50+ टॉप बिग बिजनेस आइडियाज ( 2 लाख + प्रति महीना कमाए )
हम सभी एक बड़े बिजनेस के बारे में हमेशा सोचते हैं। लेकिन एक बड़े बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट भी बड़ा चाहिए होता है। इस वजह से बहुत सारे लोग बड़े बिजनेस का सपना तो देखते हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा न होने के कारण उसे पूरा नहीं कर पाते। लेकिन अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो यहाँ दिए गए है 54 बिग बिज़नेस आइडियाज जिसपर आप काम कर सकते है।
अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप बड़े बिजनेस में आराम से हाथ डाल सकते हैं। कोई भी बिजनेस करने के लिए सबसे पहले उसका बिजनेस प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है। फिर उसी के अनुसार काम को आगे बढ़ाना।
अगर आपके पास बिजनेस प्लान नहीं है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे बड़े बिजनेस के बारे में बताएँगे, जिनसे आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कई आईडिया मिलेंगे। आपने ऐसे बहुत से वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट देखे होंगे जो रातों रात अमीर बनाने की बातें करते होंगे, मगर उनकी बातों में सच्चाई बिल्कुल भी नहीं होती।
सफलता बिना मेहनत के नहीं मिलती। सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता हासिल होती है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 51 बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में।
टॉप 51 बिग बिजनेस आइडियाज -
1- वाटर सप्लाई का बिजनेस प्लान -
अगर आप बिजनेस को शुरू करने के लिए पचास से साठ लाख रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप वाटर सप्लाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हमारे देश में ऐसे बहुत से गांव हैं, जहां पानी की दिक्कत है। वहाँ उपलब्ध पानी बहुत अशुद्ध है। पीने योग्य पानी वहां पर उपलब्ध नहीं है।
अशुद्ध पानी पीकर लोगों को पेट से सम्बंधित बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में लोग प्योर वाटर सप्लाई यानि की शुद्ध पानी की सप्लाई चाहते हैं। आप इन लोगों तक प्योर वाटर की सप्लाई कर के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बिजनेस को शुरू कैसे करें ?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 300 से 400 गज जमीन चाहिए। जहाँ आप वॉटर प्यूरीफायर और सप्लाई प्लांट लगा सकते हों। इस प्लांट की लागत लगभग पचास लाख रुपए होती है। वहीं सप्लाई की चीजों का इंतजाम करने में लगभग दस लाख रुपए लग जाते हैं।
लोगों के घरों और दुकानों तक वाटर की सप्लाई के लिए आप कुछ कर्मचारी रख सकते हैं जो ठेलों और पिकअप के जरिये लोगों के घरों, दुकानों तक पानी की सप्लाई कर सकें। वाटर सप्लाई का बिजनेस आज के जमाने में बहुत प्रचलित है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो वाटर सप्लाई को लेकर परेशान है।
किसी को सप्लाई के लिए कनेक्शन नहीं मिल रहा है तो कई जगहों पर वाटर सप्लाई की सुविधा ही नहीं मौजूद है। ऐसे में अगर आप ऐसी जगह अपना प्लांट लगाते हैं, जहां पर पानी की बहुत दिक्कत है। तो वहां पर आपका यह बिजनेस बहुत सक्सेसफुल रहेगा।
2 - ब्रांड का शोरूम खोलने का बिजनेस -
अगर आप बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छा-खासा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। तो आप किसी भी ब्रांड का बशोरूम खोल सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रांड की डीलरशिप लेनी होगी। ब्रांडेड शोरूम खोलने के लिए लगभग पंद्रह लाख रुपए तक की लागत आती है।
आज के टाइम में लोग ब्रांड के शौकीन हैं। वह चप्पल से लगा कर चश्मा तक ब्रांड का ही पहनना पसंद करते हैं। वहीं अगर आप के पास किसी ब्रांड का शोरूम खोलने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो आप बिना ब्रांड के कपड़ों का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रिटेल शॉप के बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है। अगर आप 6 लाख के लगभग निवेश कर सकते हैं तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। कपड़े की जरूरत तो हर किसी को होती है। चाहे वह शहर हो या गांव हर जगह लोग कपड़े पहनते हैं। आप कहीं पर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा बहुत ज्यादा होता है।
3 - फुटवियर का शोरूम खोलना -
क्या आप जानते हैं कि हम जो चप्पल पहनते हैं, वह कैसे बनाई जाती है ? जरा सोचिए कि अगर चप्पल नहीं होती तो हम क्या करते? पहले के जमाने के लोग तो खड़ाउँ पहना करते थे। लेकिन अब जमाना बदल गया है। नई-नई तकनीक आ गयी हैं।समय के साथ लोग परिवर्तित हो गए हैं।
समय के साथ फैशन भी बहुत आगे बढ़ गया है। अब तो लोग अपनी ड्रेस की मैचिंग की फुटवियर पहनते हैं। ऐसे में अगर आप चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। वैसे तो यह काम आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं। गांव हो या शहर कहीं पर भी यह काम शुरू किया जा सकता है।
बस आपको एक अच्छे मार्केट की जरूरत है। जब आप इसकी मार्केटिंग कर लेंगे तो आपको लोग जाने लगेंगे और आपके प्रोडक्ट की भी बिक्री होने लगेगी। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इसमें लगभग दो लाख से तीन लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। लोगों की पसंद के मुताबिक प्रोडक्ट बनाने से आपके प्रोडक्ट की लोकप्रियता बढ़ेगी जिससे आपको बिजनेस में लाभ होगा।
4 - मोबाइल का शॉप खोलना -
बदलते जमाने के साथ मोबाइल का स्वरूप भी बदल रहा है। जब स्मार्टफोन नहीं थे तो लोग कीपैड फोन का इस्तेमाल करते थे और उससे भी पहले लोग हेलीपैड का इस्तेमाल करते थे। हेलीपैड को कहीं भी ले जाना असंभव था। लेकिन तकनीक के विकास के साथ फोन का भी रूप बदलता गया।
अब जो स्मार्टफोन है वह सब की पॉकेट में रहता है। हर कोई इसका दीवाना है। बहुत सारे लोग तो दो-दो, तीन-तीन स्मार्टफोन कैरी करते हैं। ऐसे में अगर आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं या इसका शोरूम खोलना चाहते हैं तो यह आपके लिए वाकई में बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम दस लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करने होंगे। आपको अपने लिए एक ऐसी मार्केट तलाशनी होगी, जहां पर लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा होती हो। ऐसी मार्केट में आपको अपने बिजनेस के लिए एक शॉप खोजनी होगी।
अगर आपका घर ही ऐसी जगह है तो आप अपने घर में भी दुकान खोल सकते हैं। इसके अलावा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी डीलर से या ऐसी ब्रांडेड शोरूम जो होलसेल करता हो, उनसे कांटेक्ट करना होगा।वहाँ से माल उठाकर आप रिटेल कर सकते हैं।
5 - इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का बिजनेस-
