ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडीज (घर बैठे पैसे कमाने का तरीका)
आज के दौर में महिलाएं अपने घर की चार दीवारी से बाहर निकल कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है। चाहे शिक्षा हो, राजनीति हो, या व्यापार हो महिलाओ ने हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान दर्ज किए है और अपने कौशल के बलबूते पर उन्होंने खुद की एक अलग पहचान बनाई है जिससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के साथ-साथ ही आत्म सम्मान में भी वृद्धि हुई है।
अपनी रचनात्मक विधाओं को विकसित करके उन्होंने अपने कारोबार को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है और उन्होंने प्रचलित रूढ़िवादी परम्पराओ की बेड़ियों को तोड़कर एक ऐसे समाज की नींव रखी है जिसमे उन्हें पुरुषों के समान प्रगति करने के अवसर प्रदान किए जाए ताकि वे आत्मनिर्भर होकर आज़ादी से काम कर सके।
आज के दौर में महिलाएँ बदलते रुझानों से भली भांति परिचित होने के साथ साथ नई विधाएँ विकसित करने में भी सक्षम है जिससे उनके काम मे बदलते वक्त के साथ नयापन भी देखने को मिलता है जिसने उन्हें खुद की एक नई पहचान बनाने का मौका दिया है।
आज महिलाएँ बिजनेस के विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बलबूते तरक्की हासिल कर रही है और इसके साथ ही ऑफिस और घर दोनों को ही बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाल रही है। वर्तमान समय में हमें ऐसी बहुत सी कंपनियां देखने को मिल जाएगी जिसकी बागडोर महिलाएं संभाल रही हैं।
अगर आप भी महिला और अपनी कोई कंपनी खोलने के बारे में सोच रही है तो हमारा आज का आर्टिकल आप ही के लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडीज या फिर यूं कहें कि सिर्फ महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज को बताने वाले है। इसलिए हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं। -
1- ब्यूटी पार्लर -
बदलते जमाने के साथ हर व्यक्ति खुद को खूबसूरत दिखाने की इच्छा रखता है। पुराने जमाने के लोग भी अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए घर पर बहुत सारे नुस्खे आज़माया करते थे लेकिन बदलते वक्त के साथ लोग की दिलचस्पी पार्लरों की तरफ बढ़ गयी।
वर्तमान समय में लोग खुद का मेकओवर कराने में कभी भी पीछे नहीं रहते, फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष हर कोई अपने चेहरे, बाल और शरीर पर पूरा ध्यान देने लगा है वैसे तो ब्यूटी पार्लर और ब्यूटीशियन का काम है पिछले कई दशक से चलता आ रहा है और अभी भी और ज्यादा बढ़ रहा है तकनीकी मशीनों के जरिए जुड़ रही हैं पार्लर में इसीलिए आज के जमाने में ब्यूटीशियन या पार्लर का बिजनेस बहुत तेजी से चल रहा है।
कैसे करें ब्यूटीपार्लर का बिजनेस -
जिस तरह हर काम में अब आधुनिक उपकरणों का प्रयोग होने लगे है ठीक वैसे ही ब्यूटी पार्लर में भी टेक्निकल मशीनें आने से ब्यूटी पार्लर में काम करने वालो के लिए इन्हें सीखना बहूत ज़रूरी बन गया है। आजकल लोग व्यापार शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर रही डिप्लोमा कोर्स आफ गवर्नमेंट की तरफ से भी कर सकते हैं।
कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटीशियन का कोर्स भी सिखाया जाता है जिसका टाइम पीरियड 6 महीने से लेकर के 2 साल तक का होता है 6 महीने और 1 साल का जो होता है वह डिप्लोमा कोर्स है। और अगर आप इसे पूरा कोर्स करना चाहते हैं तो 2 साल का डिप्लोमा कोर्स नहीं कर सकते हैं कोर्स पूरा करने के बाद आपको सरकार द्वाएलरा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसके जरिए आप अपना निजी व्यवसाय भी खोल सकते हैं।
कौन सा कोर्स करें ?
वैसे तो इसमें कई तरह के कोर्सेज आते है जैसे स्किन से संबंधित कोर्स, हेयर केयर कोर्स, फुल बॉडी मसाज कोर्स, स्किन कोर्स, नेल एंड मेनीक्योर पैडिक्योर कोर्स आदि।इसके साथ ही कुछ आयुर्वेदिक कोर्स की तरफ भी ध्यान देना चाहिए जिनमेँ हेयर एंड स्किन की देखभाल करना सिखाते है।
कितना निवेश करें -
अगर हम निवेश की बात करें तो इसमें 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक लगा सकते है। अगर आप चाहें तो इससे भी कम पैसे में भी एक अच्छा पार्लर खोल सकते हैं और वक़्त के साथ इसे बढ़ा सकते हैं। इस व्यवसाय में ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप किस जगह पर अपना पार्लर खोलना चाहते हैं।
जगह ऐसी होनी चाहिए जहां लोगों का आना जाना हो। यदी आप लेडीज पार्लर खोलना चाहते हैं तो यह ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां महिलाएं सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं। पार्लर की और दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर हर तरफ से लोगों की नजर पड़ती रहे इससे आपका पार्लर अच्छा चलेगा। यदि आप अपने घर में ही पार्लर खोलना चाहते हैं तो उसमें आपकी लागत कम लगेगी लेकिन उतना ही खर्च प्रचार प्रसार पर लग जाएगा।
इसके साथ ही आपको पार्लर में उपयोग होने वाली सामान्य मशीनों को रखने के साथ ही स्किन और हेयर स्टेटनर, मसाजर और कर्लर जैसी मूलभूत वस्तुओं को अपने पारलर में रखना होगा।यदि आपका बजट अच्छा है तो आप मैनीक्योर पेडीक्योर मशीन,के साथ साथ हेयर स्पा बॉडी स्पा भी रख सकते है जिससे आपके पार्लर विविधता बनी रहेगी।
