचार्ज भी अब फ़ोन से ही हो जाता है।
अगर आप घर बैठे फोन रिचार्ज करने का कारोबार भी कर सकते हैं। यह काफी कम लागत में अच्छा कारोबार है। वह बात अलग है कि इसमें इनकम थोड़ी कम है। लेकिन आप इसे किसी भी काम के साथ में कर सकते हैं। इसकी शुरुआत लगभग 3000 रुपये से की जा सकती है। लगभग 2 से ढाई घंटे का समय भी इसके लिए पर्याप्त है। यानि एक स्टूडेंट भी इस काम को अच्छे तरीके से कर सकता है।
इसमें सिर्फ आपको अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग वेंडरों से अपना तालमेल बैठाना होगा। वह अपने एग्रीमेंट के तहत आपको रिचार्ज और सिम कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा देंगे। आप अपने आसपास के लोग और जान-पहचान के लोगों तक यह बात अगर बता दें कि आप फोन का रिचार्ज करते हैं और सिम कार्ड का वर्क करते हैं तो इससे आपका प्रॉफिट भी होगा और लोग आपके काम के बारे में जानेंगे।
इससे यह फायदा होगा कि जब उन्हें फ़ोन रिचार्ज कराना होगा तो वह आपसे करवाएंगे। धीरे-धीरे आपका काम बढ़ जाएगा और अधिकतर लोग आपको जानने लगेंगे। काम अच्छी तरह से चलने लगेगा। आप फोन का रिचार्ज कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। सिर्फ रोज़ कुछ घंटे का समय दे कर, आपकी महीने की अच्छी इनकम हो जाएगी।
4 - ट्यूशन क्लास
कंपटीशन के इस दौर में सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। ताकि वह बड़े होकर ज़िन्दगी में कुछ बेहतर काम करें और अपने माँ-बाप का नाम रोशन करें।हम सभी ने ट्यूशन क्लास के बारे में अच्छे से जानते हैं। स्कूल में टीचर पढ़ाते हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कमजोर होते हैं, उन्हें स्कूल की क्लास में अच्छे से समझ नहीं आता। उन बच्चों के पेरेंट्स उनकी ट्यूशन लगाते हैं।
आप चाहें तो आप ट्यूशन पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं। अगर आप 10 बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ायेंगे तो महीने की अच्छी कमाई हो जाएगी। आजकल तो बड़ी-बड़ी ट्यूशन इंस्टिट्यूट चल रहे हैं । उसी तरह से आप भी अपने घर में रहकर ही बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं । इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और घर बैठे आप अच्छे पैसे भी कमा लेंगे। यह काम आप कोई अन्य काम करते हुए भी कर सकते हैं ।
चाहे आप हाउसवाइफ हो या फिर वर्किंग वूमेन, यह महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस का बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही अगर आपने अच्छा पढ़ाया और आप एक अच्छे टीचर हैं तो इससे एक अच्छे टीचर के रूप में आपकी ख्याति भी बढ़ेगी। साथ ही आपकी ट्यूशन क्लास में नए बच्चे भी जुड़ेंगे। जैसे-जैसे बच्चे बढ़ते जाएंगे, आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी । तो दोस्तों, ट्यूशन पढ़ाना एक अच्छा इनकम पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता है।
5 - कंप्यूटर क्लास
दोस्तों! कंप्यूटर की जानकारी होना आज कल के इस बदलते परिवेश में बहुत ज्यादा जरूरी है। छोटे-छोटे बच्चों को भी उनकी क्लास में कंप्यूटर की जानकारी दी जाती है। चाहे टाइपिंग हो या फिर और कोई काम हो। बड़ी-बड़ी कल कारखानों में भी अधिकतर काम कंप्यूटर के जरिए ही किये जा रहे हैं। आपकी पता होगा कि काग़ज़ पेड़ों से बनता है। पेड़ों की कटाई को कम करने के लिए कागज का निर्माण घटाया गया है।
कागज वेस्ट न हो इस कारण से अधिकतर काम कंप्यूटर पर किया जा रहा है।कम्प्यूटर का ज्ञान आज के इस डिजिटल दौर में कितना आवश्यक है, इस बात से आप सभी परिचित हैं। कम्प्यूटर आपकी कमाई का जरिया भी बन सकता है।
बशर्ते आपको कम्प्यूटर के बारे में अच्छा ज्ञान हो। अगर आप के पास कंप्यूटर के ज्ञान से जुड़ी कोई डिग्री है तो आप कंप्यूटर क्लास खोल सकते हैं। बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी देकर एक अच्छी इनकम पैदा कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक कंप्यूटर सिस्टम चाहिए। शुरुआत में अगर बच्चे कम हैं तो आप एक कंप्यूटर से ही काम चला सकते हैं। जैसे-जैसे कंप्यूटर क्लास में बच्चों की संख्या बढ़ती जाए, उसी के अनुरूप कंप्यूटरों की संख्या भी बढ़ा दें।
आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। कहते हैं न ज्ञान बांटने से बढ़ता है। इस पार्ट टाइम वर्क के जरिये आपकी अच्छी कमाई तो होगी ही, साथ ही आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।
यहाँ पढ़े बिज़नेस टिप्स 2024 के लिए ।
6. टेली कॉलिंग
अब बात करते हैं टेली कॉलिंग या कॉल सेंटर के बारे में। आप जब भी कस्टमर केयर में फोन करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि दूसरी तरफ से कोई बोलता है वेलकम आपका स्वागत है। वह टेलीकॉलर होता है जो आपको कस्टमर केयर सर्विस देता है। टेलीकॉलिंग में भी आप बिज़नेस करके अपना अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह की बिज़नेस का ऑप्शन रहता है।
दोनों का पेमेंट अलग-अलग होता है। पार्ट टाइम में आपको कम सैलरी मिलती है और फुल टाइम में ज्यादा।टेली कॉलर की आवश्यकता हर सेक्टर में होती है, चाहे हॉस्पिटल हो या कोई शॉपिंग मॉल या कोई बड़ी कंपनी - हर जगह टेलीकॉलर काम करते हैं। ये टेलीकॉलर कस्टमर की सुविधा के लिए होते हैं।
अलग-अलग भाषा के लिए अलग-अलग टेलीकॉलर को नियुक्त किया जाता है। आप बिज़नेस से जुड़ी वेबसाइट पर जाकर टेलीकॉलर की बिज़नेस ढूंढ सकते हैं।
7 - डाटा एंट्री बिज़नेस
आपने डाटा एंट्री के बारे में सुना होगा। डाटा एंट्री की बिज़नेस से आप अच्छी खासी इनकम पा सकते हैं। डाटा एंट्री में कंपनियों के कुछ बेसिक डाटा को वेबसाइट पर अपडेट करना होता है। डाटा एंट्री बिज़नेस अलग-अलग कम्पनियाँ समय-समय पर निकालती रहती हैं। बिज़नेस से जुड़ी किसी भी वेबसाइट पर आप डाटा एंट्री की बिज़नेस को खोज सकते हैं।
इस बिज़नेस में पार्ट टाइम और फुल टाइम वर्क दोनों ही ऑप्शन रहते हैं। अगर आप इस बिज़नेस को फुल टाइम करना चाहते हैं तो आप इसे फुल टाइम भी कर सकते हैं। पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों की पेमेंट भी अलग-अलग होती है। जो लोग डाटा एंट्री की बिज़नेस करने के इच्छुक हैं उन्हें कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही डाटा एंट्री के क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री भी होनी चाहिए।
आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। एम एस एक्सेल और एम एस वर्ड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही एक अच्छी स्पीड के इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है। अगर आपके पास कम्प्यूटर नहीं है तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल में भी डाटा एंट्री का काम किया जा रहा है। स्मार्टफोन के दौर में पार्ट टाइम बिज़नेस में डाटा एंट्री बिज़नेस को बेस्ट माना जा रहा है। यह इनकम का अच्छा स्रोत है। लोग डाटा एंट्री का काम कर के अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
8- टू लेट सर्विस
टू लेट सर्विस का आजकल बहुत प्रचलन है। इसके लिए आप शाम या सुबह का वक्त जो आपके लिए सुविधाज
चाहे वह अपने ऑफिस के काम से हो या किसी और काम से। उन्हें रहने के लिए किराए का घर दिलाना टू लेट सर्विस के अंतर्गत आता है। आजकल घर-मकान के साथ-साथ बड़े-बड़े होटल तक किराए पर दिए जाते हैं। इसमें बीच का माध्यम बनकर आप एक अच्छी इनकम पा सकते हैं।
आपने बड़ी-बड़ी जगहों पर टू लेट सर्विस के बोर्ड देखे होंगे। बोर्ड में टू लेट सर्विस के साथ नाम और नंबर भी मेंशन होता है। अगर आप भी यह काम करना चाहते हैं तो आप बोर्ड के जरिए अपना नाम और नंबर मेंशन करके यह काम शुरू कर सकते हैं। बोर्ड के जरिये उन लोगों से संपर्क कर सकते हैं जो अपना घर-मकान, कंपनी या लॉन किराए पर देना चाहते हैं। आपको ऐसे किराएदार भी ढूंढने होंगे, जो पेमेंट करके इनको किराए पर ले सकें।
आपको बीच का माध्यम बनकर इन्हें पार्टी तक पहुंचाना होगा। बात फाइनल होने पर आपको कमीशन मिलता है। वह कमीशन ज्यादा भी हो सकता है और कम भी हो सकता है। यह काम एक अच्छे पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में उभर रहा है।
9 - डिलीवरी सर्विस
दोस्तों! आजकल घर बैठे हम खाने की चीज़ें मंगा सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, बस एक क्लिक पर हमारी ज़रूरत की चीजें हमें घर बैठे मिल जाती हैं। इन सब चीजों को आपके घर तक पहुंचाने वाला डिलीवरी ब्वॉय का काम ही डिलीवरी सर्विस कहलाता है।
यह काम आप चाहे तो पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और फुल टाइम भी। इस काम से आपको अच्छी इनकम मिल सकती है। हर कंपनी में डिलीवरी वर्कर की जरूरत होती है। डिलीवरी सर्विस की पोस्ट निकलती रहती हैं। अगर आप यह काम करना चाहते हैं तो आपको इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आज के दौर में अधिकतर चीजें ऑनलाइन ही मंगाई जा रही हैं। चाहे खाने का सामान हो या किचन का सामान इन सभी को डिलीवर करने वाला डिलीवरी ब्वॉय सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी के लिए काम करता है। इस काम से उसे अच्छी इनकम मिलती है।
10 - यूट्यूब चैनल
सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में सोशल नेटवर्क का एक जाल बिछा हुआ है। सोशल नेटवर्किंग की दुनिया का एक बेहतरीन नेटवर्क है - यूट्यूब। आजकल किसी को कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो वह यूट्यूब पर ही जाता है। आप भी यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखा कर अच्छी इनकम कमा सकते हैं। इसमें थोड़ा टाइम तो जरूर लगेगा। सफलता रातों-रात नहीं मिलती, उसके लिए मेहनत करनी होती है।