बिजली का उपयोग बदलते परिवेश के साथ बदलता रहा है। बिजली से जुड़े नए-नए उत्पाद रोजाना मार्केट में आते हैं। हर रोज हजारों की संख्या में कूलर, पंखा, ट्यूबलाइट और किचन से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामान बिकता है। ऐसे में अगर आपको इलेक्ट्रिकल चीजों की अच्छी समझ है तो आप इस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो अभी भी प्रचलन में है और आगे भी प्रचलन में रहेगा। सभी अपने घर को मॉर्डनाइज करा रहे हैं। ऐसे मे इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल उनके लिए बहुत अहम चीज है। इलेक्ट्रिक शॉप ओपन करने के लिए लगभग आपके पास दस लाख से बीस लाख रुपए तक का बजट होना चाहिए, जिससे आप अच्छी खासी और बड़ी दुकान खोल सकते हैं।
जब दुकान बड़ी होगी तो आपके पास मटेरियल भी ज्यादा होगा और लोग आपकी दुकान पर ज्यादा आएंगे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि दुकान मेन मार्किट में हो। कहा जाता है कि जो दिखता है, वही बिकता है।
6 - किराने की दुकान का बिजनेस -
किराना स्टोर ऐसा स्टोर है जो हर किसी की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करता है। हर मोहल्ले और गली में आपको कोई ना कोई किराना स्टोर्स जरूर देखने को मिल जाएगा। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम चार से पाँच लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिससे आप नॉर्मल किराना स्टोर खोल सकें।
किराना स्टोर का प्रचलन वर्तमान में भी काफी ज्यादा है और भविष्य में तो और ज्यादा होने वाला है। अभी भी कुछ लोग गांव से जुड़े हुए हैं और जिनके यहां खेती होती है, वह अपने गांव से आटा, चावल, दाल आदि ले आते हैं। लेकिन आने वाले समय में लोग गाँव से सामान कम लाएंगे और खरीदेंगे ज्यादा।
तो अगर आप किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो जरूर खोलें। इसके लिए एक कमरे भर की जगह चाहिए। ध्यान रखें कि कमरे का दरवाजा मार्केट की तरफ खुलता हो। शुरुआत आप इसी से कर सकते हैं। इसमें थोड़ा-बहुत फर्नीचर का काम कराना होगा। फिर जैसे-जैसे आप का काम आगे बढ़ता जाए वैसे वैसे आप इसमें इन्वेस्टमेंट करके इसे और बड़ा कर सकते हैं।
7 - मेडिकल स्टोर खोलना -
यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में जानकारी रखते हैं तो मेडिकल स्टोर खोलना आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। दवा की जानकारी रखने वाले अगर मेडिकल स्टोर को खोलें तो वह बहुत ज्यादा चलता है। मेडिकल स्टोर के बिजनेस के लिए लगभग 50 से 60 लाख रुपए तक के इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है।
लेकिन याद रखिए कि अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलने से पहले आपके पास बी फार्मा या डी फार्मा की डिग्री होना आवश्यक है। अगर आपके पास डिग्री नहीं है तो आप किसी फार्मेसिस्ट को नियुक्त करके भी अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। आपको ड्रग ऑर्गेनाइजेशन से मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी।
इसके साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन बिजनेस रजिस्ट्रेशन और ड्रग रजिस्ट्रेशन भी जरूर करवाएं। अपना ड्रग लाइसेंस भी प्राप्त करें, बिना इसके आप मेडिकल स्टोर ना तो खोल सकते हैं और ना ही बिजनेस कर सकते हैं। अगर कमाई के लिहाज से देखें तो आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है, ऐसे में मेडिकल स्टोर का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
8 - साइकिल का स्टोर खोलना -
ये तो हम सभी ने सुना होगा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए। लोगों का झुकाव आज कल साइकिल की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप साइकिल का स्टोर खोलते हैं तो आप बहुत प्रॉफिट में रहेंगे। बीच में कुछ साल साइकिल की बिक्री थोड़ी कम हो गई थी लेकिन अभी फिर से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक हो रहे हैं।
इस कारण साइकिल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। छोटे-छोटे कामों के लिए लोग बाइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और साइकिल से ही जा रहे हैं। जब उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है तब वह बाइक का इस्तेमाल करते हैं। पेट्रोल भी बहुत महंगा हो गया है।
ऐसे में साइकिल की मांग बढ़ी है। इसलिए अगर आप साइकिल का स्टोर खोलते हैं तो आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। साइकिल के स्टोर खोलने के लिए आपको लगभग दस लाख से पंद्रह लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
साथ ही इसके स्टोर को खोलने के लिए एक अच्छी जगह की और मार्केट की भी जरूरत पड़ेगी। अगर यह सब आपके पास उपलब्ध है तो आप इसके स्टोर के बारे में सोच सकते हैं। यह बिजनेस शुरू करने से पहले आप जगह देख ले और एक होलसेलर का भी पता लगाएं जो साइकिल की होलसेलिंग करता हो।
होलसेलर से खरीदने पर आपको साइकिल बहुत ही कम दाम में मिल जाएगी। फिर आप इसे मार्केट रेट तक करके रिटेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
9 - पेंट का स्टोर -
बदलते परिवेश में जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैस घरों की मांग बढ़ रही है वैसे ही घर के पेंट का तरीका भी बदल रहा है। अच्छी पेंट करवाने पर घर मानो बोलने लगता है। घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप पेंट की दुकान खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। पेंट की दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ पर पास में हार्डवेयर का सामान बिकता हो, जिससे जब व्यक्ति वहाँ से घर बनवाने का सामान ले जाए तो उसका ध्यान पेंट की दुकान पर भी जाए।
इससे यह फायदा होगा कि घर बनने के बाद वह पेंट की दुकान से पेंट का सामान ले जाएगा। इसी कारण पेंट का स्टोर खोलने के लिए सही लोकेशन देखना बहुत ज़रूरी है। आप पेंट का स्टोर स्वतंत्र रूप से भी खोल सकते हैं और डिस्ट्रीब्यूटरशिप में भी।
सबसे ज़रूरी बात यह है कि पेंट का स्टोर खोलने के लिए आपको अपना बजट भी तैयार करना होगा क्योंकि आजकल पेंट के तरीकों में परिवर्तन आ गया है। पेंट के अलग-अलग स्वरूप भी आ गए हैं। अब पेंट पहले से काफी महंगे हैं।
आप लगभग बीस लाख से तीस लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करके पेंट की एक छोटी दुकान खोल सकते हैं। धीरे-धीरे आमदनी बढ़ने के साथ आप अपनी दुकान बड़ी कर सकते हैं।
10 - गेम की शॉप खोलना -
गेम खेलना हर किसी को पसंद होता है। आज के दौर में चाहे बच्चा हो या फिर बड़ा, हर कोई अपने स्मार्टफोन में गेम खेलता है। ऐसे में अगर आपके दिमाग में गेम की शॉप खोलने का बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी आ रहे है तो यह आईडिया बहुत अच्छा है। लेकिन गेम को शॉप खोलना काफी महंगा होता है।
गेम की शॉप खोलने के लिए आपको कम से कम दस लाख से बारह लाख रुपए तक का निवेश करना होता है। साथ ही ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर बहुत सारे लोग आते जाते हो और आसानी से कोई भी पहुंच सके और जगह भी काफी बड़ी होनी चाहिए।
