मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024?
दोस्तों आज का युग एक आधुनिक युग है और हर जगह टेक्नोलॉजी ने अपनी पैठ जमा ली है। आजकल बिजनेस से संबंधित लगभग हर काम टेक्नोलॉजी पर आधारित हो गई है। दोस्तों आज हम आपको टेक्नोलॉजी के उस हथियार मोबाइल से वेबसाइट बनाने के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे बैठे न सिर्फ अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
बल्कि अपने प्राफिट को भी दुगना कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आपने सही समझा आज हम आपको मोबाइल फोन के माध्यम से वेबसाइट बनाने कि सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। जाहिर सी बात है कि आज के समय में हर किसी के पास फोन है और ऐसे में अगर आप मोबाइल के माध्यम से वेबसाइट बनाकर अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं तो ये एक बहुत फायदे का सौदा है।
इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल पर वेबसाइट कैसे बनाए से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। -
वेबसाइट क्या होता है। -
दोस्तों जैसा कि हमारा आज का विषय है मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाए। लेकिन इससे पहले आपका यह जानना बेहद आवश्यक है कि आखिर ये वेबसाइट होता क्या है। दोस्तों अगर साधारण शब्दों में कहा जाए तो बहुत सारे वेबसाइट वेबपेजो का कलेक्शन ही वेबसाइट है।
इंटरनेट में यह एक ऐसा स्टोरेज होता है जहां पर आप अपने बहुत सारे पेज को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर हमें इसके एग्जांपल के बारे में बात करें तो हम कोई भी चीज गूगल पर सर्च करते हैं। तो वह किसी ना किसी वेबपेज के माध्यम से ही हमारे सामने खुलती है और हम कोई भी चीज पढ़ते हैं तो वह वेब पेज के माध्यम से ही हमारे सामने खुलती है और जो वेब पेज और ब्लॉग होती है।
किसी ना किसी के द्वारा वह वेबसाइट बनाई गई होती है और उस पर वह सभी चीजें वह सभी जानकारियां डाली गई होती है और तभी वह हमारे सामने इस वेबपेज के रूप में होती है।
दोस्तो कोई भी वेबसाइट किसी न किसी एप्लीकेशन के द्वारा ही ओपन होती हैं वह कोई ना कोई ऐसा सॉफ्टवेयर होता है। जिसके माध्यम से हम उस वेबपेज तक पहुंच पाते हैं जैसे की गूगल, ओपेरा यह सभी वेब ब्राउज़र है जिसके द्वारा हम व्यक्ति तक पहुंचते हैं।
वेबसाइट कितने प्रकार की होती है -
दोस्तों आपको पता है कि इन सभी वेबसाइटों के भी अपने प्रकार होते हैं और हम जितनी भी चीजें वेबसाइट पर देखते हैं। वह सभी अलग-अलग कैटेगरी अलग अलग विषय क्षेत्र में आती है। आइए जानते हैं कि वेबसाइट मुख्यत कितने प्रकार के होती है। -
1- सर्च इंजन वेबसाइट -
दोस्तो इस कड़ी में हम सबसे पहले बात करेंगे सर्च इंजन वेबसाइट के बारे में। हम अपने डेली लाइफ रूटीन में सर्च इंजन वेबसाइट का इस्तेमाल तो करते ही हैं। सर्च इंजन वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसे सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है या फिर यूं कहे उस सर्च इंजन वेबसाइट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।
इस कड़ी में सबसे पहला नाम है Google का जो इस्तेमाल की जाती है। हमें कोई भी चीज कोई भी जानकारी जाननी होती है हम फटाक से गूगल करते हैं। गूगल पर हमें पता चलता है कि हम जो भी चीज ढूंढ रहे हैं वह हमें अलग-अलग वेब पैजों के माध्यम से हमारे सामने ओपन होती है। यह वेबसाइट उस तरह की वेबसाइट होती हैं जिस पर हम कोई भी चीज आसानी से ढूंढ लेते हैं और वह हमारे सामने उपलब्ध होती है।
