सिंपल बिज़नेस फॉर लेडीज इन इंडिया: बिजनेस कैसे शुरू करें (कम लागत के व्यवसाय के अवसर)
आज का हमारा ये आर्टिकल विशेष रूप से महिलाओं के लिए है तो अगर आप एक महिला है और भविष्य में अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रही है तो हमारा आज का ये आर्टिकल आप ही के लिए है। वर्तमान समय में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर महिलाओं के पहुंचना ना हो। आज हर एक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे है। अब तो बिजनेस से क्षेत्र में भी महिलाएं अपने हाथ आजमा रही हैं। तभी तो वर्तमान समय में भारत की सभी टॉप की कंपनीज की बागडोर महिलाओं के ही हाथ में है। अगर आप भी अपना शुरू कर के आत्मनिर्भर बनने कि राह ओर अपना कदम बढ़ाना चाहती हैं।
तो हमारे आज के इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं से संबंधित सभी बेहतरीन बिजनेस और करियर आप्शन या फिर यूं कहे कि सिंपल बिजनेस फॉर लेडिज इन इंडिया के बारे में बताने वाले है। इसलिए हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं। -
महिलाओं के लिए टॉप 25 + बिजनेस -
1 - ब्यूटी पार्लर -
जब भी महिलाओं से संबंधित सिंपल बिज़नेस फॉर लेडीज इन इंडिया कि बात आती है तो हम सबके जेहन में सबसे पहला नाम ब्यूटी पार्लर बिजनेस का ही आता है। महिला हो या पुरुष सुंदर दिखने की चाह सभी को होती है और यदि आसान शब्दों में कहा जाए तो हम यह कह सकते हैं कि ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपनी खूबसूरती को और निखारने के लिए आते हैं। एक ऐसी जगह है जहां पर हम अपने लुक को चेंज कर सकते हैं अपना मेकओवर करा सकते है और सुंदर दिखने के लिए तैयार होते हैं।
जब भी हमारे घर में शादी पार्टी या कोई भी फंक्शन होता है तो अक्सर करके हम सभी सोचते हैं कि हम पार्लर जा कर के अपने लुक को चेंज करें अपने को अच्छे से तैयार करें। पहले के समय में लोगों कि यह धारणा थी कि महिलाओं को सिर्फ महिला ब्यूटीशियन ही अटेंड कर सकती लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यह महिलाएं एवं पुरूष दोनों ही एक दूसरे को मेकओवर करने के लिए परफेक्ट माने गए हैं।
आज के समय में महिलाएं बकायदा ब्यूटी पार्लर के बिजनेस के इस क्षेत्र में इस फिल्ड से संबंधित प्रोफेशनल कोर्स करके आगे बढ़ रही है और इस क्षेत्र को एक प्रोफेशन के तौर पर अपना रही है। इस लिहाज से हम यह कह सकते हैं कि ब्यूटी पार्लर बिजनेस महिलाओं के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आप्शन है।
लागत -
यदि इस बिजनेस में लगने वाले लागत की बात की जाए तो यह पुर्ण रुप से आप पर ही निर्भर करता है। अगर आप यह काम अपने घर से ही शुरु करना चाहते है तो लागत कुछ कम होगी। अगर आप कहीं प्लॉट पर या किराए पर लेकर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो लागत ज्यादा लगेगी। यूं तो 40 से 50 हजार रूपये में भी पार्लर से संबंधित जरूरी सामानों को लेकर आराम से अपने काम को शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप यह काम बड़े पैमाने पर और बहुत अच्छे से ब्यूटीशियन रखकर शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए तीन से चार लाख तक का बजट भी आ जाएगा।
कैसे शुरू करें -
ब्यूटी पार्लर के काम को शुरू करने की बात की जाए तो इसके लिए सबसे पहले हमें जगह का चुनाव करना होगा। जगह मेन मार्केट में होनी चाहिए या तो फिर बहुत सारी पब्लिक एरिया को कवर करता हुआ होना चाहिए। अगर आप बड़े पैमाने पर यह काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको जगह का चुनाव भी बड़ा करना होगा और अगर आप छोटे पैमाने पर यह काम करना चाहते हैं तो आप अपने घर से भी यह काम कर सकते हैं।
इसके साथ ही दुकान से संबंधित सभी कागजात कंप्लीट कराना चाहिए। उसके बाद उसके इंटीरियर का काम और फिर पार्लर से जुड़े सभी जरूरी सामान और मशीनों को भी खरीदना होगा। अगर आप स्टाफ रखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए भी पेमेंट का इंतजाम करना होगा। इसके अलावा शुरुआत में हर बिजनेस को पब्लिसिटी कि जरुरत होती है। ताकि लोग उस बिजनेस को जाने ऐसे में आपको बोर्ड और विज्ञापन के लिए भी काम करना होगा। यह सब कुछ कंप्लीट करने के बाद आप अपना पार्लर खोल सकते हैं।
2 - टेलरिंग शॉप -
दोस्तो अगर आपको कपड़ों की कटाई-छटाई और सिलाई आती है तो ये बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा काम है। खासकर महिलाओं के लिए ये एक अच्छा कैरियर और बिजनेस ऑप्शन है। दोस्तो टेलरिंग का काम क्या होता है इससे तो आप सब जानते ही होंगे एक सिम्पल नार्मल कपड़े को काट कर उसे स्टाइलिश लुक कैसे देना है। अगर आपको ये काम आता है तो आप इस बिज़नेस को कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं। आम भाषा मे समझाए तो टेलरिंग का काम एक ऐसा काम है जिसमे आप अपने कस्टमर के सुविधा अनुसार उन्हें हर तरह सूट, ब्लाउज़, गाउन और अन्य तरह के सभी कपड़े सील कर उन्हें देते हैं।
लागत -
दोस्तो इस बिज़नेस में लगने वाली लागत की बात करे तो आपको इस बिज़नेस में कम से कम 1 से 1.5 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है। क्योंकि टेलरिंग शॉप खोलने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास स्टीचिंग मशीन होनी चाहिए। इसके बाद दुकान खोलने के लिए आप जमीन किराए पर लेंगे या आपकी खुद की होगी स्टॉफ रखेंगे या फिर नही इस अनुसार आपके टेलरिंग शॉप बिज़नेस का खर्च कम ज्यादा हो सकता हैं।
कैसे शुरू करे -
दोस्तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है आपकी सिर्फ एक ऐसी जगह दुकान खोलना है जहाँ लोगो की ज्यादा आबादी हो और दूसरा सबसे जरूरी सामान आपकी सिलाई मशीन जिससे आप सिलाई करेंगे। शुरुवात में आप इस बिज़नेस को चलाने के लिए खुद से कुछ कपड़ो के सैंपल को सील कर अपने दुकान के डिस्प्ले पर लगाना होगा जिससे लोगो को ये पता चल सकते कि आप टेलरिंग का काम करते हैं और आपको सिलाई आती है ताकि ग्राहक आपके काम को जान पाए और अपने पकड़ो की सिलाई करवाने के लिए आपकी दुकान पर पहुंचे।
3 - कैटरिंग और टिफिन सर्विस -
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि लोगों को खुद के लिए कुकिंग करने का टाइम ही नहीं मिलता। ऐसे में उन्हें घर का बना साफ सुथरा हेल्दी खाने के लिए परेशान होना पड़ता है।ऐसे में अगर आपको कुकिंग आती है तो आप अपना खुद का कैटरिंग और टिफिन सर्विस शुरू कर करती है। दोस्तो अच्छा खाना तो हर किसी को पसंद आता है और अगर कोई टिफिन सर्विस अच्छा खाना प्रदान करती है तो हम कोई उससे ही सर्विस लेने लगता हैं।
आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर से दूर पढ़ने या फिर काम करने के लिए जाते हैं और ऐसे में बहुत सारे ऐसे ऑफिस और हॉस्टल के लोग होते हैं जो खाने के लिए काफी परेशान होते हैं कि उन्हें अच्छा खाना कहां से मिले। ऐसे मे आप यह सर्विस शुरू कर के अगल-बगल के ऑफिस में हॉस्टल्स कि न सिर्फ यह सुविधा दूर कर सकती है। बल्कि घर बैठे बैठे हर महीने लाखों रूपए कमा सकती है। हालांकि आपको इन सभी जगहों पर अपना प्रचार करना होगा जिससे आपको आर्डर मिलने लगे। आप चाहे तो अपने इस बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी शुरू कर सकते हैं।
लागत -
