Home
Commerce
Blogs

टॉप 10 सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट, घर बैठे पौधे मंगाइए

No items found.
Placeholder

दोस्तो अगर आप भी सजावटी पौधे की वेबसाइट कैसे बनाए या फिर सजावटी पौधे से संबंधित बिजनेस करने इच्छुक हैं अथवा उन्हें अपने घर के लिए खरीदने के इच्छुक हैं। इन सभी बातों के लिए आपके पास निम्नलिखित जानकारी का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब तक आपको सजावटी पौधे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि उसके रखरखाव देखभाल और सजावटी पौधे के प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं होगी तब तक आप इससे संबंधित व्यवसाय नहीं कर सकते हैं। 

इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको सजावटी पौधे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने वाले हैं। जिससे आपको इनसे जुड़े व्यवसाय अथवा इन्हें घरेलू प्रयोग करने में किसी तरह कि कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। तो चलिए शुरू करते हैं। -

सजावटी पौधे क्या होते हैं?

दोस्तो सजावटी पौधे वह पौधे होते हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और जिन्हें बहुत ही कम देखभाल की जरूरत होती है। आजकल के समय में घर के इंटीरियर का फैशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोग अपने घरों को तरह-तरह के गमलों और वो प्लान्ट पौधों से सजा रहे है। वैसे तो कुछ सजावटी पौधे समय और ऋतु के अनुसार मिलते हैं लेकिन बहुत सारे सजावटी पौधे ऐसे भी होते हैं जो 12 महीने एक जैसे ही होते हैं।

बहुत सारे प्लांट्स ऐसे होते हैं जिन्हें धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती लोग अपने घर में आंगन में कमरों में लगाते हैं। बहुत सारी सजावटी पौधे ऐसे होते हैं जो ऋतु के अनुसार परिवर्तित होते हैं। सर्दियों में लगाए जाने वाले प्लांट अलग होते हैं गर्मियों के प्लांट अलग होते हैं।

सर्दियों के बहुत सारे प्लांट ऐसे होते हैं जिसमें बहुत अच्छे अच्छे फूल निकलते हैं। लोग इन्हे लेना पसंद करते हैं जो 3 महीनों के बाद ही मुरझा जाते है। इसके साथ ही दोस्तो कुछ प्लांट ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत ही कम देखभाल की जरुरत होती है और वह घर के अंदर रखे जाते हैं। ये न सिर्फ आपके घर के इंटीरियर बल्कि घर के वातावरण को भी स्वच्छ और सकारात्मक बनाने में महत्व फोन भूमिका निभाते हैं।

Fynd platform banner for free demo

सजावटी पौधे कौन कौन से होते हैं? -

दोस्तो सजावटी पौधे के बिजनेस में बने रहने के लिए आपको सजावटी पौधे के प्रकार और उनके रखरखाव को जानना अत्यंत आवश्यक होता है। निम्नलिखित पौधे सबसे प्रमुख सजावटी पौधों में आते हैं।

1- मनी प्लांट -

मनी प्लांट

दोस्तो हम सभी जानते हैं कि मनी प्लांट एक बहुत ही सुंदर इनडोर प्लांट है। इसे बहुत ज्यादा हवा पानी और धूप की आवश्यकता नहीं होती और यह देखने में भी बहुत सुंदर लगता है और वास्तु के अनुसार भी यह हमारे घर के लिए बहुत अच्छा होता है।

2- एलोवेरा -

एलोवेरा

यह भी एक बहुत सुंदर और बहुत अच्छा इनडोर प्लांट है। यह देखने में बहुत सुंदर लगता है और साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत अच्छा है। हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अपने बाल और सेहत के लिए करते हैं।

3 - अरे का पाम - 

 अरे का पाम

यह ऑक्सीजन छोड़ने वाला इंडोर प्लांट है। जिसे हल्की धूप हल्की रोशनी और कम पानी की आवश्यकता होती है। आप इसे अपने लिविंग रूम में रख सकते हैं यह आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ाता है।

