Home
Commerce
Blogs

30 नई बिजनेस आइडियाज (कम खर्च और अधिक मुनाफा)

No items found.
Placeholder

हम सभी चाहते हैं कि हम आर्थिक रूप से मजबूत हो जिसके लिए हम नौकरी या फिर व्यवसाय करने के बारे में सोचते हैं यही वजह है कि लोग आजकल अच्छी खासी नौकरी छोड़ अपना व्यवसाय करने पर ज्यादा जोर देते हैं। 

लॉकडाउन से लेकर वर्तमान समय तक हमारे भारत में हजारों कंपनियां या फिर यूं कहें कि हजारों एंटरप्रेन्योरशिप खड़े हो चुके हैं। यह कंपनियां ऐसे ही रातों-रात खड़ी नहीं हुई। इनके पीछे था एक नई बिजनेस आइडिया सोचने वाला दिमाग और उससे भी ज्यादा कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून जिसने इन्हें इस काबिल बनाया कि ये एक सक्सेसफुल बिजनेस कर पाए। 

 Fynd platform banner for free demo

30 बेहतरीन नई बिजनेस आइडियाज -

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन नई बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं। -

1. ब्लॉगिंग -

आज की इस डिजिटल युग ने जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। हमारा अधिकतर वक्त मोबाइल स्क्रीन पर व्यतीत होता है। क्या आपको पता है, आप मोबाइल से पैसे भी कमा सकते हैं? जो वक्त आप मोबाइल पर फालतू की चीजें स्क्रोल करने में बिताते हैं। 

उसका आप एक अच्छा उपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं, ब्लॉगिंग की। अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है, तो आप अपने ज्ञान को औरों तक पहुंचाकर पैसे कमा सकते हैं। वैसे भी कहा जाता है कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है। 

इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी। इस वेबसाइट पर आप अपने ब्लॉग पब्लिश करेंगे। दो-तीन महीने के अंदर आपकी कमाई होने लगेगी। अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको एसईओ का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग का एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉक की रीच बढ़ेगी और आप आपको फायदा होगा।

2. सोशल मीडिया सर्विस -

Social media icons are displayed on the phone screen.

आज के वक्त में अधिकतर लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। बच्चों से लगाकर बूढ़े तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं। ऐसे में व्यवसाय से जुड़े लोग अपने उत्पादों आदि की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। 

यह लोग यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म का प्रयोग लोगों तक अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए करते हैं। ऐसे में यदि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अच्छा ज्ञान है तो आप सोशल मीडिया सर्विस का काम शुरू कर सकते हैं। 

इस काम में आपको ऐसी कम्पनियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को संभालना होगा। आपका काम उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके उत्पाद से जुड़ी जानकारियां आदि पब्लिश करना होगा। साथ ही आपका काम पेज की रीच बढ़ाना भी होगा। 

आप एक से अधिक कंपनियों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म संभाल सकते हैं। इससे आप की कमाई भी ज्यादा होगी। आप अपनी सोशल मीडिया सर्विस कंपनी भी खोल सकते हैं।

3. हेल्थ क्लब -

Two doctors performing surgery.

आज के टाइम में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे कोई बीमारी न हो। हमारी दौड़-भाग भरी जिंदगी में हमारे पास अपनी सेहत का ख्याल रखने का वक्त ही नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर बढ़ता प्रदूषण भी अनेक बीमारियों का कारण है। 

आज के टाइम में स्वस्थ रहना भी किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। अगर आप इस फील्ड में बिजनेस करना चाहते हैं तो आप एक हेल्थ क्लब खोल सकते हैं। जैसे योगा क्लासेस, डांस क्लासेस, जिम आदि। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बात बहुत जरूरी है। वह यह है कि आपको फिटनेस फील्ड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपने इस फील्ड में कोई डिग्री या डिप्लोमा किया हो या आपने ट्रेनिंग की हो। 

अगर आपके पास अपनी जगह नहीं है तो किराए पर लेकर भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्रचार करना भी बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे उतने ही आपके कस्टमर बढ़ेंगे।

4. कंप्यूटर रिपेयरिंग -

Computer parts displayed.