इसके लिए आप किसी भी स्कूल या कॉलेज के बगल में या किसी चौराहे पर किराए की दुकान भी ले सकते हैं। जिससे आप एक अच्छा गेम पार्लर खोल सकते हैं। आप चाहें तो अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञों की राय ले सकते हैं।
इसके अलावा आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं। इस बिजनेस से जुड़ी बहुत सारी वीडियोज आपको वहाँ मिल जाएंगी, जिन्हें देख कर आप अपने बिजनेस के लिए आइडिया ले सकते हैं।
11- पिज़्ज़ा हट की एजेंसी लेना -
पिज़्ज़ा हट का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में तो पानी ही आता है। पिज़्ज़ा है ही लोगों का पसंदीदा। छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी को पिज़्ज़ा पसंद है। कई सारे फ्लेवर्स में मौजूद पिज्जा लोगों के मन को मोह लेता है। ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं या इसकी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो बिल्कुल ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक बहुत बड़े निवेश की आवश्यकता होती है। इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगभग चालीस से पचास लाख रुपए तक के निवेश की जरूरत होती है।
अगर आपके पास इतना बजट है तो आप इसकी फ्रेंचाइजी लेकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। बजट की तो बात हो गयी। अब बात करते हैं ज़मीन की। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जमीन एक हज़ार से तीन हज़ार स्क्वायर फीट जमीन चाहिए।
इसके अलावाआईडी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, बैंक प्रूफ, जीएसटी नंबर और अन्य जरूरी कागजात आदि को कंफर्म करने के बाद ही बिजनेस की शुरुआत करें। ध्यान रखें कि फ्रेंचाइजी लेकर इसमें काफी मेहनत करने की जरूरत होती है।
बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने फ्रेंचाइजी तो ले ली मगर बिजनेस को अच्छे से नहीं चला पाए और असफल हो गए। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जिन्होंने इस बिजनेस में अपार सफलता हासिल की है और खूब मुनाफा कमाया है।
12 - बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर -
अब तो लोग बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर में भी लोग अच्छा प्रॉफिट कमा रहे हैं। इस काम को बड़े पैमाने पर करने के लिए लगभग बीस से तीस लाख रुपए तक की आवश्यकता होती है। यह मत समझिए कि यह कीमत बहुत ज्यादा है। यह कम से कम कीमत है।
आप जितना अधिक पैसा लगा सकते हैं उतना अधिक लगाइए। रिटर्न भी आपको उसी हिसाब से मिलेगा। आप भी जानते हैं कि घर बनवाना कभी नहीं रुकता है। पहले भी घर बनते थे, अभी भी बन रहे हैं और आगे आने वाले समय में यह और तेजी से बनने वाले हैं। इसलिए बिल्डिंग मटेरियल का काम भी कभी नहीं रुकता है। इस वजह से यह बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आईडिया है।
13 - टेंट हाउस का बिजनेस -
मुंडन, शादी-विवाह यहाँ तक कि बर्थडे पार्टी में भी टेंट हाउस का काम होता है। अब हर चीज बड़े पैमाने पर होने लगी है, फिर चाहे वह बर्थडे पार्टी हो या शादी समारोह। ख़ैर शादी तो हर सीजन में होता ही हैं। अगर ऐसे में आप टेंट हाउस का बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं।
आप यह बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जरूरत है बस एक अच्छे मार्केट की और एक अच्छी दुकान की। अगर लागत की बात की जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम दस लाख रुपए चाहिए।
एक बार बिजनेस शुरू हो जाए फिर जिस हिसाब से फायदा होता जाए, आप उसी हिसाब से अपने बिजनेस में और पैसे लगाते जाइए। आपका टेंट हाउस का बिजनेस और बढ़ता जाएगा। साथ ही यह भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि साजो-सामान की चीजों में हमेशा बदलाव होता रहता है, इसलिए आपका हमेशा अप टू डेट रहना जरूरी है।
14 - डेयरी फार्म का बिजनेस -
हमारा देश क़ृषि प्रधान देश है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। बहुत सी चीजों के उत्पादन में भारत अग्रणी है।फिर वो चाहे चीनी का उत्पादन हो या फिर दूध का। विश्व के 23% दूध का उत्पादन भारत में होता है।
अगर बिजनेस की बात करें तो दूध का व्यापार अपने आप में एक अच्छा व्यापार है। इसमें अगर आप पैसे लगा सकते हैं तो बहुत अच्छी बात है। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए कम से कम दस अच्छी गाय खरीदें। उनके रहने के लिए गौशाला का और खाने के लिए चारे पानी आदि का इंतजाम करें।
साथ ही गायों की देखभाल के लिए दो व्यक्तियों को नियुक्त करें। गायों से प्राप्त दूध की अच्छी बिक्री हो इसके लिए आपको प्रमोशन का भी पूरा ध्यान देना होगा। दूध की बढ़ती मांग को देखते हुए यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है।
15 - कोचिंग संस्थान का बिजनेस -
गुरुकुल का प्रचलन तो आप हमेशा से देखते आ रहे हैं और बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान के बारे में भी आप जानते होंगे। अगर आप हाईली एजुकेटेड है या यूँ कहें कि आप ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है तो आप कोचिंग संस्थान खोल कर लोगों को शिक्षा दे सकते हैं।
साथ ही अपने लिए अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। मेडिकल के क्षेत्र की अगर बात करें तो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों की फीस लाखों में होती है। बहुत से लोग कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।
अगर आप भी कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ऐसी जगह की तलाश करनी होगी जहाँ पर कई सारे कॉलेज, स्कूल और मेडिकल कॉलेज आदि हों। जहाँ स्टूडेंट आपके कोचिंग इंस्टिट्यूट को देख सकें। जब लोग देखेंगे तभी आपके इंस्टिट्यूट के बारे मे जानेंगे और पहचानेंगे। इसके साथ ही आपको अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट में योग्य टीचर रखने पड़ेंगे।
टीचर उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ अनुभवी भी होने चाहिए। आप उन्हें एक अच्छी सैलरी दे कर अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट में रख सकते हैं। आपके कोचिंग सेंटर का रिजल्ट जितना अच्छा आएगा, उतना ही आपके कोचिंग सेंटर का नाम होगा और पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ेगी।
16 - फिल्म प्रोडक्शन हाउस बिजनेस-
हम सोशल साइट पर हमेशा कई तरह के वीडियो को देखा करते हैं। कई तरह की डॉक्यूमेंट्री मूवी देखते हैं जो किसी न किसी विषय को लेकर बनाई जाती हैं। लोग बहुत सारी सोशल साइट का इस्तेमाल करके अपने वीडियोज को अपलोड करके प्रॉफिट पा रहे हैं।
कुछ अच्छे कंटेंट बहुत ज्यादा चर्चा में भी रहते हैं। अगर आप ये बिजनेस करना चाहते हैं तो आप भी बेझिझक हाथ आजमा सकते हैं। बहुत सारी ऐसी वीडियो शूट है जिन्हें करके प्रॉफिट पा सकते हैं। प्री वेडिंग शूट, मुंडन शूट, बर्थडे शूट, वेडिंग शूट इसके अलावा बहुत सारे ऑफिशियल सूट भी होते हैं।