4 - चाइनीस एवरग्रीन - 

यह कम जलवायु में रहने वाला पौधा है साथ ही इडोर प्लांट है। इसकी लंबी लंबी पत्तियां देखने में बहुत लुभावनी लगती है और आप अपने घर में इसे रख कर अपने घर की शोभा को और बढ़ा सकते हैं। ऐसा मानना है किसकी बड़ी-बड़ी पत्तियां हवा की जहरीले तत्व को सोख लेती हैं।

5 - गरबेरा डेज़ी - 

गरबेरा डेज़ी

यह एक ऐसा सजावटी पौधा है जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। इसके फूल बहुत खूबसूरत होते हैं जो सजावट के काम में आते हैं। इन पौधों को सूरज की सीधी रोशनी की भी आवश्यकता पड़ती है तो आपके घर में जहां पर सीधी रोशनी पड़ रही हो आप इन्हें वहां रख सकते हैं और इसकी मिट्टी में भी नियमित रूप से थोड़ा पानी डालने की भी आवश्यकता पड़ती है।

6 - रिबन प्लांट या स्पाइडर प्लांट -

रिबन प्लांट या स्पाइडर प्लांट

यह ठंडी और गर्मी दोनों बर्दाश्त करने वाला पौधा है और यह बराबर मात्रा में ऑक्सीजन भी छोड़ता है। इसलिए इसे आपको अपने रूम में रखना चाहिए और इसे बहुत ज्यादा धूप की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। इसकी पत्तियां बहुत मुलायम होती हैं और इस सजावटी पौधे से किसी को भी किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है।

7 - बब्बू पाम -

दोस्तो यह एक ऐसा पौधा है जिसको सबसे बेहतरीन सजावटी पौधे के रूप में जाना जाता है। यह देखने में बहुत सुंदर लगता है इसके साथ ही यह आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखता है। इस पौधे को आपको अपने घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां बहुत ज्यादा धूप ना पड़ती हो। क्योंकि सीधी धूप में इसकी पत्तियों का कलर बदल जाता है इसे आप अपने बाथरुम के पास नमी वाली जगह पर रख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें थोड़ा पानी रोज देने की आवश्यकता है।

8 - वीपिंग फिग -

वीपिंग फिग

यह एक ऐसा पौधा है जिसे आप अपने घर और बगीचों दोनो ही जगह रख सकते हैं। क्योकी यह सजावटी पौधा हर जगह कीज्ञशोभा बढ़ाता है। हालांकि यह पौधा गमलों की अपेक्षा जमीन में काफी तेज से विकसित होता है। लेकिन इसकी पत्तियां जमीन की तरफ लटकती है जो देखने में बहुत सुंदर लगता है। सर्दियों के मौसम में यह सूखने लगता है और हो सकता है कि इससे जानवरों को थोड़ी एलर्जी भी हो।

9- ड्रैगन ट्री - 

ड्रैगन ट्री

यह एक लंबाई में बढ़ने वाला पौधा है और इसकी पत्तियां 2 से 5 मीटर तक ऊपर जाती है और यह देखने में भी बहुत ही सुंदर लगता है। इसे धूप और नमी दोनों की आवश्यकता होती है इसलिए इसमें हमेशा बराबर मात्रा में पानी डालने की आवश्यकता है। इसकी मिट्टी हमेशा नमी बरकरार रहे नहीं तो यह सूखने लगती है। इसे आप अपने घर में रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे आप जिस जगह धूप आती हो उन्हीं स्थानों पर रखे।

10 - मदर इन लॉज टंग - 

मदर इन लॉज टंग

दोस्तो यह सजावटी पौधा खासतौर पर स्नेक प्लांट के नाम से भी जाना जाता हैं और यह कई कलर में आता है। यह देखने में बहुत सुंदर लगता है और यह इनडोर प्लांट है। जो आपके घर के अंदर की शोभा बढ़ाता है इसके साथ ही आपके घर की जो पराबैगनी किरणें होती है। उन सभी नुकसानदायक किरणों को आब्जर्व करता है। यह प्लांट भी रात में बहुत ऑक्सीजन छोड़ता है तो इसे आप अपने बेडरूम में रख सकते हैं।