आपके यूट्यूब चैनल पर पब्लिक के लाइकस् और सब्सक्राइबर्स बढ़ने से आपकी अच्छी इनकम होने लगेगी। ब्लॉगिंग करके, मार्केटिंग करके और फ्रीलन्सिंग करके आप यूट्यूब पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब में जब आप कोई भी वीडियो देखते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि उसमें बीच-बीच में ऐड आते रहते हैं। उन ऐड के जरिए आपको पैसे मिलते हैं।
जब आपकी वीडियो पर लाइकस् और सब्सक्राइबर्स ज्यादा होंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे, तो आपको पैसे भी उसी हिसाब से ज्यादा मिलेंगे उन वीडियो के बीच-बीच में जो ऐड आएंगे, उन एड पेमेंट आपको मिलेगा। यह पेमेंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। तो यूट्यूब चैनल बनाकर भी आप अपने टैलेंट को दुनिया को दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
आजकल यूट्यूब अपनी किसी भी बात को कहने का, अपने टैलेंट को प्रेजेंट करने का एक अच्छा माध्यम है। आजकल लोग कोचिंग पढ़ाना भी यूट्यूब पर स्टार्ट कर चुके हैं। लोग घर बैठे यूट्यूब के जरिये कोचिंग पढा कर पैसा कमा रहे हैं।
अलावा कई सारे वेंडर्स भी यूट्यूबर्स से संपर्क करते हैं, जिससे उन्हें इनकम का एक अलग सोर्स भी मिलता है। आप यूट्यूब पर ऐसे विषय पर वीडियो डाल सकते हैं जो लोकप्रिय हो और हर किसी के लिए उपयोगी हो। आप यूट्यूब पर एक चैनल पार्ट-टाइम बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते हैं फिर अगर आपका चैनल चल जाए तो आप फुल-टाइम भी कर सकते हैं।
11 - योग क्लासेज
हमारे देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऐसे कई शार्ट टर्म कोर्सेज कराए जाते हैं जिनको सीखकर हम पैसे कमा सकते हैं। इन कोर्सेस में से एक कोर्स है- योग कोर्स। अगर आपके पास योग कोर्स की डिग्री है तो आप अपना एक छोटा-सा योग सेंटर खोल सकते हैं।
यह लोगों को उनके तनाव से दूर करने की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ खुद के लिए अच्छे-खासे पैसे कमाने का जरिया है। आज के इस तनाव भरे दौर में हर कोई योग और आध्यात्म से जुड़ रहा है। योग सीखने लिए लोग अपने लिए एक अच्छा योग ट्रेनर पर तलाशते हैं।
यदि आपने योग कोर्स की डिग्री ली हुई है तो आप एक योग ट्रेनर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके लिए आप अपना एक योग सेंटर खोल सकते हैं। जिसमें आप लोगों को योग की ट्रेनिंग तो देंगे ही साथ ही अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
यहाँ पढ़े फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज ।
12 - कंटेंट क्रिएशन वर्क
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपने शौक को पार्ट टाइम वर्क के रूप में बहुत अच्छे से यूज़ कर सकते हैं। आजकल हर फील्ड में चाहे सिनेमा हो, मीडिया हो या फिर मनोरंजन जगत हर फील्ड में कंटेंट क्रिएशन का काम होता है। अगर आप में एक अच्छा कंटेंट क्रिएट करने का गुण है।
तो आप अपने इस टैलेंट को अपने लिए पैसा कमाने के एक जरिया के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। कंटेंट क्रिएटर के रूप आप अपने दिन के एक-दो घण्टे देकर पैसे कमा सकते हैं। इस वक्त मार्केट में एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर की मांग बहुत बढ़ गई है।
अगर आप में एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर के सभी गुण हैं तो आप अपने इस टैलेंट को अपने लिए अलग से पैसा कमाने के माध्यम के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
13 - वीडियो एडिटिंग
क्रिएटिविटी के इस दौर में हर किसी के अंदर टेक्निकल ज्ञान होना आवश्यक है। आज हर कोई फेमस होना चाहता है। हर कोई वीडियो बनाकर उसे अच्छे से एडिट कर अपलोड कर उससे फेमस होना चाहता है। लेकिन यदि आपको वीडियो एडिटिंग का ज्ञान है तो आप के हुनर को लोगों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।
आज के दौर में वीडियो एडिटिंग की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। लोग यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वीडियो एडिटिंग का काम सीख रहे हैं। लेकिन उन लोगों के लिए जिन्हें वीडियो एडिटिंग के काम का ज्ञान है। उनके लिए यह एक अवसर है वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसा कमाने का।
14 - सोशल मीडिया मैनेजर
अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो आज का यह सोशल मीडिया का दौर आपके लिए ही है। आज आप अपने हुनर का इस्तेमाल कर आराम से पैसे कमा सकते हैं। जी हां ! अगर आप सोशल मीडिया के हर छोटे-बड़े इस्तेमाल के बारे में जानते हैं। तो यह मौका आपके लिए ही है।
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा ले रहा है। लेकिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैंडल करने के लिए उसके पास समय नहीं होता है। इस हालात में वह अपने लिए एक सोशल मीडिया मैनेजर की तलाश करते हैं।
तो यदि आपके अंदर सोशल मीडिया से जुड़े हुए हर दांव पेज को संभालने का हुनर है। तो यह मौका आपके लिए है। इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ता और आप अपना थोड़ा सा समय देकर सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में अलग से पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप इस काम को करते हुए सोशल मीडिया के नए-नए ट्रेडों से भी अपडेट रहते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में आप पार्ट टाइम बिज़नेस करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
15 - कंटेंट/कॉपी राइटर
अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं, तो आज का यह मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। आप गूगल पर हर विषय की जानकारी पल भर में पा सकते हैं, क्या कभी सोचा है कि ये सब कंटेंट कौन लिखता है? हम जो भी फिल्में देखते हैं, उनकी स्क्रिप्ट कौन लिखता है? इन सब के पीछे असली मेहनत एक कंटेंट राइटर की ही होती है।
यदि आप में एक अच्छे कंटेंट राइटर के गुण हैं और आप अपने कंटेंट को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। आप एक कंटेंट राइटर के रूप में अपने हुनर को लोगों को दिखाने के साथ-साथ अलग से पैसे भी कमाने का जरिया बन सकता है। आज हर फील्ड में एक अच्छे कंटेंट या कॉपीराइटर की आवश्यकता है।
हर कोई एक अच्छा कंटेंट क्रिएटर ढूंढ रहा है। ताकि उनकी फिल्में, प्रोडक्ट, सेवाएँ बाजार में अच्छा परफॉर्म करें। कंटेंट राइटिंग का काम पार्ट टाइम में एक ऐसा काम है जिसमें आप अपने दिन भर का थोड़ा सा समय देकर अपने लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
16. इंश्योरेंस एडवाइजर
अगर आपको इंश्योरेंस के क्षेत्र की अच्छी जानकारी है तो आप अपने काम के साथ-साथ एक साइड बिजनेस इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में शुरू कर पैसे कमा सकते हैं। आज के इस महंगाई भरे दौर में हर चीज का इंश्योरेंस जरूरी हो गया है। चाहे हेल्थ का हो, घर का हो, कार का हो, हर चीज़ का आजकल लोग इंश्योरेंस कराते हैं।
लेकिन हर इंसान को इंश्योरेंस की पॉलिसी की जानकारी हो ऐसा ज़रूरी नहीं है। तो इस मौके का फायदा उठाइये और बन जाईये इंश्योरेंस एडवाइजर। आप एक इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में पार्ट टाइम बिज़नेस कर अपने लिए पैसा कमा सकते हैं।
एक इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में आपको अपने दिन का थोड़ा-सा समय देकर लोगों को इंश्योरेंस के बारे में जानकारी दे सकते हैं। पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में यह एक अच्छा बिज़नेस ऑप्शन है। हम किसी को अपनी सलाह देकर खुद के लिए अलग से पैसे कमा सकते हैं। आज के इस दौर में एक इंश्योरेंस एडवाइजर की जरूरत काफी बढ़ गई है। यह मौका आपके लिए है।
17. डांस एंड म्यूजिक क्लासेज
आज के इस तनाव भरे दौर में हर कोई अपने लिए सुकून ढूंढ रहा है। जिसमें कुछ लोगों को डांस या म्यूजिक से सुकून मिलता है। तो यदि आपके अंदर डांस और म्यूजिक सिखाने का टैलेंट है, तो आप इसके क्लासेज शुरू कर सकते हैं। आज के इस तनावपूर्ण जीवन में लोगों ने डांस और म्यूजिक को अपने तनाव को दूर करने का एक जरिया बना लिया है।
तो आप उनके इस आवश्यकता को देखते हुए अपने लिए कमाई का साधन बना सकते हैं। आप एक डांस और म्यूजिक टीचर के रूप में यह बिज़नेस करके अपने लिए पैसा कमा सकते हैं । यह आज से ही नहीं सदियों से ही चला आ रहा है, डांस और म्यूजिक हमारे देश के लोगों के लिए एक साधना है।
भले ही वर्तमान समय में इसके मायने बदल गए हैं। लेकिन इसे सीखने और सिखाने का माध्यम वैसा ही है। आप डांस और म्यूजिक क्लास शुरू करके लोगों के तनाव को तो दूर करेंगे ही साथ ही साथ अपने लिए एक अच्छा पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं। तो यदि आपके अंदर डांस और म्यूजिक का बेहतरीन हुनर है, तो यह विकल्प आपके लिए ही है।
18 - फोटोग्राफी में पार्ट टाइम बिजनेस
दोस्तों वर्तमान समय के बदलते परिवेश में आप फोटोग्राफी में भी अपना करियर बना सकते हैं। अगर आपने इसके अंतर्गत कुछ विशेष डिग्री या फिर डिप्लोमा किया हुए हैं तो आप इस फिल्ड में अपना खुद का एक अच्छा खासा स्टूडियो खोलकर उसमें कुछ समय ही देकर अपना काम कर सकते हैं।
मैंने बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स को देखा है जो अपने पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क में फोटोग्राफी को शौखिया काम की तरह करते हैं अपने स्टूडेंट लाइफ में भी अपना पॉकेट मनी इससे निकाल लेते हैं। आजकल आपने देखा होगा की जब आप घाट पर जाते हैं तो बहुत सारे लोग आपको हाथ में कैमरा लिए हुए फोटो के लिए पूछते हुए नजर आएंगे यह काम अगर आप करते हैं तो कुछ ही घंटों में आप थोड़ी इनकम तो पा ही जाएंगे हो सकता है अगर बहुत सारे लोग मिल गए तो आप अच्छी खासी इनकम भी कमा सकते हैं।
