12 सफल होम बिजनेस आइडियाज [2024] - ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया
आज के समय में हर कोई कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहता है जिसके लिए उसे बहुत ज्यादा जगह और इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता ना पड़े और वह घर बैठे बैठे आसानी से अपने बिजनेस को चला सके। हालांकि ये अलग बात है कि ऐसे होम बिजनेस आइडियाज ढूंढना और उस पर मार्केट रिसर्च करना भी आज के समय में किसी चैलेंज से कम नहीं है और आपके इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
इसीलिए दोस्तों, अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं जिसमें आपको घर से बाहर जाने और ऑफिस और कारखाने के सेटअप के लिए किसी भी तरह की एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत ना पड़े तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन होम बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप बहुत ही कम रुपए इन्वेस्ट करके अपने घर बैठे ही इसे बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। -
1. कोचिंग सेंटर -
पढ़ने और पढ़ने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को अपना ज्ञान हस्तांतरित करती है। सभ्यता के विकास के साथ पढ़ने और पढ़ाने के तरीके बदलते चले गए। आज के समय में बच्चे स्कूल में तो पढ़ते ही हैं साथ ही स्कूल में जो। चीजें नहीं समझ आतीं, उनके लिए वे कोचिंग जॉइन करते हैं।
कोचिंग का व्यवसाय पिछले पंद्रह - बीस सालों से बहुत ज्यादा चल रहा है। अगर आप कोई घरेलू व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। बहुत से लोग कोचिंग सेंटर से खूब पैसे कमा रहे हैं। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें रिस्क न के बराबर है।
बच्चों को पढ़ाने से आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। कहा जाता है कि ज्ञान एकमात्र ऐसी दौलत है जो बाँटने से बढ़ती है। आप यह घरेलू व्यवसाय शुरू कर के महीने के अच्छे - खासे रुपए कमा सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस व्यवसाय को कैसे शुरू किया जाए।
कैसे शुरू करें -
कोचिंग सेंटर वही लोग खोल सकते हैं जिनको शिक्षा सम्बन्धी विषयों का ज्ञान हो। अगर आपको किसी विषय का बहुत अच्छा ज्ञान है और आप स्टूडेंट्स को वह विषय पढ़ाने की क्षमता रखते हैं तो आप अपना कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। कोचिंग सेंटर एक अच्छा घरेलू व्यवसाय है। इसके लिए आप अपने घर में कोई खाली कमरा चुन सकते हैं, जहाँ कोई आता-जाता न हो।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जहाँ बच्चों को पढ़ाएं, वहाँ किसी भी प्रकार का डिस्टर्बेंस न हो। इसके अलावा आप कुछ सीटों और एक बोर्ड की भी व्यवस्था करें। अब बात आती है कि लोगों को कैसे पता चलेगा कि आप कोचिंग पढ़ाती हैं। इसके लिए आप अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को यह बात बता सकती हैं कि आप कोचिंग सेंटर खोलने जा रही हैं, अगर किसी बच्चे को पढ़ना हो तो उसे बताया देना।
एक बार जब आपके पास बच्चे आने लगेंगे फिर धीरे-धीरे सभी को पता चल जाएगा कि आप कोचिंग पढ़ाती हैं। अगर आपसे पढ़ने वाले बच्चों का रिजल्ट अच्छा आएगा तो आप के पास पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ेगी। बच्चों की संख्या बढ़ने के साथ ही आप चाहे तो अन्य टीचरों को भी अपने साथ जोड़ सकती हैं। इन टीचरों को आपको सैलरी देनी होगी। टीचरों को सैलरी देने के बाद जो पैसा बचेगा, वह आपका होगा।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो अपने घर पर कोचिंग सेंटर खोलने में ज्यादा लागत नहीं आती। आपको बस एक बोर्ड और बच्चों के बैठने के लिए कुछ बेंच खरीदनी होंगी। यह काम दस से पंद्रह हजार रुपए में हो जाएगा। बाद में जैसे-जैसे बच्चों की संख्या बढ़ती जाए और आपकी कमाई में वृद्धि होने लगे, आप फर्नीचर भी बढ़ाती जाएं, साथ ही कुछ ज़रूरी चीजें जो आपको लगे कि आपके कोचिंग सेंटर में होनी चाहिए, आप उन्हें भी खरीद सकती हैं।
2. डांस और योगा क्लासेज -
कहा जाता है कि स्वास्थ्य ही एक मनुष्य का सर्वोत्तम धन है। आज की आधुनिक जीवनशैली ने हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लोग स्वस्थ रहने के लिए तमाम तरह के प्रयत्न कर रहे हैं। शरीर को स्वस्थ रखने में योग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