11 - ब्राम्ही -

ब्राम्ही_1

दोस्तो ब्राम्ही पौधे के बारे में तो आपने सुना ही होगा। ब्राम्ही यह पूरी साल चलने वाला पौधा है इसे आप सजावट के रूप में अपने घर में भी लगा सकते हैं और इसके बहुत बेनिफिट्स भी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ब्राम्ही का इस्तेमाल स्किन और हेयर के लिए बहुत किया जाता है तो यह उसमें भी इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही ऑक्सीजन भी प्रदान करता है। इसके साथ ही यह देखने में भी बहुत खूबसूरत लगता है तो आप इसे अपने लिविंग रूम में अपने घर में जरूर लगाएं।

12 - मॉन्सटर पौधा -

मॉन्सटर पौधा

यदि इस पौधे की बात करें तो यह भारतीय जलवायु के बिल्कुल अनुकूल पौधा है। इसे हम अपने घर की बालकनी में अपने घर के आउटडोर के एरिया में लगा सकते हैं। यह बहुत धीमी गति से बढ़ता है इसकी पत्तियां बहुत चमकीली होती है जो देखने में बहुत ही सुंदर होती हैं। इसे हम कहीं भी और कभी भी लगा सकते हैं क्योंकि यह पूरी साल लगाया जाता है और इसे धूप की आवश्यकता भी नहीं होती है।

13 - रबर प्लांट - 

रबर प्लांट_2

यह एक ऐसा प्लांट है कि इसे सभी लोग लगाना चाहते हैं। क्योंकि इसकी पत्तियां देखने में बहुत सुंदर लगती है और यह बहुत चौड़ी चिकनी पत्तियां होती हैं। इसे हम अपने घर में लगा सकते हैं। हालांकि यह बहुत तेज धूप है नहीं बर्दाश्त कर पाती है और इसलिए आप इसे सीधे धूप वाली जगह पर बिल्कुल ना रखें।

14 - एगलोनीमा - 

यह एक ऐसा प्लांट है जिन्हें हम अपने घर की छत ऊपर और बालकनी में रख सकते हैं। आजकल अधिकांश जगहों पर आप इस प्लांट को देख सकते हैं। यह प्लांट कई कलर में आता है इसके सभी कलर बहुत खूबसूरत होते हैं और इन्हें आप एक सजावटी पौधे के रुप में अपने घर में भी लगा सकते हैं। इस पौधे को लगाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर धूप और रोशनी पर्याप्त मात्रा में हो और थोड़ी बहुत हवा भी आती हो।

15 - जेड प्लांट -

जेड प्लांट

यह देखने में बहुत आकर्षक और एवरग्रीन हमेशा हरा-भरा बना रहने वाला प्लांट है। इस प्लांट को देखने से आंखों को बहुत ठंडक मिलती है और इस प्लांट को बहुत ज्यादा देखभाल और बहुत ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह साल भर हरा-भरा बना रहता है।

16 - बंबू ट्री - 

बंबू ट्री

सजावटी पौधे के लिस्ट में शुमार इस पौधे को लोग वास्तु के अनुसार भी लगाने के लिए सोचते हैं। यह देखने में बहुत सुंदर लगता है और इसे कम ही देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। बस समय-समय पर पानी डालने की आवश्यकता पड़ती है। यह वास्तु दोष को ख़त्म करता है और घर में खुशियां लाता है।

17 - लैवंडर का पौधा - 

आपको घर में ऐसे प्लांट की जरूर लगाने चाहिए जो घर के तनाव को कम करें तो ऐसे में लैवंडर प्लांट बहुत ही अच्छा सजावटी प्लांट होता है। इसकी खुशबू बहुत बेहतरीन होती है और यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। इसे देखकर और इसकी खुशबू को महसूस करके बहुत हद तक तनाव कम होता है।

18 - पीस लिली - 

लिली का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे हम अपने बेडरूम में लगाते हैं। यह सद्भावना या फिर यूं कहे की साथ में रहने का प्रतीक है। इसके फूल बहुत सुंदर लगते हैं और इसे बहुत देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती हालांकि इसके लिए हल्की सी रोशनी आवश्यक होती है। लिली का पौधा मन को शांति देता है इस बेडरूम में रखना बहुत अच्छा होता है।

