Join a demo call to:
Discover how you can manage inventory & orders in real-time

Manage delivery and logistics
Optimize supply chain operations
Connect with marketplaces to drive growth
Use AI to speed up workflows
Simplify and automate catalog management
Customize our solutions to match your business needs
Speak to an expert
Join a demo call to:
See how Fynd WMS can optimize your warehouse operations
Manage inventory in real-time across multiple locations
Streamline order picking and packing
Avoid stockouts and reduce overstock
Integrate with CRMs, ERP, and ecommerce platforms
Speak to an expert
Join a demo call to:
Learn how Fynd Quick can streamline your local e-commerce operations
Differentiate your business in the hyper-local market
Optimize delivery times and reduce costs
Easily integrate with CRM, loyalty programs, and more
Offer customers flexible, location-based delivery options
Manage inventory, orders, and deliveries on one platform
Integrate with CRMs, loyalty programs, and more
Minimize fulfillment delays and improve customer satisfaction
Use intelligent order and route planning for swift deliveries
Speak to an expert
Join a demo call to:
Understand how TMS can elevate your delivery process
Use intelligent route planning for optimized deliveries
Cut down on shipping timelines and costs
Enhance customer experience with real-time updates
Manage and track deliveries across multiple channels on one dashboard
Speak to an expert
Join a demo call to:
Understand how OMS can uplift your operations
Manage and monitor orders from multiple channels on one dashboard
Differentiate your business from competitors
Easily integrate with CRM, loyalty programs, and more
Reduce shipping timelines and costs
Cut TAT and avoid penalties on third-party platforms
Enhance your customers' shopping experience
Use intelligent order allocation for faster fulfillment
Speak to an expert
Storefronts

वेबसाइट बिल्डर 2025 | मिनटों में मुफ़्त वेबसाइट बनाएं

वेबसाइट बिल्डर: बिना कोडिंग जाने अपनी वेबसाइट बनाने का आसान तरीका। स्टार्टअप, छोटे व्यवसायों और ब्लॉगर्स के लिए सही विकल्प। अभी शुरू करें!
December 6, 2024
|
Table of contents
Hi there! are you ready to start your journey with us?
Book a demo

दोस्तो वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि उसकी अपनी एक छोटी सी वेबसाइट हो जो उसके व्यवसाय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदर्शित करें। इसके साथ ही ग्राहक को खरीददारी करने में किसी प्रकार कि कोई असुविधा न हो। दोस्तो अगर आप भी यही सोच रखते हैं और बहुत ही कम बजट में अपने खुद की वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं तो ऐसे में वेबसाइट बिल्डर वह प्लेटफार्म है जो आपको पुरी तरह से सपोर्ट कर सकता है। 

जहां पर आप स्वयं अपने वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं और वो भी बहुत ही मामूली शुल्क में। इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे बेहतरीन वेबसाइट बिल्डर के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप बस कुछ ही घंटों में आसानी से अपना खुद का वेबसाइट तैयार कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

वेबसाइट क्या होता है?

वेबसाइट क्या होता है

दोस्तों वेबसाइट बिल्डर को जानने समझने से पहले आपको वेबसाइट को भलिभॉति समझना होगा। दोस्तो हम सभी अपने लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल के अंदर इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही हैं तो इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने या पढ़ने के लिए हमें किसी वेबसाइट पर जाना होता है और उसके अंदर जाकर उसे पढ़ना होता है। 

जिस तरह की जानकारियों को हम पढ़ते है। वह एक अलग-अलग वेबपेज का कलेक्शन होता है जी हां दोस्तों यही वेबपेज का क्लेकशन वेबसाइट के तौर पर जाना जाता है। जिसके अंदर उस वेबसाइट के बारे में जानकारी होती है और उस वेब पेज पर उस वेबसाइट का मेन कंटेंट होता है। इन वेबसाइट के अंदर बहुत सारे पेजेस होते हैं जो बड़ी संख्या में होते हैं। 

Fynd platform banner for free demo

वेबसाइट बिल्डर क्या होता है?