आज के समय में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग योग करते हैं। बहुत से लोग डांस कर के भी खुद को फिट रखते हैं। योग और डांस करने से शरीर के साथ - साथ दिमाग और मन भी प्रफुल्लित रहते हैं। अगर आप कोई होम बिजनेस आइडियाज की तलाश कर रहे हैं तो आप डांस और योगा क्लासेज शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।
आज के समय में बहुत से लोग अपने घर पर ही डांस और योगा क्लासेज शुरू कर के लोगों को योग और डांस करना सिखा रहे हैं और महीने के अच्छे रुपए भी कमा रहे हैं।अगर आप भी यह घरेलू व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह व्यवसाय कैसे शुरू करें, इस बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं।
कैसे शुरू करें -
कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए उस व्यवसाय की एक योजना बनानी होती है। जैसे कि आप यह क्यों शुरू करना चाहते हैं, आप इसको कहाँ शुरू करेंगे, शुरू करने में कितना खर्चा आएगा, आप कस्टमर्स कैसे बढ़ाएंगे, मुनाफा कैसे होगा, ऐसे तमाम सवाल आपके दिमाग में आते हैं।
अगर आप यह घरेलु व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस क्षेत्र का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। अगर आपको डांस और योगा आएगा ही नहीं तो अपने कस्टमर्स को सिखाएंगे क्या। यदि आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको डांस और योग का बढ़िया ज्ञान होना चाहिए।
अगर आपने योग में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया है तो बहुत अच्छी बात है। साथ ही अगर आपने डांस भी सीखा हुआ है तो और भी अच्छी बात है। अगर आपको योग और डांस नहीं आता है तो पहले आप यह सीख लें। अब बात करते हैं कि घर में यह व्यवसाय कैसे शुरू करें। तो अगर आपके घर में गार्डन या खुला हॉल है, तो आप वहाँ पर योग और डांस क्लासेज शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो घर की छत पर भी क्लासेज शुरू कर सकते हैं।
लागत -
कोई भी व्यवसाय शुरू करना हो तो उसके लिए कुछ न कुछ लागत तो लगानी पड़ती है। कभी यह लागत पैसे के रूप में होती है तो कभी किसी और रूप में। डांस और योगा क्लासेज शुरू करने के लिए अगर लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं लगानी पड़ती। आपको बस कुछ ज़रूरी चीजें खरीदने होंगी। जैसे गाना बजाने के लिए अच्छे स्पीकर खरीदने होंगे। इसके अलावा पीने के पानी की व्यवस्था करनी होगी। बस ऐसी ही कुछ छोटी-मोटी चीजें और लेनी होंगी।
3. जनरल स्टोर -
आज के समय में अधिकतर लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ताकि उन्हें घर से बाहर भी न जाना पड़े और वह बिजनेस भी कर सकें। इस काम बहुत से लोग अपने घर पर ही व्यवसाय शुरू करते हैं। अगर आप भी कोई घरेलू व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप अपनी क्षमता के अनुसार कोई भी व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। जनरल स्टोर एक अच्छा और टिकाऊ घरेलू व्यवसाय है।
इसे आप अपने घर पर आराम से शुरू कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग अपने घर पर ही जनरल स्टोर खोल लेते हैं। इस बिजनेस का फायदा यह है कि आपको घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ता और आप घर पर रहकर ही व्यवसाय कर पाते हैं। इस बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती है।
कैसे शुरू करें -
जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य दरवाजे के पास वाला कमरा चुनना पड़ेगा। आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के पास एक काउंटर भी लगा सकते हैं। इस कमरे में आप अपनी दुकान का सारा सामान रखेंगे।
आप जनरल स्टोर की दुकान में चाय पत्ती, चीनी, नमकीन, बिस्कुट, आटा, तेल, क्रीम, पाउडर, शैम्पू, दूध, दाल, चावल आदि सामान रख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगा दीजिए, जिस पर आपकी दुकान का पोस्टर लगा हो।
इससे लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता चलेगा। कोशिश करें कि आप ज्यादातर अपनी दुकान में ही बैठे। ऐसा न हो कि ग्राहक खड़ा - खड़ा आपका इंतजार ही करता रहे और आप अपने घर के कामों में व्यस्त रहें। जब भी कोई ग्राहक आये, तो कोशिश करें कि उसे इंतज़ार न करना पड़े।
ग्राहक के ज्यादा देर इंतज़ार करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि वह अगली बार आपकी दुकान पर आने की बजाय किसी दूसरी दुकान पर जाकर सामान खरीद लेगा। आप अपना जितना ज्यादा वक्त अपने व्यवसाय को देंगे, आपका बिजनेस उतना ही अच्छा चलेगा।
लागत -