आज के समय मे आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी अपने पार्लर का प्रचार कर सकते है और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पार्लर में दी जाने वाली सुविधाओं की अपडेट भी डाल सकते है जो आपके व्यापार को बढाने में बहुत लाभदायक साबित होगा। यदि आप चाहे तो अपने आसपास रहने वाले लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यमसे उनके घर जाकर सेवाएं भी दे सकते हैं जिससे आपको अपने व्यापार को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही क्षेत्रों में बढाने में सहायता मिलेगी।
2 - बेकरी का बिजनेस -
दोस्तों इस कड़ी में हम बात करेंगे अब बेकरी के बिजनेस के बारे में जो खासतौर पर महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस आइडियाज है। बेकरी का व्यापार शुरू करने से पहले इसके बारे में जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसके बारे में जाने बगैर हम ना तो यह व्यापार ठीक ढंग से चला पाएंगे और ना ही इसका रखरखाव ही कर पाएंगे।
वर्तमान समय में बेकरी से बने सामान की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, चाहे वह बिस्किट हो, कपकेक हो या डोनट हो या फिर किसी अन्य फ्लेवर का केक हो, मशीन में तैयार किए गए चिप्स हो या फ्राइड चिप्स हो, यह सब अब बहुत आसानी से बेकरी की दुकानों पर बिकते हैं।
इस वजह से इसका बिजनेस भी बहुत अच्छे से चल रहा है। बेकरी में प्रोडक्ट में आटे और मैदे का इस्तेमाल अधिक होता है और इससे जो भी चीजें बनती है वह हर उम्र के लोगो को लुभाती हैं। इन सभी उत्पादों को ओवन में बेक करके बनाया जाता है इसलिए इस बिजनेस को हम बेकरी का बिजनेस कहते हैं।
कैसे शुरू करें यह बिजनेस -
दोस्तों, कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होना हमारे लिए बेहद जरूरी हैं अब चाहे वह व्यापार छोटा हो या बड़ा, पर्याप्त जानकारी के बिना हम उसमें कभी सफल नही हो पाएंगे। इसलिए बेकरी का व्यापार शुरू करने से पहले इसके बारे में जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है।
इसके लिए सबसे पहले आपके पास सही बिजनेस प्लान होना बेहद जरूरी है और यदि आपके पास कोई निश्चित प्लान नही होगा तो आप इसे लंबे समय तक सफलतापूर्वक नही चला पाएंगे और घाटे में चले जाएंगे। आप अपनी दुकान पर रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की एक सूची तैयार करे ताकि आपकी दुकान पर आने वाले किसी भी ग्राहक को खाली हाथ वापिस ना जाने पड़े।
साथ ही आप यह भी सुनिश्चित कीजिए कि आपको बेकरी में प्रयोग होने वाले उपकरण जैसे फ्रिज,ओवन आदि की ज़रूरत है या नही,यदि आपको ज़रूरी महसूस होती है तो आप यह भी आप यह भी सुनिश्चित कर लीजिए कि आप इन्हें कहा से और कितनी लागत पर खरीदेंगे।
अपने कारोबार को सफलतापुर्वक चलाने के लिए एक निश्चित योजना का होना बेहद आवश्यक है। योजना के अभाव में हानि होने की संभावना अधिक रहती है। यदि आप अपनी दुकान के लिए खुद समान तैयार करना चाहते हैं तो आपको उत्पादन के लिए सही जगह की तलाश करनी पड़ेगी। यदि आप किसी सही जगह की तलाश नहीँ कर पा रहे या इसका खर्च नहीं उठाना चाहते तो आप इसे अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं।
इसके लिए आपको केवल कुछ मशीनों की जरूरत पड़ेगी जो आपकी बेकरी के उत्पादों को कम समय मे बना सकें। आप चाहें तो इसके लिए डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है जिससे आप अपनी बेकरी को अधिक व्यवस्थित तरीके से संभाल पाएंगे।
यदि आप चाहे तो अपनी सहायता के लिए कुछ कारीगर भी रख सकते है जो आपके काम को व्यावस्थित तरीके से चलाने में आपकी सहायता करेंगे जिससे आपका काम बिना किसी परेशानी के सुचारू रूप से चल सके। दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि हम सभी प्रगति के दौर से गुज़र रहे है, पहले लोग दुकानों पर जाकर सामान खरीदते थे लेकिन अब ऑनलाइन माध्यम के आने से लोग घर बैठे ही अपनी जरूरत का सारा सामान ऑर्डर के ज़रिए ही मंगवा लेते हैं जिससे उनके कीमती समय की बचत होती है।
इसलिए आप भी अपनी दुकान पर ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जरूर रखें जिससे आपके कारोबार का विस्तार होने के साथ साथ मुनाफे में भी बढ़ोतरी हो। किसी भी खाद्य वस्तु को बेचने के लिए हमारे पास FSSAI द्वारा मान्यता प्राप्त लाइसेंस होना बेहद आवश्यक है। इसका फार्म भरकर सभी जरूरी दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन करवाने के कुछ दिनों बाद ही आपको लाइसेंस मिलता है।
इसके साथ साथ मार्केट का जायजा लेना भी हमारे लिए बेहद जरूरी है। मार्किट का जायज़ा लेने पर हमें लोगो की डिमांड का पता चलेगा जिससे हम उनकी पसंद का सामान काम दामो में बेचकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करते हुए अपने कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं।
हमारी दुकान में ज़रूरत की सभी मशीनें जैसे डीप फ्रीज, कूलिंग, मिक्सिंग, बेकिंग और ग्राइंडिंग मशीनों के साथ साथ गैस सिलेंडर बर्तन और बेकरी से संबंधित सभी सामान का होना बेहद जरूरी है। इस काम को शुरू करने के लिए आप चाहे तो एक एक्सपर्ट शैफ की सहायता भी ले सकती है जो आपकी दुकान पर बेकिंग के सभी कामों को बखूबी कर सके।
लागत -