आज के इस मॉडर्न दौर में हर काम मोबाइल और कंप्यूटर से होता है। अब तो पढ़ाई तक घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा की जा सकती है। ऐसे में आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं, बशर्ते आपको कंप्यूटर रिपेयर करना आता हो। 

अगर आपको कंप्यूटर रिपेयर करना आता है तो आप कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस है। अगर आपको कंप्यूटर रिपेयर करना नहीं आता है तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप यह सीख सकते हैं। 

इसको सीखने में आपको 3 महीने लगेंगे। 3 महीने में आप कंप्यूटर बनाना सीख जाएंगे। तब आप अपनी कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप खोल सकते हैं। आपको अपनी दुकान में कंप्यूटर को रिपेयर करने से जुड़े जरूरी टूल्स रखने होंगे। इसके अलावा कीबोर्ड, माउस, हार्ड डिस्क आदि भी आप अपनी दुकान में रखें। आज के समय में यह एक अच्छा बिजनेस है। अगर आप अच्छा काम करेंगे तो आपके कस्टमर भी बढ़ेंगे।

5. पेटीएम एजेंट बनें -

The logo of Paytm.

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपने पेटीएम का नाम तो सुना ही होगा। बता दें कि  पेटीएम एक डिजिटल मोबाइल वॉलेट है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। तो दोस्तों, हम यहां पर आपको पेटीएम एजेंट कैसे बना जाता है, इस बारे में बताएंगे।

पेटीएम एजेंट बनने के लिए तीन बातें बेहद जरूरी हैं। 

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। 
  • इसके अलावा आप की कम्युनिकेशन स्किल भी बहुत अच्छी होनी चाहिए। 

अगर आपके पास यह तीनों चीजें हैं तो आप पेटीएम एजेंट बन सकते हैं। एजेंट बनने के लिए आप को पेटीएम पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। वहां फॉर्म भरने के बाद आपको एक हज़ार रुपए फीस के तौर पर जमा करने होंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आप पेटीएम एजेंट बन जाएंगे। यह पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

6. ट्यूटर -

A teacher teaching some students with the help of blackboard.

अगर आपके पास बिजनेस में लगाने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोई बिजनेस नहीं कर सकते। ऐसे बहुत से बिजनेस ऑप्शन है जिनमें पैसों की लागत कम आती है और मुनाफा भी ज्यादा होता है। 

इन्हीं में से एक ऑप्शन है- ट्यूशन पढ़ाना। ! अगर आपको किसी विषय का बहुत अच्छा ज्ञान है, तो आप उस ज्ञान को बांट कर पैसे कमा सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाने का काम आप अपने घर पर शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो होम ट्यूशन भी दे सकते हैं। 

इस काम को शुरू करने के लिए आपको अपने और  पड़ोस के लोगों को इस बारे में बताना होगा कि आप ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर रहे हैं। इससे यह फायदा होगा कि यदि उनकी जान पहचान में किसी को ट्यूशन की जरूरत होगी, तो वह उनको आपके बारे में बताएंगे। 

इससे आपके पास ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि होगी। धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ने लगेगी। जब बच्चों की संख्या ज्यादा हो जाए तब आप चाहें तो दूसरे ट्यूटर्स को भी रख सकते हैं। धीरे-धीरे आप अपने इस बिजनेस को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं।

7. फ्रीलांसर -

A laptop and books are placed on the table.

आप सोच रहे होंगे कि फ्रीलांसिंग कोई बिजनेस थोड़े ही होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि लोग फ्रीलांसिंग के जरिए घर बैठे हजारों रुपए कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग में आपके ऊपर काम का ज्यादा दबाव भी नहीं होता है और आमदनी भी अच्छी होती है। 

अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, एमएस ऑफिस, कंटेंट राइटिंग जैसे काम आते हैं। तो आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग का काम ढूंढने के लिए आपको वॉक इन देने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने फोन में यह काम ढूंढ सकते हैं। 

जिन कंपनियों को फ्रीलांसर की जरूरत होती है, वह ऑनलाइन वैकेंसी निकालती हैं। आप इनके लिए अप्लाई करके घर बैठे अपना काम शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब लोग आप को जान जाएंगे कि आप एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं तो आपको घर बैठे ऑफर भी आएंगे ।

8. बेकरी बिजनेस -

A bread with sprinkled flour and half covered with white cloth.

सुबह का नाश्ता हो या शाम की चाय या फिर किसी का बर्थडे ही क्यों न हो, बेकरी के प्रोडक्ट्स की जरूरत तो होती ही है। सुबह के नाश्ते की ब्रेड, शाम की चाय के साथ के बिस्किट और बर्थडे का केक हम बेकरी से ही लेते हैं।

बेकरी का बिजनेस शुरू करना एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसको शुरू करने में लागत कम आती है लेकिन मुनाफा ज्यादा होता है। अगर आपको केक, बिस्किट आदि बनाना आता है तो आप बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

यदि आपको यह नहीं बनाना आता है तो आप किसी शेफ को रख सकते हैं। आप चाहे तो होलसेल में केक, बिस्किट आदि खरीद कर भी मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं। लेकिन यदि आप खुद से बना कर यह सारा सामान बेचेंगे तो फायदा ज्यादा होता है। 

आप अपने सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी भी कर सकते हैं। बेकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मार्केट में एक दुकान लेनी होगी। जहाँ आप अपनी बेकरी खोल सकें। यदि आपको सही दुकान न मिले तो आप अपने घर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

9. होम कैंटीन -

Fruits, biscuits and sandwiches all placed together inside the tiffin box.