कुछ व्यवसायों में कम लागत लगानी पड़ती है तो कुछ व्यवसायों में ज्यादा लागत लगानी पड़ती है। ऐसे में अगर आप जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए लागत तो अच्छी खासी लगानी ही पड़ेगी।
आपको दुकान के लिए सामान खरीदना होगा, उस सामान को रखने के लिए आपको फर्नीचर बनवाना पड़ेगा, इसके अलावा आपको जीएसटी नम्बर लेना होगा। इन सब कामों के लिए पैसे तो लगाने पड़ेंगे। जनरल स्टोर के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कम से कम दो से तीन लाख रुपये लगाने पड़ेंगे। जैसे - जैसे आपके ग्राहक बढ़ेंगे, आपकी कमाई बढ़ेगी। अगर आपकी अच्छी कमाई होने लगी तो आप जल्द ही अपनी लागत निकाल लेंगे।
4. प्ले ग्रुप -
कोई भी व्यवसाय हो, चाहे वो बड़ा हो या छोटा। आपको उसमें अपना कीमती समय इन्वेस्ट करना होता है। ऐसे में व्यवसाय शुरू करने से पहले उस व्यवसाय से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त करना ज़रूरी है। वही व्यवसाय शुरू करें जिसके सफल होने के चांस हों।
अगर आप घरेलू व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप अपने घर पर प्ले ग्रुप खोल सकते हैं। प्ले ग्रुप छोटे बच्चों के लिए एक स्कूल होता है जहाँ वे खेल - खेल में सीखते हैं। यहाँ बच्चे अक्षर ज्ञान, गिनतियाँ आदि बेसिक चीजें खेल - खेल में सीखते हैं। प्ले ग्रुप एक अच्छा घरेलू व्यवसाय है।
इस व्यवसाय को आप अपने घर पर शुरू कर सकते हैं। आज कल अभिवावक स्कूल में एडमिशन कराने से पहले एक - दो साल अपने बच्चे को प्ले ग्रुप में भेजना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी घरेलू बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप प्ले ग्रुप खोल सकते हैं। आइये जानते हैं प्ले ग्रुप शुरू करने से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।
कैसे शुरू करें -
प्ले ग्रुप शुरू करने के लिए आपके घर में काफी जगह होनी चाहिए। अगर आपके घर में एक बड़ा हॉल है तो आप वहाँ प्ले ग्रुप शुरू कर सकते हैं। प्ले ग्रुप शुरू करने के लिए आपको उस हॉल की इंटीरियर डेकोरेशन करानी होगी। आप उस डिज़ाइनर को यह बता दें कि आप प्ले ग्रुप शुरू कर रहे हैं ताकि वह बच्चों की पसंद के कार्टून, पिक्चर्स आदि से दीवार सजाए।
इसके अलावा आप कुछ खिलौने भी खरीदने होंगे जिनसे बच्चे खेलते हैं। साथ ही आपको झूले आदि भी लगाने होंगे। इन सब चीजों के लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी ले सकते हैं। प्ले ग्रुप के लिए आपको कुछ स्टाफ भी रखना होगा। बच्चों को अकेले सम्भालना बहुत मुश्किल है। स्टाफ रखते वक्त यह ध्यान रखें कि स्टाफ बच्चों के अच्छे से सम्भाल सकता है या नहीं।
इसके अलावा बच्चों की सिक्युरिटी के लिए आप चाहे तो घर के बाहर एक गार्ड भी रख सकते हैं। अगर कोई बच्चा धोखे से घर के बाहर निकल जाए तो गॉर्ड उसे वापस अंदर ले आये। छोटे बच्चों को संभालना एक जिम्मेदारी का काम है। इस काम में ज़रा सी भी लापरवाही बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो प्ले ग्रुप शुरू करने के लिए आपको अच्छा - खासा पैसा इन्वेस्ट करना होगा। अगर कम से कम लागत की बात करें तो एक प्ले ग्रुप को शुरू करने में कम से कम तीन लाख से चार लाख रुपए की लागत आती है।
इसके अलावा आप जितनी ज्यादा लागत लगाएंगे आपका प्ले ग्रुप उतना ही अच्छा बनेगा। धीरे - धीरे जब आपका प्ले ग्रुप अच्छा चलने लगे और आपकी कमाई भी अच्छी होने लगे तो आप अपने प्ले ग्रुप में अन्य सुविधाएं भी जोड़ सकती हैं।
5. वाहन धोना -
कहते हैं कि कर्म करते जाओ फल की चिंता मत करो। मतलब अगर आप अपना कर्म कर रहे हो तो फल आपको ज़रूर मिलेगा। हो सकता है कि शुरुआत में आपको मनचाहा फल न मिले लेकिन फिर भी आप मेहनत करते रहिए। मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।
कोई भी बिजनेस हो शुरुआत में ज्यादा मेहनत मांगता है और बहुत बार रिजल्ट उस मेहनत के मुताबिक नहीं होता। ऐसे में हार नहीं माननी चाहिए और दुगुनी लगन से काम करना चाहिए। अगर आप कोई घरेलू बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप वाहन धोने का काम शुरू कर सकते हैं।
हो सकता है कि इस बिजनेज़ कि शुरुआत में आप के पास ज्यादा ग्राहक न आएं लेकिन अगर आपका काम अच्छा होगा तो आपके ग्राहक धीरे धीरे बढ़ते जाएंगे। इसलिए कर्म करते रहें, फल की चिंता न करें। फल तो मिलेगा ही। आइये जानते हैं कि वाहन धोने के बिजनेस को कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें -
अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत अच्छी बात है। अगर आपका घर रोड के किनारे है तो आप यह बिजनेस बिना किसी संकोच के शुरू कर सकते हैं क्योंकि रोड से गुजरने वाले वाहनों की नज़र आपकी दुकान पर ज़रूर पड़ेगी और आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।
अगर आपका घर गली में है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है, आप गली की शुरुआत में अपनी दुकान का एक बोर्ड लगा दें ताकि रोड से गुजरने वाले वाहनों की नज़र आपकी दुकान के बोर्ड पर पड़े। इसके अलावा वाहन धुलने के लिए ज़रूरी सामान आपको खरीदना होगा। पानी की टंकी और मोटर की व्यवस्था करनी होगी।
अगर आप खुद वाहन नहीं धुल सकते तो आपको वाहन धुलने के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त करना होगा। उसको आपको हर महीने सैलरी देनी पड़ेगी। इसके अलावा और खर्चे निकाल कर जो भी पैसा बचेगा वह आपका होगा। आपका काम जितना अच्छा होगा आपके पास उतने ही ज्यादा ग्राहक आएंगे। हम यह कह सकते हैं कि वाहन धोना एक बढ़िया घरेलू बिजनेस है। इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं आती। आप कम से कम रुपये इन्वेस्ट कर के यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में न्यूनतम लागत पचास हज़ार रुपए से एक लाख रुपए तक आती है।
जैसे जैसे आपके कस्टमर्स बढ़ेंगे, आपकी कमाई में भी वृद्धि होगी। फिर आप चाहे तो अपने बिजनेस को और बड़ा भी कर सकते हैं। तब आप चाहे तो साथ में वाहनों की रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी कमाई में और भी वृद्धि होगी।
6. डे केयर -
आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के भी पास वक्त नहीं है। लोगों के पास न तो अपनी फैमिली के लिए वक्त है और न ही खुद के लिए। ऐसे में आज के समय में बच्चों की देखभाल करना एक बहुत बड़ी दिक्कत है। पति - पत्नी दोनों नौकरी करते हैं तो बच्चे की देखभाल कैसे हो?
औरतें अपने छोटे बच्चे को साथ में कार्यस्थल नहीं ले जा सकती। इन लोगों की इस समस्या का समाधान करता है डे केयर का बिजनेस। यूँ भी कह सकते हैं कि लोगों की समस्या ने एक नए बिजनेस को जन्म दिया है वह बिजनेस है डे केयर का बिजनेस।
डे केयर के बिजनेस में आपको बच्चों की देखभाल करनी होती है। औरतें ऑफिस जाते समय अपना बच्चा आपके पास यानि कि डे केयर वालों के पास छोड़ जाती हैं, वो उस बच्चे की दिन भर देखभाल करते हैं। शाम को जब महिलाएं ऑफिस से घर जाती हैं तो अपने बच्चे को वहाँ से पिक कर लेती हैं।
आज कल बहुत से लोग यह बिजनेस कर के महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी कोई घरेलू बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप डे केयर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस का चलन अभी बड़े शहरों में ही है।
छोटे शहरों और गांवों में अभी इस बिजनेस का चलन नहीं है। अगर आप बड़े शहर में रहते हैं तो आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। डे केयर का बिजनेस एक अच्छा घरेलू बिजनेस आइडिया है। आइये जानते हैं कि इस बिजनेस को कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें -
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप किसी बड़े शहर में रहते हों। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके घर में एक बड़ा हॉल होना चाहिए। जहाँ आप यह काम शुरू कर सकें।
इसके अलावा आपको छोटे बच्चों के कुछ खिलौने और झूले खरीदने होंगे। साथ ही आपके पास बच्चों के दूध आदि को गर्म करने के लिए गैस आदि की भी व्यवस्था हो। यह काम आप अकेले नहीं कर सकते। इस काम के लिए आपको अपने साथ कम से कम दो तीन लोग और रखने होंगे।
आपको बच्चों की परवरिश से जुड़ी चीजों की जानकारी होनी चाहिए। बच्चों की सेहत के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप चाहे तो अपनी डे केयर सर्विस पर किसी डॉक्टर को भी रख सकती हैं। इससे यह फायदा होगा कि अगर किसी बच्चे की तबियत खराब होती है तो अफरातफरी नहीं मचेगी।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस में कितने रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में जितने ज्यादा रुपये इन्वेस्ट करेंगे उतनी ही अच्छी सुविधाएं आप मुहैय्या करा पाएंगे।
अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में न्यूनतम एक लाख से दो लाख रुपये तक की लागत आती है। जितनी अच्छी आपकी सर्विस होगी, आपके कस्टमर्स उतने ही ज्यादा बढ़ेंगे। इससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
