बिहार में बिज़नेस लोन कैसे लें - (100 % लोन मिल सकता है )
दोस्तों चटपटी चाट का ठेला हो या फिर ब्रेड पकोड़े की दुकान, लिट्टी चोखा की छोटी सी दुकान हो या फिर फाइव स्टार होटल बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा यह वर्तमान समय में हर तरह के व्यवसाय के लिए सरकार के द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग तरह की लोन की सुविधा या फिर यूं गए कि बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
दोस्तों वैसे तो व्यवसाय कोई भी हो हर व्यवसाय को शुरू करने के लिए जिस चीज की जरूरत होती है वह सबसे महत्वपूर्ण चीज है पैसा और बिहार की सरकार खास तौर पर अपने जनता के लिए व्यवसाय हेतु आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं।
जिसका लाभ उठाकर आप बिहार सरकार के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह प्रक्रिया थोड़ी अलग है और चुकी बिहार सरकार अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग तरह के लोन प्रदान कर रही है। इसलिए आपको बिहार सरकार की सभी योजनाओं को बहुत ही बारीकी से जानने और समझने की आवश्यकता है तब भी आप सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही इस विशेष आर्थिक सहायता का लाभ उठा पाएंगे।
इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार सरकार के बिजनेस लोन इन बिहार से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने हेतु हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़ें।
बिजनेस लोन क्या होता है?
सबसे पहला सवाल तो हमारे मन में यही उठता है कि आखिर यह बिजनेस लोन क्या चीज है। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर ये बिजनेस लोन होता क्या है। दोस्तों अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अगर आप अपने जानने वाले सगे संबंधियों या मित्रो के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहते हैं तो आप बैंकों से बिजनेस लोन लेने का रास्ता अपना सकते हैं।
सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं हमे हमारा व्यवसाय शुरू करने के लिए जो आर्थिक सहायता प्रदान करती है वह बिजनेस लोन कहलाता है। जिसका प्रयोग करके हम अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। दोस्तों हम इन बैंकों के माध्यम से अपने हर तरह के व्यवसाय के लिए छोटे से छोटे धनराशि से लेकर करोड़ों रुपए तक का बिजनेस लोन कम ब्याज दर पर ले सकते हैं।
यही नहीं सरकार द्वारा छोटे उद्योगों और नए उद्योगों को शुरू करने के लिए व्यवसायियों को MSME के तहत भी लोन प्रदान कि जाती है। जिसको आप किसी भी बैंक के द्वारा इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
सरल भाषा में कहें तो अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लिए गए ऋण को हम बिजनेस लोन कहते हैं जिसे हम एक व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लेते हैं और आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि केंद्र सरकार के अलावा हर राज्य के सरकार के द्वारा भी अलग अलग तरह के बिजनेस लोन प्रदान किए जाते हैं।
बिजनेस लोन लेने के फायदे -
दोस्तों बिजनेस लोन लेने के फायदे की बात की जाए तो अगर आप प्राइवेट संस्था में कार्यरत होते हुए भी अपने खुद का बिजनेस चलाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन पैसों की कमी की वजह से आप अपना यह साइड बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो यह लोग आपके उस सपने को पूरा करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।
1. आप अपना नया बिजनेस शुरू करने या फिर अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक द्वारा बिजनेस लोन लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगे। वर्तमान दौर में प्रधानमंत्री द्वारा व्यवसायियों को कई तरह के उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चलाए जा रहे हैं। जिन योजनाओं का लाभ आप सरकारी और गैर सरकारी सभी बैंकों में जानकारी प्राप्त करके ले सकते हैं।
2. दोस्तों बिजनेस लोन लेने का एक फायदा यह भी है कि आप अपने बिजनेस में किसी भी प्रकार की वित्तीय जरूरत के लिए बहुत ही आसानी से अपने जरूरत के हिसाब से और कम ब्याज दर में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
3. सरकार द्वारा बिजनेस लोन के अंतर्गत और भी कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
4. सरकार द्वारा दिए गए इस बिजनेस लोन को चुकाने के लिए आपको पर्याप्त समय प्रदान किया जाता है।
बिजनेस लोन में सिबिल स्कोर का महत्व -
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपका बैंक का सिविल स्कोर या यूं कहें की क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी है। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं होगा तो कोई भी बैंक आपको लोन देने से कतरायेगी। यही नहीं आपके सिविल स्कोर का अच्छा होने से आप बैंक से जितना चाहे उतना लोन आसानी से ले पाएंगे।
आमतौर पर किसी भी व्यक्ति का 750 का क्रेडिट स्कोर को सबसे अच्छा माना गया है तो आप इस बात का खयाल अवश्य रखें कि आप अगर किसी बैंक में लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका मार्केट में सिविल स्कोर अच्छा हो।
बिजनेस लोन EMI Civil Calculator क्या होता है?
दोस्तों जब भी हम कोई बिजनेस लोन लेते हैं तो सबसे पहले हम यह जानकारी लेते हैं कि हमें उसके लिए हर महीने कितने पैसे जमा करने होंगे। यानी कि हमारी मंथली EMI क्या होगी और हर बैंक के वेबसाइट पर या ऑफलाइन आप बैंक में भी जाकर उनके किसी भी लोन के EMI के पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
किसी EMI के लिए हर बैंक द्वारा बनाई गई एक सूची होती है जिससे EMI कैलकुलेटर भी कहते हैं। दोस्तों बिजनेस लोन द्वारा ली गई राशि की EMI हमारे लोन के धनराशि, ब्याज दर और लोन कितनी अवधि तक के लिए लिया गया है इस बात पर निर्भर करता है। तो आप लोन लेने से पहले हर बैंक के या EMI को चेक करने के बाद ही उस बैंक से बिजनेस लोन ले।
बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है?