टिफिन सर्विस महिलाओं के लिए एक ऐसा बिजनेस है जिसे वह बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकती है। यदि इसमें लागत की बात की जाए तो मात्र 20 से 25 हजार में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है और इसे बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो ₹50000 तक की लागत लग सकती है।
कैसे शुरू करें -
फूड सर्विस शुरू करने के लिए भोजन बनाने हेतु एक उपयुक्त जगह अपने व्यवसाय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज और लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको खाना बनाने के खाद्य सामग्री और उससे संबंधित सभी जरूरी उपकरण और सामानों को भी आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप यह काम अपने घर से शुरू करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का किचन इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके काम कहीं और से शुरू कर रहे है तो उसके लिए आपको किचन की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
इस को नियत स्थान तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी ब्वॉय और इसकी बुकिंग और कुकिंग हेतु हेल्पर की भी जरूरत पड़ेगी। ऑनलाइन टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आप अपनी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पेज बना कर भी शुरुआत कर सकते हैं।
4 - चूड़ी दुकान -
वर्तमान दौर में हर महिला अपने पैर पर खड़ा होना चाहती है और अपने को घर को चलाने में अपना भी योगदान देना चाहती हैं। तो अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं तो आपके लिए यह व्यवसाय बहुत ही अच्छा व्यवसाय हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ लड़कियां और महिलाओं चूड़ी के बिना अपने श्रृगांर को अधूरा मानती है और अगर माहौल शादी वाला हो तो फिर तो चूड़ी की डिमांड और बढ़ जाती है और चूड़ी का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है।
जहाँ आप रंग बरंगी हर तरह की चूड़ियों का कलेक्शन रख कर अच्छे पैसे कमा पाती है। चूंकि महिलाओं को रंग और डिजाइन की अच्छी परख होती है ऐसे में चूड़ी की दुकान खोलना एक महिला व्यवसायी के लिए अच्छा सौदा सबित हो सकता है।
लागत -
दोस्तो इस बिज़नेस में लगने वाली लागत की बात करे तो इसे आप शुरुआत में कम लागत से शरू कर सकती हैं। लेकिन फिर भी इसमें आपको 50 हजार से 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं जिसके बाद आप इससे मुनाफा कमा कर अपने चूड़ी के दुकान को और बड़े पैमाने पर खोल सकते हैं।
कैसे शरू करे -
इस बिजनेस को शुरू करने की बात करें तो महिलाएं इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर पहले घर पर भी शुरू कर सकती हैं। आप चूड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन रखकर महिलाओं को अपनी ओर आने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी प्रदान कर सकती है। हां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की चूड़ियां रखनी पड़ेगी। जिससे कि आपका बिज़नेस अच्छे से चले और बाद में अच्छी कमाई होने पर आप अपने इस चूड़ी दुकान के बिज़नेस को बड़े पैमाने पर कही अच्छी जगह बड़ी सी दुकान लेकर खोल सकती है।
5 - बेकरी -
वर्तमान समय में बेकरी का बिजनेस भी काफी ट्रेंड में है और आजकल आप सभी देख रहे होंगे कि बेकरी में बने हुए प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। और यह एक बहुत ही सिंपल बिज़नेस फॉर लेडीज इन इंडिया है जो आप थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद आराम से शुरू कर सकती हैं। आज छोटे से छोटा फंक्शन हो तब भी लोग केक काटे बिना और बच्चे अपनी फेवरेट पेस्टी और कुकिज खाने से नहीं चूकते है। इन सब चीजों के अलावा भी बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट है जो बेकरी प्रोडक्ट के रूप में आजकल बेचे जा रहे हैं।
बेकरी में भी उन्हीं आटे और मैदे का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट को बनाया जाता है जिनका इस्तेमाल हम घर में करते हैं फर्क बस इतना है कि वह बेकिंग सिस्टम के द्वारा बनाया जाता है जिससे इसका स्वाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आपको केक और पेस्ट्री आदि बनानी आती है और आप अपने लिए कोई बिजनेस प्लान कर रही है तो आपके लिए बेकरी बिजनेस एक बहुत ही बेस्ट बिजनेस आप्शन साबित हो सकता है।
लागत -
अगर हम इसमें लगने वाले लागत कि बात करें तो इसे आप बेसिक स्तर और बड़े स्तर दोनों ही तरह से शुरू कर सकती है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो यह लागत लाखों में भी जा सकती है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे छोटे मोस्ट सेलिंग आइटम जैसे कि केक, कुकिज, पेस्ट्री और नट्स आदि आइटम को लेकर सेल करना चाहती हैं तो आप इसका बिजनेस मात्र 50 हजार से भी शुरू कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें -
बेकरी का बिजनेस शुरू करने से पहले बेकरी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है जिससे हम उसका और उसके लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों का रखरखाव कर सकें। उसके बाद एक बिजनेस प्लान बनाएं क्या और किन-किन प्रोडक्ट की आवश्यकता पड़ेगी क्या-क्या मशीनी लगेंगे और बिक्री के प्रोडक्ट को बनाने के लिए क्या सामान लगेगा। अगर आप बना बनाया सामान उठाकर बेचना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप किसी डीलर केक शॉप या फिर कैफे और रेस्टोरेंट्स से संपर्क कर सकते हैं।
उसके बाद एक दुकान की भी व्यवस्था करें जो मेन मार्केट में हो। और दुकान से संबंधित सभी कागजी कार्रवाई को भी पूरा करें। इसके साथ ही उसके विज्ञापन के लिए भी प्रयास करें। यदि आप चाहे तो अपनी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पेज बना कर डायरेक्ट कस्टमर से आर्डर लेकर भी शुरुआत कर सकते हैं।
6 - ज्वैलरी शॉप-
दोस्तो महिलाओं को आभूषण यानी कि ज्वैलरी कितनी पसन्द होती हैं ये बात तो जग जाहिर है। तो दोस्तो अगर आप सोना खरीदने और बेचने के जानकार है और आपको सोना पहचानने की परख है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकती हैं। दोस्तो ज्वेलरी शॉप में आप तरह-तरह के सोने के आभूषणों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और यही नहीं आप लोगों की डिमांड के अनुसार उनके लिए ज्वेलरी बना कर भी पैसे कमा सकती हैं। जब बात आती है शादियों के मौसम कि तो ऐसे में ज्वेलरी की शॉप से आप लाखो में मुनाफा कमा पाएंगी।
लागत -
दोस्तो ज्वेलरी शॉप बिज़नेस में आपकी लगने वाली लागत की बात करे तो इसमें आपकी लागत लाखो से करोड़ो में जा सकती है। कम से कम आपकी इस बिज़नेस में 5 से 10 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। क्योंकि आप एक ज्वैलरी शॉप खोल रहे हैं तो आपको सोने व चांदी के हर प्रकार के आभूषणों का कलेक्शन रखना होगा जिसके लिए आपको पैसे भी अच्छे खासे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
कैसे शुरू करे -
अगर आपको सोने व चांदी की अच्छी परख है तो आप यह बिजनेस खुद कर सकते हैं और अगर नहीं तो आपको इसके लिए एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढने की आवश्यकता है जिसे सोने व चांदी की अच्छी परख हो इसके बाद आपको जरूरत होगी सोने व चांदी के आभूषणों की जिसको बेचकर ही आप अपना बिजनेस आगे बढ़ाएंगे आप चाहे तो यह बिजनेस घर के एक छोटे से जगह से भी कर सकते हैं या कहीं दुकान खोल कर भी शुरू कर सकते हैं।