7. मैरिज ब्यूरो -
अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए ऐसे बहुत से बिजनेस आइडियाज हैं जिनके जरिये आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं। दोस्तों हमारी भारतीय संस्कृति में विवाह को उत्सव की तरह मनाया जाता है। विवाह एक ऐसा बंधन है जो एक पवित्र बंधन तो है ही साथ ही हमारे समाज की उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हर किसी को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश होती है जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर उनका साथ निभा सके। चाहे खुशियाँ हों या ग़म, वो हर मौके पर आपका हाथ थामे रहे। लोगों को उनके लिए एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश में मैरिज ब्यूरो एक अहम भूमिका अदा करता है।
आज के वक्त में सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी यह व्यवसाय बहुत चल रहा है। अगर आप कोई घरेलू बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप मैरिज ब्यूरो का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। बहुत से लोग इस बिजनेस के जरिये एक - एक शादी से हज़ारों रुपये कमा रहे हैं। आइये जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से।
कैसे शुरू करें -
अगर आप मैरिज ब्यूरो का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप बेशक यह काम शुरू कर सकते हैं। इस काम को आप अपने घर पर आराम से शुरू कर सकते हैं। आप अपने घर के ड्राइंग रूम में ही अपना ऑफिस बना सकते हैं। अगर आपके कॉन्टेक्ट्स बहुत अच्छे हैं, ज्यादा लोग आपको जानते हैं तो यह आपके बिजनेस के लिए बहुत अच्छा होगा।
अगर आप स्वभाव से मिलनसार हैं तो आपके कॉन्टेक्ट्स अपने आप बढ़ेंगे। इसका फायदा आपको अपने बिजनेस में मिलेगा। आप जितनी अच्छी शादियाँ कराएंगे उतने ही आपके कस्टमर्स बढ़ेंगे। अगर आपने एक भी शादी खराब कराई और वह शादी टूट गयी तो इसका असर आपके व्यवसाय पर भी पड़ेगा।
इसलिए हमेशा दोनों पक्षों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लें। दोनों पक्षों को एक दूसरे के बारे में सही जानकारी दें। कोई भी बात छिपाए न। आख़िर शादी एक ऐसा रिश्ता है जो भरोसे पर टिका होता है। इसलिए पारदर्शिता बहुत ज़रूरी है। आप जितने अच्छे रिश्ते कराएंगे, उसका फायदा आपके बिजनेस को मिलेगा।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में लागत न के बराबर आती है। इस बिजनेस की मुख्य लागत आपकी स्किल्स हैं। आप के अंदर वाक्पटुता का गुण होना चाहिए। आप स्वभाव से मिलनसार होने चाहिए। आपकी बातें लोगों पर असर डालती हों। आप स्वभाव से ईमानदार होने चाहिए।
हो सकता है कि बिजनेस की शुरुआत में आपके पास ज्यादा ग्राहक न आएं। लेकिन जैसे जैसे आपके ग्राहक बढ़ते जाएंगे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। फिर आप चाहें तो इस बिजनेस के साथ साथ वेडिंग प्लानर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
8. पैकेजिंग का काम -
अगर आपके अंदर काम करने की ललक है, आप में पैसा कमाने का जुनून है। तो आप घर बैठ कर आराम से पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से व्यवसाय हैं जो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। आजकल बदलते समय के साथ बहुत से नए बिजनेस उभर रहे हैं।
ऐसा ही एक बिजनेस आईडिया है पैकेजिंग का काम। यह काम आप अपने घर पर आराम से शुरू कर सकते हैं। आजकल बहुत से लोग अपने घर के बाकी कामों के साथ कुछ अन्य काम करके पैसे कमा रहे हैं। बहुत से लोग पैकेजिंग का काम करके अपने घर बैठे अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप भी कोई घरेलू बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पैकेजिंग का काम शुरू कर सकते हैं। पैकेजिंग का काम एक अच्छा घरेलू बिजनेस आईडिया है। इस काम में रिस्क ना के बराबर है। इस काम में कमाई अच्छी होती है।
लोगों को गिफ्ट पैक कराने होते हैं, कभी-कभी लोगों को कोई सामान बाहर भेजना होता है, उन्हें वह सामान पैक कराना होता है तो वहां पैकेजिंग की दुकान पर जाते हैं। वहां से अपना सामान पैक कराते हैं। किसी को कोई सामान किसी के पास भेजना होता है तो वह भी वह व्यक्ति उस सामान को पैक करवाता है। ऐसे में आज के समय में पैकेजिंग का व्यवसाय एक अच्छा घरेलू बिजनेस है। आइए जानते हैं कि इस बिजनेस को कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें -
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सामान पैक करना आता हो। अगर आपको सामान की पैकेजिंग करना नहीं आता है तो आप सामान की पैकेजिंग करना सीख सकते हैं। सामान की पैकेजिंग का काम सीखना बहुत आसान है।
पैकेजिंग का काम सीखते वक्त यह ध्यान रखें कि आप नॉर्मल पैकेजिंग के साथ आकर्षक और क्रिएटिव पैकेजिंग करना भी सीखें। गिफ्ट और अन्य सामानों की आकर्षक पैकेजिंग ग्राहकों को लुभाती है। आकर्षक और क्रिएटिव पैकेजिंग के ज्यादा पैसे मिलते हैं इसलिए इस तरह की पैकेजिंग करना आप अवश्य सीखें।
पैकेजिंग का काम शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी सामान खरीदना होगा, जैसे कि पैकेजिंग पेपर, पॉलिथीन, क्लॉथ, रिबन, टेप आदि। आप जितनी अच्छी पैकेजिंग करेंगे, आपका व्यवसाय उतना ही अच्छा चलेगा। आप चाहे तो अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगा सकते हैं, जिस पर आप अपने दुकान के बारे में जानकारी छपवा सकते हैं। इससे लोगों को आपके काम के बारे में पता चलेगा। आपके पास कस्टमर्स बढ़ेंगे। इसके अलावा आप अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को भी अपने काम के बारे में बताएं, जिससे कि आपके ग्राहकों की संख्या बढ़े।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो इस व्यवसाय में ज्यादा लागत नहीं आती। बस कुछ हजार रुपए में आप यह काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में रिस्क ना के बराबर है। आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए।
यही इस बिजनेस की मुख्य लागत है। जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तो आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। आप पैकेजिंग के काम के साथ-साथ गिफ्ट बेचने का काम भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आप की कमाई भी बढ़ेगी। कुछ ही सालों में आपका व्यवसाय बहुत अच्छा चलने लगेगा।
9. होम रेंटल बिजनेस -
आज के समय में बहुत से ऐसे घरेलू बिजनेस आईडियाज हैं, जिनके जरिए आप अपने घर से ही काम शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आजकल लोग अपने घर को किराए पर उठाकर आराम से महीने के अच्छे रुपए कमा लेते हैं। बड़े शहरों में अधिकतर लोगों के घरों में किराएदार रहते हैं।
आज के समय के हिसाब से यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। आपने ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे जो अपना घर किराए पर देते हैं। जब लोग किसी नए शहर में शिफ्ट होते हैं तो उनके पास वहां अपना घर नहीं होता है। बहुत से लोगों के पास अपना घर खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं।
ऐसे में वह लोग किराए के घर ढूंढते हैं। उस किराए के घर में वह अपनी छोटी सी दुनिया बसाते हैं। छोटे बड़े सभी शहरों में बहुत से लोग किराए के मकानों में रहते हैं। यह बिजनेस नया बिजनेस नहीं है। सदियों से लोग इस बिजनेस को करते आ रहे हैं। आप भी यह बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कैसे शुरू करें -
अगर आपका घर काफी बड़ा है और उसमें ज्यादा लोग नहीं रहते हैं तो आप अपने घर को किराए पर उठा सकते हैं। अगर आपके पास दूसरे और घर भी हैं तो आप उन घरों को भी किराए पर उठा सकते हैं। इन घरों को किराए पर उठाकर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आपके घर में सिर्फ एक कमरा ही खाली है तो आप उस खाली कमरे को किराए पर देकर महीने के कुछ हजार रुपए कमा सकते हैं। अगर आपके पास पैसा है तो आप घर खरीद कर उसे किराए पर उठाकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
आप चाहे तो जमीन लेकर उस पर घर बनवा कर होम रेंटल बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज के समय में यह बिजनेस बहुत ज्यादा चल रहा है। हर किसी के घर में कोई ना कोई किराएदार रहता है। आप भी अपने घर में किराएदार रखकर बिना कुछ किए महीने के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में लोग घर किराए पर देकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी यह बिजनेस करके महीने के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाली लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास पहले से किराए पर देने के लिए घर है या नहीं। अगर आपके पास किराए पर देने के लिए घर है तो इस बिजनेस को शुरू करने में आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपके पास अपना घर नहीं है तो आपको यह व्यवसाय शुरू करने के लिए घर खरीदना पड़ेगा या बनवाना पड़ेगा, जिसमें लाखों करोड़ों रुपए का खर्चा आएगा। इसलिए इस बिजनेस में लगने वाली लागत सिर्फ एक बात पर निर्भर करती है कि आपके पास पहले से खाली घर है या नहीं। इस बिजनेस में रिस्क ना के बराबर है। घरेलू व्यवसाय की दृष्टि से यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