19 - डोना पत्तल बनाने का पार्ट टाइम बिजनेस
डोना और पत्तल का इस्तेमाल तो आपने घर पर हमेशा ही होते देखा होगा। हां , वह बात अलग है कि अभी शादी पार्टियों में लोग थर्माकोल की प्लेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पत्ते के दोना पत्तल का ही इस्तेमाल करते हैं डोना और पत्तल बनाने का भी पार्ट टाइम बिजनेस करके आप अच्छी खासी इनकम पा सकते हैं। इसे बनाने के लिए सिर्फ़ कुछ ही समय देना होता है और उसमें आप अच्छे पैसे भी पा सकते हैं।
20 - पेपर से ठोंगा बनाने का काम
दोस्तों आप जब भी सामान लेने जाते होंगे तो अधिकतर आपने देखा होगा कि दुकानदार आपको कागज के पैकेट में सामान पैक करके दे देता है। उस पैकेट की परफेक्ट कटिंग और उसे ग्लू से चिपकाने का काम पार्ट टाइम बिजनेस में आ सकता है आपके यहां न्यूज़ पेपर आते होंगे आप चाहे तो पुरानी न्यूज़ पेपर का इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं फरिश्ते आपको थोड़ी इनकम तो मिल ही जाएगी।
21 - को पीसने का पार्ट टाइम वर्क
बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों और कल कारखानों में मसालों को सुख आया और पीसा जाता है। अगर आप इसमें थोड़ा समय निकाल कर काम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं कई सारी फैक्ट्रियां ऐसी है जो स्टूडेंट्स को पार्ट टाइम में काम करने का मौका देती है जिससे उनका काम भी हो जाता है और विद्यार्थी कुछ पैसे अपनी पॉकेट मनी के तौर पर पा जाते हैं।
दोस्तों हम सभी अपने घर में पीसी मसालों का ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वह मसाले खड़े होते हैं और उन्हें धूप में सुखाकर कूट पीसकर पाउडर के रूप में लाया जाता है बहुत सारी कंपनियों में यह काम मशीन के द्वारा होता है लेकिन उसकी पैकेजिंग इंसानों के द्वारा की जाती है।
22 - अचार का पार्ट टाइम बिजनेस
अचार बनाने के लिए भी आप अपना थोड़ा समय दे सकते हैं या मैं यह कहूं कि जब जिस अचार का टाइम हो उस टाइम पर आप वह अचार बनाकर चोर कर लीजिए और पूरे समय उसे आप बेच सकते हैं जैसे आम को ही ले लीजिए आम का सीजन सिर्फ गर्मियों में होता है मूवी अचार के आम का तो कुछ ही महीने अगर उन शुरुआत के 1 महीने में आपने मेहनत करके ज्यादा अचार अच्छे से बना लिया तो वह साल भर बेच करके अच्छी पॉकेट मनी पा सकते हैं।
23 - आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का पार्ट टाइम वर्क
दोस्तों बदलती दौर में ज्वेलरी का जो चलन है वह कम नहीं हुआ है बल्कि और बढ़ा है बदलती ट्रेंड में ज्वेलरी का भी ट्रेंड और बदला है आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बनाने जोड़ने का काम आप कर सकते हैं बहुत बड़ी थोक की दुकान से आप ज्वेलरी खरीद सकते हैं और उन्हें पूरा जोड़ने का सामान उसके साथ ही मिलता है जोड़ करके आप उन दुकानों से संपर्क करके उन्हें दे सकते हैं इसमें भी आपको अच्छे पैसे मिलते हैं समय आपको थोड़ा ही देना पड़ता है।
24 - पानी का स्टॉल लगाने का पार्ट टाइम जॉब
दोस्तों पानी का स्टॉल लगाने का अच्छा काम कर सकते हैं गर्मी के समय में सभी पानी के लिए बेहाल रहते हैं। तापमान बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से लोगों को गर्मी लगती है और प्यास भी बहुत ज्यादा लगती है तो पानी का स्टॉल लगाकर आप गर्मियों के समय में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ में ही परोपकार का काम ही है किसी भी प्यार से की प्यास बुझाना बहुत अच्छा काम है बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनियां फ्री मे भी प्याऊ लगवाते है और ऐसे लोगों को हायर करते हैं जो यह काम समय पर और रोज कर सके तो उन्हें उनका पेमेंट देंगे कस्टमर से बिना पेमेंट लिए यह पानी पिलाते हैं।
25 - सोडा शॉप
अगर आप कोई पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं तो आप सोडा शॉप खोल सकते हैं। गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग सोडा पीते हैं। बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी को सोडा बहुत पसंद आता है। इस धंधे की शुरुआत कम पैसों में भी कर सकते हैं। फिर धीरे-धीरे जैसे आमदनी बढ़ती जाए उस हिसाब से आप अपने काम को बढ़ा सकते हैं।
सोडा शॉप आपके लिए एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस साबित हो सकता है जिसमें आपको ज्यादा वक्त भी नहीं देना पड़ेगा और आप अपने दूसरे कामों के साथ सोडा शॉप के काम को संभाल सकते हैं और यह आपके आमदनी का एक नया जरिया बन सकता है।
26 - सिलाई सेंटर
अगर आप अपने काम के साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं। तो आप सिलाई सेंटर खोल सकते हैं। अगर आपको कपड़े सिलना आता है तो यहां आपके लिए एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता है। आप एक सिलाई की मशीन खरीद कर यह काम शुरू कर सकते हैं।
इस काम को आप अपने दूसरे कामों के साथ भी कर सकते हैं। अगर आपको सिलाई नहीं आती तो आप यह मत सोचिए कि आप यह काम नहीं कर सकते। अगर आपको सिलाई नहीं आती है और आप सिलाई सेंटर खोलना चाहते हैं तो आप एक कारीगर रख सकते हैं। वह कारीगर कपड़ों की सिलाई का काम करेगा।
जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ते जाएं और आमदनी में इजाफा होता जाए, आप और नई मशीनें खरीद सकते हैं और दूसरे कारीगर भी रख सकते हैं। सिलाई का काम उन महिलाओं के लिए भी अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है जो हाउसवाइफ हैं। घर के कामों से फ्री होने के बाद कुछ देर सिलाई का काम करके हाउसवाइफ अच्छे पैसे कमा सकती हैं।
27 - चाय नाश्ते की दुकान
दोस्तों आप पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में चाय नाश्ते की दुकान भी खोल सकते हैंचाहे कोई भी मौसम हो चाय हमेशा पी जाती है। इस दृष्टि से यह बिजनेस काफी बढ़िया है। यह बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
इस बिजनेस में लागत भी कम लगती है और आमदनी भी बढ़िया होती है। सर्दी के मौसम में यह काम गर्मी की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है। आप भी चाहे तो पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में चाय नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं।
28 - गाडियाँ धुलने का काम
दोस्तों अगर आप पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं तो गाड़ियां मिलने का काम भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के टाइम में ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है। आज के वक्त में अधिकतर लोगों के पास अपनी गाड़ी है।
गाड़ियां दिलवाने के लोग अक्सर कार वॉशिंग सेंटर पर ही जाते हैं ऐसे यह काम आपके लिए बहुत अच्छा है आप चाहें तो अपना बिजनेस भी खोल सकते हैं अपना बिजनेस खोलने के लिए लगभग तीन लाख का खर्चा आएगा।
अगर आपके पास अपना बिजनेस खोलने के लिए पैसे नहीं है तो आप कोई भी कार वॉशिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं वहां पर आपको आपके काम के अनुसार पैसे मिल जाएंगे यह काम आप अपने अन्य कामों के साथ भी कर सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।
29 - टिशू पेपर बनाने का काम
आप सभी टिशू पेपर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे न? क्या आपने कभी सोचा है कि यह कैसे बनता है? आप ही नहीं आज के वक्त में टिशु पेपर का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है ऐसे में टिशू पेपर की मांग भी बढ़ गई है। आप चाहे तो टिशू पेपर बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
टिशू पेपर की मांग जिस तरह से बाजार में बढ़ रही है उस हिसाब से यह एक बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में से एक है। टिशू पेपर बनाने में कच्चे माल के रूप में जिस कागज की आवश्यकता होती है वह बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति किलो मिलता है।
टिशू पेपर बनाने के लिए इसको बनाने वाली मशीन खरीदनी होती है आप चाहे तो या मशीन अपनी लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं इस मशीन की कीमत तीन से चार लाख रुपए होती है। पेपर बनाने का काम अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है।
30 - गिफ्ट शॉप
दोस्तों आजकल चाहे कोई त्यौहार हो, शादी हो, बर्थडे हो या कोई भी खुशी का पल, लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में गिफ्ट शॉप खोलना एक अच्छा बिजनेस आईडिया है अगर आप अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो आप गिफ्ट शॉप खोल सकते हैं गिफ्ट शॉप का काम आप अपने दूसरे कामों के साथ भी कर सकते हैं आज के दौर में जिस हिसाब से एक दूसरे को गिफ्ट देने का चलन बढ़ा है उस हिसाब से गिफ्ट शॉप खोलना एक बहुत ही अच्छा कदम है इस काम की शुरुआत छोटे स्तर से भी कर सकते हैं फिर जैसे-जैसे बिक्री बढ़ती जाए आप अपनी दुकान को भी बड़ा कर सकते हैं।
31 - मोबाइल शॉप
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हर हाथ में फोन है। आज कल सारे काम ऑनलाइन होते हैं। फोन से जुड़े अन्य जरूरी सामान जैसे कि एयर फोन चार्जर मेमोरी कार्ड बैटरी आदि की भी मांग बाजार में बढ़ गई है। आप पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर मोबाइल शॉप खोल सकते हैं। इस दुकान में आप मोबाइल से जुड़े हुए सामानों को रख सकते हैं। यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप अपनी दुकान में मोबाइल भी बेचने के लिए रख सकते हैं । आज के समय के अनुसार यह एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है।
यहाँ पढ़े 50+ टॉप बिग बिजनेस आइडियाज ।
32 - फोटोग्राफी