! होम कैंटीन आज के समय में एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास न तो खाना बनाने का टाइम है और न ही खाना खाने का टाइम। लोगों के पास इतना भी वक्त नहीं होता कि वह किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा सकें। 

ऐसे में आप होम कैंटीन खोलकर लोगों को खाना डिलीवर कर सकते हैं। आज के टाइम में होम कैंटीन का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको किसी भीड़-भाड़ वाली मार्केट में दुकान खोलने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको अपने कस्टमर्स तक खाना पहुंचाना होगा। 

आप यह काम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।आप अपने होम कैंटीन के पैम्फलेट आदि  छपवा कर बाँट सकते हैं और ऑनलाइन भी इसका एडवरटाइजमेंट सर्कुलेट कर सकते हैं। खाने की डिलीवरी के लिए आपको कुछ डिलीवरी ब्वॉय रखने होंगे, जो कस्टमर तक खाने को डिलीवर कर सकें। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत कम आती है। कस्टमर्स बढ़ने के साथ ही फायदा भी बढ़ता जाता है।

10. ट्रांसलेशन सर्विस -

A man reading something in book with a pencil in his hand.

आज के समय में पूरे विश्व में बहुत सी भाषाएं बोली जाती हैं। अगर सिर्फ भारत देश के बात करें, तो अकेले भारतवर्ष में सौ से अधिक भाषाएं और बोलियां बोली और समझी जाती हैं। ऐसे में एक भाषा के लोगों तक दूसरी भाषा की बात पहुंचाने में अनुवाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

मान लीजिए कि आपको फ्रेंच भाषा में लिखा कोई नॉवेल पढ़ना है। मगर आपको फ्रेंच नहीं आती तो आप कैसे पढ़ेंगे? यहां पर अनुवादक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। अनुवादक एक भाषा की चीजों का दूसरी भाषा में अनुवाद करके उस भाषा के लोगों तक उस बात को पहुंचाता है। 

अगर आपको एक से अधिक भाषाएं या बोलियां आती हैं, तो आप अनुवादक के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा जॉब ऑप्शन है। इस काम को शुरू करने में लागत न के बराबर होती है और आपको आपके काम के हिसाब से पैसे भी मिलते हैं। 

जितना अच्छा आप अनुवाद करेंगे, उतने ही अच्छे पैसे आपको मिलेंगे। अनुवादक के तौर पर काम करने के लिए आप कोई ट्रांसलेशन एजेंसी ज्वाइन कर सकते हैं। आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन भी यह काम शुरू कर सकते हैं।

11. वर्चुअल असिस्टेंट -

A girl and an old man looking at the laptop.

आज के टाइम में लगभग सभी कंपनियों को वर्चुअल असिस्टेंट की जरूरत होती है। वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में काम कैसे शुरू करें, यह जानने से पहले वर्चुअल असिस्टेंट क्या होता है, इस बारे में जानना जरूरी है  वर्चुअल असिस्टेंट वह व्यक्ति होता है जो किसी रिमोट लोकेशन से कंपनी को भिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराता है।

इन सेवाओं में कंपनी से जुड़ा प्रशासनिक काम, कॉल करना, ईमेल भेजना, कंपनी की मीटिंग शेड्यूल करना आदि काम आते हैं। आज के वक्त में वर्चुअल असिस्टेंट की मांग बहुत बढ़ गई है। यह वर्क फ्रॉम होम जॉब है। इस जॉब में सैलरी बहुत अच्छी होती है। 

वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर आप बहुत कुछ सीखते भी हैं। साथ ही आपके ऊपर काम का ज्यादा दबाव भी नहीं होता है। वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब आप ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं। समय-समय पर कंपनियां वर्चुअल असिस्टेंट की वैकेंसी निकलती रहती हैं। आप इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

12. योगा क्लास -

Two womens performing yoga on the yoga mat.

आज के समय में स्वस्थ रहना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप योगा क्लासेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत बहुत कम आती है, फायदा अच्छा-खासा होता है। 

आज के समय में योग पूरे विश्व में प्रचलित है। योग लोगों को स्वस्थ बनाता है। हमारी जीवन शैली में भी सुधार करता है। आजकल बहुत सारे लोग योगा क्लासेस जॉइन कर रहे हैं। ऐसे में आप योगा क्लासेस खोलकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको योग करना आता है या आपने योग में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है, तो आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। योगा क्लासेस शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह की आवश्यकता है, जहां प्राकृतिक हवा और रोशनी आसानी से आए।  आप यह काम छत पर या किसी खुले हॉल में शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास छत या हॉल नहीं है तो आप किसी पार्क में भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।

13.  पार्किंग -

Various cars parked in the parking lot.