10. सोशल मीडिया मैनेजमेंट -
आज के समय में इंटरनेट ने बहुत से नए व्यवसाय पैदा किए हैं। जिस फोन पर आप दिन भर सोशल मीडिया स्क्रॉल करते रहते हैं उसी फोन से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। जिस सोशल मीडिया पर आप दिनभर इधर-उधर के लोगों की पोस्ट वीडियोस आदि देखते हैं, उसी सोशल मीडिया को चलाने के आपको पैसे मिलेंगे।
आप सोच रहे होंगे कि कोई सोशल मीडिया चलाने के पैसे क्यों देगा। आज के समय में लो अपने बिजनेस का प्रमोशन, मार्केटिंग आदि सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैं। ऐसे में इन लोगों को उनकी सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने के लिए एक टीम चाहिए होती है जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करती है।
तो अब आप समझे कि कोई आपको सोशल मीडिया चलाने की पैसे क्यों देगा। आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करेंगे इसके लिए वह आपको अच्छी सैलरी देंगे। आजकल बहुत से युवा यह काम कर रहे हैं और घर बैठे महीने की हजारों रुपए कमा रहे हैं आप भी या काम करके घर बैठे महीने के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं
कैसे शुरू करें -
इस मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सोशल मीडिया से जुड़ी सारी बातों का ज्ञान आवश्यक है। आपको पता होना चाहिए कि सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कैसे की जाती है, ऐड कैसे दिए जाते हैं, फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाते हैं, लाइक कैसे बढ़ाए जाते हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचा जाता है, इन सारी बातों का ज्ञान होना आपको आवश्यक है।
अगर आपको ज्यादा सीखना है तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट से जुड़ा कोई कोर्स कर सकते हैं। जहां आप सोशल मीडिया की बारीकियां सीखेंगे। इसके अलावा इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। सोशल मीडिया मैनेजमेंट से जुड़ी वैकेंसी कंपनियां निकलती रहती हैं।
आप सोशल मीडिया से जुड़ी वैकेंसी गूगल पर सर्च कर सकते हैं। उसके बाद आपको जो वैकेंसी ठीक लगे आप वहां अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद वह आपका इंटरव्यू लेंगे। अगर आपने इंटरव्यू अच्छे से दिया तो वह आप को सेलेक्ट कर लेंगे और आप को एक अच्छी सैलरी देंगे।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो इस काम को शुरू करने में यूं तो कोई लागत नहीं आती। बस आपको सोशल मीडिया मैनेजमेंट करना आता हो। आपके पास मोबाइल फोन, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए।
इस काम की मुख्य लागत बस यही है। आपका काम जितना अच्छा होगा आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती जाएगी। सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। आप चाहे तो एक साथ एक से ज्यादा लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल कर सकते हैं। यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।
11. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस -
दोस्तों अगर आपको ही घरेलू बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं अगरबत्ती बनाने का काम एक अच्छा घरेलू बिजनेस आइडिया है आजकल बहुत से लोग अपने घर पर ही अगरबत्ती बनाने का काम कर रहे हैं।
अगरबत्ती बनने के बाद वह पास के लोकल मार्केट में उसकी सप्लाई करते हैं। इससे उनकी महीने की अच्छी कमाई हो जाती है। आप चाहे तो इस लघु व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार से लोन भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार छोटे बड़े हर तरह के उद्योगों को सपोर्ट कर रही है उसके लिए कम ब्याज पर लोन भी मुहैया करा रही है। अगर आप अपना कोई लघु व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप सरकार से लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
कैसे शुरू करें -
कोई भी काम 1 दिन में बड़ा नहीं हो जाता, धीरे-धीरे ही वह बड़ा होता है। अगर आप अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने घर पर आराम से यह काम शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास एक बड़ा हॉल होना चाहिए।