19 - तुलसी का पौधा - 

यह एक इनडोर और आउटडोर दोनों तरह का प्लांट है। जिसकी अपनी धार्मिक मान्यता और भावनाएं भी है और इसे ज्यादातर घरों में ब्रह्म स्थान यानि कि घर के बीचों बीच आंगन में लगाते है। जैसा कि हमने कहा की यह एक ऐसा पौधा है जिसकी अपनी मान्यता है और इसकी पूजा भी की जाती है और यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत अच्छा होता है। तुलसी का पौधा अपने आसपास के वातावरण को हमेशा शुद्ध रखता है और किसी भी प्रकार का बैक्टीरिया नहीं आने देता।

20 - गुलदाउदी का पौधा - 

गुलदाउदी का पौधा

इसकी फूल सजावट के बहुत काम में आते हैं और बहुत जल्दी मुरझाते नहीं है। देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और यह प्लांट भी हम अपने लिविंग एरिया में लगा सकते हैं। जहां पर अच्छी धूप और रोशनी आती हो। बहुत सारे लोग इसका पौधा एक दूसरे को गिफ्ट भी करते हैं क्योंकि इसे उपहार देने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और यह कुछ जगहों पर इस पौधे को उपहार के रूप में प्रयोग करना एक बहुत ही अच्छा उपहार माना जाता है।

सजावटी पौधे लगाने के फायदे -

दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही कहा है कि आजकल सजावटी पौधें न सिर्फ घर के इंटीरियर को एक नया लुक देते हैं। बल्कि इन्हें लगाने के बहुत ढेर सारे फायदे भी हैं आइए जानते हैं -

1- घर को सुंदर बनाता है। -

दोस्तो अगर आप भी अपने घर को डेकोरेट करना चाहते हैं तो भी आप सजावटी पौधों की तरफ रुख कर सकते हैं। एक से एक सुंदर सुंदर पौधे ऐसे आते हैं जो आपके घर में चार चांद लगा सकते हैं। घर चाहे जैसा भी हो छोटा हो या बड़ा हो आप उसी के इंटीरियर और वास्तु के अनुसार प्लांट लेकर के लगा सकते हैं।

2 - वास्तु दोष को भी मिटाते हैं। -

दोस्तो बहुत सारे सजावटी पौधे ऐसे होते हैं जो घर के वास्तु दोष को ख़त्म करते हैं। अगर आपके घर के किसी कोने में नल लगा है और अगर आप उस कोने में कोई भी सजावटी पौधा लगाते हैं तो वास्तु दोष के अनुसार आप उस सजावटी पौधा वहां लगाकर उस नल से संबंधित दोष को खत्म कर सकते हैं।

3 - पॉजिटिविटी देता है। - 

दोस्तो कोई भी ऐसी चीज जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है और हमारे आंखों को भी अच्छी लगती है। तो वह कहीं न कही हमे पॉजिटिविटी देती है। वैसे ही हम अगर सजावटी पौधा लगाते हैं तो उसकी सुंदरता को देख कर के भी हमारा मन खुश होता है और हमारे अंदर पॉजिटिविटी का संचार होता है।

4 - स्वास्थ्य बेहतर करता है। -

दोस्तो बहुत सारे सजावटी पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छे होते हैं जैसे कि हम तुलसी का पौधा लगाते हैं तो उसके आसपास कोई भी नेगेटिव चीजें को भी वायरस नहीं जा सकता है। क्योंकि वह बहुत अच्छा एंटीबायोटिक होता है तो वह सजावट के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है।

5 - पराबैगनी किरणों को खींचता है। - 

बहुत सारी सजावटी पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे फोन और बहुत सारे गैजेट से निकलने वाली रेडिएशन को खींचता है। इस तरह के पौधे तो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते है। इससे किसी भी तरह के दूषित वातावरण के अंश हमारे शरीर में न जाकर के वह पौधे उन्हें अपने अंदर अवशोषित कर लेते है तो हमारे वातावरण से नेगेटिविटी चली जाती है।