7 - खाना बनाने का पार्ट टाइम वर्क -
अगर आप स्वादिष्ट खाना बनाने का हुनर रखते हैं तो खाना बनाने का पार्ट टाइम वर्क भी कर सकते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि खाना बनाना भी एक बेहतरीन कला है जो आप को रोजगार के अवसर भी प्रदान करती है। हालांकि इस कला में हर कोई पारंगत नहीं होता है लेकिन अगर आप इस कला में पारंगत हैं और अगर आपको खाना बनाना आता है। तो आप इस बिजनेस को कुछ लोगों की मदद से बहुत ही आसानी से शुरू कर सकती हैं।
आपने बहुत सारे घरों में ऐसे देखा होगा कि लोग खाना बनाने के लिए कुक रखते है। ऐसे में अगर आप आप किसी घर या हॉस्टल में खाना बनाने का काम भी शुरू कर सकती हैं जिससे आपको हर महीने अच्छा खासा सैलरी भी मिलता है।
लागत -
यह काम सबसे कम लागत में शुरू होने वाले कामों में से है। क्योंकि इस बिज़नेस या प्रोफेशन में आप जहां पर काम करने के लिए जाते हैं आपको उनके द्वारा हर तरह की सुविधा और खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है।हालांकि अगर आप अपने साथ हेल्पर रखते है तो उनका खर्च आपको वहन करना होता है। हां अगर आपको कुकिंग नहीं आती है तो ऐसी स्थिति में आपको कुकिंग स्किल्स को सीखने के लिए या करने के लिए जो भी चीजों की जरूरत पड़ती है उनको खरीदने में जो पैसे लगेंगे उनका खर्च देना पड़ता है। हालांकि यह खर्च आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस जगह से और किस तरह की डिशेज को बनाना सीख रहे होते हैं।
कैसे शुरू करें -
अगर आपके हाथों में हुनर है तो यह काम आपके लिए बहुत ही परफेक्ट हो सकता है। इस काम को शुरू करने के लिए आप को किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको बहुत ही टेस्टी और हर तरह कि वेज और नॉनवेज खाना बनाने का हुनर आना चाहिए। आपने बड़े बड़े शहरों में देखा होगा कि जहां पर पति पत्नी दोनों ही वर्किंग होते हैं वहां पर लोग खाना बनाने के लिए लोगों को रखते हैं। ऐसे में अगर आप ये हुनर जानते हैं तो आप कांटेक्ट करके यह काम कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने हुनर के बारे में लोगों को बताने की जरूरत है जिसे लोग आपको जाने और फिर जैसे जरूरत होगी वह आपको अपने घर में खाना बनाने के लिए रखेंगे। अगर आप किसी हॉस्टल में या कहीं और यह काम करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको वहां पर संपर्क कर सकते हैं। विशेष ध्यान रखें आपको थोड़ी बहुत पढ़ाई लिखाई करना आना जरूरी है। तभी आप कहीं पर काम कर पाएंगे।
8 - सिलाई कढ़ाई सेंटर -
आज हर एक महिला चाहे वह वर्किंग वुमन हो या फिर एक कुशल गृहिणी हर महिला शसक्त बनना चाहती हैं और वो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं। आज के इस आधुनिक युग में अगर आप एक ऐसी महिला है जो सिलाई कढ़ाई में निपुर्ण है तो आप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला आप ही काम कैसे कर सकते हैं दोस्तो ये तो हम सभी जानते हैं कि आज कल महिलाओं में सिलाई कढ़ाई सीखने का कितना क्रेज है तो आप आप लड़कियों और महिलाओं को सिलाई कढ़ाई सिखाकर न सिर्फ उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकती हैं और इसी बहाने आप भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं। क्योंकि इसे अपने इनकम का जरिया बना सकती है और हर महीने अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकती हैं।
लागत -
इस बिज़नेस में लगने वाली लागत की बात की जाए तो आप इसे बहोत कम लागत पर अपने घर पर ही कर सकती है। लेकिन कुछ जरूरी सामान या उकरण के लिए आपको पैसे लगाने पड़ सकते जैसे कि अगर आप अपने इस बिज़नेस को घर से अगल रखना चाहते हैं तो आपको दूसरी जगह अपना यह सेंटर खोलने के लिए जगह खरीदनी होगी और वहाँ जरूरी व्यवस्थाएं करनी होंगी।
जिसके लिए इस बिज़नेस में आपको लागत लाखो में लग सकती है। इसके अलावा आपको स्टिचिंग मशीन और भी कई व्यवस्थाएं अपने सिलाई सेंटर में करनी पड़ेगी उसमें भी आपका अच्छा खासा खर्च आ जाएगा। हालांकि यह सभी वन टाइम इन्वेस्टमेंट है उसके बाद आपको इसकी अच्छी रिटर्निंग मिलने लगेगी।
कैसे शुरू करे -
दोस्तो वर्तमान दौर एक ऐसा दौर है जहाँ हर कोई अपनी एक विशेष कला से अपने लिए पैसे कमाने का रास्ता खोल रहा है। तो अगर आप एक ऐसी महिला हैं जो सिलाई कढ़ाई अच्छे से जानती हैं तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरत हैं बस अपने इस कला को लोगों तक पहुंचाने की आपको लोगों ने अपनी इस कला को बताना होगा कि आप सिलाई कढ़ाई का ज्ञान रखते हैं जिससे कि और भी महिलाएं आपसे इस काम को सीखने के लिए आए और उनसे इसकी फीस लेकर आप यह बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
9 - मेहंदी लगाने का काम -
आजकल शादी हो या फिर कोई तीज त्योहार इन सब फंग्शन में मेहंदी लगावाने का एक अलग ही ट्रेंड सेट हो गया है। इसीलिए मेहंदी लगाने वाली प्रोफेशनल की भी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड हो गई है। अगर आपके अंदर मेहंदी लगाने के हुनर है तो आप भी इस प्रोफेशन में अपना हाथ आजमा सकती है और अगर आपको इसके बारे में बहुत जानकारी नहीं हो तो आप चाहे तो यह काम सीख कर भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की जरुरत नहीं है। अगर आप अच्छी मेहंदी लगा लेती है तो आप रोजाना के हजारों रुपए आराम से कमा सकती है।
लागत -
इस बिजनेस में यदि लागत की बात की जाए तो छोटे पैमाने पर करने में आपको लागत बहुत ही कम लगेगी मात्र 1 से 2 हजार में भी आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जो आपके खुद के खर्च में ऐड होगा और अगर आप यह काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं तो दुकान लेने से लेकर विज्ञापन स्टाफ और अन्य जरूरी सामानों में 20 से 25 हजार रूपये तक लग जाएंगे।
कैसे शुरू करें -
इस काम को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आस पास के लोगों को बताना होगा की आप मेहंदी लगाने का काम करती है। इस तरह का बिजनेस अधिकतर एक दूसरे के जानकारी से या फिर यूं कहे कि माउथ पब्लिसिटी के माध्यम से ही चलता है और धीरे धीरे जब आपका हाथ अच्छे से सेट हो जाएगा तो आपको ब्यूटी पार्लर मे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
क्योंकि शादी विवाह के फक्शन मे लोग पार्लर आते है तो वो मेहंदी लगाने के लिए आपसे कॉन्ट्रेक्ट कर सकते है। इसके साथ ही आपको खुद का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक कार्ड भी बनवाना पड़ेगा। शुरुआत में अगर आप यह काम छोटे पैमाने पर शुरू कर रहे हैं तो आपको किसी जीएसटी नंबर या दुकान की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने घर से ही पार्लर से कांटेक्ट करके यह काम कर सकते हैं। लेकिन अगर आप यह काम बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जगह का चुनाव करना होगा।
10 - कुकिंग क्लासेज
जी हां कुकिंग के जरिए आप अपने लिए पैसे कमाने का रास्ता कैसे खोल सकते हैं आज अपने इस लेख में हम आपको यही बताएंगे। महिलाओं को अन्नपूर्णा का रूप कहां गया है और उन्हें खाना बनाने बहुत अच्छा लगता है तो अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो कुकिंग करना पसंद करती हैं और नई नई व्यंजनों को बनाती हैं। तो आप इसे दुसरो को सीखा कर भी इससे बिज़नेस कर सकती है। हालांकि यहां पर आपको साधारण से हटकर कुछ विशेष प्रकार का व्यंजन बनाना आता है तभी आप इस कुकिंग क्लास को शुरू कर सकती हैं।