अगर आपके पास मेन मार्केट में अच्छी-खासी खुली जगह है, तो आप पार्किंग का काम शुरू कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग बाहर जाने के लिए पर्सनल व्हीकल का प्रयोग करते हैं। ऐसे में उन्हें पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। 

साथ ही यूँ ही कहीं पर भी वाहन पार्क कर देने पर चोरी का भी डर रहता है। इस कारण लोग पार्किंग में ही गाड़ी पार्क करते हैं।पार्किंग में पैसे भी कम देने पड़ते हैं और वाहन भी सुरक्षित रहता है। अगर आप एक व्हीकल की पार्किंग का चालीस से पचास रुपए भी लेते हैं, तब भी आपकी दिन भर की अच्छी कमाई हो जाएगी। 

आप चाहे तो किसी कर्मचारी को रख सकते हैं जो यह काम मैनेज करेगा। अगर आपके पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपनी जगह नहीं है तो आप जगह किराए पर लेकर यह काम शुरू कर सकते हैं। किराए पर जमीन लेने पर आपको जगह का किराया भी देना होगा लेकिन इसके बावजूद भी आप की अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।

Fynd platform banner for free demo

14. पौधों की दुकान -

A women planting sapling in the pot.

आज के समय में हर किसी को प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग स्वच्छ वायु पाने के लिए अपने घरों की बालकनी, छत आदि पर पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं। इन पेड़-पौधों को वह पौधों की शॉप से खरीदते हैं।

आप पौधों की शॉप खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसमें लागत भी कम आती है। इस बिजनेस के द्वारा आप पैसे तो कम आएंगे ही साथ ही पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाएंगे। इसे कहते हैं एक पंथ दो काज। पौधों की दुकान खोलने के लिए आपको मार्केट में एक अच्छी दुकान लेनी होगी, जहां पर आप अपना काम शुरू कर सकें।

आप चाहे तो घर से भी यह काम शुरू कर सकते हैं। बिजनेस को अच्छा चलाने के लिए आपको अपनी दुकान का प्रचार करना होगा। जब लोग आपकी दुकान के बारे में जानेंगे, तभी तो वह आपके पास पौधे लेने आएंगे। एक बार जब आपकी दुकान फेमस हो जाएगी तब कस्टमर दिनोंदिन बढ़ते जाएंगे और आपको अच्छा खासा फायदा होगा।

15. जानवरों की खाद्य सामग्री की दुकान -

A dog eating food in the bowl.

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत से आईडियाज हैं। ऐसा ही एक आईडिया है - जानवरों की खाद्य सामग्री की दुकान खोलना। आजकल अधिकतर लोग जानवर पालते हैं। ऐसे में उनके खाने की चीजें उन्हें खरीदनी होती हैं। 

उन्हें एक ऐसी दुकान की तलाश होती हैं, जो उनकी जरूरतों को पूरा कर सके। आप जानवरों के खाने के सामान की दुकान खोल कर उनकी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इस दुकान को खोलने के लिए आपको एक ऐसी जगह ढूंढनी होगी, जहां पर जानवरों का क्लीनिक हो। 

जानवरों के क्लीनिक के पास में दुकान खोलने से यह फायदा होगा कि आपके टारगेट कस्टमर्स को आपकी दुकान के बारे में पता चलेगा। इससे आपके कस्टमर्स बढ़ेंगे। अगर आप किसी ऐसी जगह दुकान खोलते हैं, जहां पर जानवरों का क्लीनिक नहीं है तो आपको अपनी दुकान का बहुत प्रचार करना होगा। 

तब जाकर आपके पास कस्टमर आएंगे। लेकिन अगर आप क्लीनिक के पास में शॉप खोलते हैं तो आपको ज्यादा प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आप fynd platform के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ आर्डर के हिसाब से पैकेजिंग करना होगा बाकि का सारा काम fynd platform संभाल लेगी।

16. कपड़ों का बिजनेस -

Tshirts hanged in the hangar.

अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप कपड़ो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जैसे कि आप चाहे तो रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोल सकते हैं, साड़ियों की दुकान खोल सकते हैं, शर्ट पैंट की दुकान खोल सकते हैं। 

ऐसे बहुत से ऑप्शन आपके पास रहते हैं। इनमें से अपनी सहूलियत के हिसाब से आप किसी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। आप चाहे तो कपड़ों का थोक व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं या आप चाहें तो थोक में कपड़े खरीद कर ग्राहकों को बेच सकते हैं। 

शादी में जाना हो या ऑफिस जाना हो, डेट पर जाना हो या कहीं घूमने जाना हो, हर मौके के लिए अलग-अलग तरह के कपड़ों की जरूरत होती है। ऐसे में कपड़ों का व्यवसाय एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छी-खासी लागत लगानी पड़ती है। इसमें फायदा भी बहुत अच्छा होता है। अगर आपके पास ज्यादा लागत लगाने के लिए पैसे नहीं है, तो आप छोटी दुकान भी खोल सकते हैं। फिर जैसे-जैसे कस्टमर बढ़ते जाएं और अच्छा मुनाफा होने लगे, तो आपने दुकान को बड़ा कर सकते हैं।

17. सिक्योरिटी एजेंसी -

A security guard standing outside of petrol pump.

वर्तमान समय में आए दिन अखबारों में चोरी की घटनाएं छपती हैं। कभी किसी की दुकान में चोरी की घटना छपी होती है तो कभी किसी के घर में चोरी होने की घटना की खबर अखबार में निकलती है। 

ऐसे में कॉलोनी, सोसाइटी आदि की सुरक्षा के लिए लोग सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करते हैं। सिक्योरिटी गार्ड के लिए लोग सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क करते हैं। सिक्योरिटी एजेंसी को लोग अपने रिक्वायरमेंट बताते हैं और उसी के हिसाब से उन्हें सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराया जाता है। 

यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी लागत है, तो आप सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकते हैं। सिक्योरिटी एजेंसी में भरोसेमंद  गार्ड रखने होंगे। एक बार जब आपका बिजनेस चल जाएगा तो आपको बहुत फायदा होगा। इस काम में ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता और मुनाफा भी अच्छा होता है।

18. इंश्योरेंस एजेंट -

A man explaining something to an old man sitting on a sofa.

आजकल लोग घर, गाड़ी, स्वास्थ्य, फसल सभी का इंश्योरेंस कराते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस एजेंट की मांग बढ़ गई है। आप चाहे तो एक इंश्योरेंस एजेंट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी इंश्योरेंस एजेंसी से जुड़ना होगा। 

आप का मुख्य काम लोगों को उस एजेंसी के इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताना होगा। लोगों की कंपनी की इंश्योरेंस प्लान में दिलचस्पी पैदा कर आप लोगों को उस इंश्योरेंस प्लान में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मनाएंगे। आप कंपनी के जितने कस्टमर्स बढ़ाएंगे, आपकी सैलरी में उसी हिसाब से इजाफा होगा। 

एक इंश्योरेंस एजेंट की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए। वह स्वभाव से विनम्र होना चाहिए क्योंकि अगर लोगों को आपका स्वभाव पसंद नहीं आएगा तो वह आपसे इंश्योरेंस प्लान भी नहीं खरीदेंगे। इसलिए एक इंश्योरेंस एजेंट में वाकपटुता का गुण होना चाहिए।

19. पुरानी कारों का बिजनेस -

Many car parked in the straight line.

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पुरानी कारों का बिजनेस  शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको तीन-चार लाख रुपए की लागत लगानी होगी। साथ ही आपको एक बड़ा गैराज भी लेना होगा। 

आजकल सभी लोग अपनी खुद की गाड़ी खरीदना चाहते हैं। मगर हर किसी के लिए नई गाड़ी खरीदना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में वे लोग पुरानी कार खरीदकर अपना सपना पूरा करते हैं। जो लोग अपनी कार बेचना चाहते हैं, उनकी पुरानी कार आप खरीद कर उसकी सर्विस करके आप उस गाड़ी को फिर से भेज सकते हैं। 

अगर आपको गाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है तो इससे आपको अपने बिजनेस में फायदा होगा। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप छोटे स्तर से भी यह काम शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे बिजनेस में मुनाफा बढ़ता जाए, आप अपने बिजनेस को भी बढ़ाते जाएं।

20. ड्राइविंग स्कूल -

A women driving car on the road.

