फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2025 से 2030 तक बिना रुके चलने वाले धंधे ( कम निवेश, ज्यादा मुनाफा)
परफेक्ट मैंनेजमेंट केबिना कोई भी व्यवसाय शुरू करना सही नहीं होता है और वर्तमान समय को देखते हुए यह नहींकहा जा सकता है कि जो व्यवसाय पहले से चलते आ रहे हैं वह आगे भी वैसे ही चलते रहेंगे।जैसे हर चीज परिवर्तित हो रही है वैसे व्यवसाय भी परिवर्तित होगा अब जानना यह है किआने वाले समय में किस तरह का व्यवसाय चल सकेगा या फिर यूं कहे कि कैसा व्यवसाय करनेपर हमें ज्यादा फायदा होगा।
अब आप कोरोनावायरस जैसीमहामारी को ही देख लिजिए इस महामारी के पीपीई किट , मॉस्को सैनेटाइजर और भी बहुत कुछऐसा था जिसका वास्ता हमारी रोजमर्रा कि जिंदगी में नही था। मगर आज यही सब हमारी जिंदगीआ अभिन्न अंग और इंडिया के इकोनॉमी में एक बड़ा हिस्सा भी क्योंकि अब ये एक बहुत बड़ेव्यवसाय में तब्दील हो चुका है और आगे आने वाले कई सालों तक ये फ्यूचर बिजनेस आइडियाजमें टॉप पर रहने वाला है।
इसके अलावा भी कई ऐसे बेहतरीनआइडियाज है जो कि हमें न सिर्फ एक अच्छा फ्यूचर बिजनेस दे सकते है बल्कि उसके माध्यमसे हम अपनी आने वाली जनरेशन को एक बहुत ही इनोवेटिव और चैट प्लेटफार्म प्रदान कर सकतेहैं। समय की मांग को देखते हुए हमें अपने फ्यूचर के बारे में सोचना बहुत जरूरी है।
इसलिए आज के इस आर्टिकलमें हम आपको कुछ बहुत ही बेहतरीन फ्यूचर बिज़नेसआइडियाज बताने वाले है और अगर आप आने वाले समय में किसी तरह की कोई बिजनेस करनेके बारे में सोच रहे हैं तो ये बेहतरीन फ्यूचर बिजनेस आइडियाज आपके लिए बहुत मददगारसाबित हो सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
1. फ्रीलैंसिंग का वर्क -
आज के जमाने में फ्रीलेंसिंग का काम बहुत जोरों से हैयह बात अलग है कि हर किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। लेकिन आने वाले समयमें कोई भी आउटसोर्सिंग बिजनेस काफी अच्छा चलेगा फ्रीलांसिंग उसमें से एक अच्छा उदाहरणहै। इसमें लोग मनचाहा पैसा भी कमा रहे हैं जरूरत है तो बस टैलेंट की और आवाज की क्योंकिहर जगह आपके आवाज़ लेखनी और क्रिएटिविटी की आवश्यकता है।
इसमें व्यक्ति खुद का एंप्लॉय होता है एक साथ कई लोगोंसे कांटेक्ट करके उनके काम को करके दे सकता है। इसके अंतर्गत आप एक ही समय में कोईभी ऑनलाइन प्रोजेक्ट को कई लोगों से कांटेक्ट करके ले रहे हैं और उसके हिसाब से उन्हेंकाम करके दे रहे है।
चाहे वह वॉइस का वर्क हो चाहे वह टाइपिंग का वर्क हो याफिर अन्य कोई सोशल मीडिया वर्क और इसके बदले में आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती हैया फिर आपके काम और असाइनमेंट प्रोजेक्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाता है और व्यक्तिस्वतंत्र रूप से जैसे चाहे वैसे अपना काम कर सकता है। क्योंकि फ्रीलांसिंग का वास्तविकअर्थ ही स्वतंत्र रूप से अपनी मर्जी के अनुसार काम करना है।
2. प्रॉपर्टीडीलिंग का काम-
आजकल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम बड़ी तेजी से हो रहा हैलेकिन आने वाले समय में यह और भी तेजी से और अच्छे से चलेगा। क्योंकि ज्यादातर जनसंख्यागांव से शहरों की तरफ बढ़ रही है और अधिकतर लोग शहरों में किराए पर रह रहे हैं और किराएपर रहते रहते ही लोग अपने घर की तलाश भी कर रहे है।
आने वाले दौर में अधिकतर लोगों का घर शहरों में होने वालाहै अभी भी गांव से शहरों की तरफ लोगों की मोबिलिटी बहुत ज्यादा है जाहिर है आने वालेसमय में यह और भी ज्यादा हो जाएगी। या फिर यूं कहे कि गांव में भी लोग अच्छे से अच्छेसुविधा करके रहना पसंद कर रहे हैं तो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम या प्रॉपर्टी डेवलपरका काम काफी अच्छा चलेगा आपने सुना होगा कि ठेके का जो बिजनेस होता है।
वह भी तेजी से हो रहा है इसी ठेके को फ्यूचर में प्रॉपर्टीडेवलपर कह सकते हैं। आपको बस नक्शा और सामान का पेमेंट करना है इसके बाद बाकी का पूरातामझाम प्रॉपर्टी डेवलपर का होगा। वह आपको आपका घर बना कर देगा पिछले कुछ सालों सेऐसा हो रहा है लेकिन बहुत कम लोग को इसके बारे में जानकारी हैं और आने वाले समय मेंही ट्रेंड बन जाएगा जो लोगों को पसंद भी आएगा।