2 - इंफॉर्मेशन वेबसाइट -
दोस्तो यह इंफॉर्मेशन संबंधित वेबसाइट वह वेबसाईट होती है। जहां पर हमें सिर्फ उसी संबंध में जानकारी मिलती है जिस संबंध में वह वेबसाइट बनाई गई होती है। जैसे आप किसी न्यूज़ वेबसाइट को ले लीजिए तो वहां पर सिर्फ आपको समाचार ही मिलेगी देश दुनिया की खबर के बारे में ही आपको पता चलेगा।
वैसे ही कोई स्किन केयर संबंधी वेबसाइट हो तो वह स्किन से संबंधित सारी चीजें आपको बताएगा जो भी आपकी जरूरतें हैं। आपकी क्या आपको दिक्कत है इस तरह के सवाल भी उसमें होंगे तो वह सिर्फ स्किन से संबंधित वेबसाइट होगी यह इंफॉर्मेशन स्किन से संबंधित आपको देगी। तो कोई भी ऐसी वेबसाइट जो किसी भी विषय से संबंधित हो और उस विषय से संबंधित इंफॉर्मेशन आप तक देती हो उसे हम इंफॉर्मेशन वेबसाइट कहेंगे।
3- पर्सनल वेबसाइट-
पर्सनल वेबसाइट वेबसाइट होती है जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी पर्सनल चीजों को लोगों तक शेयर करता है या वेबसाइट पर सेव करता है। आप सभी ने पर्सनल ब्लॉगिंग के बारे में तो बहुत सुना होगा आज कल ही बहुत चर्चित है लोग अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो यह जो ब्लॉगिंग वेबसाइट होती है इसे भी पर्सनल वेबसाइट ही कहा जाता है। यह वेबसाइट बहुत सारे लोगों को जोड़ने के लिए और उन्हें अपने बारे में जानकारी देने के लिए बनाई जाती है।
4- ब्लॉक और ऑनलाइन डायरी -
आजकल ऑनलाइन डायरी लिखने का भी प्रचलन बहुत तेजी से प्रचलित है लोगो ब्लॉगिंग के साथ-साथ अपने ऑनलाइन डायरी भी मेंटेन कर रहे हैं आपने पहले ऑफलाइन जाने के बारे में तो बहुत सुना होगा शायद आपने मेंटेन भी की होगी वैसे ही लोग प्रतिदिन अपनी डेली रूटीन को डायरी के रूप में वेबसाइट पर पेंटिंग करते हैं
जैसी वेबसाइट को हम ऑनलाइन डायरी वेबसाइट कहते हैं या ब्लॉगिंग वेबसाइट कहते हैं यह भी ब्लॉगिंग का ही जरिया है जिससे लोग अपनी चीजों को सामने रखते हैं पब्लिक के। यहां पर अगर वह चाहे तो अपनी चीजों को पर्सनल भी रख सकते हैं जिसे कोई भी ना देख सके।
5- कंपनी वेबसाइट-
किसी भी पार्टी कूलर कंपनी की वेबसाइट कंपनी वेबसाइट कहलाती है आजकल आपने देखा होगा कि हर कंपनी ऑनलाइन ही अपनी चीजों को शो करती है यह एक प्रोफेशनलिज्म का तरीका भी है।
चाहे वो कंपनी छोटी से छोटी हो या बहुत बड़ी कंपनी हो यह सभी चीजें अपडेट करने के लिए अपनी खुद की एक ऑनलाइन वेबसाइट कंपनी से संबंधित बनाई जाती है उसे हम कंपनी वेबसाइट कहते हैं जैसे होंडा हो गया यामहा हो गया कोई भी हेल्थ से संबंधित वेबसाइट हो गई कंपनी की दवाइयों से संबंधित वेबसाइट हो गई दृश्य संबंधित वेबसाइट हो गई यह पर्टिकुलर कंपनी को शो करती है।
6- फोरम साइट -
यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें बहुत सारे लोगों का ग्रुप होता है और लोग अपनी जरूरत से संबंधित सवाल एक दूसरे से पूछते हैं और उसे ग्रुप से संबंधित लोग जवाब भी उसे देते हैं तो यह सवाल जवाब वेबसाइट भी हो सकता है।
7- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट-
आज कल की दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तो बहुत तेजी से बढ़ रहा है लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा अच्छा समझ रहे हैं क्योंकि प्रोडक्ट उनके घर तक पहुंच जा रहा है बिना उनकी मेहनत के तो दोस्तों इस तरह की जो वेबसाइट है उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट भी कहा जाता है ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट तो आजकल आप बहुत देख रहे होंगे अमेज़न, मीशो,फ्लिपकार्ट यह सभी ऑनलाइन वेबसाइट का ही उदाहरण है।
8- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट-
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म उसके बारे में भी आप सभी बहुत अच्छे से जानते ही होंगे हम सभी फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम इन सभी चीजों से जुड़े हुए हैं यह सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट में बहुत सारे लोगों का ग्रुप होता है और बहुत सारे लोग हम से फेसबुक के जरिए जुड़े होते हैं अपने विचारों को साझा करते हैं हमारे विचारों को समझते हैं लाइक शेयर और सब्सक्राइब करते हैं। इस तरह की वेबसाइट सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के अंतर्गत आती है।
मोबाइल से वेबसाइट बनाने हेतु किन किन चीजों की आवश्यकता होती है -
1. मोबाइल / लैपटॉप
2. जीमेल अकाउंट
3. इंटरनेट
1- मोबाइल या लैपटॉप -
दोस्तो वैसे तो एक वेबसाइट बनाने के लिए कम्प्यूटर की ही आवश्यकता होती है। लेकिन हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर आप मोबाइल से भी वेबसाइट बना सकते है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप आराम से वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं
और अगर इसके अलावा आपके पास लैपटॉप है और आप लैपटॉप से वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वह आपके लिए और भी आसान हो जाता है। अधिकतर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति आजकल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और स्मार्टफोन से ही वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
2- जीमेल अकाउंट-
कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए जीमेल अकाउंट की बहुत आवश्यकता पड़ती है। बिना जीमेल अकाउंट के वेबसाइट नहीं क्रिएट की जा सकती क्योंकि वेबसाइट को जोड़ा जाता है अकाउंट से और वह जीमेल अकाउंट ही ओटीपी प्रोवाइड कर आता है जिसके जरिए वेबसाइट क्रिएट की जाती है।
3- इंटरनेट कनेक्शन-
दोस्तो अब आप मोबाइल से वेबसाइट बनाए या फिर लैपटॉप और कंप्यूटर से बिना इंटरनेट की उपलब्धता के आप वेबसाइट नहीं बना सकते हैं। वेबसाइट बनाने के लिए ऑनलाइन इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी होता है।
अब आपके पास चाहे वाईफाई का कनेक्शन हो या पैकेज वाला कनेक्शन हो आपके पास इंटरनेट पैकेज होना चाहिए। क्योंकि इन्टरनेट से संबंधित सभी कामों के लिए अच्छी स्पीड वाला इन्टरनेट होना अनिवार्य है।
मोबाइल से वेबसाइट बनाने से पुर्व तैयारिया -
दोस्तो जब भी हम मोबाइल से वेबसाइट बनाते हैं तो उसके लिए हमें पहले से प्लानिंग करने की आवश्यकता होती है। निम्नलिखित कुछ चीजें ऐसी हैं उसके लिए हमें पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। तभी हम बिना किसी असुविधा के मोबाइल से वेबसाइट बना सकते हैं।
1. जैसे कि हमें सबसे पहले हम किस विषय से संबंधित या किस क्षेत्र हेतु वेबसाइट और ब्लॉग बना रहे हैं। उसका निर्धारण करना होगा।
2. उसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना होगा। कि आपको किस भाषा में अपनी वेबसाइट बनानी है।
3. फिर उसके बाद नंबर आता है कि आप किस प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बना रहे हैं।
4. आप पेड सर्विस लेने ए इच्छुक हैं अथवा फ्री में अपनी ब्लॉग और वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