वेबसाइट बिल्डर क्या होता है

दोस्तों एक वेबसाइट को बनाने के लिए वेबसाइट बिल्डर बहुत ही जरूरी तत्व है। वेब बिल्डर या वेबसाइट बिल्डर दोनों एक ही चीज है जैसा कि नाम सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी चीज को बनाने या बिल्ड करने की बात कही जा रही है जो की एक आपके वेबसाइट को बिल्ड करेगा। 

आसान शब्दों में कहें तो वेबसाइट बिल्डर का मतलब होता है कि एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर आप बिना किसी कोड और बिना किसी प्रोग्रामिंग को जाने एक वेबसाइट को बना सकते हैं। उस वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म की प्रक्रिया को समझकर आप एक वेबसाइट को कंप्लीटली डिजाइन कर सकते हैं अर्थात कहां इमेज लगाना है कहां टेक्स्ट लिखना है कलर फॉन्ट शेप यह सभी चीजें कैसी होंगी। 

वेबसाइट बिल्डर में वेबसाइट बनाते हुए इन सबके लिए हमें प्रोग्रामिंग नॉलेज होना जरूरी होता है जो कि आप बिना कोड के डिजाइन नहीं कर सकते हैं और बिना कोड के एक वेबसाइट डिजाइन करने के लिए हमें सॉफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ती है उसी सॉफ्टवेयर को हम वेब बिल्डर कहते हैं।

वेबसाइट बिल्डर के प्रकार

वेबसाइट बिल्डर के प्रकार

1 - ऑनलाइन

दोस्तों इस कड़ी में हम सबसे पहले बात करते है ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डर के बारे में। ऑनलाइन वेबसाइट निर्माता वेब आधारित होते हैं और प्रदाता की सेवा पर चलते हैं। ऑफ़लाइन वेबसाइट बिल्डरों के विपरीत, यह आपको अपने कंप्यूटर पर सॉफ़्टवेयर डाउनलोड या इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है - आपको केवल एक वेब ब्राउज़र (यानी क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर) और एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है। 

इससे आप कहीं से भी और किसी भी डिवाइस से अपनी वेबसाइट पर काम कर सकते हैं। एक अन्य लाभ यह है कि वेबसाइट बिल्डर वेब होस्टिंग सेवाओं के साथ आता है, इसलिए आपको इसे खरीदने और इसे अलग से सेट करने की आवश्यकता नहीं है। कई ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डरों को कम या बिना कोडिंग अनुभव वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

2 - ऑफलाइन

दोस्तों इस कड़ी में अब हम बात करते है ऑफलाइन वेबसाइट बिल्डर के बारे में। ऑफ़लाइन वेबसाइट बिल्डर सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम के रूप में आते हैं। जिन्हें आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं। आप अपनी वेबसाइट बनाएंगे और अपनी फाइलों को अपने कंप्यूटर पर सहेजेंगे और जब आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी तो आपको केवल अपनी सभी वेबसाइट फाइलों को एक वेब होस्ट पर अपलोड करना होगा। 

ऐसे वेबसाइट बिल्डरों का एक फायदा यह है कि सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर चल रहा है जिससे आप ऑफ़लाइन होने पर भी अपनी वेबसाइट पर काम कर सकते हैं। लेकिन आपको अपनी फ़ाइलें किसी वेब होस्ट पर अपलोड करने की आवश्यकता होगी। इसलिए आपके पास कम से कम कुछ तकनीकी कौशल या अनुभव होने की आवश्यकता होगी। वेबसाइट बनाने वाले सॉफ़्टवेयर के अतिरिक्त आपको एक वेब होस्टिंग खाता भी ख़रीदना होगा।

वेबसाइट बिल्डर के फायदे -

वेबसाइट बिल्डर के फायदे

1- कोई तकनीकी कौशल की आवश्यकता नहीं है

दोस्तों अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी कोडिंग या डिजाइनिंग कौशल की आवश्यकता नहीं होती है। आपको बस इतना करना है कि अपनी साइट को निःशुल्क टेम्पलेट्स का उपयोग करके डिज़ाइन करें और इसमें अतिरिक्त तत्व कार्यात्मकताएं और प्लगइन्स शामिल करें। इस प्रकार यह वेबसाइट बनाने वाले शुरुआती लोगों के अनुकूल होते हैं।