3. स्वास्थ्यसंबंधी सुविधाएं -
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य से संबंधित सभी चीजोंके लिए काफी सतर्क हो गए है। अब चाहे उनकी निर्भरता फल और हरी सांग सब्जियां हो याफिर किसी प्रकार के सप्लीमेंट लोग इन्हें लेकर काफी सतर्क हो गए हैं तो आने वाले समयमें लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी ही चीजों पर निर्भर रहेंगे और प्रायोरिटी देंगे।
जैसी इस समय लोग अधिकतर लोग खासतौर पर यंगस्टर्स जोर देतेहैं जंक फूड जैसे कि बर्गर , पिज़्ज़ा और डिब्बे बंद चीजों पर तो आने वाले समय मेंलोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी ज्यादा परेशान रहेंगे या फिर यूँ कहे कि अधिकतरलोग अपने सेहत को लेकर के परेशान रहेंगे।
प्राथमिक और द्वितीयक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोग काफीसजग रहेंगे आपने देखा होगा कोरोनावायरस महामारी में लोग ऑक्सीजन का सिलेंडर खरीद खरीदके रख रहे थे उन्हें लग रहा था कि क्या पता उन्हें भी इसकी जरूरत पड़ जाए भविष्य मेंऐसे ही लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी चीजों को पहले से अधिकृत करने के बारे में चिंतितरहेंगे।
यदि आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो फ्यूचर में आपकोअच्छा रिटर्न मिल सकता है। कई सारी मैगजीन भी ये दावा करते हैं कि आने वाले समय मेंस्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में वृद्धि देखी जाएगी और समाधान के लिए लोग निवारक औषधियोंकी तरफ तेजी से बढ़ेंगे तो इस लिहाज से म कह सकते है कि यह व्यवसाय काफी अच्छा चलेगा।
4. बिजलीसे संबंधित व्यवसाय -
इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि समयके साथ सभी चीजें परिवर्तित हो रही है और इस बदलते समय के साथ मार्केट में अलग अलगतरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आ गए हैं जिन्होंने हमारे जीवन को और भी सरल बना दियाहै। आज मार्केट में बिजली की कई सारे तरह तरह के उत्पाद उपलब्ध है आने वाले समय मेंइन उत्पादों कि डिमांड और भी बढ़ेगी।
लोग अपने घर को और भी बेहतरीन और स्टाइलिश लाइट से सजानाचाहेंगे। जिस तरह से लोगों की मोबिलिटी हो रही है उसे देखकर यह लगता है कि आने वालेसमय में बिजली की खपत और भी ज्यादा होने वाली है। जाहिर है ऐसी स्थिति मे इसका उत्पादनभी उतना ही ज्यादा होगा और इससे संबंधित सामान भी उतना ही ज्यादा बिकेगा।
आज प्रतिदिन तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बाजार मेंउतर रहे हैं पानी गर्म करने से लेकर रोटी बनाने , अंडा बॉयल करने और न जाने किस किसतरह के मशीन हमारे काम और भी कम समय में कुशलतापुर्वक करने के लिए उतारे जा रहे हैं।भविष्य में यह उत्पाद और भी बढ़ेंगे यदि ऊर्जा के स्रोतों की बात करें एक कदम आगे कीओर बढ़ रहे हैं क्योंकि हम इंधन पर अब उतना निर्भर नहीं है जितना पहले थे।
अधिकतर ऊर्जा का स्त्रोत अब हमारा सूर्य से संबंधित होगया है अधिकतर चीजें सौर ऊर्जा से बनाई जा रही है और सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग कियाजा रहा है। आने वाले समय में सौर ऊर्जा से संबंधित बिजनेस भी किया जा सकता है। इसीकड़ी में ई रिक्शा , बैटरी रिक्शा जैसी सुविधाओं का भी तेजी से विकास हुआ है।
लोग इसकी तरफ भी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं बीच में इन्वर्टरका जमाना काफी तेजी से बढ़ा था। लेकिन अब का जमाना Solar Energy Solar System का है।जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भी इसकी खपत ज्यादा होगी औरइससे संबंधित व्यवसाय भी जोरों पर होगा।
5. किरानास्टोर ( उपभोक्ता वस्तुओं का बाजार ) -
इस परिवर्तन के दौर में चीजों का स्वरूप बदल गया है लेकिनचीजें वही है चीनी चायपत्ती और तेल की जरूरत हमें पहले भी पड़ती थी और अब भी पड़तीहै और आगे भी ऐसे ही पड़ती रहेगी। बस इनका स्वरूप बदल गया है लेकिन यह चीज़ें अभी भीवैसे ही इस्तेमाल में लाई जा रही है।