अगर निवेश की बात की जाए तो इसमें एक से दो लाख रुपये तक का निवेश होता है। आपने व्यापार को अच्छे से चलाने के लिए मार्केटिंग पर ध्यान देने के साथ साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि आप अपने समान को दुकानों तक कैसे पहुंचा सकते हैं जिससे लोग उसे आसानी से वहां से खरीद सकें।
इससे अपकी दुकान का प्रचार होने के साथ साथ आपके ग्राहकों मे भी वृद्धि होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने सामानों की गुणवत्ता से कोई समझौता ना करें और उसको सदा बनाए रखें जिससे आपकी दुकान पर आने वाला ग्राहक हमेशा के लिए आपका ही बना रहे।
3 - कैटरिंग और टिफिन सर्विस का काम -
दोस्तों हम सब कितनी भी तरक्की कर ले कहीं पर भी चले जाए लेकिन खाने के मामले में हम सभी बहुत आगे हैं। हमें हमेशा घर का बना हुआ और अगर बाहर है तो घर के स्वाद जैसा खाना चाहिए होता है। और यही वजह है कि हम हमेशा हर जगह ऐसा ही खाना ढूंढते हैं।
खास तौर पर अगर हम वर्किंग हैं या पीजी में रहते हैं तो और हम सब बहुत जांच परख कर ऐसे होटल रेस्टोरेंट में जाना ज्यादा पसंद करते हैं जहां पर हमें घर जैसा खाना मिले। इसलिए दोस्तों अगर आप भी खाना बनाने का हुनर रखते हैं आपको भी लजीज खाना बनाने का शौक है और आपके हाथों का खाना खाकर लोग कहते हैं कि आपने तो बिल्कुल घर की याद दिला दी। तो कैटरिंग और टिफिन सर्विसेज का बिजनेस आपके लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है।
आप सभी ने टिफिन सर्विस के बारे में तो जरूर सुना होगा खास तौर पर जो वर्किंग है उनके मुंह से तो ये सुना ही होगा कि यहां कि टिफिन सर्विस बहुत अच्छी है या फिर इस जगह के टिफिन सर्विस में तो बिल्कुल घर जैसा स्वाद है।
क्योंकि आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर वर्किंग प्रोफेशनल्स जो अपने जॉब के सिलसिले में बाहर रहते हैं वो लोग अमूमन टिफिन सर्विसेज ही ज्यादा प्रिफर करते है और अगर आप हेल्थी के साथ-साथ टेस्टी खाना बना लेते हैं तो आप टिफिन सर्विसेज और कैटरिंग का काम शुरू करके अच्छा पेमेंट पा सकते हैं हां इसमें मेहनत तो बहुत है लेकिन पैसे भी अच्छे मिलते हैं।
कैसे शुरू करें -
टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है और यह काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। अगर लागत की बात की जाए तो यह काफी कम लागत में होने वाला अच्छा बिजनेस है इसके लिए बस आपको अपने द्वारा प्रदान की जा रही अच्छी खासी मार्केटिंग करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देने की जरूरत होगी -
1. इसके लिए सबसे पहले अपने घर में रोशनी वाले और हवादार जगह का चयन करें और इसके साथ ही दो तीन लोगों को हेल्पर के तौर पर रख ले।
2. सभी जरूरी सामानों बर्तनों और आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री और हरी साग सब्जियों को खरीद ले या फिर किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो आपको होलसेल रेट में खाद्य सामग्री और सब्जियां सप्लाई कर सके।
3. इसके बाद अब अपने काम का एडवर्टाइजमेंट शुरू करें आप टिफिन सर्विस का काम करते हैं इसके लिए आप अपना विजिटिंग कार्ड बनवा लें। अपने प्रचार के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आपका बिजनेस थोड़ा बढ़ जाए तो आप अपने टिफिन सर्विस के नाम से आप भी बनवा सकते हैं।
4. अपने क्लाइंट को समय अनुसार भोजन/नाश्ते का चयन करने का आप्शन भी जरुर उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही आप अपना ऑनलाइन अपना नंबर डिस्प्ले करिए और अपने सर्विस का नाम भी डालिए साथ में आप क्या-क्या खाना प्रोवाइड करा सकते हैं वह भी डालिए जिससे लोग जान सके और आपको आर्डर दे सके।
5. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग की सुविधा प्रदान करें।
6. इसके साथ में आप अपने नॉमिनल चार्ज को भी डिस्प्ले जरूर करें जितना आप लोगों से खाने का चार्ज भी पेमेंट करवा सके।
7. इस बिजनेस में महिलाएं अपने घर के अन्य लोगों को भी लगा सकती हैं जो आपके खाने को जगह-जगह डिलीवर कर सके और पेमेंट आपस में बाटकर हिसाब रख सकती हैं।
3.1 कैटरिंग सर्विसेज -
दोस्तों अब हम बात करेंगे कैटरिंग सर्विसेज के बारे में वर्तमान समय में केटरिंग का बिजनेस भी काफी जोरों पर है। इसमे खाना बनाने वाला हुनरमंद लोगों कि टीम के द्वारा शादी ब्याह या फिर अन्य किसी समारोह हेतु कैटरिंग सर्विस प्रदान की जाती है। टिफिन सर्विस की तरह ही इस सर्विस में भी काफी ज्यादा फायदा है और यहां पर आपको क्लाइंट के अकार्डिग काम करना होता है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं बर्थडे पार्टी शादी विवाह अन्य कामों में लोग कैटरिंग सर्विस को हायर करते हैं इसके लिए भी आप अपना ऑनलाइन मार्केटिंग जरूर करें अपना विजिटिंग कार्ड बनाए और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म रखें जिससे आपको जब भी बुकिंग मिले तो आप उस पर नजर रख सके और फटाफट बुकिंग ले सके।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कैटरिंग सर्विस शुरू करने से पहले आप इसकी अच्छी खासी प्लानिंग जरूर बनाएं आपने प्लान मे हर एक स्टेप को जरूर मेंशन करें। सबसे पहले तो कैटरिंग का काम करने के लिए आपको कैटरिंग का सारा सामान होना जरूरी है और इसके साथ ही खाना बनाने में जो छोटी-छोटी चीजें इस्तेमाल होती है वह सब आपके पास होनी चाहिए।
मार्केट में अपनी पहचान भी बनाना बहुत जरूरी है बड़ी-बड़ी दुकानों से जो टेंट के होते हैं जहां पर टेंट का बिजनेस है उनसे संपर्क बनाकर रखें ताकि उन्हें जहां पर टेंट का काम मिले तो वह कैटरिंग के लिए आपसे बात कर सके और आपको अवसर दिला सके।