दोस्तों अगर फोटोग्राफी आपका शौक है तो आप अपने इस शौक से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। आप पार्ट टाइम काम के रूप में फोटोग्राफी का काम कर सकते हैं। अब लोग हर मौके पर तस्वीर खींचाना पसंद करते हैं।
लोगों की यादों को कैमरे में कैद कर के आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। आप फ्रीलांस फोटोग्राफर का काम कर सकते हैं। आपके पास एक अपना कैमरा होना चाहिए। पार्ट टाइम वर्क के लिए फोटोग्राफी बहुत अच्छा ऑप्शन है।
33 - फोटोकॉपी शॉप
दोस्तों अगर आप पार्ट टाइम बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो फ़ोटोकॉपी करने की शॉप खोलना आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। फोटो कॉपी करने का काम आप अपने अन्य कामों के साथ कर सकते हैं इस काम से एक अच्छी कमाई हो जाती है।
इस काम की शुरुआत के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना तो यह काम संभव ही नहीं है। आप चाहे तो इस काम को करने के लिए एक दुकान किराए पर लेकर यह काम शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो यह काम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
बस आपको आसपास के लोगों को यह बताना होगा कि आप फोटो कॉपी का काम करते हैं या आप अपने घर के बाहर एक बोर्ड भी लगा सकते हैं। फोटोकॉपी का काम आपकी रोजमर्रा की आमदनी में इजाफा करेगा।
34 - स्टेशनरी शॉप
हर व्यक्ति को दिन में बहुत बार पेन और पेपर की आवश्यकता पड़ती है क्यों ना लोगों की आवश्यकता से अपने लिए पैसे बनाया जाए दोस्त हम बात कर रहे हैं स्टेशनरी शॉप खोलने के बारे में आप चाहे दिया काम पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में भी कर सकते हैंमें से एक है।
अगर आप इस धंधे से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान ऐसी जगह पर खोलें यहां पर आसपास स्कूल या कोचिंग हो वहां पर यह दुकान बहुत ज्यादा चलेगी। अपनी दुकान पर कॉपी किताबें पेन रखने के अलावा आप गिफ्ट वगैरह भी रख सकते हैं। एक पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में स्टेशनरी शॉप बहुत अच्छा विकल्प है।
35 - कॉस्मेटिक्स की शॉप
आजकल बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई है। नई-नई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में आ चुके हैं। आज कल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। अगर देखें तो कॉस्मेटिक्स बेचने का काम आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है।
इस काम में प्रॉफिट बहुत बढ़िया होता है। लड़कियों और महिलाओं की पसंद के उत्पाद आप अपनी दुकान में रखें, इससे आपकी बिक्री बढ़ेगी। इस धंधे में रिस्क न के बराबर है। कॉस्मेटिक्स शॉप खोलना आपके लिए एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आईडिया है।
36 - मिठाई का बिजनेस
हर खुशी के पल मिठाई के बिना अधूरा होता है। मिठाईयां हमारे कल्चर का हिस्सा हैं। अगर आप कम लागत में कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मिठाई का काम शुरू कर सकते हैं। साल भर मिठाईयों की मांग रहती है।ऐसे में यह काम कमाई के लिहाज से बहुत बढ़िया है।
आप इस काम की शुरुआत छोटे स्तर से भी कर सकते हैं। जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाए आप अपने काम का स्तर भी बड़ा कर सकते हैं। शादी,पार्टी, त्योहार आदि हर अवसर पर मिठाइयों की मांग रहती है। यह आपके लिए अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है।
37 - बिस्किट बनाने का काम
चाय और बिस्किट का रिश्ता ऐसा है जैसा राम और लक्ष्मण का रिश्ता, एक के बिना दूसरा अधूरा। अगर आप पार्ट टाइम बिजनेस की तलाश में हैं। बिस्किट बनाने का काम आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है । बिस्किट की मांग पूरे साल मार्केट में रहती है।
चाय में डुबोकर बिस्किट खाने का मजा ही अलग है। बिस्किट की मांग को देखते हुए यहां आसानी से कहा जा सकता है कि इस बिजनेस में रिस्क बहुत कम है और फायदा बहुत ज्यादा। बिस्किट बनाने के लिए जिस कच्चे माल की आवश्यकता होती है वह बहुत आसानी से आपको बाजार में मिल जाएगा। बिस्किट बनाने में जिन मशीनों का प्रयोग होता है वे भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि बिस्किट बनाने का अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है
38 - न्यूज़ पेपर बांटने का काम
जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो पाते हैं कि न्यूज़पेपर हमारे घर आ चुका होता है। अगर आप पार्ट टाइम काम की तलाश में हैं लेकिन आपके पास खाली वक्त नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए ऐसा काम लेकर आए हैं जो आप अपने बिजी शेड्यूल में भी कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं। न्यूज़ पेपर बांटने की यह काम बिल्कुल सुबह-सुबह करना होता है। आप एक-दो घंटे के अंदर न्यूज़पेपर बांटने का काम कर सकते हैं सुबह के एक-दो घंटे देखकर आप अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं यह काम आप के बाकी दिन के काम में बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं करता साथी आपके आमदनी को भी बढ़ाता है।
39 - नमकीन बनाने का काम
दोस्तों हमारे देश में नमकीन एक पसंदीदा स्नेक्स है। सभी लोग नमकीन को बहुत पसंद करते हैं। इतना ही नहीं एक पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में भी नमकीन बनाने का काम एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। यह काम कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
साथ ही इसमें रिस्क भी बहुत कम होता है। इस काम के लिए प्रयोग किया जाने वाला कच्चा माल जैसे बेसन दाल मूंगफली आपको बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। नमकीन बनाने के लिए कुछ मशीनों का भी प्रयोग किया जाता है, जैसे पैकेजिंग मशीन यह मशीनें भी आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी। यह काम कम लागत में शुरू किया जा सकता है। जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाए आप अपने बिजनेस को बड़ा रूप भी दे सकते हैं।
40 - अगरबत्ती बनाने का काम
दोस्तों, मंदिर हो या मस्जिद, गुरुद्वारा हो या कोई दरगाह, अगरबत्ती तो हर जगह खुशबू बिखेरती है। आप चाहे तो पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में लागत कम आती है और मुनाफा भी जल्दी मिल जाता है।
अगरबत्ती बनाने में प्रयोग किये जाने वाले कच्चे माल की कीमत 100 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम होती है । इस काम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन की कीमत 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपये तक होती है। इस काम की शुरुआत आप एक दो वर्कर्स के साथ कर सकते हैं, जिन्हें इस काम के बारे में अच्छे से जानकारी हो।
41 - पेपर कप प्लेट बनाने का काम
दोस्तों आपने देखा होगा कि बीते कुछ सालों से डिस्पोजल कप प्लेट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। डिस्पोजल कप प्लेट पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता। इस कारण आजकल इनका प्रयोग बढ़ गया है। अगर आप पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं।
तो आप पेपर कप प्लेट बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको कुछ मशीनों 12 योग्य कारीगरों की आवश्यकता होगी। यहां बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा होता है। डिस्पोजल कप प्लेट की बाजार में बढ़ती मांग को देखकर यह बिजनेस एक फायदे का काम है। यह कहा जा सकता है कि पेपर कप प्लेट बनाने का काम एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है।
42 - बेकरी का काम
ये तो हम सभी जानते हैं कि हम जो केक पेस्ट्री बिस्किट आदि खाते हैं यह सब बेकरी में बनते हैं। बेकरी का काम शुरू करने के लिए आपके पास पचास-साठ हजार होने चाहिए। बेकरी का काम है अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है।
इस काम के लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है। यह मशीनें बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इस काम में प्रयोग होने वाला कच्चा माल भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आजकल केक, पेस्ट्री आज की मांग बढ़ी है।
बर्थडे हो या शादी हर अवसर पर लोग केक काटना पसंद करते हैं। ऐसे में इस बिजनेस में रिस्क नहीं है। यह एक मुनाफे का बिजनेस है। अगर आप पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बेकरी का काम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
43 - ऑटो चलाना/ई-रिक्शा
दोस्तों, महंगाई लगातार बढ़ रही है। ऐसे में खर्च पूरे कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है। दोस्तों खर्च पूरी करने के लिए आप पार्ट टाइम कुछ काम कर सकते हैं। ऐसा ही एक काम है ऑटो/ई-रिक्शा चलाना। आप खाली वक़्त में ऑटो/ई-रिक्शा चला सकते हैं।
उससे होने वाली कमाई से आप अपने खर्च आसानी से पूरे कर पाएंगे। आप चाहे तो इस काम को शुरू करने के लिए अपना ऑटो/ई-रिक्शा खरीद सकते हैं। अगर आपके पास अपना ऑटो/ई-रिक्शा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप ऑटो/ई-रिक्शा किराए पर भी ले सकते हैं। बस आपकी उस ऑटो का किराया देना पड़ेगा।
44 - ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम
आज का युग डिजिटल युग है। अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है और आप ऑनलाइन फॉर्म भरना जानते हैं तो आप अपने इस कौशल से पैसे भी कमा सकते हैं। आज कल सारे फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाते हैं। ऐसे में ऐसे बहुत से लोग हैं जो किन्ही कारणों से अपने आप फॉर्म नहीं भर पाते। वो लोग फॉर्म भरवाने के लिए दुकान पर जाते हैं। एक फॉर्म भरने के सौ से तीन सौ रुपए तक मिलते हैं। इसलिए सोचिए मत आज ही यह काम शुरू कर दीजिए। यह एक अच्छा पार्ट टाइम वर्क ऑप्शन है।