यह चीजें हमें आगे भी हमेशा वैसे ही मिलती रहेंगी और हमारीजरूरत बनी रहेगी तो इन चीजों के बिजनेस को स्टेबल बिजनेस कहा जा सकता है जो जीवन भरएक जैसी बनी रहेगी। हां इनका स्वरूप जरूर बदल जाएगा जैसे हम खुली चीनी लेने जाते हैंतो हमें 5 किलो बोरी से निकाल कर दी जाती है आने वाले समय में दो 2 किलो के पैकेट आएंगेअभी भी कहीं ना कहीं यह पैकेट देखने को मिलते हैं लेकिन आने वाले समय में यह आम बातहोगी ठीक वैसे ही आटा गेहूं चावल इन सभी पर यह चीजें लागू होंगी।
लोगों का खाना बनाने का स्टाइल बदल सकता है लेकिन खानातो खाएंगे ही यह चीजें कभी परिवर्तित नहीं होंगी और आजीवन ऐसे ही चलती रहेगी। जाहिरइसका बिजनेस भी काफी लाभदायक होगा और जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है मध्यमवर्ग का विकासभी तेजी से हो रहा है ओर वैसे ही वैसे ही इन सामानों कि मांग भी बढ़ रही है।
उसी केअनुसार डिमांड के हिसाब से उत्पादन भी बढ़ाना पड़ेगा और खाने पीने वाली चीजों मे मुनाफाभी काफी अच्छा होता है। इस लिहाज से ये एक सदाबहार बिजनेस है जो कि हमेशा अच्छा चलेगा।
6 -3D प्रिंटिंग बिजनेस -
वर्तमान समय में 3D प्रिंटिंग 3D पिक्चराइजेशन काफी जोरोंपर है और आगे आने वाले समय में यह बिल्कुल आम बात हो जाएगी आप देखा होगा कि सीधी साधीसिंपल पिक्चर को भी 3Dबनाया जाता है यह कमाल भी 3D प्रिंटर से होता है और इसके अच्छेपैसे भी मिलते हैं। आज के इस मार्डन टाइम में हर कोई 3 डी की ओर बढ़ रहा है। अब चाहेवो 3D वॉलपेपर हो या फिर 3D पिक्चर्स इनकी क्वालिटी पर बहुत ही तेजी से जोर दिया जारहा है।
पहले के समय में लोग पिक्चर क्वालिटी पर इतना ध्यान नहींदेते थे उन्हें बस फोटो खिंचवाने से मतलब होता था। लेकिन आज ऐसा नहीं है आज के समयमें लोग न सिर्फ फोटो क्लिक करवाते हैं। बल्कि उस से भी ज्यादा फोटो के बैकग्राउंडऔर पिक्चर क्वालिटी पर उनका फोकस होता है और यही वजह है कि आज के समय में इसका इसकाचलन काफी तेजी से बढ़ गया है।
अधिकतर लोग अब कॉफी मग कुशन कवर बेडशीट और टीशर्ट वगैरामें 3 डी प्रिंटिंग कराते है। ठीक ऐसे ही आने वाले समय में भी लोग इसी तरह की और भीहाई क्वालिटी प्रिंटिंग की मांग करेंगे और इन सब चीजों में 3 डी प्रिंट की मांग औरभी बढ़ेगी। इसके लिए आपको बस एक 3D प्रिंटर की जरूरत पड़ेगी और आप अपना नया बिजनेसशुरू कर सकते हैं।
7- को वर्किंगस्पेस -
प्रेजेंट टाइम में आप देख रहे होंगे कि कई कंपनीयों केअपने खुद के काफी बड़े बड़े ऑफिस हुआ करते है और उसमें प्रत्येक कर्मचारी को एक एकरूम दिया जाता है। लेकिन फ्यूचर में को वर्किंग स्पेस का महत्व ज्यादा बढ़ने वाला हैप्रेजेंट टाइम में लोग इतनी बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब कर रहे हैं। आगे आने वाले समयमें वह कम होने वाला है।
क्योंकि अब अधिकतर लोग अपने बिजनेस पर फोकस होने वालेहैं जिससे किसी एक कंपनी के द्वारा इन बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का किराया देना संभव नहींहो पाएगा। इसलिए अब को वर्किंग स्पेस का महत्व ज्यादा बढ़ रहा है एक ही बिल्डिंग मेंकई कंपनियों के ऑफिस एक साथ होंगे और सभी मिल बांटकर उसका किराया दे पाएंगे। यदि आपकेघर में खाली स्थान है या एक फ्लोर खाली है तो आप को वर्किंग स्पेस के लिए दे सकते हैंये आपको अच्छा रिटर्न भी दिला सकता है।
आप खुद भी अपने लिए को वर्किंग ऑफिस खोल सकते हैं इसमेंआपकी मल्टी टैलेंटेड वर्कर अलग-अलग काम कर सकते हैं। किसी एक दूसरे के विचारों को भीसाझा किया जा सकता है और साथ ही अनुभव का भी इस्तेमाल अच्छा हो सकता है।
एकऐसा वर्किंग स्पेस होगा जिसमें कई सारी कंपनियों का समावेश एक साथ होगा या फिर प इसेइस तरह भी समझ सकते हैं कि कई सारे अलग-अलग कंपनियों का एक ही जगह पर समावेश होगा।उनका एक ऑफिस होगा इसे एक दूसरे के काम में कॉर्पोरेशन बढ़ाएगा और यदि कोई कमजोर हैतो उसे अपने आप को मजबूत करने के लिए कई मजबूत कंधे भी मिलेंगे।
8 - रियलस्टेट का बिजनेस -