दूसरों कैटरिंग सर्विस एक बहुत ही जिम्मेदारी से भरा बिजनेस है इसलिए कभी भी अपने खाने की क्वालिटी और अन्य चीजों से समझौता ना करें और हमेशा अपने मैन्यू को तैयार रखें और समयानुसार उसमें नई नई डिशेस भी ऐड करते रहें ताकि जब भी जरूरत पड़े तो आप अपने कस्टमर्स को फटाफट डिस्प्ले कर सकें।
लागत -
अगर इसकी लागत की बात की जाए तो यह बहुत कम लागत में एक अच्छा व्यापार है और एक दो हेल्पर कि मदद से महिलाएं इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरु करती है। यदि निवेश की बात की जाए तो इसमें 2 से 3 लाख रूपये तक का निवेश आता है।
आप चाहे तो इसे 50 हजार रुपए की लागत से छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको खाना को बनाने और टिफीन सर्विसेज देने के एक बड़े स्तर पर टिफिन और खाना बनाने के बर्तन का इंतजाम और साथ में खाना बनाने का सामान और हरी सब्जियां वगैरह भी लेनी होंगी जिसमें आपका अच्छा खासा लागत लग जाता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कैटरिंग या फूड का कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमें लाइसेंस की जरूरत पड़ती है तो आप लाइसेंस का पहले इंतजाम करें।
4 - टेलरिंग का बिजनेस -
कपड़े डिजाइनर पहनने का चलन सदियों से चला आ रहा है ऐसे में अगर टेलरिंग का बिजनेस शुरू किया जाए तो यह काफी अच्छा चलेगा क्योंकि बदलते समय के साथ पहनावा भी बदल रहा है और फैशन में हर रोज ट्रेडिंग और नई चीजें शामिल हो रही हैं।
टेलरिंग का काम सीखने के लिए आप सिलाई से संबंधित डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जिसमे आपको हर तरह के कपड़ों को सिलने की कला सिखाई जाएगी। इस पाठ्यक्रम में आप स्त्री और पुरुष दोनों के कपड़े सिलने की कला सिख सकते है जिससे आपके काम में विविधता आने के साथ ही ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।
कैसे शुरू करें -
कहीं से टेलरिंग से संबंधित कोर्स सीखने या उससे संबंधित काम सीखने के बाद आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको सिलाई मशीन के साथ-साथ कुछ अन्य जरूरी सामान जैसे धागा, सिलाई का कपड़ा, नाप लेने वाला फीता आदि की ज़रूरत होगी।
यदि आप चाहे तो आप प्रशिक्षण केंद्र भी खोल सकते है जिसमें आप लोगो को कपड़े सिलने की विधा सीखाकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अच्छा है तो शुरुआत अपने घर से ही कर सकते हैं उसके बाद जैसे से आपका काम बढ़ता जाए आप अपनी एक टेलरिंग शॉप खोल सकते हैं ।
टेलर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो हर सीजन में चलता रहता है और यह एक बहुत ही फायदेमंद कारोबार होता है जिसमें बस आपको अपने हाथों के हुनर और क्रिएटिविटी का प्रयोग करना होता है। किसी भी कपड़े को एक सुंदर रूप देने के साथ साथ उसका उत्तम डिजाइन बनाना भी एक अच्छे क्रिएटीव दिमाग पर ही निर्भर करता है जिससे कपड़ा की सुंदरता में निखार आता है।
इस क्षेत्र में बिजनेस करने के लिए निपुण होने के साथ-साथ आपके पास अच्छा फैशन और स्टाइल सेंस होना भी बहुत जरूरी है तभी आप अपने ग्राहकों की पसंद के अनुसार कपड़े सिल पाएंगे। इसके साथ ही आपको इस बात का भी विशेष ख्याल रखना है की आप अपने ग्राहकों के कपड़े निश्चित समय पर तैयार करे ताकि ग्राहकों का विश्वास आप पर बना रहे। आप चाहे तो अपनी दुकान पर दर्जी की संख्या बढ़ा सकते है जो अपने काम मे निपुण हो ताकि आपका काम समय से पूरा हो सके।
महिलाओ के लिए तो यह एक बहुत ही अच्छा कारोबार है जिसे वह घर के कामों के साथ भी आसानी से चलाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकती हैं। अधिकतर गाँवों में हर घर में एक टेलर मिल जाएगी जो महिलाओं के ब्लाउज और सलवार कमीज सिलने के साथ-साथ अपने घर के काम भी करती हैं। आप चाहे तो अपने घर के कामों को करते हुए भी यह कारोबार कर सकती हैं जिससे आपका रोज़मर्रा का खर्च भी आसानी से चलता रहे।
अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको मार्केटिंग कि कला में भी निपुण होना बेहद जरूरी है। क्योंकि मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे आप कम समय मे ज़्यादा लोगो से जुड़कर अपने कारोबार को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकते है। आपके काम मे बारे में जानकर लोग दूर दूर से आपके पास कपड़े सिलाने आएंगे जिससे आपके ग्राहक बढ़ने के साथ साथ मुनाफा भी होगा।
आप चाहे तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकती है और आजकल हर कोई स्मार्टफोन का प्रयोग करता हैं। आप अपना टेलरिंग का काम करते समय अपना वीडियो बनाकर उसे अपने बुटीक के नाम से टैग करके अपलोड करें ताकि आपके आसपास के सभी लोग आपको जान सके और आपकी दुकान और घर पर आकर अपने कपड़े सिलवा सके।
लागत -
दोस्तों, यदि निवेश की बात की जाए तो आप इसमें कम कम 10 हज़ार रुपये से लेकर एक लाख रपये लगाकर एक अच्छा कारोबार शुरू कर सकते है जिससे अच्छा मुनाफा मिलने के साथ साथ आपके काम मे भी वृद्धि होगी।
चूंकि टेलरिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकती हैं और जब आपकी मार्केट में अच्छी पहुंच बन जाए तो आप एक दुकान ले सकती हैं। जहां पर आप टेलरिंग के अलावा फॉल पीको आदि की सुविधा भी दे सकती हैं।
5 - मेहंदी लगाने का काम -