जैसे कि आजकल लड़कियों में केक पेस्ट्री या फिर इटालियन थाई और चाइनीस बेस्ट सीखने का बहुत क्रेज है आप चाहे तो इस तरह के डिशेस को सीख कर अपने कुकिंग क्लाश को शुरू कर सकती हैं। हालांकि लोग इस तरह के क्लासेस में ऑफलाइन मोड में ही आना पसंद करते हैं ताकि वो अच्छे से चीजों को देखकर सीख सकें। लेकिन जब से कोविड ने दस्तक दी है लोग ऑनलाइन भी इस तरह की क्लासेज अटेंड कर रहे हैं। तो इस लिहाज से हम यह कह सकते हैं कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपनी कुकिंग क्लासेस को शुरू कर सकते हैं।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाली लागत की बात की जाए तो शुरुआती दौर में आपको इसमें 25 से 50 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है। क्योंकि इस बिजनेस में आप लोगों को खाना बनाने के बारे में बताएंगे तो आपको उस व्यंजन की सभी सामग्रियों और उसे बनाने के लिए जरूरी बर्तनों की आवश्यकता पड़ेगी।और अगर आप यह कुकिंग क्लास लोगों को ऑनलाइन सिखाएंगे तो आपके लिए एडवांस मोबाइल या फिर बढ़िया कैमरा साथ ही और भी जरूरी मशीनी उपकरण लेने की जरूरत पड़ेगी। जिससे आप लोगों को ऑनलाइन व्यंजन बनाना सिखाएंगे जिसके लिए आपको इस बिज़नेस में थोड़े ज्यादा पैसे लगाने पड़ सकते हैं।
कैसे शुरू करे -
दोस्तो कुकिंग क्लासेस बिजनेस शुरू करने की बात करें तो इसे आप अपने घर पर लोगों को नए नए व्यंजन बनाकर सिखा सकते हैं वहीं दूसरी ओर आप यूट्यूब पर अपना कुकिंग चैनल खोल कर भी लोगों को इस पर कुकिंग क्लासेस दे सकते हैं वही आप चाहे तो अपनी वेबसाइट बनाकर भी आप अपने व्यंजन की रेसिपी शेयर कर के लोगों को अपने कुकिंग के बारे में बता सकते हैं।
11 - बिंदी बनाने का काम -
बिंदी भारतीय संस्कृति की पहचान है और हम सभी ने मार्केट में गोल गोल प्यारी सी रंग बिरंगी तो देखी ही होगी। जहां तक रही बात इसके बिजनेस कि तो दोस्तो बिंदी बनाने का काम है एक ऐसा काम है जिसे महिलाएं अपने घर से ही आराम से शुरु कर सकती हैं। बिंदी के लिए भी अलग-अलग कंपनियां इसे बनाने का काम करती है और इसके लिए उन महिलाओं को रखती है जो इस काम को करने की इच्छुक है। इसमें बिंदी कटिंग से लेकर चिपकाने उन्हें ऑर्गेनाइज करने तक का काम आता है इसमें खुद का इन्वेस्टमेंट कुछ भी नहीं होता सब कुछ कंपनी की तरफ से होता है।
बस आपको उस काम को करके उन्हें देना होता है इसके लिए भी वह आपको पेमेंट करते हैं। आज के समय में यह महिलाओं के लिए सबसे सिंपल बिज़नेस फॉर लेडीज इन इंडिया में से एक है। जिसकी मदद से महिलाएं हर रोज हजारों रुपए घर बैठे आराम से कमा सकती है।
लागत -
बिंदी बनाने के काम में यदि लागत की बात की जाए तो अगर आप ही इसे डीलरशिप के तौर पर शुरु कर रहे हैं तो आपके बहुत कम पैसे लगेंगे। लगभग 10 से 20 हजार में आप यह काम शुरू कर सकते हैं। पर अगर आप वर्कर का काम कर रहे हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट जीरो है क्योंकि इसके लिए कंपनी आपको सारे उपकरण और सामान स्वयं उपलब्ध करवाएंगी।
कैसे शुरू करें -
इस काम को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जहां पर बिंदी बनती है उस कारखाने में संपर्क करना होगा। और कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी कि आप कौन सा काम करना चाहती हैं बिंदी कटिंग करने चिपकाने या फिर बिंदी के पत्तों को अच्छे से ऑर्गेनाइज करने का काम। बिंदी चिपकाने और पत्ता ऑर्गेनाइज करने का काम आप अपने घर से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कारखाने के मालिक से संपर्क करके काम को घर पर करने के लिए बात करनी होगी। वह आपको गिन कर सामान देगा और वैसे ही आपको कंप्लीट करके उन्हें वापस करना होगा। वापस करने पर कंपनी आपको उसका अच्छा अमाउंट पे करती है।
12 - ट्यूशन टीचर -
अगर आप उन महिलाओं में से हैं जो टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा कदम यह होगा कि आप ट्यूशन टीचर बन जाए। जिससे कि आपको अनुभव भी होता रहेगा और आप चार पैसे भी कमा पाएंगे। एक ट्यूशन टीचर के तौर पर आपको कुछ बच्चों को अपने घर पर या उनके घर पर जाकर पढ़ाना होता है जिसके एवज में उनके अभिभावक आपको उसके पैसे देते हैं। वर्तमान समय में एक ट्यूशन टीचर के तौर पर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अपने पैरों पर खड़ा हो सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
आप चाहें तो पर्टिकुलर किसी विषय संबंधित क्लास दे सकती हैं या फिर छोटे बच्चे को पढ़ाना हो तो लगभग सभी विषयों को पढ़ा सकती हैं। आप बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ट्यूशन क्लासेस दे सकती हैं।
लागत -
दोस्तो ट्यूशन टीचर के तौर पर बिजनेस शुरू करने में लगने वाले लागत की बात की जाए तो अगर आप यह बिज़नस अपने घर पर करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी सामान जैसे कि ब्लैक बोर्ड, चौक ,बेंच आदि चीजों को खरीदने में पैसे लगाने पड़ेंगे। और ऑनलाइन क्लास लेने के लिए आपको कैमरा ,मोबाइल आदि जैसे उपकरणों को खरीदने में पैसे लगाने पड़ सकते हैं और अगर आप बच्चे के घर जाकर उसे पढ़ाते हैं तो इसमें आपकी कोई लागत नहीं लगती है यह बिजनेस आपके लिए शून्य लागत पर शुरू हो सकता है।
कैसे शुरू करे -
अगर आप एक स्कूल टीचर है तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने स्कूल के बच्चों को ट्यूशन क्लासेस ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में दे सकते हैं। यही नहीं आप शुरुआती दौर में अपने मोहल्ले के बच्चों को भी ट्यूशन क्लासेस दे सकते हैं और उसकी फीस लेकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल आप ट्यूशन टीचर के तौर पर बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर भी बच्चों को ट्यूशन टीचर के तौर पर स्टडी या फिर किसी विशेष विषय परीक्षा से संबंधित तैयारी करा सकती हैं।
13 - होम क्लीनिंग और डिश वॉशिंग -
आजकल होम क्लीनिंग और डिस वाशिंग का काम को भी लोग अच्छे नजरिए से देखा रहे हैं। बड़े बड़े शहरों में बकायदा एजेंसी के माध्यम से इसके लिए हायरिंग कि प्रकिया चलती है। चूंकि आजकल हर कोई अपने घर को नीट एंड क्लीन रखना चाहता है। इसलिए लोग इस काम के लिए अलग से वर्कर रखते हैं अब चाहे वह बड़े-बड़े होटल हो हॉस्टल हो या फिर स्कूल कैंटिन हर जगह डिशवॉशिंग के लिए लोगों कि नियुक्ति होती है। आप चाहे तो स्वयं कि कपनी बनाकर या फिर किसी कंपनी के माध्यम से जुड़कर भी इस काम को कर सकते है।
लागत -
अगर आप डिश वाशिंग कंपनी या फिर हूं कहें कि एजेंसी के तौर पर यह काम शुरू करना चाहते हैं तो आपकी लागत कम से कम 2 से 4 लाख रुपए तक आएगी। जिसमें आपका पुरे कंपनी को सेटअप करने का खर्च और इसके साथ ही कुछ वर्कर खर्च जिन्हें आप शुरुआत में इस काम के लिए नियुक्त करते हैं उनका खर्च भी शामिल होता है। अगर आप वर्कर की तौर पर यह काम करना चाहते हैं तो जीरो इन्वेस्टमेंट पर आप यह काम शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आप जिस जगह जिस कंपनी या व्यक्ति के लिए काम करते हैं उनके द्वारा आपको अच्छा खासा पेमेंट किया जाता है।
कैसे शुरू करें -