जैसे जैसे शहरीकरण हो रहा है वैसे हर साल दुगनी संख्यामें लोग शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके पीछे बहुत सारे कारण जिम्मेदार हैं नौकरी कीतलाश , अच्छे जीवनयापन और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा को लेकर चिंता इसके साथ ही खेतीमें जो लागत लग रही है वह भी लोगों के पास उपलब्ध नहीं है।
जिसके कारण लोग शहरों कीतरफ बढ़ रहे हैं जहां पर मेहनत मजदूरी करके लोग अपने बच्चों को पाल पोस रहे हैं उन्हेंअच्छी शिक्षा और एक बेहतरीन जीवन यापन प्रदान कर रहे है और यही मुख्य कारण है कि शहरोंमें रियल स्टेट का बिजनेस भी जोरों पर है।
शहरों में हो रही जनसंख्या वृद्धि और लोगों में अच्छेघर की बढ़ती चाह इस कदर पैर पसार रही है जिसके चलते ब्रोकर और बड़ी-बड़ी कंपनियां जोबालू गिट्टी आदि उपलब्ध कराते हैं उनकी सर्विस और व्यापार काफी तेजी से बढ़ रही हैऔर हर रोज इसकी मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय के लिए यह एक बहुत हीबेहतरीन फ्यूचर बिजनेस आइडियाज में से एक हो सकता है जो सदियों तक लम्बा चलेगा भी।
9 - ई-कॉमर्स वेयरहाउस इन्वेंटरी मैनेजमेंट -
आप सभी जानते हैं कि हमारे यहां सीजन के हिसाब से बहुतसारी चीजें जैसे कि फल सब्जियां कोल्ड स्टोरेज में रखी जाती हैं। ताकि बिना सीजन केभी हम उनके स्वाद कि आनन्द ले सके। आने वाले समय में अन्य कार्यों में इस तरह के कोल्डस्टोरेज का प्रचलन बढ़ने वाला है।
गांव में जब लोग आलू प्याज की खेती बहुत ज्यादा करते हैंतो बहुत सारे लोग अपने आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखवाते हैं ताकि कुछ समय बाद जब उनकेघर मे स्टोरेज आलू खत्म हो जाए तो वह कोल्ड स्टोरेज से मंगा कर उनकी सप्लाई कर सकें।अब यह एक बहुत बड़े बिजनेस मे तब्दील हो चुका है क्योंकि अब वेबसाइट क्षेत्र में ई-कॉमर्सबहुत तेजी से बढ़ रहा है।
बड़े-बड़े वेयरहाउस कंपनी ई-कॉमर्स को स्टोरेज की सुविधाप्रदान कर रहे हैं जिसके चलते खाद्यान्न से संबंधित चीजों को स्टोर किया जा रहा हैऔर इसमें अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा रहा है। आने वाले भविष्य में यह एक बहुत ही अच्छाफ्यूचर बिजनेस आइडियाज बनकर उभरने वालाहै। साथ ही इनके इन्वेएंट्री मैंनेजमेंट हेतु कई स्मार्ट सॉफ्टवेयर भी तेजी से बढ़ रहेहै जो आगामी समय मे तेजी से कार्य करने में सक्षम होंगे।
10 - मोबाइलवॉलेट -
बदलते परिवेश मे मोबाईल वॉलेट का चलन भी काफी तेजी सेबढ़ रहा है। आजकल हर जगह ऑनलाइन पेमेंट पर ही ज्यादा जोर दिया जा रहा है। अब चाहे वोआपके सब्जी वाले भैयाजी हो या फिर कपडे वाला और जनरल मर्चेंट वाले या फिर अन्य कोईभी हो सभी ऑनलाइन पेमेंट पर ही जोर दे रहे है।
लेकिन आज भी गांव मे लोग कैश पेमेंट पर ही निर्भर है ऐसीस्थिति में रूरल एरिया मे मोबाइल वालेट का बिजनेस अच्छा चलेगा और इसमें काफी प्राफिटभी है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज भी अधिकांश लोगों को मोबाइल वॉलेट के बारे मेउतनी जानकारी है। आपको बस उन्हें इसके बारे और इससे जुड़ी सुविधाओ और कैश रिवार्ड्सके बारे मे बताकर जागरूक करना है।
इसके साथ ही कैश पेमेंट से होने वाले नुकसान के बारे मेभी बताये। इसके बाद लोगों के मांग के अनुसार इसकी शुरुआत करें क्योंकि अब धीरे धीरेगांव में भी लोग मोबाइल वॉलेट के जरिये से अपने पेमेंट को जमा करने और निकालने की सुविधाका लाभ उठा रहे है। इस लिहाज से आने वाले समय में यह एक बहुत उम्दा और प्रॉफिट वालाफ्यूचर बिजनेस आइडियाज में से एक है।
11- पार्टी डेकोरेशन-
परिवर्तन के इस युग में धीरे-धीरे हर तरीके में परिवर्तनहो रहा है शादी विवाह में भी पहले सब कुछ साधारण हुआ करता था। साधारण झालो और वहींसाधारण से कैलेंडर की सजावट हुआ करती थी मंडप भी सिंपल कुश और बांस से सजाया जाता था।मगर धीरे-धीरे बदलते समय के साथ शादी ब्याह और पार्टी डेकोरेशन भी बदल दी गई है।
अब तो शादी विवाह में सबसे ज्यादा खाना पीना , स्टेज औरमंडप का डेकोरेशन ही मायने रखता है। बदलते समय के साथ डेकोरेशन में भी तरह-तरह की ट्रेंडऔर थीम आ गए हैं चाहे शादी हो बर्थडे पार्टी या फिर अन्य किसी भी तरह की पार्टी इनसबमें सबसे ज्यादा फोकस डेकोरेशन पर ही होता है