मेहंदी लगाने का काम तो न जाने कितने जमाने पहले से ही चला रहा है लेकिन पहले के जमाने मेहंदी के कलर डिजाइन और कोन में इतने वेरीएशन नहीं होते थे। लेकिन अब तो तरह-तरह की कलर और तरह-तरह कि डिजाइनो के साथ इसका कोन भी अलग-अलग डिजाइन में और अब तो इंजेक्शन टाइप कोन भी आ गया है जिसकी मदद से बहुत अच्छे से और तरह-तरह की अच्छी डिजाइनर मेहंदी लगाई जाती हैं। अगर आप मे मेहंदी लगाने का अच्छा हुनर है तो ही आप इस बिजनेस को घर बैठे बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं।
अगर महिलाओ के द्वारा इस बिजनेस को शुरू किया जाए तो उसमें भी आगे तरक्की के बहुत से अवसर मौजूद है। इसके लिए आपको बस मॉडर्न मेहंदी के तरीके पर जोर देना होगा उसे सीखना होगा पहले के जमाने में मेहंदी सिर्फ शादी विवाह तक ही सीमित था।
लेकिन अब मेहंदी का प्रचलन इतना ज्यादा है कि लोग बर्थडे पार्टी त्यौहार में भी मेहंदी लगाते हैं और अगर शादियों का सीजन हो तो फिर पूछना ही क्या है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है आप घर बैठे भी इस काम को शुरू कर सकती हैं। एक बार आपका हाथ सेट हो गया और आपके अच्छे क्लाइंट बन गए तो आपका यह बिजनेस काफी अच्छा चलेगा।
इस बिजनेस को शुरू करें -
दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती है आज की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे बेसिक लेवल पर घर से शुरू कर सकते हैं। अगर आपका आर्ट बहुत अच्छा है आप ड्राइंग बहुत अच्छी बनाते हैं तो आप मेहंदी भी अच्छी लगा सकते हैं इसमें सीखने की भी बहुत जरूरत नहीं होती है।
अगर आप बचपन से ही हुनरमंद है और अच्छी मेहंदी लगाते हैं तो बहुत अच्छी बात है और फैशन के इस दौर में मेहंदी लगवाने से कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं हटता है। ऐसे में अगर आप यह कला रखते हैं तो आप इसका प्रचार भी करिए जब तक आप की मार्केटिंग नहीं करेंगे तब तक लोग नहीं जानेंगे और आप अच्छा प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे।
आप किसी भी माध्यम से चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन किसी भी तरह अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं। आप अपनी मेहंदी लगी हुई डिजाइंस को ऑनलाइन पोस्ट करिए अपना नंबर डालिए अपने एरिया का नाम भी डालिए ताकि आपकी रिया के लोग आपको फोन करके बुला सके और घर बुलाने पर आपको अच्छा पेमेंट कर सकें।
जैसा कि हमने आपको पहले ही कहा कि आप इसको छोटे लेवल पर अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके बाद किसी अच्छी जगह की तलाश करें वहां पर अपना मेहंदी पार्लर खोल सकते हैं आप चाहे तो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लेडिज ब्यूटी पार्लर से भी संपर्क कर सकते हैं।
क्योंकि ब्यूटी पार्लर में ज्यादातर महिलाएं ही आती हैं तो ऐसी स्थिति में जब लोगों को मेहंदी लगाने की जरूरत होगी तो वह लोग आपसे संपर्क कर सकेगें और इसके लिए आपको अच्छा खासा पेमेंट भी किया जाता है। अपना खुद का एक विजिटिंग कार्ड भी बनवाई है और वो कार्ड पार्लर मे जरूर दें जिससे लोग आप को जान सके और मेहंदी लगाने के लिए आपसे डायरेक्ट संपर्क कर सकें। हमेशा ध्यान दें मेहंदी फैशन का एक हिस्सा है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग शौकीन तो होते हैं मेहंदी के लेकिन अच्छा पेमेंट नहीं करते इसके लिए ध्यान दीजिए कि हमेशा मार्केट अच्छी हो और थोड़ा शहरी इलाका हो।
अगर हो सके तो आप पर्सनली खुद का एक मेहंदी पार्लर खोलिए जहां पर आप हर तरह की मेहंदी लगाते हो और अपने साथ काम करने वाले एक दो असिस्टेंट को भी रखें और ऐसी व्यवस्था करिये कि आपके पार्लर मे हर तरह की मेहंदी डिजाइन लगाई जाती हो।
अपनी मेहंदी पार्लर की डिजाइन भी मेहंदी के हिसाब से ही रखिए और साथ ही अपने मेहंदी पार्लर का नाम भी बहुत सोच समझ कर रखिए और वहां पर हमेशा आप स्वयं अवेलेबल रहने की कोशिश भी करिए। अपने मेहंदी से जुड़ी आप अपनी खुद की एक अलग वेबसाइट और इसके साथ ही अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मेहंदी के लिए अलग से चैनल और पेज बनाईये और उस पर पोस्ट करिये।
लागत -
दोस्तों वैसे तो कोई भी बिजनेस हो उसमें इनवेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है मगर कुछ बिजनेस आईडियाज ऐसे भी होते हैं जिसमें हमें बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता होती है जैसे कि इस मेहंदी पार्लर के बिजनेस में इसको शुरू करने में लगने वाली न्यूनतम लागत आप पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस के तहत कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं।
6. कुकिंग क्लासेज -
दोस्तों, खाना बनाना एक कला है। कुछ लोग इतना अच्छा खाना बनाते हैं कि खाना खाने वाला अंगुलियां चाटता रह जाता है। आज के समय में लोग अपना हुनर दूसरों को सिखाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी यह काम कर सकते हैं। यह एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडीज है।
बस आपका खाना बनाने की कला में निपुण होना आवश्यक है। आप अपनी कुकिंग क्लासेज शुरू कर सकते हैं। बहुत से लोग जिन्हें खाना बनाना नहीं आता है, वे आपसे खाना बनाना सीख सकते हैं। इससे दोनों को फायदा होगा। आपकी महीने की अच्छी कमाई हो जाएगी और वे लोग अच्छा खाना बनाना सीख जाएंगे। कमाई की दृष्टि से यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। अगर आप कुकिंग क्लासेज शुरू करने का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि कुकिंग क्लासेज कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें -
दोस्तों, कुकिंग क्लासेज शुरू करने में कोई कठिनाई नहीं आती है। अगर आपको विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने आते हैं तो आप आसानी से कुकिंग क्लासेज शुरू कर सकते हैं। कुकिंग क्लासेज शुरू करने के लिए आपके पास दो माध्यम हैं; एक आप कुकिंग क्लासेज ऑफलाइन मोड में शुरू करें, दूसरा आप ऑनलाइन भी कुकिंग क्लासेज शुरू कर सकती हैं।
अगर आप ऑफलाइन मोड में कुकिंग क्लासेज शुरू करना चाहती हैं तो आप अपने घर पर या कोई कमरा किराए पर लेकर यह शुरू कर सकती हैं। आपको अपनी क्लास के लिए गैस चूल्हा, अवन, माइक्रोवेव, मिक्सी आदि ज़रूरी सामान भी खरीदना होगा। इसके अलावा आप जो जो डिश सिखाएंगी उनकी सामग्री भी आपको खरीदनी होगी।
अगर आप अपनी कुकिंग क्लासेज ऑनलाइन शुरू करना चाहती हैं तो आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना सकती हैं, जहाँ आप खाना बनाने के वीडियो अपलोड कर सकती हैं। आज के समय में बहुत से लोग यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। आप चाहे तो यूट्यूब पर लाइव आकर भी लोगों को खाना बनाना सिखा सकते हो।
लागत -
दोस्तों अगर लागत की बात करें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन लागत अलग अलग आती है। अगर आप ऑनलाइन कुकिंग क्लासेज शुरू करने का सोच रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने में लागत न के बराबर आएगी। बस आप जो व्यंजन बनाएंगी, उसी की सामग्री खरीदने और बनाने में जो भी खर्चा आएगा वही आपकी लागत होगी।
इसके अलावा दोस्तों अगर आप ऑफलाइन बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो अगर आप किराए की जगह लेकर शुरू करते हैं तो उस जगह का किराया आपको देना होगा, इसके अलावा आप कुकिंग के लिए जो भी सामान खरीदेंगे उन सबका खर्च मिलाकर लगभग दस हज़ार रुपए तक का खर्च आपको इस बिजनेस को शुरू करने में आएगा। अगर आओ फ्रिज, माइक्रोवेव आदि भी खरीदते हैं तो उसी हिसाब से लागत बढ़ जाएगी। इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है।
7. आचार पापड़ सप्लाई -
दोस्तों आज के समय में लोग घर बैठे अपना बिजनेस शुरू कर के महीने के अच्छे - खासे पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप भी इस महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज पर काम शुरू कर सकते हैं। आजकल बहुत सी महिलाएं अचार पापड़ का बिजनेस कर रही हैं।
इस बिजनेस के जरिए महिलाएं अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं। यह एक अच्छा घरेलू बिजनेस आइडिया है। अचार पापड़ की मांग छोटे बड़े हर शहर में होती है। ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। अचार पापड़ का बिजनेस आप अपने घर में शुरू कर सकते हैं।
अचार पापड़ बनाकर उसकी सप्लाई करने का काम आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ऑनलाइन सप्लाई के लिए आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं या फिर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि पर भी बेच सकते हैं। ऑफलाइन सप्लाई के लिए आप लोकल मार्केट में अपना माल बेच सकते हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस को कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें -
अचार पापड़ की सप्लाई का बिजनेस आप अपने घर पर आराम से शुरू कर सकते हैं। अगर आप यह काम बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको एक टीम की आवश्यकता होगी, जिसे अचार पापड़ बनाना आता हो। इसके अलावा अचार पापड़ के पैकेजिंग, सप्लाई आदि के लिए भी आपको कुछ लोगों की आवश्यकता होगी।
अगर आप यह काम छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने घर के लोगों के साथ मिलकर यह काम शुरू कर सकते हैं। इस काम में अचार पापड़ आज में प्रयुक्त होने वाले मसालों का ध्यान रखना होता है । इसके अतिरिक्त यह भी देखना होता है कि आपके द्वारा बनाए गए अचार पापड़ को पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके क्योंकि अगर अचार पापड़ को सही से धूप नहीं मिलेगी तो वह जल्दी ही खराब हो जाएंगे, जिसका आपके बिजनेस पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। आप अचार पापड़ के उतने ही ऑर्डर लें जितने आप आराम से पूरे कर सकें। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
लागत -
दोस्तों, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जो लागत आती है, वह इस बात पर निर्भर करती है कि आप यह बिजनेस किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं ? अगर आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो लागत बहुत कम आएगी। अचार पापड़ बनाने के लिए जो सामग्री प्रयोग की जाती है, बस आपको वही खरीदनी होगी।
अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक कुशल टीम की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको मशीनें भी खरीदनी होंगी, जिससे आप की लागत थोड़ी ज्यादा आएगी। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में पचास हजार से साठ हजार रुपए की लागत आती है। धीरे-धीरे जब आपके कस्टमर्स बढ़ने लगें तो आप की कमाई भी ज्यादा होगी और आप अपने बिजनेस को बड़ा भी कर पाएंगे।