दोस्तों बिजनेस के आधार पर लोन कई प्रकार के होते हैं लेकिन आपके लिए जो जानने वाली बात है वह यह है कि लोन दो प्रकार के होते हैं।
1. सिक्योर लोन
2. अनसिक्योर्ड लोन
दोस्तों सिक्योर्ड लोन में जब आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो आपको कोई जरूरी दस्तावेज या आपकी कीमती चीज बैंक में जमा करनी होती है। वही अनसिक्योर्ड लोन में ऐसी कोई बात नहीं होती। दोस्तों यहां हम आपको लोन के कुछ प्रकार के बारे में जानकारियां दे रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।
1- पेशेवर ऋण (Professional Loan) -
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह लोन प्रोफेशनल लोग अपने पैसे के हिसाब से बिजनेस करने के लिए लोन ले सकते हैं। जैसे कि कोई वकील, इंजीनियर, डॉक्टर, और सरकारी अध्यापक ले सकते हैं। बैंक के द्वारा इन पेशेवर लोगों को लोन देने से पहले इनके क्रेडिट स्कोर की छानबीन की जाती है और बैंकों से इनके संबंध सही होने पर ही इन्हें लोन दिया जाता है।
2 - व्यापार ऋण (Trade Loan) -
दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह व्यवसाय लोन हैं। इसलिए अगर आप ऐसा व्यवसाय कर रहे हैं या करना चाहते जिसमें आप अपना खुद का स्वामित्व रखते हैं। तो यह लोन आपको बिजनेस को शुरू करने एवं अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन ले सकता है।
3 - ओवरड्राफ्ट लोन (Overdraft Loan) -
दोस्तों इस प्रकार के लोन में बैंक द्वारा ग्राहकों को एक ओवरड्राफ्ट अकाउंट दिया जाता है। जिसमें इकट्ठा पैसे डाल दिए जाते हैं और आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसमे से पैसे खर्च कर सकते हैं। लेकिन यहां घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि आपको यहां पूरे पैसे पर ब्याज नहीं देना होता है। आप जितने पैसे खर्च करेंगे आपको सिर्फ उतने पैसे का ही ब्याज देना होता है यह ड्राफ्ट अकाउंट ग्राहक को उसके पिछले क्रेडिट्स के आधार पर दिया जाता है।
4 - वर्किंग कैपिटल लोन (Working Capital Loan) -
दोस्तों इस प्रकार का लोन कोई भी ऐसा व्यक्ति जो अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है या फिर अपने व्यवसाय में कुछ नया करना चाहता है। किसी प्रकार का उपकरण खरीदना चाहता है या अपनी दुकान में कुछ बदलाव करना चाहता है तो उन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस प्रकार का लोन बैंकों द्वारा दिया जाता है।
5 - टर्म लोन (Term Loan) -
दोस्तों यह लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अपने व्यक्तिगत और निजी किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए ले सकते हैं और यह लोन सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार का हो सकता है। इस लोन में बैंक द्वारा ग्राहक को लोन के पैसे एक ही बार में दे दिए जाते हैं। लेकिन लोन लेने वाला ग्राहक इसे EMI के जरिए इसका भुगतान कर सकता है यह लोन शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म किसी भी प्रकार का आप ले सकते हैं।
6 - लैटर ऑफ़ क्रेडिट (Letter of Credit) -
अगर आप एक ऐसे व्यवसाई हैं जिसका व्यवसाय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है। मसलन आप अपने उत्पादों का एक्सपोर्ट और इंपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करते हैं तो आप इस प्रकार का बिज़नेस लोन ले सकते हैं।
7 - पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) लोन (POS Loan)
बैंकों द्वारा दिया जाने वाला यह एक ऐसा लोन है जिसमें आपके बिक्री किए गए सवालों के रिकॉर्ड के आधार पर आपको बैंक लोन देती है या लोन आप हर महीने ले सकते हैं और चुका सकते हैं।
8 - बिल (इनवॉइस) डिस्काउंटिंग (Bill Discounting Loan)
यह एक ऐसा लोन है जिसमें आप बैंक को अगर ऐसी कोई रसीद दिखाएं जिसमें आप सामान उधार खरीद या बेच रहे हैं। जिस पर यह निर्धारित होता है कि इस समय सीमा तक पैसे का भुगतान हो जाएगा तो आपको इस स्थिति में बैंक द्वारा लोन दिया जाता है। जिसमें बैंक को यह आश्वासन होता है इस समय सीमा तक दिया गया ऋण उसे वापस मिल जाएगा।
बिजनेस लोन हेतु आनलाइन आवेदन कैसे करें -
दोस्तों अब तक आपके मन में बिजनेस लोन को लेकर जितने भी प्रश्न उठ रहे होंगे उनका जवाब आपको मिल गया होगा। अब अगर आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं और आप इसे घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके जुड़ी जानकारी को भी जान लीजिए।
दोस्तों यहां पर हम आपको लोन लेने से संबंधित एक सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं जो अमूमन सभी जगह पर अप्लाई होता है। लेकिन हो सकता है कि कुछ बैंकों की प्रक्रिया इससे थोड़ी अलग हो।
1. दोस्तों जब आप बिजनेस लोन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे तो आपको इस प्रक्रिया में सबसे पहले उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिस बैंक से आप बिजनेस लोन ले रहे हैं या लेने के इच्छुक हैं।
2. उस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर बिजनेस लोन का ऑप्शन रहता है। जिस पर क्लिक करके आप बिजनेस लोन के बारे में उस बैंक की पूरी जानकारी आपके सामने खुल जाती है। जिसे पढ़कर आप उस लोन से जुड़े सभी बातों को जान लेते हैं।
3. इसके बाद आप उस बिजनेस लोन के अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लोन लेने के लिए जरूरी फॉर्म खुल जाएगा।
4. जिसमें बैंक द्वारा मांगे गए सभी जानकारियों को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप लोन के लिए अप्लाई कर देंगे।
5. इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्वारा आवेदन किए गए फॉर्म को देखकर आपसे संपर्क करेंगे और जरूरी वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट देखने के बाद सभी चीजें सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव होने पर आपको बैंक द्वारा बिजनेस लोन आपके अकाउंट में दे दिया जाएगा जिससे आप अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।
6. दोस्तों हम आपको पुनः इस बात की जानकारी प्रदान करना चाहेंगे कि हमारे द्वारा प्रदान की गई लोन लेने की यह प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है जो अमूमन सभी बैंकों में अप्लाई होती है। हालांकि इसके अलावा कुछ बैंकों में यह प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है और उन बैंकों में कुछ दस्तावेज भी अलग हो सकते हैं।