अब तो सभी लोग थीम डेकोरेशन पर ज्यादाजोर दे रहे हैं सेम कलर की डेकोरेशंस सेम कलर की ड्रेस इसके साथ ही डेकोरेशन में लाइट, फ्लावर और रंग-बिरंगी झालरों पर ज्यादा जोर है कहीं-कहीं पर तो फव्वारों का गुलदस्ताभी लगाया जाता है।
यह डेकोरेशन दिन पर दिन और बदलती जा रही है और मार्केटमैच की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान समय में ओ है ही मगर आगे आने वाले समय मेंइसका और भी बहुत अच्छा बिजनेस होने वाला है क्योंकि लोग और भी ज्यादा ट्रेंडी और फैशनेबलहोने वाले हैं।
12 - व्हीकल वॉशिंग एंड सर्विसिंग बिजनेस
आज तो गली गली में वाहनों को धोने और उसकी सर्विसिंग करानेका बिजनेस भी बड़ी तेजी से चल रहा है। वर्तमान समय में जिस तरह से गाड़ियों का इस्तेमालहो रहा है भविष्य में उस में और तेजी आएगी। क्योंकि आज के समय में चार पहिया वाहन हरकिसी की चाह हो गई है और उसको पाने के लिए इंसान काफी कड़ी मेहनत भी कर रहा है।
भविष्य में गाड़ियों का स्वरूप भी बदलेगा साथ ही उसमेंफ्यूल की जगह पर गैस और अन्य सीएनजी का भी इस्तेमाल होगा। इसके बारे में आपको और जानकारीप्राप्त करने की आवश्यकता है इसकी तकनीक को सीखने की आवश्यकता है।
जब इसकी नई-नई तकनीकों के बारे में आप जान जाएंगे तब आपइसका बिजनेस और भी अच्छे से कर सकते हैं। गाड़ी सर्विसिंग में सिर्फ धोने में ही200 से 300 रूपये की कमाई हो जाती है और अगर एक दो नट बोल्ट कसना पड़ गया तो बिल औरभी ज्यादा बढ़ जाता है। इसमें लागत कम और अर्निंग ज्यादा है बस इसके बारे में आपकोसही जानकारी होनी जरूरी है।
13 - एटीएम इंस्टालेशन -
आज के समय में एटीएम इंस्टॉलेशन भी माइंड ब्लोइंग फ्यूचरबिजनेस आइडियाज में शामिल हो गया है। इसके लिए आपको लगभग 120 स्क्वायर फीट जमीन चाहिएऔर आपका घर चहल-पहल वाले एरिया में होना चाहिए ऐसे स्थानों पर एटीएम इंस्टॉलेशन होसकता है। इसके लिए आपको बैंक के द्वारा अच्छा खासा किराया दिया जाता है।
हाँ ये अलग बात है इसका किराया पुरी तरह से इस बात परनिर्भर करता है कि उस जगह पर कितना ट्रांजैक्शन होता है , कितनी बार पैसे निकाले जातेहै इन शॉट कि जनता के द्वारा उस एटीएम मशीन को कितनी बार प्रयोग में लाया जाता है।
क्योंकि जितनी ज्यादा बार एटीएम को यूज किया जाता है किरायाभी उतना ही ज्यादा बढ़ता है यह किराया बढ़कर 10000 से 12000 तक भी हो सकता है। अगरआपके पास भी इस टाइप की जगह है तो आप आराम से किसी भी बैंक की वेबसाइट पर एप्लीकेशनडाल सकते हैं। एक्सेप्ट होने के बाद आप की जगह पर सर्वे होगा सर्वे में क्लियर होनेपर ही एटीएम के लिए स्वीकृत किया जाएगा।
14 - ब्यूटीमेकअप और पार्लर बिजनेस -
सुंदर बनने की चाह आजकल हर किसी के अंदर है और यही वजहहै कि आज के समय मे व्यवसाय भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन लुक और मेकअप परफेक्शनऔर क्लाइंट सैटिस्फेक्शन कहीं-कहीं ही मिलता है। ब्यूटी पार्लर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेसहै जो कभी भी बंद नहीं होने वाला है क्योंकि हर दिन तो यहां कुछ ना कुछ नया ट्रेंडिंगमेकअप आते रहता है।
अगर आप भी इस क्षेत्र में बिजनेस करने के बारे में सोचरहे हैं तो मेकअप की इन्ही नई नई ट्रेंड और नई नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिलकरने के बाद ही इस ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखें। इसके लिए सबसे पहले आप एक कंपलीटकोर्स करें जो सर्टिफाइड हो जो न्यू ट्रेंड के साथ हो क्योंकि जाहिर है आगे आने वालेसमय में इसकी मांग और ज्यादा हो जाएगी।
अब पार्टी मेकअप बिल्कुल आम बात हो गई है जहां पहले केसमय में शादी में सिर्फ दुल्हनें ही पार्लर में जाकर तैयार हो पाती थी। लेकिन अब जमानाबदल चुका है अब तो दुल्हन के साथ-साथ घर की पूरी लेडीज़ ही तैयार होती हैं।