8. ट्यूशन -
दोस्तों, कहते हैं कि ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे आप जितना ज्यादा बाँटते हैं, यह उतना ही ज्यादा बढ़ता है। आप अपने ज्ञान को बांट कर पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आपको किसी विषय का बहुत अच्छा ज्ञान है तो आप उस विषय का ज्ञान औरों के साथ बाँटकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप ट्यूशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाने का काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं। यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप किस मोड में ट्यूशन पढ़ाना चाहते हैं।
अगर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने घर बैठे ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू कर सकते हैं। यह पूर्ण रुप से आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं कि इस काम को कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें -
दोस्तों, इस काम को शुरू करने के लिए आपको पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप ट्यूशन पढ़ाने का काम किस मोड में शुरू करना चाहते हैं ? आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक कमरा किराए पर लेना होगा, जहां आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकें।
आप चाहे तो अपने घर पर भी बच्चों को बुलाकर ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू करना चाहते हैं तो आपको कमरा आज किराए पर लेने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने कमरे में बैठकर आराम से बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना इंटरनेट के बिना तो संभव नहीं है, इसलिए आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है या नहीं। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि को इस बारे में बताएं कि आप ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू कर रहे हैं। इससे आपका थोड़ा बहुत प्रचार होगा और लोग आपके काम के बारे में जानेंगे भी।
लागत -
दोस्तों, अगर लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में लगने वाली लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप यह काम ऑनलाइन शुरू करना चाहते हैं या ऑफलाइन। अगर आप ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू करना चाहते हैं तो आप को बच्चों के बैठने के लिए बेंचे भी खरीदनी होंगी।
इसके अलावा बोर्ड, डस्टर आदि चीजें भी खरीदनी होंगी। ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू करने में न्यूनतम लागत दस हज़ार से बीस हज़ार रुपए तक आती है। वहीं अगर आप यह काम ऑनलाइन शुरू करना चाहते हैं तो लागत न के बराबर आती है। अगर आपके पास पहले से फोन, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन है तो इस काम को शुरू करने में आपको कोई लागत नहीं लगानी पड़ेगी। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
9. केयर टेकर -
दोस्तों, अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन है। आज के समय में लोग कोई न कोई काम करके महीने के अच्छे रुपए कमा रहे हैं। ऐसा ही पैसे कमाने का एक आईडिया है केयरटेकर का काम। केयरटेकर का काम करके महिलाएं अच्छे खासे पैसे कमा रही हैं।
केयरटेकर का काम छोटे बड़े हर शहर में उपलब्ध होता है। बड़े शहरों में केयरटेकर की मांग ज्यादा है। छोटे शहरों में यह मांग इतनी ज्यादा नहीं है। केयरटेकर का काम मुख्य रूप से घर, बच्चों, किचन आदि की देखभाल करना होता है। लोग अपने घर की देखभाल करने के लिए केयरटेकर को रखते हैं।
कई लोग अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए भी केयरटेकर को रखते हैं। कुछ लोग घर के कामों में मदद के लिए केयरटेकर को रखते हैं। स्कूल, ऑफिस आदि में भी केयरटेकर की आवश्यकता होती है। इस दृष्टि से देखें तो आज के समय में केयरटेकर की बहुत मांग है। इस काम में पैसा भी अच्छा खासा मिलता है।
कैसे शुरू करें -
दोस्तों, अगर आप केयरटेकर का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से यह काम ढूंढ सकते हैं। जिन लोगों को केयरटेकर की जरूरत होती है, वह ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी देते हैं। कई बार अखबारों में भी इसके बारे में जानकारी दी जाती है। इसके अलावा कुछ लोग एजेंसी से संपर्क करके अपने लिए केयरटेकर ढूंढते हैं।
आप अगर यह काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन अखबार आदि पर अपनी नजर रखें। इसके अलावा आप किसी एजेंसी से भी जुड़ सकते हैं जो आपको काम मुहैया कराएगी। आपका काम जितना ज्यादा अच्छा होगा, आपकी सैलरी उसी हिसाब से मिलेगी। अगर आप बहुत अच्छा काम करेंगे तो लोग आपको रिकमेंड भी करेंगे।
अगर आप घरेलू केयरटेकर बनना चाहते हैं, तो आपको घर की देखभाल करना, साफ सफाई करना, खाना बनाना, बच्चों की देखभाल करना, कपड़े इस्त्री करना, कपड़े धोना आदि काम आने चाहिए। अगर आपको यह सभी काम बहुत अच्छे से आते हैं तो आप एक अच्छे केयरटेकर बन सकते हैं। यह पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
लागत -
दोस्तों, अगर लागत की बात करें तो इस काम को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा निवेश नहीं करना होता है। जब आप काम शुरू करेंगे तो आपको महीने की सैलरी मिलेगी। अगर कोई एजेंसी आपको काम दिलाने के लिए पैसे की मांग करती है तो आप पहले कोई पैसा न दें।