घर के अंदर सजावटी प्लांट कैसे लगाते हैं। -

घर के अंदर सजावटी प्लांट कैसे लगाते हैं।

दोस्तो जब हम अपने घर के लिए प्लांट खरीदते हैं तो वह हमें किसी कंटेनर या गमले में लगे हुए मिलते हैं। आमतौर पर उन्हें किसी अलग से जगहों या फिर गमलों में लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इन्हें दूसरे गमले में शिफ्ट करना हो या पौधा बहुत बड़ा हो गया हो तो उसे कटाई छंटाई करके दूसरे या फिर गमलों में लगाना हो या कई बार दूसरे जड़ से दूसरे गमलों में वही पौधा लगाना हो तब हम पौधों को लगाते हैं।

कई बार प्लांट भी अगर हम बाहर से पौधे खरीदते हैं तो भी उसे हमे लगाना पड़ता है। पौधे लगाते वक्त हमें ध्यान देना चाहिए कि गमले में छेद हो जिससे एक्स्ट्रा पानी गमले से बाहर निकल जाए और उसे हल्की धूप वाली जगह पर रखना चाहिए जहां से थोड़ी बहुत धूप प्राप्त होती रहे। 

इसके साथ ही 2 से 3 दिनों में उसमें पानी डालना चाहिए अगर गर्मी का दिन है तो भी हमें थोड़ा पानी रोज डालना चाहिए। हालांकि ये सभी प्रक्रियाएं सामान्यतः सभी तरह के सजावटी पौधो के लिए होते हैं। मगर कुछ सजावटी पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत ज्यादा केयर या फिर देखरेख एवं रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है और वर्तमान समय में इस तरह के सजावटी पौधे लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

सजावटी पौधे खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें -

दोस्तो जैसे कि आज हम बात कर रहे हैं सजावटी पौधे की ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाए के बारे में मगर वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले आपका यह जानना बेहद आवश्यक है की अगर आप अपने घर के लिए सजावटी पौधे लेने जा रहे हैं अथवा सजावटी पौधे का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना है या फिर यूं कहे की रखना चाहिए।

1- पौधों को गुणों के आधार पर चयन करें - 

दोस्तो आप अपने घर के लिए जो भी पौधा खरीद रहे हैं। उसके गुण दोषों को भी जाने दुकानदार से यह पूछे कि इसे किस तरह से पानी देना है। किस तरह से रखना है और इसे हमारे घर में रखने से क्या फायदा है। इसके साथ ही अगर व्यवसाय से संबंधित पौधे हैं या नहीं यानी कि इन्हें कब तक और कैसे रखा जाए कि सेल ना होने तक यह खराब न हो।

2 - पौधों की जड़ों की जांच करें - 

कितनी पौधे की जड़ की बारे में जरूर पता करें कई बार ऐसा होता है कि आप प्लांट खरीदते हैं। वह इस तरह से पैक होता है कि उसमें जड़े बहुत कम होती है और उसे आप लगाते हैं तो वह मुरझा जाता है। इसके साथ ही उसके स्टॉक रखने में भी परेशानी होती है। 

इसलिए अगर बहुत छोटा प्लांट है तो उसे आप उखाड़ कर के भी चेक कर सकते हैं और वापस से उसमें लगा सकते हैं और कई बार जब प्लांट थोड़ा बड़ा और मोटा है तो आप उसकी सतह पर हल्का सा खुर्च करके भी पता कर सकते हैं कि इसमें जड़ है कि नहीं है।

3 - रोगों की जांच करना - 

दोस्तो जब भी आप बिजनेस हेतु पौधे खरीदते हैं तो उसके पत्तों को उसके पेड़ को ध्यान से देखें उसमें किसी प्रकार का कीड़ा एवं रोग तो नहीं लगा है कि जब आप उसे स्टॉक करने के लिए या फिर घर पर लगाने के खरीदें तो उससे आपका नुकसान हो.।

4 - पौधों के पत्तों से उसके स्वास्थ्य का निरीक्षण करें -

दोस्तो अगर आप कोई भी पौधा खरीद रहे है तो उसकी पत्तियों को ध्यान से देखें उसमें किसी प्रकार का पदार्थ कोई सफेद दाग कोई कीट तो नहीं लगा हुआ है और इसके साथ ही आप उसकी पत्तीयों के माध्यम से उसके स्वास्थ्य के बारे में भी जान पाएंगे कि यह पौधा कितना स्वस्थ है। आप यह सभी जानकारी उसकी पत्ती उसके रंग और उसको छूकर पता कर पाएंगे।