इन सबकी शूटिंग कर के आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। अगर कोई शॉर्ट फिल्म बनाने का मौका मिले तो आप वह भी कर सकते हैं जिसका बजट अच्छा हो।
17 - ट्रांसपोर्ट सर्विस का बिजनेस -
हम सभी कहीं भी जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस का इस्तेमाल तो करते ही हैं। अक्सर हम बहुत जगह गाड़ी बुक करके जाते हैं। क्या आपने कभी ट्रांसपोर्ट सर्विस का बिजनेस करने के बारे में सोचा है? ट्रांसपोर्ट सर्विस के बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट होता है।
ट्रांसपोर्ट सर्विस के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको चार लाख से पाँच लाख रुपए तक की लागत लगती है। इसके लिए आपको उन सभी गाड़ियों के पेपर्स चाहिए होंगे, जो आप ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए प्रयोग करेंगे। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 गाड़ियों का इंतजाम करना होगा, जो आपकी ट्रांसपोर्ट सर्विस का काम कर सकें।
उसके साथ कुछ ड्राइवर्स भी रखने होंगे, उन्हें पेमेंट भी करना होगा। इन सब को करने के बाद आपको एडवर्टाइजमेंट पर भी बहुत ध्यान देना होगा, क्योंकि आजकल मार्केट में कंपटीशन बहुत ज्यादा है। जो पहले से टिका हुआ है, लोग भरोसा उस पर ज्यादा करते हैं।
लेकिन हां मौके पर जो जल्दी तैयार हो जाता है और तुरंत बुकिंग के लिए रेडी हो जाता है उस पर भी लोग भरोसा करने ही लगते हैं। यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। इसमें प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होता है।
18 - किड्स प्ले स्कूल-
इस स्कूल का प्रचलन पहले नहीं था, लेकिन अब यह काफी प्रचलित है, क्योंकि आज के समय लगभग सभी महिलाएं वर्किंग वुमन हैं। अपने घर को संभालने के साथ-साथ बाहर की जिम्मेदारी को भी संभाल रही हैं। ऐसे में उन्हें अपने बच्चों की चिंता बहुत रहती है।
तब वह तलाश करती हैं ऐसी किड्स प्ले स्कूल को, जहां पर उनका बच्चा सुरक्षित रह सके और कुछ सीख सके। किड्स प्ले स्कूल में बच्चों को भर्ती करने की जो उम्र है वह 3 साल है। इसकी फीस भी अच्छी-खासी होती है। इसकी फीस लगभग दस हज़ार से पंद्रह हजार रुपए होती है।
अगर आपने अपने बच्चे को वहां छोड़ दिया तो फिर पूरी जिम्मेदारी उनकी होती है। आपको सिर्फ वहां पर यह दर्ज़ कराना होता है कि आपका बच्चा समय-समय पर क्या खाता है, आप उसे क्या पीने के लिए देती हैं, इन सारी चीजों की व्यवस्था स्कूल में टीचर करते हैं।
अगर आप किड्स प्ले स्कूल खोलते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस साबित होगा। इसके लिए आपको एक काफी बड़ी जगह की जरूरत होगी। जहां पर आप स्कूल बनवा सके और उसमें कुछ झूले लगवाने की जरूरत होगी।
साथ ही उसमें बड़ा-सा प्लेग्राउंड भी होना चाहिए, जहाँ बच्चा आराम से खेल सके और उब न महसूस करे। बच्चों की देखभाल करने और पढ़ाने के लिए कुछ टीचर्स की व्यवस्था करनी होगी। टीचर्स की सैलरी के बाद जो पैसा बचता है, वह आपका होगा। इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है।
19 - पेट्रोल पंप का बिजनेस -
यह एक हाई प्रोफाइल बिजनेस है और यह सही मायने में बिग बिज़नेस आईडिया है। इसको शुरू करने के लिए आपको अच्छे-खासे पैसे की ज़रूरत होती है। अगर आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप जरूर इस बिजनेस को करें। इस बिजनेस को अधिकतर लोग करना चाहते हैं क्योंकि इसमें प्रॉफिट अच्छा होता है।
लेकिन इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट भी काफी बड़ा होता है इसलिए अक्सर लोग पीछे हट जाते हैं यह बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी लाइसेंस की आवश्यकता होगी। लगभग दो से तीन करोड रुपए तक का निवेश करना होगा। इस बिजनेस में अगर आप एक दिन में लगभग पाँच हज़ार लीटर पेट्रोल बेच लेते हैं, तो आपका प्रॉफिट पाँच लाख से छः लाख रुपए प्रति महीने का होगा।
20 - वेडिंग लॉन और वेंकट हॉल का बिजनेस -
इस बिजनेस के लिए यह कह सकते हैं कि एक बार इन्वेस्टमेंट करिए और हमेशा खाइए। अगर आपने एक बार वेंकट हॉल बनवा लिया या कोई भी वेडिंग लॉन बनवा लिया तो काफी लंबे समय तक उसके जरिए अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।
वेंकट हॉल बनाने के लिए एक बड़े खाली मैदान की ज़रूरत होती है, जहाँ पर आप यह बनवा सकें। इसके बाद इसे पूरा मेंटेन करने की जरूरत है। दो-चार ऐसी वर्कर भी रखें जो इसकी देखभाल कर सकें। उन्हें बस शादी सीजन के टाइम के लिए ही रखें। यह बिजनेस आपका बहुत अच्छा चलेगा, क्योंकि शादी समारोह तो आजकल पूरे साल होते रहते हैं।
इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे काम है जिसके लिए लोग लॉन को बुक करते हैं। आप एडवर्टाइजमेंट करना बिल्कुल न भूलें। जब लोग इसको जान जाएंगे तो बुकिंग आपको मिलने लगेगी। अगर निवेश की बात की जाए तो आपको एक बार में कम से कम बारह लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। उसके बाद आपको प्रॉफिट होना शुरू हो जाएगा।
21 - होटल का बिजनेस -
हम कभी कहीं घूमने जाते हैं, तो वहाँ रुकने के लिए होटल लेते हैं। होटल का जो भी चार्ज होता है वो हम उन्हें पे करते हैं। जैसी सुविधा होटल मे होंगी, होटल वाले वैसा ही पैसा भी चार्ज करते हैं। अगर आप भी होटल खोलना चाहते हैं तो यह बात ध्यान रखें कि जब आप अच्छा पैसा निवेश कर पाए तभी इस बिजनेस में हाथ डाले। हमारे देश मे बहुत सारे ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहाँ यह बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है।अगर आप ऐसे किसी जगह रहते है जहाँ पर पर्यटन स्थल है, तो आप वहाँ यह बिजनेस कर सकते है।
22 - सोलर पैनल का बिजनेस -
जैसा कि आप देख रहे हैं कि बहुत मात्रा में लोग सोलर पैनल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनवर्टर का जमाना भी धीरे-धीरे पीछे जा रहा है। लोग सूर्य की ऊर्जा का इस्तेमाल करके अपने घरों में बिजली ला रहे हैं। ऐसे में अगर आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं या गवर्नमेंट से इसकी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं।
तो आप गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके इसकी मांग कर सकते हैं। इसके लिए जो भी जरूरी कागजात हो वह आपको लगाने होंगे और फ्रेंचाइजी आपको मिल जाएगी। बशर्ते आप की दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर काफी भीड़ भाड़ होती हो। जहां पर हार्ड मटेरियल मिलता हो।
मार्केट अच्छा हो। सारी कागजी कार्रवाई कंप्लीट करने के बाद आपको इसकी फ्रेंचाइजी मिल जाएगी। अगर गवर्नमेंट से संपर्क करके लेंगे तो आपको पेमेंट भी कम ही करना पड़ेगा। अगर प्राइवेट सेक्टर की ओर से करते हैं तो भी हमारा इन्वेस्टमेंट कम से कम बीस लाख तो होगा ही होगा। लेकिन यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद प्रॉफिट दुगना होता है।
23 - LED लाइट का बिजनेस -