आप अखबारों और ऑनलाइन माध्यमों के जरिए बिना किसी लागत के यह काम ढूंढ सकते हैं। एक बार जब आप यह काम शुरू कर देंगे तो लोग आपके बारे में जान जाएंगे। उसके बाद आपको अगला काम मिलने में आसानी होगी। यहां आज के समय में पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।
10. ड्राप शिपिंग-
दोस्तों, आज के समय में इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। चाहे पढ़ाई करनी हो, कोई सामान खरीदना हो, कोई बिजनेस करना हो, सारे काम ऑनलाइन हो जाते हैं। अब हमें सामान खरीदने के लिए बाजार में भीड़ के धक्के खाने की कोई जरूरत नहीं है।
हम अपने घर में बैठ कर आराम से अपनी मर्जी का सामान खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स व्यवसाय तो दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग में नए नए बिजनेस के रास्ते भी खोले हैं। आज के समय में ड्रॉपशिपिंग एक अच्छा बिजनेस है।
इसमें आपको न तो सामान खरीदना होता है और न ही कस्टमर को सामान को भेजना होता है, फिर भी आप अच्छी कमाई कर लेते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे? दरअसल ड्रॉपशिपिंग में ऐसा होता है कि आप अपनी वेबसाइट पर किसी कंपनी का प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं।
कस्टमर आपकी वेबसाइट से सामान ऑर्डर करता है। आप उस आर्डर को उस कंपनी को बताते हैं। वह कंपनी उस सामान को ग्राहक तक डिलीवर कर देती है। इसमें आपको आपका कमीशन मिल जाता है। आपको एक्स्ट्रा मेहनत भी नहीं करनी होती ।अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग की समझ रखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।
कैसे शुरू करें -
दोस्तों, अगर आप इस काम को शुरू करना चाहते हैं तो आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी। उस वेबसाइट का डोमेन नेम रजिस्टर करना होगा।अपना एक ई-कॉमर्स वेबसाइट सेटअप करने के लिए आप fynd platform की मदद ले सकते हैं। यहाँ पर आप न सिर्फ वेबसाइट बना सकते हैं बल्कि fynd प्लेटफार्म आपको बिज़नेस को बढ़ाने में हर संभव सहायता भी करती है।
वेबसाइट बनाने के बाद और कंपनी से प्रोडक्ट की लिस्ट लेने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का प्रचार भी करना होगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट के बारे में जान पाएं। आपके अंदर बिजनेस की समझ होना भी बहुत जरूरी है। आप चाहे तो वेबसाइट की डिजाइनिंग आदि के लिए किसी व्यक्ति को रख सकते हैं।
अगर आपको मार्केटिंग नहीं आती है तो आप उसके लिए भी किसी व्यक्ति को रख सकते हैं। इन लोगों को आप सैलरी देंगे। आपकी टीम जितनी मजबूत होगी आपकी वेबसाइट उतनी ही अच्छी चलेगी। शुरुआत में आप चाहे तो यह काम अकेले भी शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब अच्छा पैसा कमाने लगे तो आप अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ सकते हैं।
मार्केटिंग टिप: आप अपने ड्रॉपशॉपिंग के बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम और फेसबुक की मदद ले सकते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प बिना पैसे खर्च किये सेल बढ़ने के अच्छे साधन हैं।
लागत -
दोस्तों, अगर लागत की बात करें तो इस काम को शुरू करने में कुछ खास लागत नहीं आती। आपके पास कंप्यूटर, मोबाइल फोन, वाईफाई कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा डोमेन खरीदने के लिए आपको कुछ पैसा देना होगा। अगर आप अपनी वेबसाइट का प्रचार करवाते हैं तो आपको एडवरटाइजिंग कंपनी को भी पैसे देने होंगे।
यह सारा खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी वेबसाइट का एडवरटाइजमेंट कराना चाहते हैं या नहीं। अगर आप एडवरटाइजमेंट कराना नहीं चाहते हैं तो कोई बात नहीं इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने में लगने वाली न्यूनतम लागत नहीं बताई जा सकती। आप चाहे तो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ भी यह काम शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो अच्छा खासा पैसा लगाकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष -
आज के समय में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां पर महिलाओं की पहुंच नहीं है और वर्तमान समय में भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिसको महिला के द्वारा शुरू किया गया है। आज महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत लगन और संघर्ष से नित नए कीर्तिमान हासिल कर रही हैं और कहते हैं कि महिलाओं के अंदर मैनेजमेंट स्किल्स बहुत अच्छी होती है और यह बात बिल्कुल सही भी है इसीलिए तो महिलाएं ऑफिस के साथ-साथ अपने घर को भी बखूबी संभाल लेती हैं।
हमारे आज का ये आर्टिकल विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित है जिसमें उन सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस को बताया गया है जिन्हें वह बहुत ही कम लागत में शुरू कर अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकती हैं।
इसलिए दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडीज या फिर यूं कहें कि सिर्फ महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके वह अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकती हैं। उम्मीद आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।