दोस्तो अगर आप इस काम को अपनी कंपनी खोलकर और लोगों को उसके माध्यम से काम दिलवाकर शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक एजेंसी के तौर पर इसकी शुरुआत करनी होगी। या फिर आप एजेंट के तौर पर कंपनी और वर्कर के मध्य एक महत्वपूर्ण और मजबूत कड़ी के रूप में काम कर सकते हैं। या फिर आप खुद एक वर्कर के रूप में भी इस काम को शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए भी आपको अपने आसपास के लोगों से इस विषय में बात करनी होगी। हालांकि बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में कुछ एजेंसी लोगों को इस तरह के कामों के लिए वर्कर और हेल्पर प्रोवाइड करवाने का काम करती है।
आप चाहे तो उनसे भी संपर्क कर सकते हैं हालांकि एजेंसी के माध्यम से किसी के लिए यह काम करने के लिए आपको बहुत ही प्रोफेशनल होना होगा। इसके साथ ही इस काम को करने के लिए आपको बहुत ही साफ सफाई और स्वच्छता की जरूरत है और विभिन्न प्रकार की सफाई वाली उपकरण को हैंडल करना भी आना अनिवार्य है।
अधिकाश बड़ी-बड़ी जगहों पर आपको वैक्यूम क्लीनर से सफाई करनी पड़ेगी और भी ऐसे कई मशीन है जिसका इस्तेमाल करके आप डिशवॉशिंग का काम करेंगे तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से सीखने जानने और इसका अच्छे से इस्तेमाल करना समझना पड़ेगा। इसके बाद ही आप इस तरह के काम को कर सकते हैं।
14 - फ़ास्ट फ़ूड कार्नर -
आजकल लोगों में फास्ट फूड जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, हॉट डॉग, मंचूरियन और मोमोस आदि का कितना क्रेज है यह तो हम सभी जानते हैं। आज हर गली, नुक्कड़, चौराहे पर अगर आप इसका एक ठेला लगा ले तो आपका बिजनेस अच्छा चलेगा और अब तो महिलाएं भी इस बिजनेस को कर रही हैं।
अगर आप भी फास्ट फूड कॉर्नर का बिजनेस करने का सोच रही हैं तो आप इसे आराम से शुरू कर सकती हैं। दोस्तो फास्ट फूड कॉर्नर में आपको बस सड़क के किनारे अपना ठेला फूड ट्रक या फिर एक छोटा सा दुकान या फिर यूं कहे कि फास्ट फूड कार्नर खोलने की जरूरत है जहां आप साउथ इंडियन, चाइनीज़ और इटालियन डिशेज आदि बनाकर बेचने का बिजनेस कर सके।
लागत -
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगने वाले लागत की बात की जाए तो इसमें आपको अच्छे खासे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। इस बिजनेस कि शुरुआती लागत कम से कम एक लाख से दो लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा। क्योंकि आपको अपने दुकान खोलने के लिए एक ठेला ,वही फास्ट फूड बनाने के लिए उसकी आवश्यक सामग्री और ग्राहकों को बैठाने के लिए कुछ मेंज या टेबल आदि जैसी चीजें आपको खरीदने में पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
कैसे शुरू करे -
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले यह स्ट्रेटिजी अपनानी होगी कि आप अपना ठेला वो, फूड ट्रक या फिर फास्ट फूड कार्नर शहर के किसी ऐसे इलाके में लगाएंगे कि आपका फास्ट फूड बिजनेस जल्दी से जल्दी चले। वही अगर फास्ट फूड कॉर्नर को चलाने के लिए सबसे जरूरी चीज होगा वह होगा आपके खाने का स्वाद आपके खाने में जितना स्वाद होगा आपके पास उतने ही ज्यादा कस्टमर आएंगे।
यही नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको साफ सफाई और कस्टमर के सहुलियत और फीडबैक का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि आप जितने साफ सफाई से अपने यहां पर समान बनाएंगे और ग्राहकों को देंगे ग्राहक उतने ही ज्यादा आपके दुकान पर आना पसंद करेंगे।
15 - आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग बिजनेस -
ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड तो वर्षों से चला आ रहा है और यही वजह है कि अब बहुत सारी नई नई तरह तरह की ज्वेलरी मार्केट में आ गई है और इन्हे पहनने का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप डिजाइन की समझ रखते हैं और आप ज्वैलरी मेकिंग करना जानती हैं तो आप इसे अपना बिजनेस अपना प्रोफेशन बनाकर अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकती हैं। जी हां वर्तमान समय में ज्वैलरी मेकिंग महिलाओं के लिए एक तेजी से उभरता क्षेत्र बन चुका है।
जहां पर घर बैठे अपने समझ से कुछ समय देकर अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकती हैं। ज्वेलरी मेकिंग के लिए आपको कहीं ज्यादा जाने की जरूरत नहीं है बल्कि जहां पर ज्वेलरी के छोटे-छोटे पार्ट्स बनते हैं वहां से संपर्क करके आप यह काम शुरू कर सकते हैं। उनके पास से ज्वैलरी लाकर बस ज्वैलरी के उन पार्ट्स पर अलग-अलग तरह के मोती और स्टोन को सेट करना होता है। जिस तरह से बदलते परिवेश के साथ ज्वैलरी के डिजाइन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
ठीक इसी तरीके से आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बनाने के अलग अलग टूल्स और मैटेरियल सामने आ रहे है और कंपनी के द्वारा यह सभी टूल्स और मैटेरियल आपको स्वयं ही उपलब्ध करवाया जाता है। आपको बस उस टूल्स का प्रयोग करते हुए ज्वैलरी को बनाना होता है।
लागत -
ज्वेलरी बिज़नेस मेकिंग में ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप इसका बिजनेस बनाने या उसके पार्ट्स से शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 20 से 25 हजार रूपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आप वर्कर के तौर यह काम शुरू करना चाहते हैं तो आपका जीरो इन्वेस्टमेंट होता है।
कैसे शुरू करें -
ज्वेलरी मेकिंग का काम बहुत ही आसान होता है। इसको शुरू करने के लिए आपको बस ज्वेलरी के मैन्युफैक्चर अथवा होलसेल थोक विक्रेता और डीलर से संपर्क करना होता है। उनके पास ज्वैलरी के अलग-अलग पार्ट्स होते हैं। उन पार्ट्स पर अलग-अलग तरह के मोती और स्टोन को सेट करके उन्हें फिनिशिंग देने का काम आपको करना होता है। आप चाहें तो रोज के कामयाब कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर यह काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप दुकान के माध्यम से यह काम शुरू करना चाहते हैं तो यह बड़े पैमाने पर होगा।
16 - डांस और संगीत क्लासेज -
अगर आप अपने पैशन को अपना बिजनेस बनाने का हुनर रखते हैं जैसे कि आपका डांस और संगीत का सपना पूरा अधूरा रह गया हो तो आप इसे एक बिजनेस के तौर पर अपने जीवन में लागू करके उससे पैसे कमा सकते है। अगर आपको नृत्य और संगीत आता है या फिर आपने इनमे कोई विशेष प्रशिक्षण लिया है तो आप इसे दूसरों को सिखा कर पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आजकल हम सभी देख रहे हैं कि लोग ऑनलाइन और यूट्यूब के माध्यम से बहुत ही मामूली फीस में सैकड़ों लोगों को एक साथ का प्रशिक्षण देते हैं।
आप भी चाहें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दूसरों को नृत्य और संगीत संबंधित विशेष क्लासेस प्रदान करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको अपने नृत्य और गायन की कला को एक बिजनेस वूमेन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा जिसे आप दूसरों को सिखा कर इससे पैसे कमा पाए।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाली लागत की बात की जाए तो अगर आप इसे बड़े पैमाने पर शुरू कर रहे हैं तो आपको एक जगह पर अपने डांस और संगीत क्लास के लिए अलग जगह लेनी होगी। वहीं अगर आप इस क्लास को ऑनलाइन मोड में बच्चों को सिखा रहे हैं तो आपको इसके लिए एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा अच्छी लाइटिंग और एक बड़े हाल कि आवश्यकता होगी।