दोस्तो इन सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही वेबसाइट क्रिएट करना शुरू करें। इसमें भी अगर हम प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो आपको Blogger और WordPress जैसे दो प्लेटफार्म मिलेंगे। इसके अलावा आप अपने वेबसाइट को बनाने हेतु Fynd Platform का भी प्रयोग कर सकते हैं। जो कि बहुत ही सस्ता और किफायती है और इसमें वेबसाइट बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।
मोबाइल से वेबसाइट किस प्लेटफार्म में बनाएं -
दोस्तो जब आप साइट बनाना शुरू करेंगे और आप इंटरनेट पर ढूंढ लेंगे तो आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां पर आप मोबाइल के द्वारा वेबसाइट बना सकते हैं। लेकिन वेबसाइट बनाने में उसकी प्रोग्रामिंग की लैंग्वेज की आवश्यकता होती है जो लैंग्वेज मोबाइल से करना बहुत मुश्किल होता है।
अगर आप प्रोफेशनल वेबसाइट बना रहे हैं किसी कंपनी किसी प्रोजेक्ट को लेकर के तो उसमें आप कंप्यूटर या पीसी का ही इस्तेमाल करें। लेकिन अगर आप नॉर्मल वेबसाइट क्रिएट कर रही हैं तो आप अपने मोबाइल से बना सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बता रहे है जहां पर आप मोबाइल के द्वारा भी वेबसाइट बना सकते हैं।
1. www.wix.com
2. www.websitebuilder.com
3. www.wordpress.com / www.wordpress.org
4. www.weebly.com
5. www.blogger.com
6.www.sitey.com
7. www.sitebuilder.com
हम ब्लॉगर और वर्ड प्रेस के द्वारा भी वेबसाइट बना सकते हैं। इसमें भी आपको मोबाइल की जरूरत पड़ती है आप स्मार्ट फोन से अपना वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं।
ब्लॉगर पर मोबाइल से फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं -
दोस्तो इस कड़ी में हम आपको सबसे पहले ब्लॉगर से मोबाइल में वेबसाइट कैसे बनाए। इस विषय पर जानकारी प्रदान करते हैं। तो दोस्तो इसके लिए आपको सबसे पहले blogger.com पेज पर जाना होगा। अगर आप सर्च करते हैं कि blogger.com पर वेबसाइट कैसे बनाएं तो बहुत सारे ऐसे वीडियो हैं जो आप देख करके समझ सकते हैं कि किस तरह से आपको वेबसाइट क्रिएट करनी है।
इसमें आपको पेड वेबसाइट के बारे में भी बताया जाता है लेकिन अगर आप फ्री वेबसाइट क्रिएट करना चाहते हैं तो ब्लॉगर और ब्लॉक पोस्ट के दोनों ही वेबसाइट ऐसे हैं। जिस पर आप स्मार्टफोन के द्वारा बड़ी ही आसानी फ्री में अपनी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं।
Step 1- सबसे पहले आपको ब्लॉग post.com या blogger.com के पेज पर जाना होगा। जैसे ही आप यह लिंक क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने यह पेज खुल जाएगा। आपको ध्यान देना है कि इसकी होमपेज वाली वेबसाइट पर ही क्लिक करना है।
Step 2- वहां पर ईमेल आईडी डालकर आपको साइन अप करना होगा। जो जीमेल आईडी आपने क्रिएट की है वही जीमेल आईडी आपको यहां पर ऐड करनी है। अगर आपने अपनी ईमेल आईडी नहीं बनाई है तो आप अपना जीमेल अकाउंट बनाकर किसी वेबसाइट क्रिएट करने के बारे में सोचें बिना जीमेल अकाउंट के आप वेबसाइट नहीं बना पाएंगे।
Step3 - इस पेज पर आपको 'क्रिएट न्यू ब्लॉग' करके एक आप्शन दिखेगा आपको वहां पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया वेबपेज खुलकर आ जाएगा।
Step 4 - क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म की तरह यह पेज खुलेगा। इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है वह सारी जानकारी आपको सही-सही देनी होगी। इसमें टाइटल, एड्रेस और थीम यह सारी चीजें डाली जाती है। टाइटल और एड्रेस तो आपको फ्री ब्लॉगर पोस्ट से ही मिल जाएगा लेकिन थीम आप अपने अनुसार डिसाइड कर सकते हैं।