45 - टिफिन सर्विस का काम
आज के समय में बड़े शहर और छोटे शहर हर जगह टिफिन सर्विस का काम चल रहा है। आज के इस बिजी शेड्यूल में लोगों के पास वक्त नहीं है। इसलिए वह खाने के लिए टिफिन सर्विस लगवा लेते हैं। टिफिन सर्विस में दो तरह के काम होते हैं - पहला टिफिन के लिए खाना बनाने का काम दूसरा टिफिन सप्लाई का काम। आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से कोई भी काम चुन सकते हैं। टिफिन सर्विस एक अच्छा पार्ट टाइम काम है।
46 - सोशल मीडिया विशेषज्ञ
वर्तमान समय में सोशल मीडिया हम सभी के जीवन का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुकी है। आज के वक्त में सभी सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं यदि सोशल मीडिया के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी नहीं होती है। आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
अगर आपको सोशल मीडिया से जुड़े हर पहलू की बहुत अच्छी जानकारी हैं, तो आप पार्ट टाइम काम के रूप में सोशल मीडिया विशेषज्ञ का कार्य कर सकते हैं। बहुत सी कंपनियां सोशल मीडिया विशेषज्ञकी पोस्ट निकालती है। वहां अप्लाई करके सोशल मीडिया विशेषज्ञ बन सकते हैं। इन पोस्ट की जानकारी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी।
यहाँ पढ़े 11+ एवरग्रीन प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान।
47 - कोचिंग पढ़ाना
अगर आप पार्ट टाइम काम ढूंढ रहे हैं तो कोचिंग पढ़ाना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर सकते हैं। इस काम में लगने वाली लागत ना के बराबर होती है।
बशर्ते आपको विषयों का अच्छे से ज्ञान हो आप दिन के एक-दो घंटे ट्यूशन पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोचिंग पढ़ाने का काम ज्यादा वक्त भी नहीं लेता है और इसमें आमदनी भी अच्छी होती है। इसी कारण इसे एक अच्छा पार्ट टाइम वर्क माना जाता है।
48 - फर्नीचर का बिजनेस शुरू करना
फर्नीचर का बिजनेस भी एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है। इसे आप चाहे पार्ट टाइम कर सकते हैं चाहे तो फुल टाइम भी कर सकते हैं। आप अपनी दुकान में रेडीमेड फर्नीचर बेच सकते हैं। अगर आप रेडीमेड फर्नीचर नहीं बेचना चाहते हैं। तो आप एक कारपेंटर अपनी दुकान पर रख सकते हैं और लोगों की मांग के अनुसार उससे फर्नीचर बनवा कर लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही अपने लिए एक अच्छी इनकम भी पैदा कर सकते हैं।
49 - फल फ्रूट की दुकान
पार्ट टाइम बिजनेस के के रूप में आप फलों की दुकान भी खोल सकते हैं। फलों की मांग पूरे साल रहती है ऐसे में यह सदाबहार धंधा है। इस काम को आप कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं। इस काम से अच्छा मुनाफा होता है।
आप चाहे तो अपनी फलों की दुकान के साथ जूस बनाने की मशीन भी रख सकते हैं। इससे आपकी इनकम डबल हो जाएगी। इसलिए कहा जा सकता है कि फलों की दुकान एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है।
50 - ट्रैवल एजेंसी खोलना
अधिकतर लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं। ऐसे में अगर आप पार्ट टाइम वर्क के रूप में ढूंढ रहे हैं। तो आप ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं। आजकल लोग नई नई जगह पर जाना वहा घूमना बहुत पसंद करते हैं। लोगों की इस इच्छा को पूरा करने में एक ट्रेवल एजेंसी की बहुत अच्छी भूमिका होती है।
ट्रैवल एजेंसी बहुत अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है। अगर आपके पास अच्छे कांटेक्ट हैं तो या काम आपके लिए बहुत ही आसान है। ट्रैवल एजेंसी का काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस काम को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी।
51 - इवेंट प्लानर
दोस्तों आपने इवेंट प्लानर का नाम तो सुना ही होगा। एक पार्ट टाइम काम के रूप में यह एक बहुत अच्छा काम है। आजकल लोग एक छोटे से बर्थडे को भी प्लान करके उसके थीम के अनुसार सेलिब्रेट करते हैं और ये एक ऐसा काम है जो साल भर चलता है। \]
खासतौर पर बर्थडे पार्टी, बैचलर पार्टी या फिर अन्य कोई समारोह और इसमें आपकी बहुत अच्छी कमाई भी हो जाती है। बस आपको अपनी एक टीम बनानी होती है और आप छोटे स्तर पर भी ये काम शुरू कर सकते हैं। इवेंट प्लानर का काम पार्ट टाइम जॉब काम के रूप में एक बहुत अच्छा काम है और इसके साथ ही बाकी वक़्त में आप अपने दूसरे काम भी कर सकते हैं।
52 - होटल या ढाबा खोलना
आप होटल या ढाबा भी खोल सकते हैं। इस काम के लिए आपको कुछ कुशल कारीगरों की आवश्यकता होगी, जिन्हें स्वादिष्ट भोजन पकाना आता हो। कुछ कारीगरों के साथ आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इस काम को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती। यह काम कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है। फिर जैसे-जैसे आमदनी बढ़ने लगे आप अपने धंधे को भी बढ़ा सकते हैं और अपने काम को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं।
53 - कम्प्यूटर और मोबाइल की मरम्मत
अगर आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे हैं, तो कंप्यूटर और मोबाइल आदि की मरम्मत का काम एक अच्छा पार्ट टाइम काम है। इसके लिए आपको कंप्यूटर और मोबाइल की मरम्मत करने का ज्ञान चाहिए। अगर आपको यह काम नहीं आता है तो आप कुछ महीनों के कोर्स कर के यह काम सीख सकते हैं। इस काम में लागत बहुत कम आती है। इस काम को करने के लिए आपको बस कुछ बेसिक औजारों की आवश्यकता होती है। इस काम में आमदनी अच्छी होती है।
54 - App बना कर पैसा कमाएं
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जरूरत बढ़ गई है। हर कोई अपने कस्टमर तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए ऐप बनाना चाहता है। लेकिन ऐप बनाना इतना भी आसान नहीं होता। यह कार्य हर किसी को नहीं आता।
ऐसे में लोग उन व्यक्तियों को हायर करते हैं, जिन्हें ऐप बनाना आता हो। आप पार्ट टाइम काम के रूप में ऐप बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। इस काम में बढ़िया कमाई होती है। आप चाहे तो इस काम को शुरू करने के लिए किसी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं, या आप चाहे तो निजी स्तर पर भी यह कार्य शुरू कर सकते हैं।
55 - डिलीवरी पार्टनर का वर्क
आप चाहे तो कोई भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ जुड़कर पार्ट टाइम जॉब में सामान डिलीवरी का भी काम कर सकते है। फ्लिपकार्ट, अमेज़न शॉपिंग वेबसाइट को आजकल सभी जानते है, हम सभी अक्सर फ्लिपकार्ट, अमेज़न से शॉपिंग करते है लेकिन अगर हम करना चाहे तो कुछ समय दे कर अच्छा प्रॉफिट पा सकते है।इससे जो भी डिलीवरी एजेंसी जुडी है आप उससे सम्पर्क कर के डिलीवरी पार्टनर की जॉब पा सकतेहै।और अगर आप चाहे तो इसकी फ्रेंचाइजी भी ले सकते है।
56 - लस्सी/जूस शॉप- अगर आपका घर किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर है तो आप ये शॉप खोल सकते है और पुरे साल अच्छे से इसका बिजनेस कर सकते है। लेकिन गर्मी मे सभी लोग ठंढा पानी, सर्बत, लस्सी, जूस को ज्यादा पीते है तो यह गर्मी मे बहुत ज्यादा चलेगा। इस काम को बेहद कम खर्च कर के किया जा सकता है और साथ मे दूसरा कोई भी काम किया जा सकता है।
57 - इंट्रीरियर डिजाइनर
अगर आप इंट्रीरियर डिजाइनर कि अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप पार्ट टाइम में ये काम भी कर सकते हैं। यह काम आप खुद भी कर सकते है और किसी कम्पनी से जुड़ कर भी कर सकते है। बस इसके लिए 12 वीं पास करने के बाद आपको इंट्रीरियर डिजाइनर का कोर्स करना होगा और सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसके सारे गुण जो आपने इसकी ट्रेनिंग मे सीखे है उसके यूज़ से परफेक्ट इंटीरियर डिजाइनर बन सकते है।
58 - वेडिंग प्लानर
आप शादी विवाह मे जाते तो होंगे ही वहा अपने किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर देखा होगा जो सारे फंक्शन को ऑर्गनाइज कर रहा होगा। इवेंट प्लानर कि ही तरह वेडिंग प्लानर भी एक बहुत ही बेहतरीन क्षेत्र है जो खासतौर पर शादी ब्याह के लिए हायर किए जाते हैं।
आप भी पार्ट टाइम जॉब में यह काम करना चाहते है तो बेझिझक कर सकते है। वेडिंग प्लानिंग मे पार्ट टाइम जॉब के भी कई अवसर मौजूद है जिसमें आपको शादियों के सीजन और टाइमिंग के हिसाब से अपना समय देना होता है। अब तो ज्यादातर लोग वेडिंग प्लानिंग के अंतर्गत ही शादियों को कराते है। इसमें अलग अलग चीजों से जुड़े कई लोग होते है एक मेहंदी वाले से लेकर गाडी वाले तक को वेडिंग प्लानर के द्वारा फ़ाइनल किया जाता है।
59 - सिलाई का काम
अगर आप चाहे ओ घर बैठे ही सिलाई कढ़ाई का काम कर सकते है इसके लिए सिर्फ आपको सिलाई कढ़ाई आनी चाहिए और आपके पास क सिलाई मशीन होनी चाहिए। अगर आपने इसमें कोई डिप्लोमा कोर्स किया है तो यह और भी अच्छा होगा आप अपना खुद का कोई भी सिलाई कढ़ाई सेंटर खोल सकते हैं और लोगों को सिलाई कटाई सिखा सकते हैं इसमें आप खुद घर में ही रहकर घर से ही इसको शुरू कर सकते हैं और इसमें ज्यादा लागत की आवश्यकता भी नहीं पड़ती सिर्फ एक सिलाई मशीन से भी आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
60- सोशल मीडिया से पार्ट टाइम वर्क
आपने देखा होगा आजकल सोशल मीडिया से बहुत ज्यादा पैसे कमाने की स्ट्रेटजी चल रही है अगर आपको सोशल मीडिया अच्छे से हैंडल करना आता है तो आप आराम से इससे अच्छी खासी इनकम पा सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर रीसेलिंग का बिजनेस बहुत तेजी से चल रहा है