शुरुआत में आप इसे बेसिक स्तर पर शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत ज़्यादा इंवेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है। हालाकि बाद में जब आप स्टैबलिश और पापुलर हो जाते हैं तो आपको लाखों रुपए में भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। हालाकि समय के साथ साथ आपको अच्छा रिटर्निंग प्राप्त होता है।
कैसे शुरू करे -
इस बिजनेस को आप ऑफलाइन मोड में बच्चों को अपने घर बुलाकर डांस और संगीत सिखा सकते हैं। वहीं अगर आप इस बिजनेस को ऑनलाइन मोड में शुरू करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा जिसमें आप बच्चों को स्टेप बाय स्टेप संगीत और डांस के क्लासेस देंगे जिससे वह आपसे संगीत और डांस सीख पाएंगे।
17 - अचार पापड़ बनाने का बिजनेस -
महिलाओं के लिए अचार पापड़ का बिजनेस भी बहुत पुराना बिजनेस है। सभी के हाथ में अचार और पापड़ के लिए अच्छा सा स्वाद हो यह जरूरी नहीं है। लोग खाने के साथ मार्केट का अचार खाना बहुत पसंद करते हैं और पापड़ की तो बात ही अलग है। यह दोनों ही खाने में चार चांद लगाते हैं। अगर आप एक महिला है और घर बैठे कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रही है तो आप यह बिजनेस अपने घर से ही शुरु कर सकती हैं। अचार पापड़ बनाकर और उन्हें मार्केट में सप्लाई करके हर रोज हजारों रुपए आराम से कमा सकती है।
लागत -
यदि लागत की बात की जाए तो इसकी शुरुआत आप 30 से 40 हजार रुपए मे भी कर सकते है। अगर इसे बनाने के बाद आप दुकान से सेल करना चाहते हैं तो आपको पुरे दुकान का सेटअप करने में आपकी लागत बढ़ जाती है।
कैसे शुरू करें -
दोस्तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि अचार पापड़ बनाकर उनका बिजनेस करना एक बड़ा काम है जिसमें मेहनत और लागत बाकी सब कामों की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है। आप अपने घर से बनाकर बाहर दुकानों में इनको सप्लाई करना शुरू कर सकती हैं। हालांकि इनके पैकेजिंग पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। शुरुआत में आप इन्हें बनाकर छोटे कंटेनर और पैकेट में पैक करके मार्केट में बेच सकते हैं।
इन्हीं बनाने के लिए जो जरूरी सामान चाहिए होता है वह सभी सामान का इंतजाम करें उसके बाद ही इसे बनाना शुरू करें। इसी बनाने के लिए दो-चार लोगों की आवश्यकता होती है तो अपने साथ आप और लोगों को भी हेल्पर के तौर पर शामिल कर सकते हैं। अगर आप इसे बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो इसे बनाकर खुद की दुकान खोलकर भी सेल कर सकते है।
18 - साड़ी में फाल पिकों और धागे कटिंग का काम -
आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि सभी के लिए घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है और कई घरों में लोगों को एक वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए आज हम जिस बिजनेस की बात करने जा रहे हैं वह अमूमन हर गृहणी कर सकती है। जी हां यहां हम बात कर रहे है फॉल पीको बिजनेस के बारे में जिसे आप घर बैठे बैठे कर सकते हैं। आप घर साड़ी में फॉल पिको लगाने का काम कर आसानी से चार पैसे अपने लिए कमा सकते हैं और अपना घर चला सकते हैं।
इसके अलावा बड़े-बड़े साड़ी के कारखानों में छपी हुए या बुनी हुई साड़ी में से एक्स्ट्रा धागे कि कटिंग करने के लिए भी लोगों को रखा जाता है। ऐसे में आप चाहें तो किसी साड़ी के कारखाने में संपर्क करके इस काम को घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिन अथवा महीने की हिसाब से पेमेंट किया जाता है।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाले लागत की बात करें तो इसमें आपको कुछ पैसे ही लगाने होते हैं। अगर आप यह काम हाथ से करते हैं तो ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इसमें वक्त ज्यादा जाता है अगर आप थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने की हालत में है तो आप साड़ियों में फॉल पिको लगाने वाली मशीन को खरीद कर बड़ी आसानी से कुछ ही समय में कई साड़ियों पर यह लगाने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा साड़ियों में एक्स्ट्रा धागे कि कटिंग के लिए आपको बस साड़ियों के कारखाने में संपर्क करना होता है।
कैसे शुरू करे -
इस बिजनेस को शुरू करने की बात करें तो आप इस बिजनेस को पहले अपने मोहल्ले में ही औरतों के साड़ियों पर फॉल पिको करके इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। पहले आप यह बिजनेस छोटे पैमाने पर कर सकती हैं अगर आपके पास मशीन नहीं है तो आप हाथ से ही साड़ियों पर फॉल पिको करके कुछ पैसे कमा सकते हैं और मुनाफा कमाने के बाद आप आने वाले समय में इससे मशीन खरीद कर भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और यही नहीं आप धागा कटिंग का भी काम करके इससे चार पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ दुकानदारों से संपर्क करके धागा कटिंग का काम लेना होगा
19 - ठोंगा बनाने का काम -
ठोंगा बनाने का काम भी आजकल जोरों शोरों से चल रहा है। हम सभी जानते हैं कि सरकार द्वारा पन्नी पर बैन लगाया गया है जिसके चलते ठोंगा का इस्तेमाल ज्यादा हो गया है। कागज से बनाए जाने वाला ये थैला सभी चीजों के लिए इस्तेमाल किए जाने लगा है। गरमा गरम जलेबी हो या कचौरी ये भी अब कागज की थैली में ही मिलती है। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत और मेहनत दोनों ही कम लगता है। जो महिलाएं घर से बाहर नहीं जा सकती हैं और ज्यादा समय नहीं दे सकती हैं उनके लिए यह एक पर्फेक्ट बिजनेस प्लान है।
लागत -
दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही कहा कि इस बिजनेस में लागत और मेहनत दोनों ही कम लगते हैं। आप मात्र 10 से 20 हजार की लागत में आप इसे शुरू कर सकते हैं और अगर आप इसे बड़े पैमाने पर करना चाहती है तो यह लागत 20 से 25 हजार हो सकती है। अगर आप इसे होलसेल रेट में खरीद कर बेचना चाहते हैं तो यह लागत आपके ठोगे के रेट पर निर्भर करता है।
कैसे शुरू करें -
हालांकि इसके लिए आपको कागज से ठोंगा बनाना आना चाहिए। अगर आप खुद से ये ठोंगा बनाकर मार्केट में बेचना चाहते हैं तो इस काम को शुरू करने के लिए ढेर सारी रद्दी कागज की आवश्यकता होती है। जिसे आप रद्दी वाले से खरीद सकते हैं और उसके अलावा आपको गोंद और 1 कैंची की भी जरूरत पड़ेगी।
इसके बाद आपको अधिक मात्रा में हर साइज का ठोंगा बनाकर उसे बेचने के लिए दुकानदार से संपर्क करना होता है। आप चाहे तो रेडिमेड थैला होलसेल रेट मे खरीद कर उसमें अपना कुछ प्राफिट रखकर भी मार्केट में बेच सकते हैं। हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको इसके लिए बनाने वाले कारखाने में संपर्क करना होगा।
20 - जनरल स्टोर -
आज के समय में आप जनरल स्टोर खोलकर भी चार पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको नहीं पता तो हम बता दें कि जनरल स्टोर में आप रोजमर्रा की काम आने वाली चीजें जैसे साबुन तेल चीनी चायपत्ती आदि जैसी चीजें बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसे आप छोटे स्तर पर अपनी घर से शुरु कर सकती हैं। जिसमें आपको अपने मोहल्ले और आसपास के मोहल्ले के लोगों की जरुरत के अनुसार चीजों को रखना होता है। शुरुआत में आप बस थोड़े बहुत सामानों को रखकर इसे शुरु कर सकती हैं। और समय के साथ बाद में आप इसे और भी बड़े स्तर पर बढ़ा सकती है।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाली लागत की बात करें तो अगर आप छोटे पैमाने पर इस बिज़नेस को करेंगे तो आपको जनरल स्टोर में रखने के लिए सामानों के लिए कम से कम 25 से 50 हजार तक की लागत लगानी पड़ेगी। क्योंकि यह रोजमर्रा के सामानों के लिए बिजनेस है तो इसके लिए आपको थोक विक्रेता उधार पर भी सामान दे देते हैं। जिससे कि आप अपना बिजनेस करके उनके पैसे चुका देते हैं और मुनाफा कमाकर और सामान को दुकान में भरकर उससे कमाई कर सकते हैं।