बिजनेस लोन लेने हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें -
दोस्तों पर हमने आपको बिजनेस लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की एक सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। अब हम आपको बिजनेस लोन लेने हेतु ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जोकि निम्नलिखित हैं। -
दोस्तों अगर आपने ऊपर सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ी हैं और अगर आप अपने व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया क्या होगी। दोस्तों जब आप अपने व्यापार के लिए लोन लेने की इच्छा रखेंगे तो उस वक्त आपके शहर, कस्बे, गांव जहां भी आप रहते हो सबसे पहले वहां के बैंक के निजी शाखाओं में आपको जाना होगा।
जहां आपको बैंक कर्मचारी लोन से जुड़ी सभी जानकारियों को आपको मुहैया कराएगा। इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके व्यवसाय एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपको बैंक कर्मचारी द्वारा लोन के आवेदन के लिए फॉर्म दिया जाएगा। जिसे भरकर उसके साथ रिक्वायर्ड दस्तावेज लगाकर आप अपने लोन आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देंगे।
इसके बाद आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपको आपके खाते में लोन की धनराशि भेज दी जाएगी। जिसका उपयोग आप अपने व्यवसाय को शुरू करने में कर सकेंगे। दोस्तों इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हर बैंक की बिजनेस लोन से संबंधित अपनी अलग अलग प्रक्रिया होती है। और यहां हमने आपको एक सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।
बिहार कि प्रमुख योजनाएं
यहाँ बिहार की सर्वश्रेष्ठ 10 योजना नीचे दी गई है:-
1 - बिहार सोलर सिस्टम योजना -
दोस्तों सोलर सिस्टम के बारे में तो हम सभी जानते हैं यह कितना उपयोगी होता है। एक बार लगवा लेने के बाद बिजली की समस्या में राहत मिल जाती है। बिहार के लोगों के लिए सोलर सिस्टम से जुड़ी एक अच्छी खबर है। बिहार सरकार के द्वारा सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को मदद दी जा रही है।
सरकार का कदम तेजी से आगे बढ़ रहा है। सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल करके उसे बिजली में उपयोग करना एक बहुत ही अच्छी पहल है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। यदि आप भी इच्छुक हैं, अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए। तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
इसकी वेबसाइट को 22 जुलाई से खोल दिया गया है। सोलर सिस्टम लगवाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कई सारी कंपनियों को डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है । सोलर सिस्टम का अनधिकृत कंपनियों के द्वारा लोगों के घरों में इंस्टॉलेशन किया जाएगा । आपको इन कंपनियों के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन का लिंक sbpdcl.co.in और nbpdcl.co.in है। आप इस लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना कि विशेषताएं -
1. इस योजना की विशेषताओं की बात की जाए तो मुख्य विशेषता यह है इस योजना के तहत लगभग 30% से 35% तक का सब्सिडी मिलती है।
2. इस योजना के तहत लगभग 25 साल तक बिजली मिलती है।
3. सोलर पैनल के इस्तेमाल की पूरी जानकारी कंपनी के द्वारा दी जाती है।
4. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर के सोलर पैनल लगवा सकते हैं ।
इस योजना के लाभ -
1. बिहार राज्य की जनता को फ्री में बिजली उपलब्ध कराने की योजना है।
2. यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने वाट का सोलर प्लांट इंस्टाल कराते हैं। कई बार तो सोलर प्लांट से पूरे घर की बिजली का काम चलता है।
3. घर की छत पर सोलर प्लांट लगवाने से छत का तापमान भी कम होता है।
4. बिजली से होने वाले सभी प्रकार के प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा।
5. सूर्य की ऊर्जा का सही उपयोग होगा और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।
योजना का लाभ कौन उठा सकता है -
1. उपभोक्ता NBPDCL और SBPDCL बिजली इस्तेमाल करने वाला होना चाहिए।
2. यह योजना बिहार के लोगों के लिए है तो बिहार के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
3. उपभोक्ता का खुद का घर होना चाहिए जिसकी छत पर सोलर पैनल लगवा सके।
4. बिजली बिल की रसीद होनी चाहिए जिसमें सारा बिल क्लियर होना चाहिए, किसी प्रकार का बिजली का कर्ज नहीं होना चाहिए।
योजना के लिए पात्रता -
इस योजना के लिए पात्रता की बात की जाए तो कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है आइए जानते हैं कि वह कौन से दस्तावेज हैं-
1. आधार कार्ड आवेदक के पास अपना खुद का सही-सही आधार कार्ड होना चाहिए।
2. बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए।
3. जमा बिजली बिल की रसीद होनी चाहिए।
4. आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
5. मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।जिससे जब आपका आवेदन स्वीकार किया जाए तो आपको बताया जा सके।
6. आपके घर के पेपर भी होने चाहिए जिस पर मुख्य रूप से सहभागी हो।
यह कुछ कागजात है जो आवेदन जमा करने के लिए आवश्यक हैं।
2 - कृषि वानिकी योजना -
दोस्तों बिहार सरकार के लोन योजना कि इस कड़ी में अब हम बात करेंगे इस योजना की जिसकी शुरूआत बिहार सरकार ने कृषक भाइयों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से की है। कृषि वानिकी योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियों को कम मूल्य में अपने खेतों में लगा सकते हैं।
जिससे इस योजना के तहत किसानों को अधिक से अधिक फायदा हो रहा है। सरकार की यह योजना भी है कि इसको जल जीवन हरियाली योजना के साथ भी जोड़ा जाएगा। इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है ताकि इसके जरिए पर्यावरण को जंगल को सुरक्षित रखा जा सके। इस योजना के अंतर्गत जुड़कर कार्य करने से किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को पापुलर का पौधा मात्र 10 रूपये में दिया जाएगा। इन पौधों का यदि वृक्षारोपण किया जाए तो इन पौधों की ऊंचाई 10 फीट है और इसकी गोलाई 2.5 तक होती है। ये पौधे किसानों को वहां की सरकारी पौधशाला से मिलेंगे। अगर सभी किसान एक वृक्ष का वृक्षारोपण करते हैं तो उनकी आय में वृद्धि होती है और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है।
इस योजना की विशेषताएं-