इसके लिएमेकर को अच्छा खासा पैसा दिया जाता है इस तैयारी में वेडिंग लुक से लेकर की मेहंदीऔर फूल बॉडी मसाज वगैरह भी शामिल होते है जिसके लिए पार्लर ए द्वारा अच्छे खासे पैसेभी चार्ज किए जाते हैं। बड़े बड़े घरों में लोग बकायदा इन्हें फोन करके बुलातेहैं और अपना फुल मेकओवर भी कराते हैं जिसमें होम सर्विस के चार्जेस अलग से लिया जाताहै। तो आप भी चाहे तो एक पार्लर के गुण सीख करके अपने बिजनेस को और अच्छा खासा चलासकते हैं और इससे अच्छी खासी अर्निंग प्राप्त कर सकते हैं ये व्यवसाय भी आने वाले भविष्यमें और ज्यादा तेजी पकड़ने वाला है।
15 - योगा क्लासेस बिजनेस -
आजकल हर कोई अपनी काया को लेकर परेशान है जबसे इस कोरोनामहामारी आई है तब से हर किसी ने योग का सहारा ले लिया है और यही वजह है कि योग का भीबिजनेस काफी अच्छा चल रहा है और आगे भी चलेगा। हर कोई योग करके स्वयं को निरोग रखनाचाहता है ऐसे में योगा क्लासेस का बिजनेस भी काफी जोरों पर है।
इसके लिए आपको सबसे पहले खुद योगा क्लासेस ज्वाइन करकेयोग सीखना होगा और एक सर्टिफाइड योगा टीचर बनना होगा। अगर आप एक बार इस गुण को सीखगए तो आजकल ऑनलाइन का जमाना है। आप बिना कही गए अपने घर से ही ऑनलाइन इस योगा टीचरके बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप चाहे तो किसी बड़े जिम मे भी काम करके अच्छे पैसेकमा सकते है।
आगे आने वाले समय में इसका बिजनेस और भी ज्यादा अच्छाचलने वाला है। क्योंकि लोग अब स्वस्थ एकदम फिट चुस्त दुरुस्त रहना चाहते हैं अब कोईमोटा थूथुला शरीर नहीं चाहता। हम सभी को अपनी बॉडी निरोगी और परफेक्ट चाहिए जिसके लिएसभी योगा और मेडिटेशन करना चाहते हैं।
आप ऑनलाइन अपने घर पर योगा सिखा करके योगा क्लासेस केरुप में एक अच्छा बिजनेस कर सकते हैं और अच्छा पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आने वालीफ्यूचर बिजनेस आइडियाज में यह भी मुख्य रूप से शामिल है।
16 - होमगुड्स का बिजनेस -
आजकल होम यूटिलिटी का बिजनेस काफी ट्रेंड में है। अब जाहिरहै हर कोई खाना तो खाएगा ही और घर की जरूरत की चीजें भी मंगावाएगा तो ऐसे में होमगुड्सका बिजनेस भी काफी अच्छा फ्यूचर बिजनेस आइडियाज में से एक हो सकता है।
होमगुड्स में ब्रेड से लेकर आचार पापड़ सभी आ जाते हैंअगर आप ब्रेड बनाने का बिजनेस करते हैं तो इसमें भी काफी फायदा है। हा आपको ब्रेड बनानेके उन सभी जरूरी इकयुपमेंट की जरूरत पड़ेगी और इसके तरीके के बारे में भी सीखना होगा।ठीक उसी तरह अचार और पापड़ का बिजनेस भी काफी अच्छा चलेगा। अगर पहले से कंपेयर कियाजाए तो पहले के जमाने में लोग अचार और पापड़ बहुत बनाया करते थे।
पूरी गर्मियोंमें आचार बनते थे और जैसे ही सर्दियां शुरू होती थी लोग तरह-तरह के पापड़ चिप्स बनानाशुरू करते थे। लेकिन समय कि कमी के कारण अब सभी लोग पूरी तरह से बाजार पर ही निर्भरहो गए हैं तरह- तरह के बने बनाए आचार खरीद लेते हैं और पापड़ चिप्स की तो भरमार हीहै।
अब बहुत कम लोग ऐसे हैं जो घर पर पापड़ और चिप्स बनातेहैं। आज बाजार में व्रत में खाने वाले पापड़ से लेकर खाने के साथ खाने वाले पापड़ औरभी न जाने कितने तरह के पापड़ उपलब्ध है। तो इस बेहतरीन र लज़ीज़ बिजनेस में भी काफीफायदा है।
17 - एलोवेरा का बिजनेस -
अगर आपके पास अच्छे खेत है तो आप एलोवेरा का बिजनेस भीकर सकते है। देश में आज बहुत सारे लोग एलोवेरा का बिजनेस करके काफी अच्छे पैसे कमारहे हैं चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा साइड में एलोवेरा की खेती हो रही है।
आजकल हर मेडिसिनमें एलोवेरा का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही आयुर्वेदिक तरीके से भी इसका इस्तेमालकिया जा रहा है उदाहरण के तौर पर एलोवेरा जेल , एलोवेरा लिक्विड या फिर आप एलोवेराटेबलेट को ही ले लिजिए।
बढ़ते प्रदूषण और केमिकल यूक्त माहौल में इन सब चीजोंकी बहुत ज्यादा जरूरत देखी जा रही है और जनता द्वारा इसकी मांग भी काफी तेजी से बढ़रही है। यदि आप इसकी खेती करते हैं तो आपको अच्छी खासी इनकम मिल सकती है। आपको बस जरूरतहै तो इसके खेती करने के तरीके को सीखने की यदि आप एक बार भी खेती करने के तरीके औररखरखाव के बारे में जान गए तो बढ़ी ही आसानी से इसमें अच्छे पैसे प्राप्त सकते हैं।