कैसे शुरू करे -
इस बिजनेस को शुरू करने की बात करें तो आप इसे छोटे पैमाने पर अपने घर में ही जनरल स्टोर खोल सकते हैं। जिससे कि मोहल्ले के लोग रोजमर्रा के सामान आपसे खरीद सके और आपका बिजनेस आगे बढ़ सके। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको घर में एक छोटी सी दुकान खोलनी होगी और उसमें जरूरी सामान रखना होगा जो लोगों को उनके रोज के काम में आए जिससे कि काम पड़ने पर वह आपके दुकान पर आने के लिए मजबूर हो जाएं और आपका बिजनेस चले जिससे कि आप मुनाफा कमा कर अपने बिजनेस को बड़ा कर सकें। हालांकि इस तरह के बिजनेस को जमने में वक्त लगता है अगर एक बार यह बिजनेस सेट हो जाता है तो बाद में आप इसे और अच्छे से बढ़ा सकते हैं।
21 - झाड़ू बनाने का बिजनेस -
झाड़ू हम सभी महिलाओं की आवश्यक आवश्यकताओं में से एक है और सुबह उठते ही सबसे पहले झाड़ू का ही काम लगता है। ऐसे मे अगर आप झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू करती है तो वह सचमुच काफी अच्छे से चलेगा। इसके लिए आपको अपनी दिनचर्या में से बस कुछ वक्त निकालना होता है और आप घर बैठे हर महीने हजारों रुपए आराम से कमा सकती है। वैसे भी दोस्तो ये तो हम सभी जानते हैं कि झाड़ू का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसका मार्केट कभी भी डाउन नहीं होता है। क्योंकि साफ-सफाई इंसान हमेशा करता है और आगे आने वाले समय में भी करते ही रहेंगे।
लागत -
दोस्तो अगर आप इसे मशीन बगैरा लगाकर पूरे सेटअप के साथ शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक लाख से दो लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। वह अगर आप इसे घर पर बिना मशीन के कुछ लोगों की सहायता से शुरु करना चाहते हैं तो इसमे 40 से 50 हजार रुपए तक का खर्च आ जाता है।
कैसे शुरू करें -
दोस्तो झाड़ू का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जगह का चुनाव करना होगा जहां पर आप इस काम को शुरू कर सकें। उसके बाद अगर आप इसे बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो बड़ी मशीन लगेगी और छोटे पैमाने पर करना चाहते हैं तो छोटी मशीन से भी काम चल जाएगा। इसके बाद अपनी खुद की एक मार्केट डेवल करनी होगी जहां पर लोग आपको जाने और पहचाने जहां पर आप अपने बनाए हुए झाड़ू को बेच सकें। आला की शुरुआत में आप यह काम अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं और शुरू शुरू में कुछ लोगों को हेल्पर के तौर पर रखकर आप हाथ से भी इसे कर सकते हैं।
22 - केयर टेकर -
अगर आपको मालूम हो तो आज के दौर में हर नौकरी पेशा व्यक्ति और महिलाएं अपने छोटे बच्चों को संभालने के लिए केयरटेकर होम की खोज करते हैं। तो अगर आप ऐसी महिला हैं जो बच्चों की देखरेख में निपुण हैं तो आप घर बैठे बैठे यह काम कर सकती हैं। बस लोगों के बीच में आपके डे केयर होम से संबंधित प्रचार प्रसार की जरूरत है कि आप डे केयर या होम केयर चलाती हैं तो नौकरीपेशा महिलाएं अपने बच्चों की दिनभर की केयर के लिए आपके पास ही संपर्क करेंगे। आप अगर केयरटेकर के तौर पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिज़नस आपके लिए बहुत ही लाभकारी है।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाले लागत की बात करें तो एक केयरटेकर के तौर पर आपको इस बिजनेस में कुछ जरूरी सामान को खरीदने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। क्योंकि बच्चे दिन भर आपके पास रहेंगे तो उनकी देखभाल के लिए दवाइयां उनके खाने पीने के लिए खाने का व्यवस्था वही उनके खेलने के लिए कुछ खिलौनों को आपको अपने डे केयर की जगह पर रखना होगा। जिससे कि बच्चे उसकी ओर आकर्षित हो और खेलते रहे और बच्चों को संभालने में आपकी मदद हो सके
कैसे शुरू करे -
इस बिजनेस को शुरू करने की बात करें तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने में सबसे पहले जो जरूरी चीज है वह यह कि आप को बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करने उन्हें चुप कराने और दूसरे कामों में व्यस्त रहने का गुण पता होना चाहिए। क्योंकि बच्चे आपके पास दिनभर रहने वाले हैं इसलिए बच्चों को संभालना मुश्किल होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने घर के आस-पास ही नौकरी पेशा महिलाओं के बच्चों को देखभाल करके इस बिजनेस को छोटे पैमाने से शुरू कर सकते हैं जिससे कि दूसरे लोगों में आपका प्रचार प्रसार हो कि आप केयर टेकर का काम कर रहे हैं।
23 - दोना पत्तल बनाने का बिजनेस -
पहले के जमाने में पत्ते के दोना और पत्तल चला करते थे। बिच मे एक ऐसा दौर आया ज़ब प्लेटिंग सिस्टम मे खासतौर पर प्लेट का इस्तेमाल होने लगा। लेकिन अब दोना और पत्तल का जमाना फिर से लौटने लगा है और अब फिर से शादी विवाह और अन्य काम काज मे इसका इस्तेमाल होने लगा है। घर की औरतें बार बार बर्तन नहीं धुलना चाहती शादी विवाह मे तो उन्हें इसे इस्तेमाल करना काफी सरल लगता है। अब घर की महिलाए इस डोना पत्तल को इस्तेमाल करने के साथ ही इसे बनाने के लिए भी आगे आ रही है। इसे बनाकर वह अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर रही है और एक बिजनेस के रुप में इसे बढ़ावा दे रही है।
लागत -
अगर इसकी मशीन की कीमत के बारे में बात करें तो अब मार्केट में अलग अलग तरह के मशीन उपलब्ध है जो अलग अलग रेंज में आते हैं। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें -
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको दोना पत्तल बनाने वाली मशीन को खरीदना होगा। वह मशीन आप एक कमरे में भी लगा सकते हैं जो खाली हो और घर बैठे आप दोना पत्तल बनाने का यह काम कर सकते हैं। इस काम में जो मटेरियल इस्तेमाल होता है उसे भी आप मार्केट से कच्चा माल के तौर पर खरीद सकते हैं और फिर उसके बाद दोना और पत्तल बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
इस काम को करने के लिए दो से तीन लोगों की आवश्यकता होती है। कच्चा माल मार्केट दिलाना और तैयार माल मार्केट में बेचना, दोना पत्तल की कटिंग करना उन्हें पैक करना, और मशीन को हैंडल करना आदि। अगर आपने काम नहीं जानते हैं तो इसकी ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
24 - एफिलिएट मार्केटिंग -
वर्तमान समय में एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है या एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमो के तौर पर अपनी साइट या फिर अपने सोशल मीडिया साइट्स पर बेचकर कमीशन प्राप्त करती है। इसकी जगह किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है सेल किया जाता है। हमारे घर में महिलाएं स्मार्टफोन तो चला ही रहे हैं पर उन्हें इसके बारे में बहुत कम पता है अगर वह इसके बारे में अच्छे से जान जाए तो इस बिजनेस को करके घर बैठे अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकती हैं।
लागत -