1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है पोलर की पौधों के वृक्षारोपण द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करना है।
2. बेरोजगार लोगों के लिए यह एक रोजगार भी है।
3. वन विभाग के द्वारा जो पौधे लेकर कृषक लगाएंगे अगर उनमें से 10% पौधे सुरक्षित रखे जाते हैं तो प्रति पौधे के हिसाब से 60रूपये के दाम पर पौधे कृषि विभाग द्वारा खरीदे जाते हैं।
4. पौधारोपण के कारण पर्यावरण भी शुद्ध होगा और चारों तरफ हरियाली भी दिखाई देगी।
इस योजना के लाभ -
1. इस योजना का लाभ उठाने वाले सभी किसानों को पौधों की कटाई के लिए स्थानीय कार्यालय से मुफ्त माली नियुक्त किए गए हैं।
2. लाभार्थी किसान 10हजार प्रति एकड़ के हिसाब से लाभ प्राप्त करते हैं।
3. पोलर ईटीपी का पौधा लगाने के बाद इसकी देखरेख की सारी जानकारी सरकार के द्वारा मिलती है।
4. इस प्लांट को लगाने के बाद पूरा अधिकार किसानों को ही दिया जाता है और इसका पूरा लाभ भी वही उठाते हैं।
5. एक निजी भूमि में पोलर के प्लांट लगाने का आदेश है।
6. कृषि वानिकी के अनुसार खेत की मेढ़ों के किनारे लगभग डेढ़ सौ पोलर के प्लांट लगाए जा सकते हैं।
इस योजना हेतु पात्रता -
1. आवेदक की खुद के नाम पर जमीन होनी चाहिए।
2. पोलर की पेड़ लगाने के लिए जमीन ऊंची और जलजमाव वाली होनी चाहिए।
3. आवेदन कर्ता के बैंक अकाउंट में कम से कम 20 हजार रूपये होने चाहिए।
4. पोलर के पौधे लगाने के लिए सिंचाई की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
5. इस योजना के अंतर्गत आवंटन के लिए प्रति व्यक्ति जमीन आधा एकड़ से 3 एकड़ तक होनी चाहिए।
6. आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए आप के पड़ोसी आपको अच्छी तरह से जानते और पहचानते हों।
इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है-
1. आवेदक के नाम से जमीन होनी चाहिए और उसकी सही सही कागजात होनी चाहिए जहां पर इस प्लांट को लगाया जाएगा।
2. लीज डीड की फोटो कॉपी होनी चाहिए।
3. बैंक में 20 हजार रूपये की पूरी डिटेल होनी चाहिए और उसकी फोटो कॉपी होनी चाहिए।
4. आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
5. आवेदन कर्ता का सही निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
य6. योजना राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसके पास यह सारे दस्तावेज हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।
3 - बिहार मछली पालन योजना -
दोस्तो बिहार सरकार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा सभी प्रकार के मछली पालकों को पर्याप्त आर्थिक सहायता देने के लिए और बिहार में मछली उत्पादन को बढ़ाने और मछली विपणन और वैज्ञानिक आधार पर संसाधन की सुविधा प्रदान करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है।
यदि आप एक मछली पालक हैं या इस व्यवसाय को करने के बारे में सोच रहे हैं और साथ ही आप बिहार के निवासी हैं और आप अपना यह व्यवसाय बिहार में ही करना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आप सभी को इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है।
सरकार के अनुसार सभी लोगों को अधिकतर 90% तक सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना को लागू करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि बिहार की जनता आर्थिक स्थिति से उन्नत हो और सभी रोजगार परक हों। इससे संबंधित अधिक जानकारी आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
योजना से लाभ -
1. इस योजना का लाभ बिहार के किसानों को बहुत अच्छी तरह से मिलता है। इस पर जो भी अनुदान मिलता है उसके द्वारा फायदा उठाकर अपने बिजनेस को अच्छी तरह से आगे बढ़ा सकते हैं।
2. इस योजना को लाने के बाद आपके लिए लाभ के बात करें तो आप इस लाभ को लेने के बाद मछली पालन से जुड़े किसी भी प्रकार के व्यवसाय को इस योजना के तहत सरकार से पैसा लेकर शुरू कर सकते हैं।
3. सबसे पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन राज्य सरकार के द्वारा आवेदन करना होगा।
4. आप मछली बेचने का काम करना चाहें, मछली पालने का काम करना चाहें, मछली फार्मिंग का काम करना चाहें, मछली से संबंधित किसी भी प्रकार के काम को आप इस योजना के तहत सरकार से अनुदान प्राप्त करके अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं या उसे आगे बढ़ा सकते हैं।
5. परंपरागत खेती को छोड़कर युवा भी इस तरफ बढ़ रहे हैं और यही वजह है कि इस लोन के जरिए युवाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
6. बेरोजगार लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान कर रहा है।
योजना हेतु पात्रता -
इस योजना के लिए पात्रता के बात की जाए तो इस योजना के तहत आपके पास मछली पालन का अनुभव होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास मछली पालन में एक सर्टिफिकेट या डिप्लोमा जरूर होना चाहिए। साथ ही आप हाई स्कूल, इंटरमीडिएट मछली पालन फार्मिंग का कोर्स किए हुए हों । इनके होने पर ही आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र माने जाएंगे।
कौन ले सकता हैं। -
जो भी व्यक्ति खुद का बिजनेस करने की सोच रहा है और पहले से इसकी पढ़ाई कर चुका है वह यह बिजनेस कर सकता है। इसमें किसी प्रकार की उम्र सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है।सभी जाति वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
वही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है। एससी एसटी और अदर बैकवर्ड कास्ट के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जो पहले से ही मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं और उनके पास इस व्यवसाय का अनुभव है वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त सकते हैं।
4 - बिहार स्टार्टअप योजना -
दोस्तों यदि आप बिहार से है और अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो बिहार सरकार आपके लिए एक बहुत ही अच्छी योजना लेकर आई है। बिहार सरकार की इस योजना का नाम बिहार स्टार्टअप योजना है और इस योजना को लेकर बिहार सरकार का उद्देश्य है कि बिहार में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे बल्कि लोग अपना खुद का रोजगार शुरु कर सकें।