यह बिजनेस आप बड़े बिजनेस की तरह भी कर सकते हैं और छोटे बिजनेस की तरह भी कर सकते हैं। अब पहले की तरह हाई वोलटेज बल्ब कोई नहीं इस्तेमाल करता। सभी LED लाइट का ही इस्तेमाल करते हैं जिसमें खर्च भी कम आता है और रौशनी भी काफी ज्यादा होती है।
अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको LED लाइट की किसी कम्पनी से फ्रेंचाइजी लेनी होगी। आप फ्रेंचाइजी लेकर ही बड़ा बिजनेस कर पाएंगे। अगर आप छोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप थोक में इन लाइटोंको खरीद कर रिटेल कर सकते हैं।
24 - एलोवेरा का बिजनेस -
एलोवेरा हम सभी हर जगह और हर चीज मे इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर बड़े पैमाने पर एलोवेरा की खेती की जाए तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अब एलोवरा का इस्तेमाल दवाई के साथ-साथ मेकअप प्रोडक्ट और स्किन केयर मे भी किया जाता है।
यहाँ तक कि खाने-पीने की चीजों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी दवाइयों की कम्पनियाँ एलोवेरा पल्प के लिए बड़े पैमाने पर इसकी खरीद करती हैं। स्किन और हेअर केयर के लिए भी कंपनी एलवेरा की खरीद कर रही हैं। ऐसे मे आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो अच्छी बात है। अगर आप एक से दो टन एलोवेरा कम्पनियों को बेचते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा।
25 - लकड़ी का फर्नीचर का बिजनेस -
लकड़ी के फर्नीचर की मांग बढ़ती ही जा रही है। अब फर्नीचर में काफ़ी बदलाव हो चुका है। अगर समय के साथ फर्नीचर के बदलते हुए स्टाइल आपको पसंद हैं और आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो बिल्कुल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक बड़ी दुकान की जरूरत है, जो ऐसी जगह पर हो, जहाँ अच्छी मार्केट हो। बहुत सारे लोग भीड़-भाड़ वाले एरिया में दुकान देखते हैं और उसका गोडाउन अपने घर पर या फ्री एरिया में रखते हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं जिससे आपको सुविधा होगी।
अगर पैसे की बात की जाए तो इसमें लागत लगभग दस लाख से बीस लाख रुपए तक आती है और इससे ज्यादा अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं। जब आपका बिजनेस चलने लगेगा तो प्रॉफिट आपको अच्छा होगा।
26 - होम एंड किचन यूटिलिटी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस -
अपने घर और किचन से संबंधित सामान आप सभी मार्केट से खरीदते ही होंगे। लेकिन कभी क्या यह विचार आया कि यह कहाँ बनते होंगे? इन्हें कौन बनाता होगा? अगर आप इनका बिजनेस करना चाहते हैं और आप अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप यह बिजनेस जरूर करें ।
इसमें आपको काफी प्रॉफिट होगा। होम, किचन से संबंधित बहुत सारी वैराइटीज आपको मिलेंगी, जिसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। होम क्लीनिंग से लेकर किचन में खाना बनाने के सामान तक, यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि सारी चीजें आप बनाए।
चीजों की डीलरशिप और फ्रेंचाइजी लेकर भी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको एक बड़े एरिया की जरूरत पड़ेगी, जहाँ पर आप अपनी दुकान को खोल सकें और गोडाउन रख सके। इसके अलावा दो-चार वर्कर्स भी रखें जिससे आपका काम थोड़ा आसान हो जाए।
27 - कॉफी शॉप -
कॉफी का प्रचलन आजकल बहुत ज्यादा है। पहले की अपेक्षा आजकल लोग कॉफी ज्यादा पीते हैं। कॉफी का पसंदीदा फ्लेवर कोल्ड कॉफी और हॉट कॉफी है। अधिकतर लोगों को हॉट कॉफी ज्यादा पसंद होती है, लेकिन कोल्ड कॉफी विद आइस क्रीम के भी लोग दीवाने हैं।
अगर आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। अगर आप छह से सात लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं, तो आप अपने एरिया में अच्छी कॉफ़ी शॉप की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले एरिया को देखना बहुत जरूरी होता है। इसमें अच्छा एरिया होना सबसे ज्यादा मैटर करता है। किसी स्कूल, कॉलेज या हॉस्पिटल के अगल-बगल कॉफी शॉप होगी तो बहुत ज्यादा चलेगी।
28 - मुर्गी पालन का व्यवसाय -
अगर आप छह लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं तो आप मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं।अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो यह व्यवसाय आपके लिए अच्छा रहेगा। अगर शहर में करना चाहते है तो आपके पास काफी जमीन होनी चाहिए।
यह सबसे ज्यादा किये जाने वाला बिजनेस है।अगर अच्छा मुनाफा पाना चाहते हैं तो काफी मेहनत और लगन से काम करिये और सभी मुर्गीयों की देख रेख भी करनी चाहिए। इस बिजनेस मे मुर्गी के साथ अंडे की भी बिक्री होती है तो आप एक साथ दो बिजनेस कर सकते हैं।
29 - सोने चांदी की दूकान -
अपनी जाति से जो सेठ होते हैं या जो जौहरी होते हैं वह सोने और चांदी की दुकान करते हैं। लेकिन अब यह बात लागू नहीं होती, सोने और चांदी का बिजनेस कोई भी कर सकता है। जिस किसी के पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा पैसा है, वह यह बिजनेस कर सकता है।
यदि निवेश की बात की जाए तो इसमें कम से कम दस से बारह लाख रुपए तक का निवेश करना होता है।ज्वेलरी की शॉप की अच्छी जगह पर हो तो प्रॉफिट अपने आप अच्छा होता है। हमेशा मार्केट के बीच में ही ज्वेलरी शॉप खोलनी चाहिए।
किसी कोने में या गली में अगर ज्वेलरी की शॉप हो तो उतनी ज्यादा बिक्री नहीं होती। अगर सोने की परख आपको सही न हो तो आप किसी भी ऐसे व्यक्ति को बैठा सकते हैं, जो सोने की अच्छी परख रखता हो। इसके अलावा सबसे ज्यादा आकर्षित करती है - दुकान की सजावट।
उसमें अच्छी-अच्छी ज्वेलरी रखी हुई हो तो यह लोगों को आकर्षित करती है। हमेशा अच्छे डिजाइन की ज्वेलरी रखें। इससे भी ग्राहक आपकी दुकान पर ज्यादा आएंगे।
30 - रेस्टोरेंट का बिजनेस -
अगर आपने रेस्टोरेंट के बिजनेस में अपना पैर जमा लिया तो आपका बिजनेस बहुत अच्छे से चलेगा क्योंकि यह एकमात्र ऐसा बिजनेस है जिसे जल्दी समाप्त नहीं किया जा सकता। इसे लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस कहा जा सकता है।
रेस्टोरेंट के लिए आप अगर जगह देखे तो हमेशा शॉपिंग मॉल के बगल में या ऐसी भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपने शॉप को ओपन करें, जहाँ लोग हमेशा आते जाते हों। आपकी शॉप पर उनकी नजर पड़ती हो। रेस्टोरेंट के बिजनेस में अगर निवेश की बात की जाए तो कम से कम बारह से पंद्रह लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। अगर रिटर्न की बात की जाए तो महीने में पचास से बावन हज़ार तक प्रॉफिट हो सकता है।
31- डायग्नोस्टिक सेंटर -
इस बदलते परिवेश में बहुत सारी ऐसी बीमारियाँ लोगों को हो रही हैं जो सिर्फ उनके खान पान के कारण हैं। इसलिए डॉक्टर हमेशा रूटीन चेकअप की बात करता है। डायग्नोस्टिक सेंटर का बिजनेस दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