जिस विषय सामग्री से संबंधित आपकी वेबसाइट है उसी विषय से संबंधित आपको अपना थीम भी क्रिएट करना चाहिए। जिससे आपका पेज दिखने में भी बहुत ही आकर्षक रंगीन लगेगा और लोगों को आकर्षित भी करेगा। वह आपकी वेबसाइट में चीजों को पढ़ने से पहले ही उसका कलर और थीम देखकर समझ जाएंगे कि यह किस विषय से संबंधित वेबसाइट है।
टाइटल - दोस्तो यहां पर आपको अपनी वेबसाइट का नाम तय करके डालना होगा जिस विषय पर आपका आधारित होगा। कोशिश करें उससे संबंधित या फिर उससे मिलते जुलते विषय से संबंधित वेबसाइट का नाम भी होगा। इस बात का विशेष ध्यान रहे की किसी भी वेबसाइट के लिए टाइटल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आपका टाइटल एक बार ही सर्च में आ जाए ऐसा होना चाहिए।
एड्रेस - यहां पर URL एड्रेस डाला जाता है अगर आप फ्री वेबसाइट बना रही है तो आपको फ्री URL एड्रेस मिलेगा वहीं पर अगर आप पेड वेबसाइट बना रहे हैं तो आपका कस्टम पेड एड्रेस मिलेगा। फ्री वेबसाइट अगर ब्लॉक पोस्ट पर बना रहे हैं तो ब्लॉक post.com करके आएगा।
Step 5 - आपकी वेबसाइट बनकर तैयार है जब आप सारी चीजें दर्ज कर देंगे। तो लास्ट में क्रिएट वेबसाइट करके एक ऑप्शन होगा वहां पर क्लिक करते ही आपका वेब पेज खुल जाएगा आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी। आप अपनी वेबसाइट का एड्रेस किसी और ब्लॉग से खोल करके भी देख सकते हैं।
WordPressपर मोबाइल से फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं -
दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WordPress एक फ्री वेबसाइट भी है और एक पेड वेबसाइट भी प्रदान करती है। आपको यह डिसाइड करना है कि हम किस तरह की वेबसाइट बना रहे हैं अगर आप WordPress पर फ्री वेबसाइट बना रहे हैं।
तो आपको wordpress.com पर जाना होगा वहीं पर अगर आप WordPress पर पेड वेबसाइट बना रहे हैं तो WordPress ऑर्गेनाइजेशन पर जाना होगा। wordpress.com बिल्कुल फ्री है आइए जानते हैं wordpress.com पर हम कैसे अपनी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं वह भी स्मार्टफोन से।
Step 1- दोस्तो अगर आप मोबाइल के माध्यम से wordpress.com पर फ्री वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको ब्लॉगर जैसे ही URL एड्रेस प्रदान किया जाता है। वहीं पर अगर आप wordpress.org पर पेड वेबसाइट बना रहे है तो आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों ही खरीदनी होंगी।
इसके साथ ही आपको डोमेन नेम और वेब होस्टिंग दोनों के लिए पेमेंट करके ही खरीदना होगा। इसे खरीदने के लिए होस्टिंग कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डोमेन नेम और वेब होस्टिंग दोनों ही खरीदी जा सकती है दोनों की वहीं पर रजिस्टर किया जा सकता है।
यहां पर कई सारी अच्छी कंपनियां हैं जो आपको पेड वेब होस्टिंग और डोमेन नेम उपलब्ध करवाती हैं। A2 Hosting, Greengeek, Hostinger, Bluehost यह कुछ ऐसी कंपनियां है जो आपको पेज डोमेन नेम और वेब होस्टिंग उपलब्ध करवाती है।
Step 2 - दोस्तो अब हम बढ़ते हैं अगले चरण में एक बार जब वेब होस्टिंग और डोमेन नेम खरीद देते हैं तो उसके बाद आपको इन दोनों को कनेक्ट कराना होता है। इन दोनों को कनेक्ट करने के लिए आपको होस्टिंग में लॉगिन करना होगा।