दोस्तों हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास बिजनेस करने के कई बेहतर और यूनिक आयडिया तो होते हैं लेकिन उसको शुरू करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। आप और हम में से कई लोग ऐसे हैं जो अच्छा खासा बिजनेस करने का बहुत बेहतरीन आईडिया रखते हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट के न होने के कारण उसे शुरू नहीं कर पाते तो ऐसे ही बिहार के युवा जो बेहतर बिजनेस करने के आईडिया रखते हैं वो चाहे तो बहुत ही आराम और बहुत ही आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आप कोई भी बिजनेस कर सकते हैं चाहे वह पेपर मेकिंग हो या कोई भी स्ट्रीट फूड खोलने का बिजनेस हो, या किसी भी तरह की शॉप बेकरी शॉप, कॉफ़ी शॉप खोलने का बिजनेस है, इन सब के लिए बिहार सरकार की तरफ से बिना ब्याज के लोन दिए जाने का प्रावधान है।
योजना से लाभ -
1. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आपको दस लाख रुपए तक का लोन मिलेगा जिसे आप 10 वर्षों के समय अंतराल तक कम ब्याज दर पर सरकार को चुका पाएंगे।
2. समस्याओं को देखते हुए सरकार ने बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने और युवाओं और अन्य व्यवसायियों की इस समस्या को दूर करते हुए बिहार स्टार्टअप योजना के तहत उनके लिए अपने बिजनेस को शुरू करने का यह बेहतरीन मौका है।
3. इस योजना के जरिए सरकार महिला की स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहा है।
4. बेरोजगार लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करने कि कोशिश है।
5. शिक्षा का उचित उपयोग और इसके साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
6. गांव की तरफ या किसी भी कस्बे की तरह अगर बिजनेस में लोगों के द्वारा इस लोन को लिया जा रहा है तो भी उस गांव का नजरिया और स्थिति बदल सकती है।
7. स्वरोजगार पर जोर दिया जा रहा है युवाओं को प्रोत्साहित करने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है।
योजना हेतु पात्रता-
दोस्तों इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कक्षा में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने चाहिए या फिर इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा जैसे समकक्ष कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए, तभी आप इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। जरूरी है कि आप जिस भी चीज के लिए लोन ले रहे हैं उसका लिखित हिसाब रहे। अगर कोई दुकान का काम करना चाहते हैं तो प्रॉपर्टी के पेपर सही होने चाहिए।
कौन ले सकता है -
अब बात करते हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है? इस योजना को एसटी, एससी, अदर बैकवर्ड कास्ट और सभी जाति वर्ग की महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकती हैं। यह जरूरी है कि वह व्यक्ति बिहार का निवासी हो। उस पर किसी प्रकार का मुकदमा या केस कभी फाइल न हुआ हो। इसके साथ ही वह जो भी बिजनेस कर रहा है उसका भी सही-सही ब्यौरा होना चाहिए।
5 - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना -
दोस्तों बिहार सरकार द्वारा बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही बेहतरीन एक योजना लाई गई है और आज हम आपको बिहार के सरकार के द्वारा शूरु कि गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2022 - 23 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
दोस्तों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार सरकार की एक ऐसी योजना है जो राज्य के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। राज्य के युवा बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर दिलाने के लिए प्रयास किए हैं। इसके जरिए लोग अपना खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।
इसमें सिर्फ युवा व्यक्ति ही नहीं बल्कि महिलाएं भी रोजगार शुरु कर सकती है। महिलाओं की स्थिति को सुधारने का पूरा प्रयास किया गया है इस योजना के तहत। हर राज्य में एंट्रेंपेनीयोर हमेशा रहते हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की योजनाएं लाई जाती है।
बिहार राज्य के सभी नागरिक जो 18 से 50 वर्ष के बीच आते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आप अपने उद्योग को शुरू करने या फिर उसे बढ़ाने के लिए सरकार से 1000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन इसमें जो फायदे वाली बात है वह यह कि आपको वापिस सिर्फ ₹500000 ही करने होंगे वह भी 1% के कम ब्याज दर के आपको बता दें कि आप कई प्रकार के उद्योगों के लिए सरकार के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना हेतु पात्रता -
1. कोई भी व्यक्ति जो इतने आवेदन करना चाहता है वह बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
2. जो भी दस्तावेज इसमें चाहिए वह सभी दस्तावेज होनी चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. आवेदन करने से पहले आपके पास एक करंट अकाउंट होना चाहिए जिसमें पिछले 2 महीने का हिसाब भी होना चाहिए।
4. आप जो भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं अगर वह पार्टनरशिप में है प्रॉपर्टी राइट में है इन सभी में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
5. अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोग ही बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं वह भी मूल निवासी बिहार के ही होने चाहिए।
6. आवेदक की योग्यता 12th पास आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक होनी चाहिए।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज-
1. निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज फोटो,मोबाइल नंबर
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आयु प्रमाण पत्र
5. आप जो भी बिजनेस करना चाहते हैं उसका रजिस्टर्ड नंबर
कौन ले सकता है -
दोस्तो वैसे तो योजना हर जाति वर्ग के लिए होती ही है लेकिन यह योजना फिलहाल अभी यह योजना सिर्फ एससी एसटी और OBC जाति वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
6 - मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना -
राज्य की महिलाएं जो अपने आप को सुदृढ़ बनाना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं और बिजनेस की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं तो उनके लिए बिहार सरकार ने सुनहरा मौका सामने लाकर खड़ा कर दिया है मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में लोन दिया जा रहा है जिसके जरिए महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को लगभग 10 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें 5 लाख रुपये तक कोई भी ब्याज नहीं होगा वह एक तरह के अनुदान राशि की तरह है। यह योजना भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ही तरह व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक बिहार सरकार की योजना है। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 5 लाख तक का लोन ही वापस करना है बाकी ब्याज मुक्त है।