अगर स्क्वायर फिट में बताएं तो आपके पास लगभग 1500 स्क्वायर फिट का हॉल होना चाहिए। जहां आप यह व्यवसाय शुरू कर सकें। इसके अलावा इस काम को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनें भी खरीदनी होंगी। यह मशीनें आपकी लोकल मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगी। इन मशीनों को खरीद कर आप यह काम शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है। कच्चे माल में आपको चंदन, परफ्यूम, रैपिंग पेपर, जगात पाउडर आदि सामान खरीदना पड़ता है। यह कच्चा माल आपको आपकी लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। आप अपने साथ कुछ अन्य लोगों को भी जोड़ सकते हैं। यह काम आप अकेले नहीं कर सकते। कुछ लोगों के साथ मिलकर आप यह काम अच्छे से कर पाएंगे। इन लोगों को आप को सैलरी देनी पड़ेगी।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो इस काम को शुरू करने में पचास हज़ार से लगाकर एक लाख रुपए तक की लागत आती है। आप चाहे तो सरकार से लोन लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भारत सरकार उद्योगों को सपोर्ट कर रही है और उन्हें लोन भी प्रदान कर रही हैं।
आप भी अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपका व्यवसाय अच्छा चलने लगेगा तब आपकी कमाई भी अच्छी होगी। तब आप चाहें तो अपने व्यवसाय को और भी बड़ा कर सकते हैं।
12. झाड़ू बनाने का काम -
अगर आप अपना खुद का कोई घरेलू व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप झाड़ू बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इस काम के जरिए आप कुछ लोगों को रोजगार भी मुहैया करा सकते हैं जो कि एक नेक काम है।
इससे आपको पुण्य मिलेगा साथ ही आप की कमाई भी अच्छी होगी। इस काम में आप झाड़ू बनाकर दुकानदारों को सप्लाई करेंगे। आप चाहे तो डायरेक्ट कस्टमर्स को भी झाड़ू बेच सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं आती। यह व्यवसाय एक आदमी के बस की बात नहीं है। इस बिजनेज़ को शुरू करने के लिए आपको अपने साथ कुछ लोग रखने पड़ेंगे जो झाड़ू बनाने के काम में आपकी मदद करेंगे।
कैसे शुरू करें -
झाड़ू बनाने का काम आप अपने घर में खाली जगह में शुरू कर सकते हैं। अगर आपके घर पर खाली जगह नहीं है तो आप आसपास खाली जगह किराए पर लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको ऐसे लोगों ढूंढने होंगे जिन्हें यह काम करना आता हो।
इसके अलावा आपको मार्केट से झाड़ू बनाने की मशीन खरीदनी होगी, जिस मशीन के द्वारा आप झाड़ू बनाएंगे। झाड़ू बनाने में प्रयोग किया जाने वाला कच्चा माल आप आसपास के किसी गांव से भी खरीद सकते हैं। झाड़ू बनाने में घास - फूस कच्चे माल के रूप में प्रयोग की जाती है। यह सब आपको आसपास के किसी गांव में बहुत ही सस्ती कीमत पर मिल जाएगी। यह एक अच्छा घरेलू बिजनेस आइडिया है। आप जिन लोगों को अपने साथ काम पर रखेंगे, उन्हें आपको सैलरी देनी पड़ेगी।
लागत -
अगर लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में आपको लागत तो अच्छी खासी लगानी पड़ेगी। झाड़ू बनाने की मशीन मार्केट में चालीस से पचास हज़ार रुपए में आ जाती है। इसके अलावा इस बिजनेस में यूज होने वाला कच्चा माल सस्ती कीमत में आपको मिल जाएगा।
इसके अलावा आप जो कर्मचारी रखेंगे, उन्हें भी महीने की सैलरी देनी होगी। यह सारी चीजें इस बिजनेस की लागत में जोड़ी जाएंगी। अगर कहे तो आप यह काम अस्सी से नब्बे हज़ार रुपए में आराम से शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
बाद में जब आपको बिजनेस में फायदा होने लगे तो आप धीरे-धीरे बैंक का लोन चुका दीजिएगा। इस बिजनेस में रिस्क बहुत कम है। आप अपनी दुकान से बना माल लोकल मार्केट में दुकानदारों को बेच सकते हैं। धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को बड़ा करते जाइए और फिर चाहे तो आप इसे एक ब्रांड भी बना सकते हैं।
निष्कर्ष -
जब से कोविड महामारी ने दस्तक दी है तब से वर्क फ्रांम होम यानी कि घर से काम करने का सिलसिला ही शुरू हो गया है। आफिस के साथ ही आज के समय में ऐसे बहुत से होम बिजनेस आइडियाज भी है जिसे आप घर बैठे बैठे शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
इसका सबसे ज्यादा फायदा यह होता है इसके लिए आपको किसी तरह की आफिस और स्टॉफ के लिए एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन होम बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप घर बैठे ही अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।