वहां पर आपको डिटेल का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको दो प्रकार के नाम के सर्वर मिल जाएंगे। यहां से कॉपी करके आपको डोमेन में पेस्ट करना पड़ेगा। वहां पर पहले से आपको कोई होम सर्वर मिलेगा जो आपको डिलीट करके इसे पेस्ट करना होगा।
उसके बाद ही ये कनेक्ट हो जाएगा कुछ एक जगहों पर इस प्रक्रिया में 24 से 48 घंटे का समय भी लगता है। कनेक्ट होने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर आपको मैसेज आ जाता है।
Step 3 - उसके बाद आपको WordPress इंस्टॉल करके वहां पर लॉगइन करना पड़ेगा। ऑटो इंस्टालर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद WordPress सेलेक्ट करना होगा यहीं पर आपको वेबसाइट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है।
Step 4 - wordpress.com ओपन होगा वहां पर आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी। यहां पर भी आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। बाकी सारी डिटेल्स वहां पर भरनी होगी उसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 5 - इतना करने के बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ ही समय बाद आपका WordPress इंस्टॉल हो जाएगा इसका मतलब आप की वेबसाइट इंस्टॉल हो जाएगी। जब आप अपनी वेबसाइट ओपन करेंगे तो वहां पर जो URL एड्रेस आपको दिखाई देगा।
वह URL एड्रेस कॉपी करके आपको किसी और वेबसाइट के जरिए भी खोल करके चेक करना होगा कि आपकी वेबपेज अच्छे से बनी है कि नहीं बाकि किसी भी तरह की जानकारी को सही करना हो तो उसे एडिट करके ठीक करना होगा।
Fynd Platform -
दोस्तो अभी तक हमने आपको एक प्रोफेशनल तरीका बताया मोबाइल पर वेबसाइट बनाने का और अब हम आपको वेबसाइट बनाने का एक बहुत ही आसान तरीका बताते हैं। इस तरीके का नाम है Fynd Platform दोस्तो वर्तमान समय में Fynd Platform मोबाइल पर वेबसाइट कैसे बनाए सवाल का सबसे सरल और आसान जवाब बन गया है।
इस प्लेटफार्म के अंतर्गत आपको वेबसाइट बनाने की हर तरह की सुविधाए प्रदान कि जाती है और इस प्लेटफार्म कि सबसे अच्छी बात यह है कि यह हर जगह हर प्लेटफार्म में काम करता है। अब वह चाहे मोबाइल हो लैपटॉप हो या फिर डेस्कटॉप आप इसकी मदद से बिना कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखें। बड़ी ही आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते हैं वो भी बस कुछ मिनटों में।
इसके अंतर्गत आपको इसकी सेवाओं के लिए जिसमें पेमेंट गेटवे से लेकर वेबसाइट थीम डिजाइन लोगों और बैनर डिजाइन सबकुछ शामिल होता है उसके लिए बहुत ही मामूली शुल्क देना होता है। इसके साथ ही इसमें और भी कई तरह की माइंड ब्लोइंग फीचर्स भी प्रदान किए जाते हैं और अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं तो आपको इसका फ्री ट्रायल लेना होता है।
तो दोस्तो आप इस बेहतरीन और माइंड ब्लोइंग Fynd Platform की मदद से भी मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाएं अपने इस सवाल का जवाब पा सकते हैं।
निष्कर्ष -
दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोई अपने मोबाइल का प्रयोग पुर्ण रुप से मल्टीटास्किंग हो गया है। ऐसी स्थिति में अगर आप मोबाइल के माध्यम से वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को सीखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है और आप न सिर्फ वेबसाइट बल्कि ब्लॉग वगैरह भी बना सकते हैं।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल पर वेबसाइट कैसे बनाएं विषय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।