लाभ -
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मैं और मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में फर्क सिर्फ इतना है कि आपके व्यवसाय के लिए आपको जो 1000000 रुपए अनुदान के रूप में दिए जाते हैं उसमें से लौटाए जाने वाले ₹500000 पर महिलाओं को कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है।
लेकिन इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जो भी शर्ते हैं वह सभी शर्तें मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में भी लागू होती है लेकिन ज्यादा जानकारी के लिए आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पात्रता -
1. महिला बिहार के मूल निवासी होनी चाहिए।
2. सभी जरूरी दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक का करंट अकाउंट,पासपोर्ट साइज फोटो,एक करंट मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए।
3. पंजीकृत होना चाहिए जो भी आप बिजनेस करना चाहते हैं।
4. जो भी महिला इस बिजनेस को करना चाहती है उसकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
5. अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति की महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
6. आवेदन करने वाली महिला 12वीं पास आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा बस के समकक्ष कोई डिग्री धारक होनी चाहिए।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज -
1. पहचान पत्र
2. जाति प्रमाण पत्र
3. पैन कार्ड बैंक की पासबुक
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. आय प्रमाण पत्र
योजना की विशेषताएं -
1. इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को मौका दे रही है आगे आने का और अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने का।
2. आवेदन करने के लिए आप मोबाइल में लैपटॉप पर इंटरनेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
3. बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए है।
4. सरकार द्वारा अनुदान राशि 10 लाख रुपए अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को देने के लिए प्रावधान किया गया है।
5. इसके जरिए सभी नागरिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।
कौन ले सकता है -
इस योजना को पढ़ने के बाद अगर आपको यह लग रहा है कि आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं तो ऐसा नहीं है वैसे तो महिला कैटेगरी की सभी जाति वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं लेकिन फिर भी वरीयता एससी एसटी और अदर बैकवर्ड कास्ट की महिलाओं को ज्यादा मिलेगा।
7 - महिला अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना -
दोस्तों अब जब बिजनेस लोन इन बिहार कि बात हो ही रही है तो भला इस योजना को हम कैसे भूल सकते हैं। महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत बिहार सरकार बिहार के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थी को अनुदान देती है जिससे वह अपना नया बिजनेस शुरू कर सकें।
दोस्तों इस योजना का खास बात यह है कि यह योजना आपको सिर्फ नए उद्योगों को शुरू करने के लिए ही बिहार सरकार द्वारा दिया जाता है इसके द्वारा उन बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर शुरू करने की योजना है बल्कि उन नीचे तबके के लोगों को ऊंचा उठाने की भी योजना है। उन्हें हौसला भरने की योजना है जिससे वह आगे आ सके समाज में अपने आप को बराबरी का दर्जा दे सकें।
इसके लिए बिहार सरकार ने 102 करोड का बजट पास किया है। इस योजना के अंतर्गत काउंसलिंग भी की जाती है। इस योजना का लाभ अधिकतर उन युवाओं को दिया जा रहा है जो 18 से 50 साल तक आते हैं। इस योजना के अंतर्गत लोगों को अपने नए व्यापार को शुरू करने और व्यापार को बढ़ाने के लिए पैसा दिया जाता है।
योजना के लाभ -
1. सरकार द्वारा उद्योग को शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक की राशि दी जा रही है। यह राशि इतनी है कि आराम से खुद ही व्यक्ति अपना छोटे से छोटा बिजनेस शुरू कर सकता है।
2. इसका लाभ सभी अनुसूचित जाति जनजाति के लोग उठा सकते हैं।
3. बिहार सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का पूरा प्रयास कर रही है।
4. यह योजना शुरू की गई है ताकि बिहार में बेरोजगार को कम किया जाए।
5. बिहार सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 102 करोड रुपए निर्धारित किए हैं
6. 10 लाख रुपए तक की राशि में 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे
7. ब्याज से मुक्त लोन दिए जाने का प्रावधान है।
8. लोन की राशि जमा करने की विधि लंबा अवधि दिया गया है लगभग 84 हफ्तों में यह जमा किया जा सकता है।
9. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक का अकाउंट नंबर होना चाहिए।
10. प्रशिक्षण की निगरानी के लिए लगभग 25000 हजार निर्धारित किए गए हैं।
योजना हेतु पात्रता -
1. आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का ही निवासी होना चाहिए
2. आपका पास अपना खुद का करेंट बैंक अकाउंट होना चाहिए।
3. उम्र 18 से 50 साल तक होनी चाहिए
4. आवेदक की योग्यता इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, डिग्री पॉलिटेक्निक, आईटीआई, या इसके समकक्ष होनी चाहिए।
5. अभी तक बिहार का होने के साथ-साथ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
6. इस उद्योग में प्रॉपराइटरशिप उद्योग करने वाली व्यक्ति के पैन पर ही होना चाहिए
7. कोई भी सरकार से जुड़ा हुआ सरकारी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता।
कौन ले सकता है। -
दोस्तों इस योजना का लाभ सिर्फ वही लाभार्थी ले सकते हैं जो इंटरमीडिएट आईटीआई पॉलिटेक्निक या फिर डिप्लोमा समकक्ष में उत्तीण होना आवश्यक है। वही इस योजना को लेने से पहले आपको अपने निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट आधार कार्ड पैन कार्ड और वर्तमान का पासपोर्ट साइज का फोटो देना पड़ता है इस योजना के अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
8 - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना -
दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत देश के युवाओं को खुद के रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाता है। इस सूचना के तहत ग्रामीण इलाकों में छोटे उद्योग को शुरू करने के लिए कम से कम 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है।
यह लोन सभी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का बहुत अच्छा अवसर है इस मांग को लेकर कोई भी व्यक्ति अपना छोटे से छोटा रोजगार शुरू कर सकता है। इस योजना के तहत बैंक द्वारा लोन दिया जाता है। जिसे चुकाने की अवधि भी निर्धारित होती है। जो व्यक्ति निश्चित अवधि के अंदर लोन अदा कर देता है तो उसका ब्याज माफ कर दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार -
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं जिसमें किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं रखी जाती है।
1- शिशु लोन -
शिशु लोन के तहत कोई काम यदि बहुत छोटे स्तर पर शुरू किया जा रहा है या स्टार्टअप की तौर पर शुरू किया जा रहा है या फिर पहले से किए जा रहे किसी काम को बढ़ाया जा रहा है, उसके लिए यह लोन दिया जाता है। इस लोन में लगभग 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह लोन शिशु मुद्रा योजना के तहत मिलता है। इसके लिए बिना किसी गारंटी के अप्लाई किया जा सकता है। यह लोन कोई भी ले सकता है।
2- किशोर लोन-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किशोर लोन दिया जाता है। इसके अंतर्गत पचास हज़ार से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है। यदि आपको इससे भी ज्यादा लोन की जरूरत है तब भी आप को मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लगभग 10लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
आप जो भी आप रोजगार कर रहे हैं, उसके सभी कागजात संलग्न करने होते हैं। यदि आपको ज्यादा लोन की आवश्यकता है, तो आवश्यक दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद ही वह सरकार के द्वारा पास किया जाता है। इस लोन के लिए ब्याज की राशि बहुत ज्यादा निर्धारित नहीं की गई है।
3- तरुण लोन -
तरुण लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिया जाता है जिसमें 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है। यह लोन भारत की एक विशेष पहल है जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आती है। इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जाता है और बिजनेस को बढ़ाने के लिए यह लोन खास तौर पर दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की विशेषताएं -
1. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके लिए कोई भी ब्याज दर निर्धारित नहीं की गई है।
2. इस योजना के अंतर्गत आपको बहुत ही कम ब्याज दर देना होता है।
3. अनुसूचित जाति जनजाति के लिए उचित ब्याज दरें निर्धारित की गई है।
4. महिलाओं के लिए विशेष रूप से छूट दी गई है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ -
1. यह लोन पूरी तरह से कॉलेटरल फ्री है। किसी तरह की सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
2. इस लोन के लिए बहुत नाम मात्र की प्रोसेसिंग फीस और बहुत कम ब्याज दर होती है।
3. महिला उद्यमी अगर इसके लिए अप्लाई कर दी है तो उन्हें ब्याज दरों में छूट दी जाती है।
4. जितने भी छोटे उद्योग होते हैं, उनके लिए लोन विशेष रूप से दिया जाता है।
5. अनुसूचित जाति,जनजाति व विशिष्ट लोगों के लिए इसमें उचित ब्याज दर और छूट निर्धारित की गई है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता-
1. कोई भी भारतीय नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है
2. आप स्वरोजगार करने के लिए यह लोन ले सकते है। व्यक्ति अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए यह लोन ले सकता है।
3. रोजगार की लिस्ट दी गई है उनमें से ही कोई एक रोजगार होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज -
1. पासपोर्ट साइज फोटो और उसके साथ ही विधिवत रूप से भरा हुआ फॉर्म।
2. वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल।
3. सभी तरह के महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र कि आवश्यकता होती है।
4. जिस जगह पर आप बिजनेस करना चाहते हैं और उसके लिए लोन लेना चाहते हैं उस जगह की पूरी डिटेल या उस प्रॉपर्टी के पेपर होना जरूरी है।
इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है। -
इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग एवं श्रेणियों के लिए अलग-अलग तरह के लोन उपलब्ध कराए गए हैं जिसका लाभ लगभग सभी लोग ले सकते हैं।
9 - मुद्रा योजना -
दोस्तों यह विशेष 59 मिनट लोन योजना जिसे हम सभी मुद्रा योजना के नाम से जानते हैं को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है। जैसा कि इस योजना के नाम से ही पता चलता है कि इस योजना के अंतर्गत मात्र 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाती है साथ ही कम से कम 8 दिनों के अंदर ही लोन ट्रांसफर भी कर दिया जाता है।
अब तक लगभग 60 करोड़ रुपये का लोन बांटा जा चुका है। इसमें आवेदन के लिए सरकार के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है जिस पर कोई भी आवेदनकर्ता लॉगइन करके आवेदन कर सकता है। psbloansin59minute पर लॉगिन करके आराम से इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। कोई भी कारोबारी आराम से पोर्टल पर जाकर अपने हिसाब से बैंक सेलेक्ट करके लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
जिस बैंक का लोन और ब्याज दरें कारोबारी को सूट करती है वह उसके लिए आराम से अप्लाई कर सकता है और उसके बाद उससे बैंक के द्वारा कॉल की जाती है। इसके लिए कोई भी कारोबारी आराम से आवेदन कर सकता है चाहे वह कारोबारी महिला हो या पुरुष। मात्र 59 मिनट में 1 लाख से 5 करोड़ तक का लोन आराम से ले सकता है। इस पोर्टल के द्वारा लघु, मध्यम व सूक्ष्म तीनों प्रकार के लोन दिए जाते हैं।
योजना कि विशेषताएं -
1. केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस विशेष योजना कि सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस योजना के तहत आपको 1 घंटे के अंदर लोन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
2. इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग तरह के लोन प्रदान किए जाते हैं।
योजना के लाभ -