2 - स्विफ्ट वेबसाइट बिल्डिंग

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको या तो तकनीकी कौशल होना चाहिए या इसे करने के लिए एक डेवलपर को हायर करना होगा। हालांकि यह दोनों ही काम बहुत ज्यादा समय लेने वाले होंगे। इसके विपरीत, यदि आप एक वेबसाइट निर्माता या फिर यूं कहे कि वेबसाइट बिल्डर का उपयोग करते हैं तो आप हफ्तों या महीनों के प्रयास के बिना समान परिणाम बस कुछ घंटों में प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि आपकी वेबसाइट कुछ ही घंटों में बनकर तैयार हो जाएगी।

3 - वेब आधारित प्लेटफार्म

वेब आधारित प्लेटफार्म

क्योंकि सभी वेबसाइट निर्माता वेब-आधारित हैं। इसलिए आप इंटरनेट से जुड़कर अपनी वेबसाइट को आसानी से संपादित या अपडेट कर सकते हैं। यह आपकी वेबसाइट के लिए कोड बदलने की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक होता है।

4 - पेशेवर टेम्पलेट्स

पेशेवर टेम्पलेट्स

वेबसाइट निर्माता विभिन्न श्रेणियों जैसे ब्लॉग, व्यक्तिगत, पोर्टफोलियो, ईकामर्स, व्यवसाय आदि के लिए सीमित टेम्पलेट प्रदान करते हैं। हालांकि, सभी टेम्पलेट बहुत अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए हैं और अत्यधिक पेशेवर दिखते हैं।

5 - मोबाइल और डेस्कटॉप-तैयार वेबसाइट

मोबाइल और डेस्कटॉप-तैयार वेबसाइट

वेबसाइट बिल्डर पर उपलब्ध सभी टेम्प्लेट मोबाइल और डेस्कटॉप उपकरणों के लिए पहले से ही अनुकूलित हैं। इस प्रकार आपको अपनी वेबसाइट को विभिन्न उपकरणों पर काम करने के लिए सेटिंग में बदलाव के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

Fynd platform banner for free demo

6 - अतिरिक्त कार्यक्षमता शामिल करें 

अतिरिक्त कार्यक्षमता शामिल करें

वेबसाइट निर्माता आपको तृतीय पक्ष सेवाओं को एकीकृत करने के लिए प्लगइन्स के साथ-साथ ब्लॉगिंग या ईकामर्स फ़ंक्शंस जैसी अपनी वेबसाइट पर अतिरिक्त कार्यक्षमता लागू करने देते हैं।

टॉप 10 वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म -

दोस्तों अब हम आपको उन बेहतरीन वेबसाईट बिल्डर के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप बिना कोडिंग और प्रोग्रामिंग और साफ्टवेयर लैंग्वेज सीखें अपने वेबसाइट को स्वयं ही तैयार कर सकते हैं।

1- Fynd Platform

दोस्तों जब भी बात वेबसाइट बिल्डर की आती है। हमारा सबसे पहला ध्यान Fynd Platform की ओर ही जाता है। जो वर्तमान समय में हर छोटे बड़े दुकानदारों की पहली पसंद बनी हुई है। जहां पर हर तरह के वेबसाइट बिल्डअप करने की सुविधा मिलती है वो भी बहुत ही मामूली शुल्क और बहुत ढेर सारे फीचर्स के साथ। 

Fynd Platform एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप बहोत ही आराम से अपना वेबसाइट बना सकते हैं। Fynd Platform पर आप ई - कॉमर्स वेबसाइट और अन्य तरह की वेबसाइट भी बना सकते हैं। इस प्लेटफार्म की मदद से आप Android और iOS App बना सकते हैं। 