इसमें पूरा खेल दिमाग और ताकत का है और इसके साथ खेतीहेतु उपयुक्त में भूमि भी होनी चाहिए। अगर आपके पास खेती हेतु जमीन है तो आपको सबसेपहले अपने खेत की उर्वरा क्षमता का जांच करानी चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खेत में कितनी नमी है उसे कितनी पानी और कितने खाद की आवश्यकता है। जिससे आपको खेतीकरना और भी आसान हो जाएगा।
बड़ी-बड़ी फसलों के ही भांति इसको भी कटिंग करके बड़ी-बड़ीकल कारखानों और फैक्ट्रियों में इसकी सप्लाई होती है जहां से औषधि रूप में बनाकर केमार्केट में उतारा जाता है। वह कंपनियां आपसे एलोवेरा ले जाते हैं और इसके एवज मेंआपको अच्छी खासी पेमेंट प्रदान करते हैं।
18 - मशरूम की खेती -
मशरूम की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है जिससे इस क्षेत्रमें बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है पहले तो इसकी मांग सिर्फ शहरों मेंही हुआ करती थी लेकिन अब गांव में भी लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं और इसकेबारे में जानने भी लगे हैं।
इसकी खेती के लिए न सिर्फ अच्छे खेत बल्कि उसके साथ-साथइसकी खेती के बारे में अच्छे से जानने की भी जरूरत होती है। जब आप इतनी खेती के बारेमें अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेंगे तब आप इसके रखरखाव को अच्छे से करेंगे और तैयारहोने के बाद इसे मार्केट में उतार सकते हैं आजकल कोई भी शादी पार्टी का फंक्शन बिनामशरूम के कंप्लीट नहीं होता।
मार्केट में बहुत अच्छी खासी मांग है मशरूम की और मशरूमको उगाना भी काफी आसान होता है। हां यह बात अलग है कि इसका रखरखाव थोड़ा कठिन है लेकिनअगर जानकारी हो जाए तो सब कुछ बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। मशरूम से जुड़ी हुईखेती को लेकर के भविष्य में बहुत सारी संभावनाएं हैं यदि आपके इसकी खेती करने के इच्छुकहै तो आप इसकी जानकारी जरूर ले।
19 - पिपरमेंट की खेती -
पिपरमेंट की खेती के बारे में तो आप सबने सुना ही होगाइस खेती में मेहनत तो बहुत कम लगती है साथ ही फसल भी अच्छी होती है। पिपरमेंट के तेलनिकलता है जिसका इस्तेमाल मेडिसिन में किया जाता है। तरह-तरह के ठंडे तेल , कफ सिरप, और बहुत सारे ऐसे ऑइंटमेंट में इसका इस्तेमाल किया जाता है जो हमारी त्वचा को ठंडकप्रदान करने होते है।
गर्मियों के मौसम में धान की कटाई के बाद इसकी बुवाई कीजाती है क्योंकि अधिकतर जगहों पर इस समय लोगों की खेत खाली ही होते हैं। खाली समय मेंअगर आप पिपरमेंट की खेती करें तो आपको अच्छा मुआवजा भी मिल सकता है। जिसे आप आसानीसे मेडिसिन फैक्ट्री मे बेच सकते हैं और इसके बदले आपको अच्छे पैसे मिल जाते है।
आने वाले समय में इसकी खेती और बढ़ने ही वाली है क्योंकिमेडिसिन का निर्माण भी तेजी से बढ़ने वाला है जिस तरह से यहां की जनसंख्या में वृद्धिहो रही है उसी तरह से यहां की जरूरत भी निरन्तर बढ़ेगी तो भविष्य में इसमें पैसा लगानामुनाफे का ही सौदा साबित होगा।
20 - सोशल मीडिया एक्सपर्ट -
आज का समय सोशल मीडिया का समय है जिसमें नित नए बदलावहो रहो हैं। पहले की अपेक्षा अब लोग इंटरनेट और फेसबुक का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहेहैं। अब सोशल मीडिया अपनी बातों और भावनाओं को प्रदर्शित करने का साथ ही एडवरटाइजिंगके क्षेत्र में भी एक सशक्त हथियार बन गया है।
इसके लिए आपको बस इसका एक्सपर्ट होना पड़ेगा अगर आप सोशलमीडिया एकस्पर्ट बनना चाहते हैं तो आप इसके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करनी होगीऔर एक बार अगर आप सर्टिफाइड सोशल मीडिया एक्सपर्ट हो गए तो आप को आगे आने वाले समयमें प्रसिद्धि पाने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि बहुत सारी मल्टीटास्किंग कंपनियांसोशल मीडिया एक्सपर्ट की नियुक्ति करते है।
इसके लिए बकायदा अलग से वैकेंसी और पोस्ट निकाले जातेहैं क्योंकि सोशल मीडिया एक्सपर्ट किसी भी कंपनी का रीढ़ हड्डी होता है क्योंकि वोएक साथ कई सारे काम को मैनेज करता है अब चाहे वह ऑनलाइन कंपनी का प्रोमो हो , एक साथकई सारे सामानों को ऑनलाइन सेलिंग या फिर ब्रांडिंग का काम और अन्य सोशल मीडिया कावर्क सोशल मीडिया एक्सपर्ट ही करता है इसमें उसकी पेमेंट भी काफी अच्छी होती है।