आज के समय में बच्चे हो या फिर बड़े गाड़ी चलाना तो हर कोई सीखना चाहता है। मगर गाड़ी चलाना खुद से सीखना आसान नहीं होता, इसलिए लोग गाड़ी चलाना सीखने के लिए ड्राइविंग स्कूल ज्वाइन करते हैं। जहां पर उन्हें गाड़ी चलाना सिखाया जाता है। 

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको ड्राइविंग करनी आती है तो आप ड्राइविंग स्कूल खोल सकते हैं। ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए आपको आठ लाख से दस लाख रुपए तक की लागत लगानी होगी। इस बिजनेस में अच्छा खासा फायदा होता है। 

आप यह बिजनेस छोटे शहर या बड़े शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बड़े शहरों में ही ड्राइविंग स्कूल की मांग है। आजकल छोटे शहर और गांवों के लोग भी ड्राइविंग करना सीख रहे हैं। ऐसे में वहां भी ड्राइविंग स्कूलों की मांग बढ़ी है। 

ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए आपको कुछ ऐसे कर्मचारियों को भी रखना होगा जिन्हें ड्राइविंग आती हो और वह ड्राइविंग सिखाने में सक्षम हों। आज के वक्त की मांग के हिसाब से यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

21. मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड वैन -

Food truck selling fish and chips on the road side.

अगर आपकी खाना खाने के साथ-साथ अच्छा खाना बनाने में भी दिलचस्पी है, तो आप मोबाइल फास्ट फूड वैन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि मोबाइल फास्ट फूड वैन होती क्या है ?

मोबाइल फास्ट फ़ूड वैन बना हुआ खाना बेचती है। यह खाना इस वैन पर ही तैयार किया जाता है। यह वैन सड़कों पर घूमती रहती है। पहले मोबाइल फास्ट फूड वैन का व्यवसाय विदेशों में प्रचलित था। मगर पिछले कुछ सालों से यह व्यवसाय हमारे देश में भी प्रचलित हो गया है। 

बड़े-बड़े शहरों में आपको मोबाइल फास्ट फूड वैन देखने को मिल जाएगी। अगर आप मोबाइल फास्ट फूड वैन शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक वैन खरीदनी होगी। इसके अलावा आपको कुछ कर्मचारियों की भी जरूरत होगी तो अच्छा खाना बनाना जानते हों। इस बिजनेस को शुरू करने में बहुत ज्यादा लागत नहीं आती। इस बिजनेस में मुनाफ़ा भी अच्छा होता है।

22.  ई-फ्रेंड -

A women looking at the laptop on the table.

आज के डिजिटल युग में सारे काम ऑनलाइन ही होते हैं। ऐसे में लोगों को बहुत सारी चीजों में सहायता की भी जरूरत होती है। उस समय ई-फ्रेंड उनके काम आता है। ई-फ्रेंड का मुख्य काम ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना होता है। 

ई-फ्रेंड का काम आप एक फ्रीलांसर के रूप में भी शुरू कर सकते हैं। आपको ई-फ्रेंड सर्विस सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए एक वेबसाइट बनानी होगी। जहां आप अपने द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली सर्विस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। 

जिन लोगों को आप से हेल्प चाहिए होगी, वह उस वेबसाइट के जरिए आपसे संपर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो किसी कंपनी के साथ जुड़कर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। कंपनियां समय-समय पर ई-फ्रेंड की वैकेंसी निकलती रहती हैं। 

ई-फ्रेंड का काम एक अच्छा करियर ऑप्शन है। ई-फ्रेंड के रूप में आप महीने के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। इस काम में लागत न के बराबर आती है। आपका काम जितना अच्छा होगा उसी हिसाब से आपके कस्टमर भी बढ़ेंगे।

23. जिम ट्रेनर -

A man doing exercise along with trainer on its side.

आज के समय में लोग फिट रहना चाहते हैं। आजकल हर किसी को एक फिट बॉडी चाहिए। किसी को वजन घटाना है तो किसी को सिक्स पैक बनाने हैं। ऐसे में लोग जिम ज्वाइन करते हैं। आजकल बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी जिम का बिजनेस काफी पॉपुलर है। आप एक जिम ट्रेनर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। एक जिम ट्रेनर को अच्छी खासी सैलरी मिलती है। आप चाहे तो अपना जिम भी खोल सकते हैं। 

अपना जिम खोलने के लिए आपको पाँच से दस लाख रुपए निवेश करने होंगे। आपको अपने जिम का प्रचार भी करना होगा। जब लोग आपके जिम के बारे में जानेंगे तो आपके कस्टमर्स भी बढ़ेंगे। कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए आप उन्हें ऑफर भी दे सकते हैं। 

एक बार जब आपका बिजनेस चल जाएगा तो फिर आपको बहुत मुनाफा होगा। आप इस बिजनेस में महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। जिम ट्रेनर का काम आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। जिम ट्रेनर एक अच्छा करियर ऑप्शन है । यहां पर पैसे तो अच्छे हैं ही साथ ही आप फिट भी रहते हैं।

24. वाहन सेवा केंद्र -

A mechanic wearing blue uniform is repairing vehicle in his garage.