Fynd Platform आपको भाषा सहायता प्रदान करता है। यह फीचर भाषा की बाधा को खत्म करता है और जिसकी वजह से इसकी पहुँच ग्लोबल ग्राहकों तक है। Fynd Platform आपको सभी प्रकार के पेमेंट मोड का विकल्प देता है। 

इसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार के कलर और थीम से अपनी वेबसाइट को और भी आकर्षक बना सकते हैं। इसमें आपको और भी बहुत ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं और शुरुआत में कुछ दिनों का ट्रायल सुविधा भी प्रदान किया जाता है।

2 - Instamojo

Instamojo

दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए टॉप प्लेटफॉर्म्स की बात की जाए तो उसमें Instamojo का नाम भी शामिल है। Instamojo एक फ्री में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म है और इस पर आप फ्री में अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन तरीके से बना सकते हैं। 

इस पर आप प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं चाहे वह फिजिकली हो या डिजिटल Instamojo प्लेटफार्म की सबसे बेहतरीन बात यह है कि आपको इसमें ई-कॉमर्स स्टोर ऑनलाइन बनाने के साथ-साथ पेमेंट गेटवे का भी ऑप्शन मिलता है। 

आप ऑनलाइन पेमेंट लेने का काम इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं वही इसमें 100 से भी ज्यादा पेमेंट मोड के ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। इसके अलावा भी यहां कुछ बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी वेबसाइट को और भी बेहतरीन बनाते हैं।

3 - Shopify

Shopify

दोस्तों अगर आप वेबसाइट बिल्ड प्लेटफार्म के लिए Shopify Platform पर जाते हैं तो इसके लिए आपको प्रतिमा $29 पेमेंट करना होता है। वही यह प्लेटफार्म मोबाइल के लिए उपयुक्त है और उपयोग की आसानी की दृष्टि से यह 10 आउट ऑफ 10 की कटेगरी है। 

वही डिजाइन की गुणवत्ता में भी इसे 10 आउट ऑफ 10 दिया गया है यही नहीं Shopify Platform की ई कॉमर्स सुविधा के लिए 10 आउट ऑफ 10 की कैटेगरी में रखा गया है। अब दोस्तों हर कोई अपने बिजनेस के लिए बेस्ट कि डिमांड करता है और भला इससे ज्यादा बेस्ट और क्या हो सकता है।

4 - Go Daddy

दोस्तों GoDaddy डोमेन रजिस्ट्रार के क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक है। यह 1997 में बहुत पहले स्थापित किया गया था और इसका मुख्यालय एरिजोना और यूएसए में है। वर्तमान में इसके पास 20 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं का उपयोगकर्ता आधार है। 

अपने डोमेन और ईमेल सेवाओं के साथ यह एक वेबसाइट निर्माता भी प्रदान करता है जो उपयोग में आसान और सुविधाओं से भरपूर है। यही नहीं GoDaddy वेबसाइट बिल्डर के साथ आपको विभिन्न श्रेणियों जैसे कला, फैशन, स्वास्थ्य, ऑनलाइन स्टोर, रेस्तरां और भोजन आदि से संबंधित 22 निःशुल्क टेम्पलेट मिलते हैं। 

GoDaddy वेबसाइट बिल्डर एक अनुकूल UI के साथ-साथ साइट अनुकूलन और ब्लॉगिंग के अच्छे विकल्प होते है। आप चाहे तो अपने वेबसाइट के लिए इस विश्वसनीय प्लेटफार्म का भी प्रयोग कर सकते हैं।

5 - WordPress

WordPress

WordPress सबसे लोकप्रिय ओपन सोर्स CMM Platform में से एक है। यह 2003 में शुरू किया गया था और इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया में है। WordPress पर 40% से अधिक वेबसाइटें वर्डप्रेस पर बनी हैं और इसके फ्री वर्जन को लाखों ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं। 