21- बिजनेस फॉर इंटीरियर डेकोरेटर -
आने वाले समय में घर की मांग तो बहुत ज्यादा बढ़ने वालीहै लेकिन उससे भी ज्यादा मांग इंटीरियर डेकोरेटरकि बढ़ने वाली है। क्योंकि वो इंटीरियर डेकोरेटर ही होता है जो आपके घर को एक सुंदरऔर डिजाइनर घर बनाने में आपकी मदद करता है।
घर के फर्नीचर हो , पर्दे हो या फिर घर का कलर हर एक चीजको बिल्कुल परफेक्टली मैच कराने के लिए आजकल लोग लाखों रुपए खर्च कर दे रहे हैं वोभी बिना किसी शिकन के घर की डिजाइनिंग और बाकी मैचिंग पर काम करने का काम होता है इंटीरियरडेकोरेटर का आपने कई बार लोगों से सुना होगा कि उन्होंने प्रोफेशनल्स को हायर कियाहै।
अपने घर को डेकोरेट करने के लिए इन्ही को इंटीरियर डेकोरेटरअथवा इंटिरियर डिजाइनर कहते हैं। अगर आपको इस क्षेत्र कि अच्छी समझ है तो आप भी एकइंटीरियर डेकोरेटर बन सकते हैं और प्रोफेशनल की तरह उभर सकते है।
इंटीरियर डेकोरेशन में हर कोई अपने घर में किचन गार्डनटॉप गार्डन की इच्छा रखता है जिसमें घर में रहने के साथ-साथ घर में हरियाली भी रहेलोग अपने किचन गार्डन के टमाटर मिर्ची का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए भी लोगों में किचनगार्डनिंग के लिए और इंटीरियर डेकोरेटर के लिए मांग बढ़ रही है और आने वाले समय मेंइंटीरियर डेकोरेटर्स की मांग और ज्यादा बढ़ने वाली है।
22 - प्रोफेशनल ब्लॉगिंग -
अगर आप किसी विषय में बहुत अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आपउस विषय के ब्लॉगर बन सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ अपना एक सोशल मीडिया अकाउंट क्रिएटकरना होगा और हमेशा अप टू डेट रहना होगा। इसके लिए आपको वीक में कोई भी एक दिन डिसाइडकरना लेना है अगर आप अवेलेबल हो तो आप हर दिन ब्लॉगिंग कर सकते हैं और इंफॉर्मेशन वीडियोअपलोड कर सकते हैं।
जिसके द्वारा कई सारे स्टूडेंट और अन्य लोग भी आप से जुड़ेंगेऔर आपको अच्छा रिस्पांस भी मिलेगा। वर्तमान समय में यहां एक तेजी से उभरता हुआ फ्यूचरबिजनेस आइडियाज में से एक है चूंकि ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा स्ट्रगल और कंप्टीशन बढ़गया है। लेकिन अगर आप बहुत अच्छा लिखते हैं और आप का उच्चारण बहुत अच्छा है तो आप ब्लॉगिंगके क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं।
अगर यह एजुकेशनल क्षेत्र में हो तो यह और भी अच्छा होगाजैसे-जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे वैसे वैसे आपके लाइक बढ़ेंगे। आपकी वीडियोस कोव्यू ज्यादा मिलेंगे वैसे ही चैनल के द्वारा आपकी पेमेंट निर्धारित की जाती है और यहपेमेंट कभी-कभी लाखों तक भी पहुंचती है। बस जरूरत है इस क्षेत्र में लगातार बने रहनेमेहनत करते रहने और अपने हौसले को कभी कम ना होने देने की इस बात का विशेष ध्यान रहेकि एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको हमेशा अप टू डेट होना बहुत जरूरी है।
निष्कर्ष-
इसमें से कई सारे ऐसे बिजनेस है जो प्रेजेंट टाइम मेंभी चल रहे हैं और आने वाले सालों में भी उनका परफेक्ट फ्यूचर दिखाई दे रहा है। यह सभीऐसे फ्यूचर बिजनेस आइडियाज हैं जो न सिर्फ आपके वर्तमान बल्कि आपके आने वाले भविष्यतक की चीजों को डिसाइड करते हैं। इसलिए आप सभी अगर बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो इनमेंसे किसी भी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
मगर इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक बार अच्छी तरह से इनकामार्केट समझ लें और उसके बारे में अच्छी तरह से सोच समझकर और पूरी जानकारी प्राप्तकरने के बाद ही शुरू करें हो सके तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लें या किसी अनुभवी की मददले और जरुरी कानूनी दांवपेच को भी समझ कर ही बिजनेस को शुरू करें।
उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल और इसमें दिए गएसभी एक से बढ़कर एक फ्यूचर बिजनेस आइडियाजबेहद पसंद आए होंगे। बिजनेस से संबंधित ऐसे बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिएहमारे साथ धन्यवाद।