1. कोई भी कारोबारी जो इसके लिए आवेदन करता है, उसे बैंक की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता।
2. इस लोन के अंतर्गत कारोबारियों को अधिक से अधिक 5 करोड़ तक का लोन अपने कारोबार के लिए मिल सकता है।
3. प्राइवेट कंपनियों के साथ एनबीएफसी यह लोन देती है।
4. इस योजना का यह उद्देश्य है कि कारोबारियों को कम से कम समय पर और कम से कम कागजी काम पर जल्दी से जल्दी लोन प्राप्त कराया जा सके।
5. इतने कारोबारी अपने मन की मुताबिक कारोबार के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
6. इसके अंतर्गत हर आपको तरह का लोन मिल सकता है।
7. कारोबारी पहले से मौजूद बिजनेस का विस्तार करने के लिए भी यह लोन ले सकते हैं।
इस योजना हेतु पात्रता -
1. अगर आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन दे रहे हैं तो सबसे पहले जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाएं और नंबर प्राप्त करें।अगर आपका लोन पुराने बिजनेस के लिए है तो भी आपको जीएसटी नंबर देना जरूरी है ।
2. पहली बार लोन लेने पर रजिस्टर्ड जीएसटी नंबर पर 2% तक की छूट भी मिलती है।
3. जिन कंपनी का टर्नओवर 500 करोड़ से ज्यादा है वह सभी 1 फुट के अंतर्गत आते हैं।
4. इसमें कैस फ्लो में किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है।
5. अगर आप पुराने बिजनेस के लिए लोन ले रहे है तो कम से कम 2 साल पुराना हो।
6. लोन आवेदन कर्ता के पास लोन चुकाने की क्षमता होनी चाहिए।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज -
1. रजिस्टर्ड जीएसटी नंबर के पेपर और अन्य जरूरी व्यवसाय संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को उपलब्ध करवाना होगा।
2. निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड।
3. जिस चीज का बिजनेस कर रहे हैं उसकी पूरी डिटेल लिखित तौर पर।
4. जहां जब प्रॉपर्टी का बिजनेस कर रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी और प्रॉपर्टी पेपर्स।
5. करंट बैंक अकाउंट डिटेल्स कि जानकारी देना भी अनिवार्य है।
10 - MSME योजना -
दोस्तों इस योजना की शुरुआत सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के लिए की गई है। यह केंद्र सरकार की योजना है और इसके अंतर्गत छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। इसके अंतर्गत जो लोन दिया जाता है उसे ही एमएसएमई लोन कहा जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2005 में इस लोन से संबंधित एक विकास बिल भी संसद में पास करने के लिए प्रस्तावित किया गया था, जिसे वर्ष 2006 में राष्ट्रपति के द्वारा स्वीकृति मिली और अधिनियम के रूप में इसे बना दिया गया।
इस योजना कि विशेषताएं -
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत जिन तीन तरह के उद्योगों के लिए लोन दिया जाता है वह सूक्ष्म उद्योग, लघु उद्योग व मध्यम उद्योग है। इन तीनों के अंतर्गत अलग-अलग लोन दिया जाता है। जिसमें सूक्ष्म उद्योग के लिए एक करोड़ से 5 करोड़ के टर्नओवर का लोन दिया जाता है। लघु उद्योग के लिए 10 करोड़ का इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ के टर्नओवर तक का लोन दिया जाता है। वहीं पर मध्यम उद्योग के लिए एक करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट और 100 करोड़ तक के टर्नओवर पर लोन दिया जाता है।
इस योजना अंतर्गत दो प्रकार के सेक्टर में लोन दिया जाता है। -
1- सर्विस सेक्टर -
एमएसएमई योजना के अंतर्गत सर्विस सेक्टर के लिए भी लोन दिया जाता है। इस सेक्टर के अंतर्गत सेवा प्रदान करने का कार्य किया जाता है जिसके लिए लोन लिया जाता है और यह कार्य किया जाता है।
2- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर -
मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी एमएसएमई के अंतर्गत लोन लिया जा सकता है। प्रोडक्ट बनाने एमएसएमई के अंतर्गत मैन्युफैक्चरिंग लोन दिया जाता है।
इस योजना के लाभ -
इस लोन की लाभ इस प्रकार है -
1. आकर्षक ब्याज दरों पर लोन मिलता है।
2. बहुत बड़े पैमाने पर कारोबार करने के लिए इस लोन को दिया जाता है।
3. यह लोन भारत के नागरिक को दिया जाता है।
4. जिस बिजनेस के लिए वह लोन ले रहा है उसकी पूरी जानकारी के बाद ही लोन प्रोवाइड कराया जाता है।
5. अनुसूचित जाति जनजाति के लिए विशेष प्रकार की छूट भी निर्धारित की गई है।
6. महिलाओं के द्वारा इस बिजनेस के लिए अगर लोन लिया जाता है तो विशेष प्रकार की छूट के साथ उन्हें कुछ रियायत भी दी जाती है।
7. बहुत बड़े कारोबार के लिए अगर यह लोन लिया जाता है तो कुछ ब्याज माफ भी कर दिया जाता है।
योजना हेतु पात्रता -
1. सरकार के द्वारा जारी किए गए मानदंडों के मुताबिक यह लोन उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जिसका बिजनेस कम से कम 2 से 3 साल पुराना हो और वह व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
2. इसमें बिजनेस के लिए काफी बड़े पैमाने पर लोन मिलता है। इसलिए आपका टर्नओवर कम से कम 10 लाख का होना चाहिए।
3. सलाना आईटीआर कि यदि बात की जाए तो 1.5 लाख से अधिक होना चाहिए।
4. जहां पर व्यक्ति बिजनेस कर रहा है अगर वह उसका घर है या कोई अलग बिजनेस की जगह है तो वह व्यक्ति के नाम पर होनी चाहिए । लेकिन यह याद रखें कि घर और बिजनेस की जगह हमेशा अलग अलग हो।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज-
1. आधार कार्ड।
2. सरकार द्वारा सत्यापित कोई भी पहचान पत्र।
3. निवास प्रमाण पत्र।
4. आयु प्रमाण पत्र और पैन कार्ड।
5. पिछले साल भर का बैंक स्टेटमेंट।
6. जीएसटी सर्टिफिकेट (नंबर के साथ)।
7. अगर पुराने बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं तो उसकी लगभग 2 साल की बैलेंस शीट।
8. उसके साथ ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी मान्य है।
निष्कर्ष -
दोस्तों वर्तमान समय में बिहार बिजनेस के नजरिए से एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जो विभिन्न प्रकार के व्यवसाय में स्वयं को स्थापित कर रहा है। यही कारण है कि आज बिहार में युवा तेजी से नए-नए स्टार्टअप की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और उन्हें विभिन्न श्रेणियों में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा नित नए कदम अपनाए जा रहे हैं।
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बिजनेस लोन इन बिहार से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने की कोशिश है। उम्मीद है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।