दोस्तो WordPress में एक मुफ़्त WordPress खाते के साथ आपको अपनी सभी वेबसाइट फ़ाइलों और डेटाबेस को स्टोर करने के लिए 3 GB की जगह मिलती है। यह एक फ्री साइट बिल्डर के लिए काफी है और WordPress को बिल्कुल वेबसाइट बिल्डर नहीं कहा जा सकता है। यह एक पूर्ण विकसित सामग्री प्रबंधन प्रणाली है।

6 - BigCommerce

BigCommerce

दोस्तों Big Commerce वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म को आप प्रति माह 29.95 डॉलर पेमेंट करना होता है। वही इसे मोबाइल के लिए उपयोग माना गया है आपको बता दें की Bigcommerce प्लेटफार्म उपयोग आसानी की दृष्टि से 10 आउट ऑफ 10 है डिजाइन की गुणवत्ता के लिए भी 10 आउट ऑफ 10 की नंबर दे गए हैं। 

वही इसके ई कॉमर्स सुविधा की बात करें तो इसके लिए भी 10 आउट ऑफ 10 की ही रेटिंग दी हुई है। वेबसाइट बिल्डर के मार्केट में यह अपने काम्पिटिटर्स को कड़ी टक्कर दे रही है।

7 - Magneto

Magneto

दोस्तों अगर हम Magneto की बात करें तो इसे भी मोबाइल के लिए उपयुक्त माना गया है और उपयोग की दृष्टि से इसे 8 आउट ऑफ 10 सेटिंग मिली है। वही डिजाइन के गुणवत्ता के बात करें तो इसमें भी 8 आउट ऑफ 10 मिला है। वही ई-कॉमर्स सुविधा की बात करें तो उसमें भी 10 आउट ऑफ 10 की रेटिंग दी गई है। इस प्लेटफार्म पर आपको अपना वेबसाइट बनाने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने होते हैं और यह बिल्कुल फ्री हैं।

8 - Square Space

Square Space

दोस्तों अगर हम Square Space Platform की बात करें इस पर वेबसाइट बिल्ड करने पर आपको 26 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना होता है। वही यह मोबाइल के लिए उपयुक्त है और उपयोग कि आसानी के लिए इसे 10 आउट ऑफ 10 दिया गया है वही डिजाइन की गुणवत्ता में नाइन आउट ऑफ 10 मिला है ई-कॉमर्स सुविधा की बात की जाए तो इसमें इसे 10 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें दिए गए फीचर्स आपकी वेबसाइट में चार चांद लगाते हैं और आपकी वेबसाइट को बहुत ही क्लासिक दिखती है।

9 - Square Online

Square Online पर वेबसाइट बनाने के लिए बात की जाए तो आपको इस पर एक भी रुपए नहीं देने होंगे। वही मोबाइल के लिए उपयुक्त माना गया है और उपयोग की आसानी में इसे 10 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है। नई डिजाइन की गुणवत्ता के बात करें तो इसमें इसे 8 आउट ऑफ 10 की रेटिंग दी गई है ई-कॉमर्स सुविधा के बारे में कहें तो इसमें इसे 9 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है। 

इसमें आपको बेहतरीन तरीके के थीम और पल्ग इन दिए गए हैं जिसकी मदद से न सिर्फ आपके वेबसाइट को चलाना बल्कि उसमें आ रही किसी भी तरह की टेक्निकल समस्या को हल करना बहुत ही आसान है।

10 - Mozello

Mozello

Mozello यूरोप में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। Mozello वेबसाइट बिल्डर बनाने के पीछे उनका प्राथमिक उद्देश्य सभी को अपना ऑनलाइन व्यवसाय बनाने और अपने विचारों को दुनिया के साथ साझा करने का मौका देना था। हाल ही में यह एक शक्तिशाली वेबसाइट निर्माण उपकरण के रूप में बाजार में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। 

Mozello का मुफ्त प्लान आपको 500 एमबी स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है जहां आप अधिकतम 5 एमबी आकार की फाइलें अपलोड कर सकते हैं। Mozello के साथ आपको कई प्रकार के साइट अनुकूलन विकल्प मिलते हैं। आप साइट आइकन, पृष्ठभूमि छवि, 30+ फ़ॉन्ट शैलियों और 18 रंग पट्टियों, वैश्विक रंगों के साथ प्रयोग बदल सकते हैं। 