अगर आप अपना कम इन्वेस्टमेंट करके कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप गाड़ियों का सर्विस सेंटर खोल सकते हैं। गाड़ियों का सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको सड़क पर जगह लेनी होगी, जहां आप अपना सर्विस सेंटर खोल सकें। 

जगह लेते समय यह ध्यान रखें कि जगह ऐसी रोड पर हो, जिस पर खूब गाडियाँ चलती हों। इस बिजनेस शुरू करने में तीन से चार लाख रुपए की लागत आती है। इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है। आपको कुछ वर्कर्स भी रखने होते हैं। 

अगर शुरुआत में आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप छोटे स्तर पर भी अपना काम शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आप वर्कर्स न रखकर सर्विसिंग का काम खुद ही करें। धीरे-धीरे जब कस्टमर्स बढ़ने लगें और कमाई ज्यादा होने लगे, तब आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। आप यह बिजनेस पार्ट टाइम तथा फुल टाइम दोनों प्रकार से कर सकते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा बहुत अच्छा होता है।

25. गिफ़्ट शॉप खोलना -

Gift items are placed in the wooden basket.

शादी, पार्टी, बर्थडे, त्यौहार हर मौके पर एक-दूसरे को गिफ्ट देने का चलन है। ऐसे में आप चाहे तो गिफ्ट शॉप खोल सकते हैं। यह एक सदाबहार बिजनेस आइडिया है। गिफ्ट शॉप का बिजनेस अच्छा खासा चलता है। 

इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं या फिर आप मार्केट में शॉप लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। गिफ्ट शॉप खोलने के लिए आपको मध्यम आकार की दुकान की जरूरत होगी। इस बिजनेस में दो से तीन लाख रुपये तक का निवेश करना होता है। 

Fynd platform banner for free demo

अगर आपका बिजनेस चलने लगेगा तो आप महीने के तीस से चालीस हजार रुपये आसानी से कमा लेंगे। बिजनेस अच्छा चलाने के लिए आपको अपनी दुकान में अच्छा सामान रखना होगा। आप अपने बिजनेस को चलाने के लिए अपनी शॉप का प्रचार भी कर सकते हैं। 

अगर आपके पास शॉप का प्रचार करने के लिए पैसे नहीं है, तो आप अपने दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों आदि को अपनी शॉप के बारे में बताएं। ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपके कस्टमर्स बढ़ने लगेंगे। एक बार जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तो आप अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं।

26. फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस -

Burgers, frier and beverages are placed alltogether inside the box.

आज के समय में बच्चे, बूढ़े हर किसी को फास्ट फूड खाना पसंद है। चाहे गांव हो या शहर हर जगह फास्टफूड की मांग है। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक से दो लाख रुपए तक की लागत आती है।

अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जैसे कि रेस्टोरेंट आदि खोलना चाहते हैं तो लागत चालीस से पचास लाख रुपए तक आएगी। अगर आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान ऐसी जगह पर खोलें, जहां पर सुबह-शाम लोग आते -जाते हों। अगर आपको फास्ट फूड बनाना आता है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा है। 

अगर आपको फास्ट फूड बनाना नहीं आता तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप अपनी दुकान पर फास्ट फूड बनाने के लिए किसी व्यक्ति को रख सकते हैं। आप चाहे तो तीन-चार महीने में फास्टफूड बनाना सीख भी सकते हैं। 

इस बिजनेस में मुनाफा अच्छा-खासा होता है। अगर आपके कस्टमर्स को आप का बनाया हुआ खाना पसंद आएगा, तो आपके कस्टमर की संख्या में वृद्धि होगी जिससे आपकी कमाई में भी वृद्धि होगी।

27. रेंट पर कार देने का बिजनेस -

Many cars are parked in the straight line.

अगर आप आपके पास बिजनेस में निवेश करने के लिए अच्छा खासा पैसा है। तो आप रेंट पर कार देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पांच से दस लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। इस बिजनेस के लिए आपको गाड़ियां भी खरीदनी होंगी, जिन्हें किराए पर देखकर आप पैसे कमा सकते हैं। 

आपको इन सारी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अगर आपका घर ऐसी जगह पर है जहां लोग घूमने आते हैं, तो रेंट पर कार देने का बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। लोग घूमने के लिए कार रेंट पर लेना ज्यादा पसंद करते हैं। 

ऐसे में इस बिज़नेस में अच्छी-खासी कमाई होती है। जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाए, आप अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकते हैं। आप और गाड़ियां खरीद कर अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं।

28. फोटोकॉपी की शॉप -

A women placing paper in the machine.