यदि वन टाइम इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो यह बिजनेस सबसे प्रॉफिटेबल बिजनेस है। कुछ चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, वह है पर्याप्त मात्रा में जगह, और ड्रग लाइसेंस और मशीन। निवेश की बात की जाए तो लगभग एक करोड़ रुपए तक का निवेश इसमें हो सकता है। ये कम से कम निवेश का आंकड़ा है, इससे ज्यादा भी आप निवेश कर सकते हैं।
32 - मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर -
आजकल मेडिकल के क्षेत्र में लोग तरह-तरह की पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें ट्रेनिंग की जरूरत पड़ रही है। नर्सिंग ट्रेनिंग की बात की जाए तो यह मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा की जाने वाली ट्रेनिंग है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद बात आती है इसकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की।
बहुत सारे लोग इंस्टिट्यूट से पढ़ाई तो कर लेते हैं लेकिन प्रैक्टिस नहीं कर पाते। आपको पता है इसमें ट्रेनिंग का भी बिजनेस आता है। जिसमें ऐसी मशीनरी का प्रयोग होता है जो ट्रेनिंग के दौरान हम यूज करते हैं। निवेश की बात की जाए तो यह भी सत्तर से अस्सी लाख तक निवेश मांगता है। जैसे लोगों का एडमिशन होता है वैसे वैसे प्रॉफिट भी बढ़ता जाता है। ट्रेनिंग के लिए लोगों की संख्या बढ़े, इसलिए आपको प्रमोशन भी करना होगा।
33 - डीजे और लाइटिंग का बिजनेस -
बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में डीजे लाइटिंग का बिजनेस भी आता है। अगर आप एक बार इन्वेस्ट करके अच्छे डीजे और लाइट की व्यवस्था कर लेते हैं तो डीजे और लाइटिंग के लिए लोग आपसे संपर्क कर सकते हैं। आजकल बिना डीजे के तो कोई प्रोग्राम नहीं हो रहा है।
छोटे से छोटे प्रोग्राम में लोग डीजे जरूर मंगाते हैं। शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी, फैमिली फंक्शन बिना डीजे के कंप्लीट नहीं होता। इसकी झालर, रोड लाइट की सजावट भी बहुत ही प्रसिद्ध है। बदलते परिवेश में ये भी बदला है और इसका तरीका भी बदला है। इतनी रंग बिरंगी झालरों से सजावट में और भी परिवर्तन आया है। अगर इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो लगभग आठ से नौ लाख रुपए इन्वेस्ट करना होता है।
34 - बर्गर की शॉप एजेंसी -
बर्गर एक ऐसा फास्ट फूड है जो हमेशा लोगों को आकर्षित करता है। बर्गर वेज और नॉनवेज दोनों तरीके का आता है। दोनों ही बर्गर की दीवाने बहुत ज्यादा है। इस दुकान के लिए आपको भीड़भाड़ वाली जगह का चुनाव करना होगा।
जहां पर शॉपिंग मॉल हो, कोचिंग हो या फिर ऐसी दुकानें हैं जहां पर सुबह शाम लोग हमेशा आया करते हों। अक्सर लोग शाम को अपने बच्चों को लेकर घर से यह कहकर निकलते हैं चलो बर्गर खिलाते हैं। तो आप इस बिजनेस में पैसा लगा सकते हैं। आप बर्गर किंग का नाम भी ले सकते हैं फ्रेंचाइजी के तौर पर या अपना खुद का बर्गर स्टोर भी खोल सकते हैं।
35 - फैंसी झूला हब -
झूला बच्चों और बड़ों दोनों का मन मोह लेने वाला होता है। जो लोग झूला झूलने के शौकीन होते हैं, वह दूर-दूर तक झूला झूलने के लिए चले जाते हैं। आप लोगों ने मेले में देखा होगा कि बड़े-बड़े झूले लगाए जाते हैं।
ऐसे झूला हब यदि आप खोलना चाहते हैं तो झूले की होलसेलर से संपर्क कर सकते हैं
या जहां पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग होती है वहां पर पता कर सकते हैं। इस बिजनेस में वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। अगर आपने झूला लगवा लिया और हमेशा देखरेख करते रहे, तो यह बहुत अच्छी बात होगी। लोग झूलेंगे और प्रति व्यक्ति जो भी पैसा मिलेगा उसे आप ऐड करेंगे तो आपका पेमेंट भी निकल जाएगा और प्रॉफिट भी ऐड होगा।
36 - फिटनेस सेंटर -
आजकल हर कोई फिट रहना चाहता है और अपने बॉडी का काफी ध्यान रखता है। ऐसे में अगर आपको फिटनेस की जानकारी है और आप तो फिटनेस सेंटर खोलना चाहते हैं, तो यह फिटनेस सेंटर बहुत चलेगा। अपने शरीर को निरोग रखना हर कोई चाहता है।
यह काम शुरू करने के लिए आपको फिटनेस की जानकारी होनी चाहिए या आपने इसमें कोई डिप्लोमा किया हो। आप रोजाना 10 से 20 ऐसी क्रियाएं करवा सके जो फिटनेस से संबंधित हों। आप यूनिसेक्स सेंटर खोल सकते हैं। बस लेडीज के लिए लेडीज फिटनेस ट्रेनर हो और जेंट्स के लिए जेंट्स फिटनेस ट्रेनर हो। आपका यह फिटनेस सेंटर बहुत अच्छे से चलेगा।
37 - ब्रेकफास्ट कॉर्नर शॉप -
आप ऐसी फास्ट फूड की दुकान खोल सकते हैं जिसमें सभी तरह के वेज नॉनवेज और कॉन्टिनेंटल फास्ट फूड सेल कर सकें। इसके लिए आपको ऐसा कुक रखना होगा जो यह सब बना सकता हो। अगर आपको यह सब बनाना आता है तो फिर बात ही क्या है।
अपनी शॉप में आप खुद कुकिंग करके लोगों का मन जीत सकते हैं और साथ में अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आपकी कुकिंग ने लोगों के दिल पर राज किया तो वह बार-बार आपकी शॉप की ओर खींचे चले आएंगे और अकेले नहीं अपने साथ बहुत सारे लोगों को ले करके आएंगे।
ब्रेकफास्ट की शॉप आप तीस हजार से पचास हजार रुपए तक में भी आप खोल सकते हैं और अगर आप इससे ज्यादा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो भी आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप काफी बड़े पैमाने पर भी इस बिजनेस को कर सकते हैं।
38 - जानवरों की खाने का सामान की दुकान -
आजकल लगभग घर में पेंट पालने का एक रिश्ता हो गया है। जहां गांव में लोग अपने घरों गाय भैंस बकरी पालते हैं तो वहीं शहरों कुत्ते और बिल्लियों को पाला जाता है और सिर्फ यही नहीं लोग अपने पालतू जानवरों के लिए उनके हिसाब से भोजन और अन्य जरूरी चीजें प्रदान करने कि पुरी कोशिश करते हैं।
और लोगों की इसी कोशिश ने एनिमल फ़ूड यानि जानवरों के खाने का बड़ा मार्केट बना दिया है। आज से 20 साल पहले शायद यह इतना बड़ा बिज़नेस आईडिया नहीं होगा लेकिन आज एनिमल फ़ूड बिज़नेस एक बिग बिज़नेस आइडिया बन गया है।
ऐसी स्थिति में यदि पेडिग्री स्टोर खोला जाए तो भी काफी फायदा हो सकता है। आजकल तो सभी पालतू जानवरों के दीवाने हैं। इसलिए लोगों को इनके खाने-पीने के सामान की दुकान ढूंढनी पडती है। आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोलें जहाँ पर पहले से जानवरों के डॉक्टर बैठते हों,और उस एरिया में पेट फ़ूड स्टोर ना हो। तो आप का स्टोर बहुत अच्छा चलेगा।
39 - सिक्योरिटी एजेंसी -
सिक्योरिटी एजेंसी से सिक्योरिटी गार्ड अलग-अलग जगहों पर भेजे जाते हैं। लोग अपनी क्वेरीज इन एजेंसी में देते हैं और उनकी क्वेरी के हिसाब से गार्ड वहाँ भेजे जाते हैं। उनकी पेमेंट भी उसी हिसाब से होती है। बड़े-बड़े अपार्टमेंट और बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त किए जाते हैं। आप ऐसी एजेंसी खोल सकते हैं जिसमें गार्ड की भर्ती करें।
इसमें शुरुआत करने के लिए आपको लगभग 10 से 12 गार्ड की जरूरत पड़ेगी। शुरुआत में आपको इन्हें अपने पास से पेमेंट करना पड़ेगा। बाद में जब पेमेंट मिलेगी तो आपका अच्छा बिजनेस चलेगा।
40 - फूड ट्रक -