आप टेक्स्ट, छवि, बैनर, गैलरी, फॉर्म इत्यादि सहित विभिन्न शैलियों में सामग्री के ब्लॉक भी जोड़ सकते हैं। Mozello का ग्राहक समर्थन सभ्य है और आपको सभी आवश्यक विषयों पर वर्णनात्मक लेखों का ज्ञान आधार मिलता है। 

इसके साथ ही वे ईमेल समर्थन भी प्रदान करते हैं जहां उत्तर कुछ ही घंटों में आ जाते हैं। दोस्तो Mozello वेबसाइट बिल्डर एक बहुत ही बेहतरीन इंटरफ़ेस, अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए टेम्प्लेट और माइंड ब्लोइंग ईकामर्स फ़ंक्शंस के साथ आता है।

टॉप 5 फ्री वेबसाइट बिल्डर - 

दोस्तों अभी तक हमने आपको उन वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान की जहां पर आपको सर्विस लेने के लिए पेमेंट करने की आवश्यकता होगी। चलिए अब हम आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म के बारे में बताते हैं। जहां पर आपको बिना पेमेंट किए यानि की निःशुल्क वेबसाइट बनाने का मौका मिलता है।

1 - Weebly

दोस्तों इस कड़ी में हम सबसे पहले बात करेंगे Weebly Platform के बारे में। दोस्तो Weebly एक अन्य प्रसिद्ध वेबसाइट बिल्डर है जो 2007 में शुरू हुआ था और आज 50 मिलियन से अधिक वेबसाइटों को शक्ति प्रदान करता है। 

इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है और इसका कार्यालय कुछ अन्य स्थानों पर हैं। Weebly को 2018 में स्क्वायर द्वारा अधिग्रहित किया गया था। जब आप Weebly पर एक खाता बनाते हैं तो आपको Weebly.com के तहत एक मुफ़्त उप-डोमेन मिलता है। 

साथ ही इसे सुरक्षित करने के लिए एक मुफ़्त SSL Certificate भी मिलता है। Weebly का यूजर इंटरफेस सुरुचिपूर्ण और नए उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोग में आसान है। इसमें सभी सुविधाएँ और विकल्प बड़े बेहतरीन ढंग से व्यवस्थित हैं जो इसे एक अनुकूल मंच बनाता है। कुल मिलाकर Weebly वेबसाइट बिल्डर सभी के लिए एक बहुत ही उपयुक्त प्लेटफार्म है।

2 - Wix

दोस्तों अब बारी है Wix Platform की Wix सबसे लोकप्रिय वेबसाइट बिल्डरों में से एक है। जिसके 200 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता 190 देशों में फैले हुए हैं। 2006 में स्थापित इसका मुख्यालय इज़राइल में है और इसका कार्यालय भारत सहित कई अन्य देशों में हैं। 

Wix के साथ आपको प्रति माह 500 एमबी स्टोरेज स्पेस और 500 एमबी बैंडविड्थ मिलती है। यह एक मुफ्त योजना को देखते हुए पर्याप्त है और एक निःशुल्क खाते के साथ पंजीकरण करने पर आपकी वेबसाइट Wixsite.com के अंतर्गत एक उप-डोमेन के रूप में बनाई जाती है। 

आप Wix के साथ ऑनलाइन स्टोर और ब्लॉग दोनों बना सकते हैं। कुल मिलाकर Wix एक बहुत शक्तिशाली वेबसाइट निर्माता है। यह ब्लॉगिंग सुविधाओं और प्लगइन्स की एक श्रृंखला के साथ टेम्पलेट्स का एक व्यापक संग्रह प्रदान करता है।

3 - Moonfruit

दोस्तों अब बढ़ते हैं निशुल्क वेबसाइट बिल्डर की बेहतरीन सुविधा प्रदान करने वाली Moonfruit Platform की ओर। दोस्तो Moonfruit सन् 1999 से इस क्षेत्र में काम कर रही है और इस प्लेटफॉर्म पर आपको 14 दिन का फ्री ट्रायल भी दिया जाता है।