लोग अपने प्रोडक्ट के मार्केटिंग के साथ-साथ सेलिंग का काम भी कर रहे हैं चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हो इन सभी पर आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और मार्केटिंग कर सकते हैं। अगर आप अच्छे वीडियो में कर है तो अच्छे-अच्छे वीडियो को बनाकर भी अच्छे कैसे पा सकते हैं। इसके साथ ही जैसे ही आपकी लाइक और सब्सक्राइब अ बढ़ेगी वैसे-वैसे आपको चैनल द्वारा पेमेंट भी आती है।
61 - कपड़ों की दुकान पर सिलाई का काम
बड़ी-बड़ी कपड़ों की दुकानों पर बहुत सारी साड़ियों की फॉल और पीको का काम भी आता है अगर आप अच्छे से फाल पिको करना जानते हैं। तो आप इसमें कुछ समय देकर लोगों की साड़ी के फॉल पिको करके 200 से ₹300 प्रतिदिन कमा सकते हैं प्रति साड़ी ₹10 के लगभग मिलता है।
साथ में आपको पिको करने की मशीन भी मिलती है और बहुत ज्यादा मेहनत ही इसमें नहीं होती है ऐसे ही बड़ी-बड़ी दिखा दुकानों पर पेटिकोट के कपड़े मिलते हैं। जिन्हें सिलाई कर के देना होता है इतने भी आपको प्रति सिलाई के ₹10 के लगभग मिल जाते हैं और अगर आप स्टूडेंट है तो इस तरह आप अपनी पॉकेट मनी तो निकाल ही सकते हैं।
62 - योगा के पार्ट टाइम टीचर
आप अगर योग करना चाहते हैं तो आप लोगों को योग सिखा कर भी कुछ पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको योगा में कुछ डिप्लोमा कोर्स करने होंगे इसके बाद आप घर बैठे कुछ घंटे देकर ही स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं।
आजकल निरोगी काया हर किसी को चाहिए आप सोशल मीडिया पर इसकी मार्केटिंग करके अपने योग के चैनल को भी शुरू कर सकते हैं जैसे जैसे फॉलोअर्स पड़ेगी वैसे वैसे आपकी योगा का के पेमेंट भी आएगी पर इतना ध्यान रखेगा कि आपकी पेमेंट बहुत ज्यादा न हो जिससे आम लोग भी आप से जुड़ सके पर आप कम्पलीट योगा ही सिखाइए जब लोगों को आप जेनवीन समझ में आएंगे तो लोग आपसे आसानी से जुड़ने लगेंगे।
63 - लॉन्ड्री का पार्ट टाइम बिजनेस
अगर आपका घर मेन मार्केट में है तो आप लॉन्ड्री का पार्ट टाइम बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसमें भी आपको अच्छा खासा फायदा होता है इसमें आपको हाथ से काम करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप आराम से कपड़े धोने की मशीन खरीद सकते हैं और लोगों की कपड़े उसने धूल सकते हैं।
जरूरत हो तो आप एक दो वर्कर को भी इसमें रख सकते हैं जो कपड़े को धूले और प्रेत करें कस्टमर से जो भी पेमेंट मिलेगी आप उसका भी पेमेंट निर्धारित कर दें यह बिजनेस जी आपका बहुत अच्छे से चलता है जैसे जैसे लोग जानेंगे वैसे वैसे आपके कस्टमर भी बढ़ती जाएंगे
64 - रफ्फू एंड ड्राइवाश स्टोर
आजकल लोग रफू और ड्राई क्लीन के लिए दूर-दूर तक दुकानों को पूछते हैं अगर आप यह हुनर रखते हैं तो आप इसकी दुकान खोल सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप घर में ही इसका बोर्ड लगा कर अपने काम को शुरू कर सकते हैं।
जैसी जैसी कस्टमर जाने की वैसी वैसी आपके पास काम भी आने लगेगा अक्सर लोगों के कपड़े खरोंच से फट जाते हैं वहां पर रफू करके उसे सही किया जा सकता है। यह सिलाई कढ़ाई की बारीकी से ही आता है और ड्राइवर के लिए भी आप इसकी विधि को देखकर लोगों की साड़ियां और कपड़े को ड्राई क्लीन करना शुरू कर सकते हैं।
65- वाटर प्यूरीफायर का काम करना
अगर आपने कुछ बेसिक नॉलेज ली है ग्रेजुएशन कर लिया है तो आप वाटर प्यूरीफायर की किसी भी कंपनी में काम करने के लिए एलिजिबल है वहां जाकर इंटरव्यू दीजिए और आपकी नौकरी पक्की। इसमें आपको उन लोगों के घर-घर जाकर वाटर प्यूरीफायर लगाना पड़ता है पर वाटर प्यूरीफायर आपको कुछ कमीशन भी मिलता है और साथ में आपकी एक निर्धारित पेमेंट होती है।
यदि आप चाहें तो इसे पार्ट टाइम ही कर सकते हैं और फुल टाइम भी कर सकते हैं। पार्ट टाइम कुछ समय देकर आप जितने भी प्यूरीफायर लगाएंगे आपको पर प्यूरीफायर कुछ कमीशन भी मिलेगा और आपको उतने घंटे का कुछ पैसा भी दिया जाएगा।
66 - हेयर कटिंग सैलून का बिजनेस
अक्सर करके मैंने जेन्ट्स लोगों को ही देखा है हेयर कटिंग सैलून का काम करते हुए। लेकिन यह तो एक काम है अगर इसे कोई भी करें जिसे यह हुनर आता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हमारी समाज के लोगों का नजरिया थोड़ा अलग है अगर वह लोग किसी लेडीस को सलून पर देखेंगे तो शायद उनके लिए आश्चर्यजनक बात होगी।
लेकिन विदेशों में यह एक बहुत नॉर्मल चीज है लोग हेयर कटिंग सैलून से अच्छा खाता पैसा कमा रहे हैं जरूरत है। तो इस हुनर को सीखने की और इसे करने की भाई बाल तो सबके ही बढ़ते हैं उन्हीं परफेक्ट कटिंग और शेप देने का हुनर बहुत अच्छा हुनर है।
67 - कपड़ों की दुकानों पर काम करने का पार्ट टाइम वर्क
आप सभी बड़े बड़े कपड़ों की दुकानों पर जब भी जाते हैं तो वहां पर आपको कुछ वर्कर मिलते हैं जो उन कपड़ों के डिस्प्ले करते हैं और उन्हें वापस से लगाते हैं। अलमारियों में आपको पसंद कराने की जिम्मेदारी भी उनकी ही होती है वह वर्कर भी पार्ट टाइम वर्कर और फुल टाइम वर्कर होते हैं।
कूलर होना चाहिए लोगों से बात करने का और उन्हें अपनी बात से इंप्रेस करने का अगर आपने ऐसा हुनर है तो आप बेझिझक इस काम को कर सकते हैं। क्योंकि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता काम काम होता है
68 - आर्टिफिशियल फूल माला बेचने का पार्ट टाइम वर्क
घर के साधु सामान में आर्टिफिशियल फूल बहुत ही ज्यादा आजकल चलन में है तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल लोगों का मन मोह ही लेते हैं। अगर आपके पास कुछ लागत है जो आप लगा सके तो आप अच्छा खासा फूल का दुकान या मार्केट खोल सकते हैं।
कस्टमर की अच्छी खासी भीड़ आपकी दुकान पर दिखाई देगी क्योंकि अपने घर को डेकोरेट करना हर कोई चाहता है यह तरह-तरह की रंग बिरंगी फूलों की लड़ियां आजकल हर त्यौहार पर लोग अपने घरों में लगाते हैं।
69 - चूड़ी बेचने का बिजनेस
तरह-तरह की रंग बिरंगी चूड़ियों का प्रचलन आज से नहीं हमेशा से रहा है। अब तो चूड़ियों में लेटेस्ट डिजाइन की मांग बहुत ज्यादा है फिरोजाबाद की चूड़ियां सबसे ज्यादा मशहूर हुआ करती थी। लेकिन अब तो चूड़ियां हर जगह ही दिखती है इन चूड़ी और कंगन का भी बिजनेस आपको अच्छा खासा प्रॉफिट दिला सकता है।
आप अगर इन चूड़ियों को कहीं भी बेचना चाहते हैं किसी भी चौराहे पर किसी भी मार्केट में किसी भी मेले की जगह पर तो वहां पर भी आप की अच्छी खासी सेल हो सकती है। इसके लिए आपको किसी होलसेल विक्रेता से संपर्क करके चूड़ियों का शौक उठाना होगा और उन चूड़ियों का सही दाम पता करके उन्हें बेचना होगा।
70 - चटाई और पायदान बनाने का बिजनेस
आपने अपनी गलियों और मोहल्लों में चटाई और पायदान बिकते हुए देखा होगा कई सारे लोग ऐसे भी आते होंगे। जो इन्हें बना कर बेचते हैं अगर आप उसके हुनर को सीख ले तो आपको यह हुनर काफी पैसे दिला सकता है। चटाई और पायदान हर किसी के घर की जरूरी चीजें है सभी लोग अपने घर में तरह-तरह के डोर मेट लगाते हैं।
अगर आप डोर मेट बनाना सीख ले या अगर इन्हे सेल करना चाहते हैं तो थोक मार्केट से ही खरीद ले और मार्केट रेट पता करके कुछ प्रॉफिट रख करके इन्हें सेल करें देखिए हर काम में मेहनत और मशक्कत तो बहुत लगती है लेकिन मेहनत करके आपको तरक्की जरूर मिलेगी।
71 - झाड़ू बनाने का पार्ट टाइम वर्क
झाड़ू हर किसी के घर की जरूरी आवश्यकता है चाहे अमीर आदमी हो या गरीब आदमी सबके घर में झाड़ू जरूर होता है और यह हर महीने की जरूरी चीज भी है। झाड़ू बनाने का जो कीट आता है वह बहुत छोटा होता है और बहुत कम लागत में यह तैयार भी होता है।
आप चाहे तो घर में ही सामान मंगा कर इसके बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। सुबह या शाम कुछ घंटे ही दे करके आप बहुत मात्रा में झाड़ू बना सकते हैं आजकल बहुत सारी ऐसी छोटी मोटी कंपनियां है। जो इसकी प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा रही हैं और लोगों को सशक्त बना रही हैं।
72 - कॉपी बनाने का पार्ट टाइम वर्क
बच्चे जिसमें लिखते और पढ़ते हैं वह कॉपी भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल में आती है। यह कॉपी बनाने का भी वर्क आप कर सकते हैं थोक मात्रा में कागज मार्केट से उठाकर आप उसे कॉपी का आकार देकर पिनअप करके मार्केट में बेच सकते हैं।
इसका पिन अलग आता है स्टेपलर अलग आता है कागज का स्टेप्लर खरीद कर आप कॉपी का निर्माण कर सकते हैं। इन कॉपियों को आप स्कूल के पास दुकानों पर भेज सकते हैं जमीन की बिक्री शुरू होगी तो उसके अनुसार आपको कैसे भी मिलते हैं।
73 - फोटो फ्रेम का काम करना
फोटो फ्रेम का वर्क भी एक बहुत अच्छा वर्क है इस काम को करने के लिए आपके पास फोटो फ्रेम कटिंग मशीन होनी चाहिए। इस मशीन से आप पी एस मोल्डिंग को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं और इस फ्रेम को कटिंग करने के लिए आप फ्रेमिंग प्रेस मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद आप प्रेम को अच्छे से चिपका कर या स्टेपल करके उसे शेप में लाने की कोशिश कर सकते हैं। जब यह परफेक्ट शेप में दिखाई दे एक बार अच्छे से चिपकने के बाद आप इसमें ही फोटो को लगा सकते हैं और अगर आपको कोई कंफ्यूजन हो तो आप कई सारी वीडियोस और किसी एक्सपोर्ट से भी इसके बारे में जानकारी लेकर इसका काम शुरू कर सकते हैं।
74 - टूर गाइड
आजकल टूर गाइड का काम भी बहुत अच्छे से चल रहा है इतने आपको टूर गाइडिंग में कोई डिप्लोमा करना होगा। अगर आपने एक बार डिप्लोमा कोर्स कर लिया तो आप किसी को भी खासतौर पर फार्नरस को घुमाने फिराने वाले जगह पर गाइडिंग का काम कर सकते हैं।