चलती फिरती फूड ट्रक की गाड़ियां तो आपने बहुत ढेर सारी देखी होंगी और वहां से कुछ न कुछ फास्ट फूड खाया भी होगा। लेकिन अगर आप भी फास्ट फूड का बिग बिज़नेस आइडिया पर काम करना चाहते हैं तो आप इसे बेझिझक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास ऐसी गाड़ी होनी चाहिए जिसमें आप अपने फास्ट फूड कॉर्नर खोल सके।
उस गाड़ी में दो खिड़कियां अटैच होनी चाहिए जहां से व्यक्ति अपनी ऑर्डर दे सके और सामान ले सके और हो गया आपका फ़ूड ट्रकों तैयार। जहां तक इसमें आने वाले बजट की बात की जाए तो लगभग 7 से 8 लाख तक का बजट आएगा।
क्योंकि आपकी गाड़ी को वैसे स्वरूप देना होगा जैसे एक चलती फिरती रेस्टोरेंट होते है। इसमें प्रॉफिट अच्छा है आप ऐसी दो जगह डिसाइड कर ले जहां हफ्ते में दो बार आप अपनी गाड़ी को लगा सकते हैं। हफ्ते के एक दिन आप वहां पर लगाएंगे और हफ्ते के दूसरे दिन आप दूसरी जगह लगाएंगे। ऐसे आपकी ब्रांडिंग भी हो जाएगी और लोग आपके फ़ास्ट फ़ूड गाडी के बारे में जानेंगे भी और आपकी बिक्री भी तेजी से होगी।
41 - इवेंट ऑर्गेनाइजर -
हमारे देश में हर महीने त्यौहार पढ़ते ही रहते हैं और हमेशा शादियों का सीजन भी आता रहता है। यदि आपने ऑर्गेनाइजर के गुण हैं तो आप इन सभी चीजों का ऑर्गेनाइजर बन सकते है और यह बिजनेस भी ट्राई कर सकते हैं।
पूरी इवेंट में जितना भी खर्चा होता है उसमें आपका प्रॉफिट ऐड होता है। सबको सबका खर्चा देने के बाद आप अपना प्रॉफिट अलग करके यह बिजनेस करते हैं और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। यह बिजनेस करने के लिए आपको ऐसे लोगों से संपर्क करना होगा जो आपके पूरे इवेंट को सफल करें जैसे कि हलवाई, वर्कर लाइट और डीजे वाला गाड़ी वाला। इन सभी का अगर संपर्क होगा तो आपके चलते यह लोग भी काम कर पाएंगे और आप अपने काम को अच्छी तरीके से और टीम वर्क के साथ समय से कर पाएंगे।
42 - लैपटॉप रिपेयरिंग का वर्क -
अगर आपको कंप्यूटर नॉलेज है और इसके पार्ट्स को रिपेयर करना जानते हैं तो शायद यह बिग बिजनेस आइडियाज पर विचार करना आपके लिए बहुत अच्छा होगा। इसके साथ ही आप किसी वर्कर को भी रख सकते हैं जो इसकी जानकारी काफी अच्छे से रखता है और साथ-साथ में आप कंप्यूटर रिपेयरिंग सिखा भी सकते हैं।
आपको बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट मिल जाएंगे तो यह स्किल को सीखना चाहते हैं जिस तरीके से कंप्यूटर और लैपटॉप की बिक्री हो रही है और लोग खरीद रहे हैं इस्तेमाल कर रहे हैं उस तरह से लग रहा है कि आगे आने वाले समय में यह एक बेस्ट बिग बिजनेस आइडिया में से एक है।
43 - बेकरी का बिजनेस -
यह समय ऐसा समय है कि बच्चों को बेकरी के सारे आइटम्स बहुत पसंद आ रहे हैं। पहले के बच्चे इतने ज्यादा बेकरी के दीवाने नहीं हुआ करते थे जितने आज के बच्चे है। यह भी एक लॉन्ग टर्म बिज़नेस आइडिया है क्योंकि बेकरी में सिर्फ केक , मफिंस और बिस्किट ही नहीं बनता।
बल्कि टोस्ट , दो तीन तरह का बिस्किट , ब्रेड और नमकीन आदि जैसे खाने पीने के अन्य सामान भी बिकती है। स्टोर खोलकर आप इसे खरीद कर और इसे बनाकर होलसेल या रिसेल भी कर सकते हैं। यदि इसमें लागत की बात की जाए तो लगभग 10 लाख तक की लागत आ सकती है जिसमे बेकिंग की मशीनों को ऐड किया जाएगा उसका पेमेंट ज्यादा होता है।
44 - क्रोकरी के उत्पाद का बिजनेस -
आज हर कोई अपने घर में ही बेहतर क्रॉकरी सेट रखना चाहता है और मार्केट में इसकी डिमांड भी बहुत अधिक है। ऐसे में अगर आप क्रोकरी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इसका बिजनेस कर सकते हैं। बस आपको इसके रखरखाव का ध्यान रखना होगा क्योंकि यह बहुत ही हल्की और नाज़ुक होती है जो हल्के से धक्के से भी टूट जाती हैं। अब मिडिल क्लास हो या फिर हाई क्लास हर कोई अपने घर में कप प्लेट और तरह-तरह के बाउल कांच के बाउल चीनी मिट्टी के बाउल, और बहुत सारी चीजें मिट्टी के बर्तन रखता है।
आप अगर इन चीजों को बेचना चाहते हैं तो उनकी फ्रेंचाइजी लेकर या इनके होलसेलर से संपर्क करके रिटेल कर सकते हैं। यदि निवेश की बात की जाए तो इसमें लगभग 3 से 4 लाख तक का निवेश लग जाता है। और यदि रिटर्न की बात की जाए तो अच्छा रिटर्न मिलता है बशर्ते आप की दुकान बहुत अच्छी जगह पर होनी चाहिए।
45 - हैंडीक्राफ्ट स्टोर -
ये इस बात से तो आप सब भी सहमत होगे कि मशीन के बने हुए उत्पाद और हाथ के बने हुए उत्पाद दोनों में काफी अंतर होता है। जहां मशीन के बने हुए उत्पाद काफी सस्ते होते हैं और हाथ की बनी हुई उत्पाद महंगे आते हैं और हाथ की गई कलाकारी चिकनकारी काफी मेहनत का काम होता है।
लेकिन अगर आप इसका स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको ऐसे अलग-अलग डीलर से संपर्क करना होगा जो इन कलाकृतियों के होलसेलर है। आप इन कलाकृतियों को उनसे होलसेल दाम पर लेकर अपनी शॉप से रिटेल कर सकते हैं और आज भी इन कलाकृतियों के प्रेमी बहुत है।
हां बशर्ते आपकी दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां से हर तरफ से आते जाते लोग आपकी दुकान को देख सकें और आप अपनी कलाकृतियों को अपने हाथ से बने हुए साजो सामान को डिस्प्ले जरूर करें। जिससे लोग इन्हें देख सके और जान सके इसमें यदि निवेश की बात की जाए तो लगभग 10 लाख रुपए तक आपका निवेश हो जाएगा अगर आप यह बिजनेस काफी बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो यह निवेश दुगना तिगुना भी हो सकता है।
46 - ओला का बिजनेस -
आपने मार्केट में बहुत सारे ओला कैब या फिर यूं कहे कि ओला कैब ऑटो और बाइक आप को आते जाते देखा होगा। अपने आस पास लोगों का अपने फोन से बुक करते हुए भी देखा होगा शायद आपने खुद बुक किया हो और इससे सफर किया हो।
पर क्या आप का बिजनेस करना चाहेंगे? अगर करना चाहेंगे तो आइए जानते हैं कैसे आप इसका बिजनेस कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ओला कैब में अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आपकी गाड़ी में पीली पट्टी वाली नंबर पर भी जरूरी है।
आपके पास दोपहिया और चार पहिया वाहन है तो दोनों ही ओला कैब में लगा सकते हैं इसके साथ ही आपका कहीं भी किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए। इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आपकी गाड़ी अच्छी स्थिति में होनी चाहिए।
किसी भी टोल का टोल टैक्स जो पैसेंजर होगा वह देगा आपका पहचान पत्र आपका आधार कार्ड आपका मोबाइल नंबर यह सब आपकी पहचान पत्र पर अंकित होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप ओला की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी पा सकते हैं और इससे जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं।
47 - जिम खोलना -
आजकल जिसे देखो वो सभी अपने फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए हर कोई एक्सरसाइज की ओर भाग रहा है जिसके लिए उन्हें एक अच्छे जिम और एक अच्छे जिम ट्रेनर की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही है।