आज के समय में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। ऐसे में अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो फोटो कॉपी की शॉप खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसको शुरू करने में लागत भी कम आती है। 

इस बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती है। फोटोकॉपी की शॉप खोलते वक्त यह ध्यान रखें कि आपकी शॉप ऐसी जगह पर हो जहां पर स्कूल कॉलेज या कोचिंग हो। अगर आपकी शॉप के आसपास स्कूल, कॉलेज, कोचिंग नहीं होगी तो आपकी शॉप अच्छी नहीं चलेगी। 

पढ़ने वाले बच्चों को नोट्स, किताबों आदि की फोटोकॉपी करानी होती है। हर बच्चे के लिए महंगी-महंगी किताबें खरीद पाना मुमकिन नहीं होता। वे बच्चे उन किताबों की फोटोकॉपी करा कर पढ़ाई करते हैं फोटोकॉपी की शॉप खोल कर आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं। आप अपनी फोटोकॉपी शॉप पर स्टेशनरी का सामान भी रख सकते हैं, जिससे आपकी कमाई में इजाफा होगा।

29. प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस -

A property dealer shaking hand with his client.

आप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छे और नई बिजनेस आइडियाज में से एक है। अगर आपके कांटेक्ट अच्छे हैं और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी बढ़िया हैं, तो आप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

प्रॉपर्टी डीलर का मुख्य काम जमीन, घर आदि किराए पर दिलवाना या उन्हें बिकवाना होता है। प्रॉपर्टी डीलर घर या जमीन बेचने वाले और उसको खरीदने वाले के बीच में माध्यम का काम करता है। आप प्रॉपर्टी की डील करवा कर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। 

आज के समय में यह बिजनेस खूब चलता है। आप जितनी अच्छी डील्स करवाएंगे, उसी हिसाब से आपके कस्टमर्स भी बढ़ेंगे। अगर आप कोई ऐसी डील करवाते हैं जिसमें लोगों को नुकसान हो, तो आपका मार्केट में नाम खराब होगा। 

इसलिए किसी भी प्रॉपर्टी की डील करवाने से पहले उस प्रॉपर्टी के बारे में, उसके ओनर के बारे में और खरीदने वाले के बारे में अच्छे से जानकारी पता प्राप्त कर लेनी चाहिए। एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

30. फोटोग्राफर -

A women wearing wrist watch is holding the camera.

चाहे आज का जमाना हो या पुराना जमाना, फोटो खिंचवाना तो लोगों को हमेशा से पसंद रहा है। लोग हर खास मौके पर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं। फोटो लोगों की यादों को सहेज कर रखती हैं। अगर आपको फोटोग्राफी आती है तो आप फोटोग्राफर के रूप में अपना काम शुरू कर सकते हैं। एक फोटोग्राफर के रूप में काम शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा कैमरा होना चाहिए। आपको अच्छी फोटो खींचना आना चाहिए। 

आप चाहे तो फोटोग्राफी में कोई कोर्स भी कर सकते हैं। फोटोग्राफर का काम आप फ्रीलांसर के तौर पर भी कर सकते हैं और फुल टाइम भी कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको प्रचार करना होगा। 

जब लोग आपके बारे में जानेंगे तभी वहां आप से फोटो खींचाने आएंगे। अगर कमाई की बात करें तो फोटोग्राफर महीने के लाखों रुपए कमाते हैं। शादी के सीजन में तो यह कमाई बहुत ही ज्यादा होती हैं। एक-एक शादी से फोटोग्राफर को लाखों रुपए प्राप्त होते हैं। कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

निष्कर्ष -

दोस्तो आज के समय में हम सभी के दिमाग़ में कुछ न कुछ नई बिजनेस आइडियाज आते ही रहते हैं जोकि अपने आप में बहुत यूनिक होती है बस जरूरी है उन पर अमल करना। अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई नई बिजनेस आईडिया है और आपके पास उसमें इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं है तो आप कम पैसों को निवेश करके भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं बशर्ते आपको उसके मार्केट के बारे में पूरी जानकारी हो। 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुछ नई बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने की कोशिश कि है। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।

Blog
30 नई बिजनेस आइडियाज (कम खर्च और अधिक मुनाफा)
Share this

More Blogs

Placeholder

How to Sell Clothes on Meesho (Working Methods)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

The 10 Best Products To Sell Online Right Now!

This is some text inside of a div block.
Placeholder

How To Increase Sales On Flipkart (Step by Step Beginner Guide)

This is some text inside of a div block.
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences

Speak to an expert

Find out how our solutions can drive your business growth

Speak to an expert
Valid number Please enter valid phone number
This is some text inside of a div block.
No. of stores*
Number of live marketplaces
No. of monthly orders*
eGMV*
insertpageurl
Thank you! Your submission has been received!
Submission successful!
Redirecting to calendly
Oops! Something went wrong while submitting the form.
No items found.