इस काम में कोई पैसे नहीं लगते हैं अगर आपका खुद का फेमस ब्लॉग या फिर अपना पेज है और उसमें बहुत सारे विजिटर्स 1 दिन में विजिट करते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। इसके जरिये आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट होता है और हां इसके लिए आपका इंटरनेट कनेक्शन वाईफाई और सोशल मीडिया अकाउंट और उसमें अच्छे खासे फॉलोअर्स भी अच्छे होने चाहिए तभी आप इस बिज़नेस स्कूल शुरु कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें -
आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एफिलिएट मार्केटिंग कर के बहुत सारे लोग अच्छे पैसे प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में जाकर रजिस्टर्ड करवाना होगा और उसके बाद दिए गए प्रोडक्ट्स के जो ऐड होंगे उनके लिंक को हमें अपने पेज पर ब्लॉग में अथवा अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐड करना होगा।
जब आपके द्वारा दिए लिंक के जरिए कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस कंपनी के द्वारा कमीशन प्राप्त होता है। ऐसा आप बहुत सारी ब्लॉग और साइट्स में अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को शामिल करके कर सकते हैं जिसके द्वारा अलग अलग केटेगरी में अलग-अलग कमीशन भी आपको मिलेगा।
25 - इंटीरियर डिजाइनिंग -
अगर आप घर सजाने या फिर यूं कहे कि उन्हें डेकोरेट करने में माहिर है। आप कम जगह में चीजें सुव्यवस्थित तरीके से रखना और हर तरह के रूम के डेकोरेशन और कलर काम्बिनेशन कि जानकारी रखती हैं इंटीरियर डिजाइनिंग का क्षेत्र आपके लिए बहुत ही बेहतरीन और माइंड ब्लोइंग करियर आप्शन हो सकता है। इंटीरियर डिजाइनिंग एक ऐसे डिजाइनिंग है जिससे हम किसी भी पुरानी चीज को नई करने का हुनर रखते हैं जैसे कि हमें किसी ऑफिस को रिनोवेट करना हो या किसी के घर के अंदर उसके घर को सजाना हो आदि कामों को करने वाले व्यक्तियों को हम इंटीरियर डिजाइनर कहते हैं।
तो अगर आप भी एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं तो यह बिजनेस आप अच्छे से कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको विशेष शिक्षा लेने की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप क्षेत्र में पहले से माहिर है तो आप काम को बखूबी कर सकते हैं और एक बहुत बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
लागत -
इस बिजनेस में लगने वाले लागत की बात की जाए तो एक इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर आपको इसमें बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं जैसे कि जब आप किसी के घर में इंटीरियर डिजाइनिंग या ऑफिस में इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए जाएंगे तो आप उनके घर या ऑफिस की डिजाइनिंग कैसे करेंगे इसको समझाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या फिर टेबलेट होना चाहिए।
जिसमें आप 3D पिक्चर्स के द्वारा अपने कस्टमर को यह बता सकेंगे कि आप इंटीरियर डिजाइनिंग किस तरीके की करेंगे। यही नहीं इंटीरियर डिजाइनिंग करने के लिए और भी जरूरी उपकरणों की आवश्यकता होती है जिसके अधिक जानकारी आप गूगल पर भी ले सकते हैं।
कैसे शुरू करे -
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने बिजनेस का प्रचार करना होगा कि आप इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करते हैं। जिससे कि लोग आपसे संपर्क करके अपने घर या ऑफिस कहीं का भी इंटीरियर डिजाइनिंग करवा सकें इसके लिए आपको कुछ जरूरी लेबर भी रखने पड़ेंगे जो आपके इंटीरियर डिजाइनिंग करने में आपकी मदद करेंगे। आप चाहें तो ऑनलाइन भी इस विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
26 - ड्रॉपशिपिंग -
ड्राप शिपिंग एक ऑनलाइन बिजनेस करने का सबसे बेहतरीन जरिया है। इसमें आप अपने व्हाट्स ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़ी आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपका कंपनी के डीलर से डायरेक्ट कांटेक्ट होता है। आप कोई भी प्रोडक्ट को खरीदकर स्टोर नहीं करते बल्कि ऑनलाइन ही प्रोडक्ट को बेच देते हैं। इन डायरेक्टली आप अपने सप्लायर और कस्टमर को जोड़ने वाली बीच की कड़ी यानी कि मिडिएटर होते हैं। आपको बस किसी अच्छी कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करके उसे बेचना होता है।
उसके बाद जब आपके द्वारा कोई भी उस कंपनी प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको आपका कमीशन प्राप्त होता है। हालांकि बुकिंग के बाद से सभी महत्वपूर्ण काम जैसे कि पैकेजिंग और डिलीवरी यह सभी जिम्मेदारी कंपनी की होती है। चूंकि यह पुरी तरह से ऑनलाइन वर्क है और स्मार्टफोन आजकल सभी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए आपको इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है और आप यह काम घर बैठे कर सकती हैं।
हालांकि इस काम को शुरू करने से पहले आपको इस काम को किसी अनुभवी व्यक्ति से समझना होगा जो क्षेत्र में पहले से एक्टिव है। उसके बाद ही आप इस काम को शुरू कर सकते हैं। और अगर आप खुद के प्रॉडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप fynd platform के साथ जुड़ सकते हैं। fynd platform आपको हर तरह से मदद करता है ताकि आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकें और आगे बढ़ा सकें।
लागत -
काफी कम निवेश से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं यदि निवेश की बात की जाए तो इसमें मामूली काम की कार्रवाई के लिए आपको बस एक अच्छे मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के लिए पेमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। यदि सारे पेमेंट को ऐड किया जाए तो लगभग 10 से 15 हजार में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आप ही बिजनेस अपने घर से ही अपने लैपटॉप से कर सकते हैं तो आपको इसके लिए कहीं कोई टैक्स भरने और जगह या फिर स्टाफ की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे शुरू करें -
इस व्यापार में मैन्युफैक्चरर्स रिटेलर और कस्टमर तीनों ही आपस में जुड़े होते हैं। मैन्युफैक्चर किसी भी प्रोडक्ट को बनाकर स्टॉक में रखकर ग्राहक तक पहुंचाता है। रिटेलर ऑनलाइन प्रोडक्ट की फोटो को मेंशन करता है वेबसाइट पर जिसके जरिए ग्राहक उससे जुड़कर उसके माध्यम से ऑर्डर देता है। इसमें आपके ब्रांड नेम के साथ आपका प्रॉफिट मार्जिन जुड़ा होता है जो सीधे आपको अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इस बिजनेस को करने के लिए किसी भी तरह की इन्वेंटरी को मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि कहीं भी कभी भी बैठकर इस काम को किया जा सकता है।
निष्कर्ष -
दोस्त कहां जाता है कि एक शिक्षित महिला पुरे घर को शिक्षित करती है। ठीक इसी तरह एक आत्मनिर्भर महिला पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करती है और आज हमारे भारत मे कई ऐसे महत्वपूर्ण पद है। जिसकी कमान एक महिला के हाथ में है और वह उसे बखूबी निभा भी रही हैं। अब तो हमारी भारत सरकार भी महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर विभिन्न प्रकार कि लोन कि सुविधा प्रदान कर रही है। आप भी चाहें तो अपने बजट और सुविधानुसार के अनुसार ऊपर दिए गए किसी भी बिजनेस का चयन कर आत्मनिर्भर बन सकती है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको महिलाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिजनेस या फिर यूं कहे कि सिंपल बिजनेस फॉर लेडिज इन इंडिया के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।