अब अगर बनारस को ही ले ले बहुत सारे लोग यहां घूमने आते हैं अगर आपको कई सारी भाषा का ज्ञान है तो आप उन लोगों को अच्छे से यहां पर घुमा के रह सकते हैं और उसके लिए अच्छे पैसे भी चार्ज कर सकते हैं कई सारे फॉरेनर्स यहां पर आते हैं और यहां की सुंदरता और कलाकृतियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
अगर आप यहां की सुंदर-सुंदर जगहों को जानते होंगे तभी आप उन्हें घुमा फिरा पाएंगे इसके साथ ही आपको उनकी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। तभी वह आपकी भाषा को समझ कर आपकी साथ घूम फिर सकते हैं और अपनी चीजों को आपको समझा सकते हैं।
जब भी आप किसी भी मंदिर में गए होंगे तो वहां पर बाहर ही आपको कई लोग मिल जाएंगे कि चलिए हम आपको मंदिर घूम आएंगे हम आपको दर्शन कराएंगे यह भी एक गाइड का ही काम है जो पर्फेक्ट तरीके से आपको घुमा फिरा सके।
75 - चक्की का बिजनेस
हम सभी के अपने अपने घरों में आटा दाल और तेल तो खाते ही है ओर यह सभी खाद्य पदार्थ एक चक्की से होकर ही गुजरता है। तेल तो अधिकतर लोग बाजार से खरीद लेते हैं आटा का भरोसा हर किसी को नहीं रहता तो मार्केट का आटा नहीं खरीदना है तो अगर आप एक चक्की खरीद ले अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक चकिया मिलती है।
मार्केट में अगर आप उसे खरीद ले तो भी आप एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। गेहूं की पिसाई करके आप लोगों से पैसे कमा सकते हैं गेहूं के साथ-साथ बेसन मैदा भी आप चक्की में पीस सकते हैं। और जैसे जैसे लोग इस चक्की के बारे में जानेंगे वैसे-वैसे लोग आपके पास आएंगे अधिकतर कर की बड़ी-बड़ी कंपनियां गेहूं अधिक मात्रा में खरीद के चकियों में पिसवाती है और उन्हें बेचती है अगर आपके पास बड़ी चक्की है तो आप बोरी भर आटा एक साथ पीस सकते हैं।
76 - फर्नीचर बनाने का काम
एक बढ़ई का काम भी आप सीख ले तो आप जगह-जगह फर्नीचर बनाने का काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको मार्केटिंग की आवश्यकता है अगर आपने पहले से यह गुण सीख रखा है तो आप मार्केटिंग करके लोगों की जानकारी में जब आप आएंगे तो लोग आपको इसके लिए आर्डर देने लगेंगे।
इसके साथ ही अपने घरों में लोग आपसे काम करवाने लगेंगे आजकल तरह-तरह की दरवाजे और खिड़कियों का काम बहुत ज्यादा लोगों को मिल रहा है और दीवान और बेड भी लोग बहुत तेजी से बनवा रहे हैं। अगर आपके पास यह हुनर है तो आपको भी अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है। प्रतिदिन का ₹500 या कहीं नहीं गया है और अगर आपने नक्काशी की तो ₹1000 आपकी मजदूरी होगी। इस काम को सीखने में कोई बुराई नहीं है बल्कि यह कैसा हुनर है जो लोगों के घर में चार चांद लगाता है।
77 - ग्रीसींग व सर्विसिंग का काम
किसी भी मशीन में ग्रीसिंग और सर्विसिंग बहुत जरूरी होती है अगर आप यह हुनर सीख लेते हैं तो बड़े बड़े घरों में लोग ऐसी की ग्रेसिंग और सर्विसिंग के लिए बुलाते हैं। चाहे पंखे की सर्विसिंग हो या किसी भी मोटर की सर्विसिंग हो उसमें ऑइलिंग और सर्विसिंग की जरूरत हमेशा पड़ती है।
अगर आप यह हुनर सीख लेते हैं इसकी मार्केट कर लेते हैं तो लोग अपने घरों में जरूरत के समय आपको हमेशा बुलाते रहेंगे। इसके लिए आप एक कार्ड भी बनवा सकते हैं कोई छोटी मोटी दुकान भी खोल सकते हैं। जिससे लोग आपको जानेंगे और जब भी उनको जरूरत पड़ेगी तो बुलाएंगे इसमें काम बहुत आसान होता है।
बस मशीन की जानकारी आपको होनी चाहिए किसी भी मशीन में आयलिंग करना उसको कहां से खोला जा सकता है। उसकी पेंच कहां कहां पर है इसकी जानकारी अगर आपको है तो आप ये काम बहुत आसानी से कर सकते हैं और अपनी मेहनत के दम पर पैसे पा सकते हैं।
78 - पूजा पाठ से संबंधित सामग्री का बिजनेस
आप एक दुकान खोल सकते हैं जिसमें पूजा पाठ से संबंधित सारे सामान को आप बेच सकें। जब आप सभी पूजा-पाठ के सामान को रखने लगेंगे और लोग आपकी दुकान को जान जाएंगे तो पूजा पाठ से संबंधित सारी सामान को लेने के लिए वह आपसे ही संपर्क करेंगे।
इसमें आपको एक छोटी सी कपूर से लेकर भोजपत्र जैसे बडे से बड़े सामान को भी रखना होगा जब आपके पास पूजा पाठ की सभी सामग्री लोगों को उपलब्ध होगी। तो लोग कहीं और नहीं भटके गे और आपकी ही दुकान पर आएंगे यह काम पार्ट टाइम ही कर सकते हैं।
आप घर के सभी सदस्य मिलकर यह काम कर सकते हैं पढ़ाई लिखाई करने वाला व्यक्ति इस काम को शाम को या सुबह वक्त निकालकर कर सकते है। बाकी जो लोग घर में पूरे टाइम रहते हैं वह लोग पूरे टाइम दुकान का ध्यान रख सकते हैं।
79 - केक पेस्ट्री और मफिंस का बिजनेस
अगर आप केक और पेस्ट्री बनाने का हुनर रखते हैं तो आप इसे एक बिजनेस और वर्क के तौर पर कन्वर्ट कर सकते हैं। केक और पेस्ट्री बनाकर आप इसे केक पार्लर या पेस्ट्री पार्लर तक भेज भी सकते हैं और या तो किसी बड़े केक पार्लर में काम करके भी अच्छे पैसे पा सकते हैं।
आजकल तो बेकिंग की बहुत सारी ऐसी मशीनें आ गई है जिनमे आप केक को बेक करके उसे क्रीम से डेकोरेट करके मार्केट में सेल कर सकते हैं। एक बहुत अच्छा काम है जो अभी बहुत ट्रेंड में है इसके साथ में आप मफिंस भी बना सकते हैं और उसे भी सेल कर सकते हैं।
मफिंस बहुत कम पैसे में मिलता है और सभी खरीद पाते हैं इसका फ्लेवर भी अधिकतर बच्चों को बहुत पसंद आता है। आप इसमें अलग-अलग एसेंस डाल के अलग-अलग फ्लेवर के तौर पर भी तैयार कर सकते हैं और इसे मार्केट में सेल कर सकते हैं यह एक ऐसा काम है जिसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं।
80 - होम क्लीनिंग एंड डिश वॉशिंग का काम
आजकल तो होम क्लीनिंग और डिशवॉशिंग का काम भी बड़ी जोरों में चल रहा है और लगभग सभी करवा रहे हैं तो सभी लोग अपने घर का काम भी लोगों को लगवा कर ही करवा रहे हैं। अगर आप ईमानदार हैं और इमानदारी से घर का काम कर रहे हैं लोग आपको रखकर अच्छी खासी सेलरी देकर काम करवा रहे हैं।
लोग बर्तन धुलवा रहे है और खाना तक बनवा रहे हैं लोगों को लगवा रहे हैं यहां तक कि उन्हें एक बेस्ट कुक भी सही होता है। उनके घर का खाना साफ सफाई से और अच्छी तरीके से बना सकें अगर आप घर की साफ सफाई और बर्तन की साफ सफाई का काम जानते हैं।
साथ में आप कुकिंग भी जानते हैं तो आप एक परफेक्ट होममेकर बन सकते हैं किसी भी घर के लिए लोग आपको अच्छी खासी सैलरी देकर अपने घर के काम के लिए रखेंगे यह काम आप पूरी टाइम भी कर सकते हैं और पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। पार्ट टाइम के काम का समय होगा सुबह और शाम और पूरी टाइम यानी कि पूरे दिन का काम और इन दोनों टाइम के काम के पैसे भी अलग-अलग होंगे।
81 - टेडी बियर मेकिंग का वर्क
टेडी डे पर आप सभी ने टेडी तो गिफ्ट किया ही होगा एक दूसरे को पर आपने कभी सोचा है कि इसे कैसे बनाया जाता है। अगर आपको इसे बनाने का काम आ जाए आप इससे अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो काफी कम लागत में होता है और इस पर पैसा भी काफी ज्यादा मिलता है।
अगर आपने बहुत अच्छा डैडी बना दिया तो वह टेडी मार्केट रेट की अगर बात की जाए तो 700 से 800 में बिकता है और वहीं पर यदि उसकी लागत की बात की जाए तो ₹400 के लगभग उसकी लागत आती है तो हुआ ना काफी कम लागत तरह-तरह के टेडी रंग बिरंगी टेडी लोगों के मन को मोह लेते हैं। लोग बरबस ही खींचे चले आते हैं इनकी तरफ और इन्हें खरीदते ही हैं चाहे बच्चे हो चाहे बड़े दोनों ही स्टडी को बहुत पसंद करते हैं लोग अपने घर को सजाने मे भी इसका यूज़ करते हैं।
82 - बिंदी बनाने का काम
कोई भी व्यक्ति इस काम को अपने घर से ही शुरु कर सकता है और यह श्रृंगार का एक ऐसा सामान है जो गांव और शहर दोनों ही महिलाएं इस्तेमाल करती हैं। बिंदी बनाना बहुत ही आसान काम है और इसमें जो प्रोडक्ट होता है वह कंपनी खुद प्रोवाइड कराती है।
बस इसी कटिंग करके आसान तरीके से पत्ती पर चिपकाना होता है चिपका कर वापस कंपनी तक पहुंचाने का काम होता है। हर एक बिंदी के पत्ते के हिसाब से पेमेंट होते हैं और प्रति बंडल के हिसाब से भी पेमेंट होता है यह एक बहुत कम लागत में लगने वाला बिजनेस भी है और यह कोई भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है इसमें कोई प्रतिबंध नहीं है ना ही किसी स्पेशल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है।
83 - प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का काम
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के बारे में यदि हम बात करें तो जी भविष्य में हमारे ऊर्जा संसाधनों को बचाने में हमारी मदद करते हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता लेकिन इसमें काफी ज्यादा लागत की आवश्यकता है जिसमें आप प्लास्टिक रीसाइकलिंग प्लांट लगा सकें और उस प्लांट से प्लास्टिक के साथ-साथ शीशा और अन्य प्रकार के धातु की रीसाइक्लिंग भी होती है।
पर इसके लिए एक जमीन की भी आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास यह दोनों ही चीज उपलब्ध है तो आप ही बिजनेस काफी अच्छी तरीके से कर सकते हैं। बड़ी बड़ी कंपनियां आप से जुड़ेंगे और आप में इन्वेस्ट भी करेंगी और आपका यह बिजनेस काफी अच्छा और लॉन्ग टाइम है साथ ही आप अपने बिजनेस में बहुत सारी वर्कर्स को काम भी दे सकते हैं और इसमें जो भी इनकम हो उससे आप पेमेंट करते हैं।
84 - सिगरेट और बीड़ी बनाने का काम
हम सभी जानते हैं कि हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है लेकिन हमारे देश का अच्छा खासा इकनोमिक सिस्टम इसी पर निर्भर है तो हम इसे नकार नहीं सकते गली-गली छोटे-छोटे मोहल्लों में हर जगह आजकल बीड़ी और सिगरेट बनाने का काम किया जा रहा है।
इसके लिए जो प्रोडक्ट होता है वह कंपनी खुद प्रोवाइड कराती है और इसे कंप्लीट करके कंपनी को देना होता है इसे बनाने में बहुत सारी सावधानी भी बरतनी पड़ती है। इसमें सारी चीजें बराबर होनी चाहिए और इसका जो तरीका है वैसे ही इस को भरआ जाना चाहिए बच्चों को इस से हमेशा दूर रखना चाहिए मैं एक बार फिर से यही कहूंगी कि जितना हो सके इन सब चीजों से बहुत दूर रहना चाहिए।