ऐसे में जिम का बिजनेस किया जाए तो भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा, जिम खोलने के लिए आपको अच्छे निवेश की आवश्यकता है। क्योंकि जिम में प्रयोग होने वाले एक एक मशीन काफी ज्यादा कॉस्टली मिलती है और इस में आने वाले इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो यह लगभग 40 से 50 लाख रुपए के आसपास से शुरुआत हो सकती है।
इसके लिए एक काम्प्लेक्स टाइप बहुत अच्छी सी जगह भी होनी चाहिए। जहां पर आप अपना जिम खोल सके और चला सके। वहां का पब्लिक एरिया भी काफी अच्छा होना चाहिए जिससे लोगों को आने जाने में किसी तरह की असुविधा ना हो जिससे आपका बिजनेस बहुत अच्छी तरीके से रन करेगा।
48 - साइबर कैफे और फोटोस्टेट शॉप -
आज के समय में आप किसी भी स्कूल कॉलेज या फिर जन सेवा केंद्र के पास जाते हैं तो एक चीज की दुकान तो कॉमन होती है और वह है साइबर कैफे और फोटोस्टेट की दुकान। आज के समय में यह बिग बिजनेस आइडियाज में से एक है। जाहिर है अब सब के पास तो प्रिंटर नहीं होता है।
इसलिए हम सभी को हमेशा अपने डाक्यूमेंट्स फोटोस्टेट करवाने की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में बहुत सारे लोग फोटोस्टेट मशीन और साइबर कैफे ढूंढते हैं और कई जगहों पर दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। ऐसी जगहों पर इस बिजनेस पर इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है और वो काफी चलेगा और प्रॉफिटेबल भी होगा।
अगर हम इस बिजनेस में होने वाले इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इस बिजनेस को सेट अप करने में लगभग लगभग 20 लाख से 30 लाख तक का निवेश आएगा। जिसमे आपकी शॉप का इंफ्रास्ट्रक्चर और कुछ कंप्यूटर और एक फोटो स्टेट मशीन भी शामिल होगी।
हालांकि ये अलग बात है कि अब फोटोस्टेट मशीन भी काफी छोटी आ गई है। जो आपके बजट में आने के साथ-साथ बहुत ही कम जगह में आसानी से सेट हो जातीहैं। इसके लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको ऐसी जगह अपनी शॉप खुलनी चाहिए जहां पर स्कूल कॉलेज और हॉस्पिटल हो या फिर यह एक ऐसा मार्केट और पब्लिक प्लेस हो जहां पर हमेशा चहल-पहल बनी रहती है।
49 - पीपीई किट का बिजनेस -
कोरोना महामारी के काल में आप सभी देख रहे हैं कि डॉक्टर बिना पीपीई किट के कोई भी काम नहीं करना चाहते है। अब चाहे वह कोई भी ऑपरेशन करना हो या फिर पेशेंट देखना हो पी पी किट पहनकर ही डॉक्टर देखते हैं।
अगर ऐसे में आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इसे होलसेलर से संपर्क करके इसकी रिटेलिंग कर सकते हैं। क्योंकि न सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग और होलसेलिग बल्कि रिटेल बिजनेस में भी आपको कॉफी प्रॉफिट होगा। एक पीपीई किट का खर्चा लगभग 5 से 6 हजार तक आता है ऐसे में अगर निवेश की बात की जाए तो आप तीन से चार लाख निवेश करके इसका बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
समें आपको प्रति पीस दो से ढाई हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है और इसकी दुकान की यदि बात की जाए तो यह ऐसी जगह होना चाहिए जिसके आसपास कई सारे हॉस्पिटल हो और हां आप इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग करना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि बिजनेस का पूरा खेल मार्केटिंग पर ही निर्धारित होता है।
50- डिजिटल इंडिया के साथ जोड़कर बिजनेस करना -
जब बात बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी की हो रही हो तो डिजिटल इंडिया का जिक्र होना तो लाजमी है। यदि आप भी गवर्नमेंट के साथ जोड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप गवर्नमेंट की डिजिटल इंडिया टीम के साथ जुड़ सकते हैं और डिजिटल लेवल पर बिजनेस कर सकते हैं।
आप एक कॉमन सर्विस सेंटर खोल कर गांव के लोगों को डिजिटल सुविधाएं देकर डिजिटल इंडिया से जोड़ सकते हैं और इस काम के लिए गवर्नमेंट के द्वारा आपको अच्छा खासा लाभ भी मिलता है। अगर आप यह डिजिटल सेंटर किसी गांव या कस्बे में खोलते हैं तो ज्यादा अच्छा होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
क्योंकि इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य गांव अथवा कस्बे के लोगों को इस डिजिटल इंडिया स्कीम से जोड़ने का पूरा प्रोग्राम है। जिससे गांव के नौजवानों को सेना में और बाकी डिजिटल इंडिया के प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिले और उन्हें इस के बारे में अच्छे से समझाया जाए।
इसके साथ ही वह बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स और अन्य ऑनलाइन काम जैसे कि टिकट बुक करना , रिजल्ट देखना ऑनलाइन फॉर्म भरना साथ ही पैसे ट्रांसफर करना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना , आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक से जोड़ना यह सभी काम आदि डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आता है और इन सभी कामों के लिए एकता निर्धारित शुल्क भी लिया जाता है जिसमें आपका अपना प्राफिट निर्धारित होता है।
51- पूजन सामग्री का बिजनेस -
हमारा देश आस्था का प्रतीक माना जाता है। जहां हर धर्म के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते है और यही वजह है कि यहां धार्मिक सामानों या फिर यूं कहे कि पूजा पाठ से जुड़े हर तरह के व्यवसाय को आसानी से शुरू किया जा सकता है और इसमें घाटा होने कि गुंजाइश भी बहुत कम होती है।
क्योंकि वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो इंसान अपनी आस्था और इससे जुड़े सामानों से कोई भी समझौता नहीं करता है। अगर आप भी पूजा पाठ से जुड़े सामानों का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
इसके लिए बस आपको सही एरिया और सही पूजन सामग्री चुनने की आवश्यकता होती है। जिसकी सप्लाई अथवा रिटेल मार्केट में डिमांड अधिक हो और एरिया से हमारा तात्पर्य किसी ऐसे स्थान से जहां के आसपास कई सारे मंदिर हो और बहुत सारे लोग आते जाते हो जहां पर लोगों की नजर आपकी दुकान पर तुरंत पड़े तो फिर बात ही क्या है। यह एक ऐसा बिग बिजनेस आइडियाज है जहां पर आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष -
! उम्मीद है कि आज हमने आपको जितने भी बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी बताए हैं, वह आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। साथ ही एक और ज़रूरी बात कोई भी बिजनेस करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होता है।
साथ ही बिजनेस से जुड़े सारे पेपर भी तैयार कराने होते हैं। दुकान से संबंधित जो कागजात होते हैं, उनको सही सलामत रखना चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जीएसटी तथा अन्य तरह के टैक्स और रिटर्न के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही आपको व्यापार मंडल से भी मान्यता प्राप्त कर लेनी चाहिए। अगर आप ये सारे काम करके अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका बिजनेस भी अच्छा चलेगा। उम्मीद है आपको ये बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2024 पसंद आए होंगे।