जिससे कि आप इस प्लेटफार्म की सुविधाओं को जान सके यहीं नही अगर आप एक बेहतर जिम्मेदार Website Builder की तलाश कर रहे हैं तो Moonfruit आपके लिये बिल्कुल सही विकल्प है। Moonfruit पर जब आप कोई भी वेबसाइट डिजाइन करते हैं तो यह डेक्सटॉप के साथ मोबाइल फ्रेंडली साइट भी आपको डिजाइन करके देता हैं। 

4 - IM Creator

दोस्तो अब बारी है एक ऐसे प्लेटफार्म कि जो हर लिहाज से यूजर फ्रेंडली है। हम बात कर रहे हैं माइंड ब्लोइंग प्लेटफार्म IM Creator के बारे में।  IM Creator अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं IM Creator, Free Website Builder आपको मोबाइल और टैबलेट के जरिए भी Website design करने की सुविधा प्रदान करता है। 

यह Online Website Builder भी Wix की तरह ही है। इसमें भी आप बडी आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप कर वेबसाइट तैयार कर सकते हैं और IM Creator Cloud-Based वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम है। जहां आप बिना राइटिंग के काेई भी Blogs, Websites या फिर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की तरह Online Stores बना सकते है।

5 - Yola

दोस्तो अब बारी है हमारे पांचवें और आखिरी निशुल्क वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म Yola के बारे में। दोस्तों Yola पर आप Free Professional Website बहोत आसानी से बना सकते है। Yola Free Website Builder के साथ एक Website Hosting Company भी है तो आप यदि चाहें तो यहां से अपनी साइट के लिये Domain और Hosting भी खरीद सकते है। यहां बनाई गयी फ्री वेेेेबसाइट Yola Subdomain पर रहेगी। तो अगर आप अपना पर्सनल डोमेन लेना चाहते है तो वो भी ले सकते हैं।

Fynd platform banner for free demo

निष्कर्ष -

दोस्तों अब तक आपको वेबसाइट बिल्डर का महत्व और यह तो समझ में आ ही गया होगा। कि अगर आप वेबसाइट बिल्डर के माध्यम से अपने वेबसाइट का निर्माण करते है तो आप बहुत ही कम बजट में बहुत ही हाई क्लास वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं

और इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल की मदद भी नहीं लेनी पड़ती है। आप यह सब कुछ स्वयं ही कर सकते हैं और वो भी बहुत ही कम समय में बिना कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखें। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको वेबसाइट बिल्डर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने की कोशिश की है उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

Frequently asked questions

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं।?

दोस्तो हमने ऊपर कुछ ऐसी वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान की है। जिनकी मदद से आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु हमारे आर्टिकल का अनुसरण करें।

बिजनेस के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं?

दोस्तो अगर आप अपने बिजनेस हेतु वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए। वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म का अनुसरण कर सकते हैं। यहां पर आप अपने बजट और सुविधा अनुसार किसी भी एक का चयन कर सकते हैं।

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

दोस्तो यह पुर्ण रुप से आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के और किन फीचर्स से लैस वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं। हालांकि सामान्यत एक वेबसाइट बनाने में 10 हजार से 15 हजार रुपए तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। अगर आप चाहें तो Fynd Platform की मदद से बस मिनटों में बहुत ही कम पैसे यानि कि मामूली शुल्क में अपना अच्छा खासा वेबसाइट बना सकते हैं।

वेबसाइट बिल्डर क्या होता है?

वेबसाइट बिल्डर एक ऑनलाइन टूल होता है जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से आप वेबसाइट के लिए डिज़ाइन, लेआउट, संरचना, फ़ॉर्म, नेविगेशन, सामग्री और अन्य उपयोगी उत्पादों को आसानी से बना सकते हैं।

Empower your business, every step of the way

Discover the right partners to support your business needs