85 - प्लांट की नर्सरी का काम
आजकल सभी अपने घरों को सजाने के लिए और हरा भरा रखने के लिए गमलों का इस्तेमाल करते हैं। प्लांटिंग का काम भी कर सकते हैं और इसकी नर्सरी भी खोल सकते हैं इसमें आप तरह-तरह की फूल और पत्तेदार चीजों का पौधा लगा सकते हैं और चाहिए तो इसी मार्केट से खरीद सकते हैं।
जब थोक तौर पर आप इसे खरीदेंगे तो आपको यह कम पैसे में मिलेगा और इसे आप मार्केट में ज्यादा पैसे दे साथ बेच सकते हैं। जितना अच्छा और बड़ा फूलदार पौधा होगा पैसे उतने अच्छे मिलेंगे फल के पेड़ के पैसे भी अच्छे मिलते हैं।
प्लांटिंग नर्सरी का काम तो बहुत पहले से होता आ रहा है और ये काम अभी काफी जोरों पर है छोटे से छोटे घरों के लोग भी अपने घरों को हरा भरा रखने की चाहत रखते हैं और उसके लिए पौधों को खरीदते हैं और अपने घरों में गमलों में लगाते हैं।
86 - साड़ियों में धागे की कटिंग का काम
बड़े बड़े बुनकर जो साड़ियों की बिनाई का काम करते हैं साड़ियों को मिलने के साथ ही उसने जो धागे होते हैं उसकी कटिंग का काम देते हैं। अधिकतर महिलाएं लोग जाते हैं और वहां से गिन कर साड़ियां ले आते हैं और उसके पीछे जो कढ़ाई में छूटे हुए धागे होते हैं।
उनकी कटिंग करके वापस देते हैं इन कटिंग के काम में भी बुनकर इन्हें प्रति साड़ी 7 से ₹8 देते हैं। उस हिसाब से यह पूरे दिन में बैठकर अगर अच्छी खासी साड़ियों के धागों को कट कर लिए तो इन्हें 200 से ₹300 मिल जाते हैं और अगर यही काम यह रोज करते रहे तो इन्हें अच्छे पैसे मिल जाते हैं। इसमें भी काफी सावधानी बरतनी पड़ती है किसी भी प्रकार से साड़ी पर कटिंग ना हो या किसी प्रकार से डिफेक्ट ना हो डिफेक्ट होने पर इन्हें हर्जाना भी भरना पड़ता है काम काफी सावधानी से करने वाला है।
87 - खाना बनाने का पार्ट टाइम वर्क
आप सभी के घर शादी विवाह में खाना बनाने के लिए काफी दिक्कत होती होगी शादी वाले दिन शादी के 1 दिन पहले हलवाई काम करता होगा। लेकिन आपके यहां मेहमान तो चार-पांच दिन पहले आते हैं इतने दिन पहले से लोग सभी को खाना बनाकर खिलाने में असमर्थ हो रहे हैं।
पहले के जमाने में सभी लोग मिलकर खाना बना लिया करते थे। लेकिन अब कोई भी खाना बनाने के लिए तो आता ही नहीं है तो ऐसे ही नहीं लोग ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं जो उनके घर 4 से 5 दिन 40 से 50 लोगों का भोजन बना सके। अगर आप खाना बनाने में एक्सपर्ट है तो यह काम कर सकते हैं और यह काम लगन में ज्यादा होता है जब शादी विवाह का सीजन चल रहा है तो इस सीजन में आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं खाना बनाकर।
88 - साइकिल और बाय साइकिल सर्विसिंग का काम
दो पहिया वाहन की सर्विसिंग का काम भी काफी तेजी से चल रहा है बस आपको यह हुनर आना चाहिए। अगर आप यह हुनर नहीं जानते हैं और इसी सीखना चाहते हैं तो आप इसे किसी विशेषज्ञ से सीख भी सकते हैं तो आप इतने काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
साइकिल की पंचर बनाने का काम हो या मोटरसाइकिल के पंचर का काम हो सर गाड़ी को छूना या खोलने पर ही आप सौ से ₹200 पा सकते हैं और जैसे भी बड़ा काम हो वैसे ही आपको पैसे भी मिलते हैं। इसके पार्ट्स भी आपको मार्केट में सस्ते रेट में मिल जाएंगे जब आप लगाएंगे तो मार्केट रेट से उसका पेमेंट ले सकते हैं।
89 - प्लास्टिक किचन स्टोरेज का काम
किचन में सामान को रखने लिए प्लास्टिक के डिब्बों की जरूरत पड़ती है वह डिब्बा बहुत बड़े बड़े भी हो सकते हैं और छोटे-छोटे भी होते हैं। आप इसका भी बिजनेस करके अच्छा पेमेंट पा सकते हैं। किसी भी बड़ी कंपनी को हायर कर ले और उसके प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेचना शुरू कर दें और साथ ही उसे डिस्कस कर लेंगे।
वह आपको कितना पेमेंट देगा और कितना कमीशन देगा यह दोनों निर्धारित होने के बाद आप उसके प्रोडक्ट को मार्केट पर बेच सकते हैं। लोग अपने किचन को सजाने के लिए तरह-तरह के डिब्बों का इस्तेमाल करते हैं और तरह तरह की बास्केट का भी इस्तेमाल होने लगा है। इन सब चीजों का अगर आप एक अच्छा सा शॉप खोलते हैं तो भी आपकी शॉप बहुत अच्छी चलेगी। आप थोक मार्केट से सामान को उठा सकते हैं और रिटेल में अपने सामान को ग्राहकों को बेच सकते हैं।
90 - पेंटिंग का काम
अगर आप पेंटिंग का हुनर रखते हैं और पेंटिंग के मॉडर्न तरीकों को भी जानते हैं तो आप घर को काफी अच्छे से पेंट करके उन्हें सजा सकते हैं। लोग आजकल अच्छी पेंटर की तलाश करते हैं जो की घर को बकायदा अच्छे से पेंट कर सके।
पेंटिंग में तरह-तरह की चीजें भी आ गई है डबल पेंटिंग , डबल वॉल पेंटिंग , स्ट्रेचेबल पेंटिंग , इन सब मॉडर्न तरीकों को सीख कर अगर आप पेंटिंग करेंगे तो आप काफी ज्यादा चर्चा में रहेंगे और अगर आप इस के हुनर को सीखना भी चाहते हैं तो आप किसी विशेषज्ञ से भी सीख सकते हैं।
इसके बाद अगर आप लोगों तक अपनी बात को पहुंचाना चाहते हैं कि आप पेंटर हैं तो आप अपनी मार्केटिंग भी कर सकते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना प्रोफाइल बना सकते हैं जिससे लोग आपको जानेंगे और अपने घर की पेंटिंग के लिए आपको हायर करेंगे।
91 - बेड मैट्स को बनाने का काम
अच्छी नीद तो अच्छी क्वालिटी के गदे पर ही आती है लेकिन इसको बनाने का काम कोई और ही करता है। अगर आप इस के हुनर को सीखना चाहते हैं और उससे प्रॉफिट पाना चाहते हैं आप इसके हुनर को सीख सकते हैं।
यूट्यूब पर इसे बनाने वाले कई सारे पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज है जिसने मैट्रेस मेकिंग या फिर यूं कहे कि मैट्रेस बनाने को बहुत अच्छी तरीके से बताया गया है। आप उसको सीख कर कच्चा माल मंगा कर मैट्रेस बना सकते हैं यह मैट्रेस फोम और रुई दोनों का ही बनता है। इन दोनों ही तरीकों को आप चेक कर अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है बस इसमें थोड़ी लागत की आवश्यकता होती है।
92 - कैरी बैग का बिजनेस
आज के समय में हर दुकान पर कैरी बैग की जरूरत तो पड़ती ही है और पार्ट टाइम बिजनेस मे आप कैरी बैग का बिजनेस करके भी अच्छा प्रॉफिट पा सकते हैं। चूंकि अब पॉलिथीन का भी इस्तेमाल लोग बहुत कम करते हैं अधिकतर करके दुकानों पर लोग कैरी बैग का ही इस्तेमाल करते हैं।
होलसेल शॉप से आप कैरी बैग ला करके अपनी टीम में उसको भेज सकते हैं या डीलरशिप के तौर पर भी इसकी सेलिंग कर सकते हैं इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट होगा हर छोटे से छोटे कपड़े के लिए भी लोग कैरी बैग का ही इस्तेमाल करते हैं।दुकानदार से कैरी बैग की मांग करते हैं तो आप कैरी बैग सप्लाई का पार्ट टाइम बिजनेस करके भी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
93 - फूलों का गुलदस्ता का बिजनेस
अगर आपके पास अच्छी जगह है तो आप फूलों का गुलदस्ता जिसे इंग्लिश में बुके बोलते हैं ये बनाकर भी अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। हर बुके के अलग-अलग डिजाइन के हिसाब से उनके अलग-अलग दाम भी होते हैं। बर्थडे पार्टी अन्य ओकेजन विशेषकर विवाह के सीजन में काफी पैसे दिला सकते हैं तो यदि आपके पास अच्छे वक्त हो तो आप पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में इससे अच्छा प्रॉफिट क्या सकते हैं।
94 - कैंडी फ्लॉस मेकिंग
मैंने आज भी अपनी गली में कैंडी फ्लॉस बेचते हुए आदमी को देखा है यह बहुत कम लागत में होने वाला पार्ट टाइम बिजनेस है। इसमें पैसा भी कम लगता है और इनकम भी अच्छी होती है 1 दिन में अगर आप सो कैंडीफ्लॉस बेच कर लेते हैं तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसका दाम पहले 2 से 5 रूपये हुआ करता था जो अब बढ़कर ₹10 से ₹12 ₹15 हो गया है। लागत इसमें बहुत कम आती है बस उसे बनाने वाली मशीन आपके पास होनी चाहिए और इसे बनाने का तरीका आपको पता होना चाहिए।
निष्कर्ष
जो पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज आज हमने आपको बताए हैं, उम्मीद है कि आप के लिए उपयोगी साबित होंगे। इस परिवर्तन के दौर में सब कुछ परिवर्तित हो रहा है। समय के साथ हमें अपने आप को भी बदलना होगा। बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। इसलिए आज हर किसी को इंडिपेंडेंट होना ज़रूरी है।
यह इंडिपेंडेंसी तभी आएगी, जब आप इकोनॉमिकली मजबूत होंगे। आप अपने काम के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क करके अपने आप को मजबूत कर सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय निकालकर आप पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं। अगर आप हाउसवाइफ हैं तो अपने घर के काम और किचन के काम खत्म करने के बाद थोड़ा समय निकाल कर अपने आप को इकोनॉमिकली मजबूत करने के लिए पार्ट टाइम वर्क कर सकती हैं।
हम यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं कि आप अपने किसी काम को रोक कर पार्ट टाइम काम करें, बल्कि अपने काम के साथ-साथ इस काम को भी कर सकते हैं। कई बार आप किसी को आश्चर्यचकित कर सकते हैं अपने काम के जरिए। किसी भी काम को शुरू करने से पहले आप उस काम के बारे में बेहतरीन जानकारी जरूर प्राप्त करें।
उसके फायदे और नुकसान के बारे में जानें, उस काम की प्रक्रिया को समझें। उस काम में आपके कितने पैसे लग रहे हैं और उसमें कितना मुनाफा हो रहा है, इसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए। मुनाफा अच्छा होने पर ही काम को करें, उसके बाद ही किसी भी काम को शुरू करें। चाहे बिजनेस हो या कोई ऑफिस वर्क हो, किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है, जिससे आपको बाद मे कोई परेशानी न हो।