सजावटी पौधे की देखभाल हेतु टिप्स -

सजावटी पौधे की देखभाल हेतु टिप्स

दोस्तो सजावटी पौधे की बिजनेस के साथ ही हम आपको उसके देखभाल करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर कर रहे हैं। जिनको शेयर कर आप अपने कस्टमर को सजावटी पौधे के रखरखाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान कर सकते हैं।

  •  अच्छी प्रकाश की व्यवस्था हो - दोस्तो जब भी हम सजावटी पौधे लगाते या इनडोर प्लांट लगाते हैं। तो हमें प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था हो ऐसा ध्यान देना होगा। जहां पर थोड़ी बहुत सूरज की रोशनी आंखों में आती हो आपको प्लांट वहीं पर लगाने चाहिए।

  • अपने घर में जो भी प्लांट लगा रहे हैं उसकी मिट्टी को थोड़ा भुरभुरा रखें यह सुनिश्चित करें कि जो मिट्टी है वह जरूरत से ज्यादा गीली ना हो और ना ही सुखी हो।

  • जिस गमले में पौधा लगा है उसमें जल निकासी का छेद होना चाहिए अगर नहीं है तो उसे आपको बनाना पड़ेगा।

  • समय-समय पर पौधों की कटाई छंटाई भी करते रहे इससे पौधे बढ़ते भी हैं और उन्हें पर्याप्त मात्रा में भोजन और प्रकाश भी चाहिए होता है।

  • ध्यान देना चाहिए कि यदि पौधे गमले से ज्यादा बड़े हो रही है तो या तो हमें गमले को बदलना पड़ेगा या तो पौधे की छटाई करनी पड़ेगी। ऐसे में पौधे की छटाई बेहतर ऑप्शन होता है इससे उसके नए ब्रांच निकलते हैं।

  • सबसे अच्छा उर्वरक- आपके घर में लगे प्लांट के लिए किस तरह का उर्वरक आवश्यक है किस तरह का खाद उसमें देना है इसके बारे में जरूर पता करें। और उसी तरह के खाद का भी इस्तेमाल करें।  अपने गमलों के लिए कोशिश करें कि प्राकृतिक और कंपोस्ट खाद का ही इस्तेमाल करें।

  • कीड़े मकोड़ों से बचाव जरूरी है - प्लांट जब आपके घर के अंदर होता है तो उसे कीड़े मकोड़े लगने का डर ज्यादा होता है। क्योंकि उसे बहुत ज्यादा प्रकाश धूप नहीं मिल पाता जिससे धूप से नष्ट होने वाले कीड़े उसमें लग जाते हैं। आपको इसका ध्यान रखना है और समय-समय पर उस पर दवाई का छिड़काव करते रहना है इस तरह की दवाई में मेलाथियान पाउडर और केमिकल आता है‌। जिसका छिड़काव आप अपने इनडोर प्लांट्स पर कर सकते हैं।

  • अपनी गमले में इस समय समय पर पानी देते रहें और ध्यान दें कि पानी पीने का सही तरीका क्या है हमेशा गमले की मिट्टी को थोड़ा सा खरीद करके ही पानी डालें ताकि पानी ऊपर ही ना रुके बल्कि नीचे तक जाए और ध्यान दें की जरूरत से ज्यादा पानी बिल्कुल भी ना दे गमलों में। पतझड़ में तो पौधों की पत्तियां झड़ती ही है लेकिन अगर बिना पतझड़ के भी आप के पौधों की पत्तियां ज्यादा छड़ रही हैं तो आप को समझना चाहिए कि आप के पौधों को उचित पानी की आवश्यकता है।

दोस्तो सामान्यत यह टिप्स हर तरह के पौधों पर लागू होता है। जहां तक रही बात सजावटी पौधे की तो उनमें सभी पौधे के रखरखाव अलग अलग तरह से होते है। ऐसी स्थिति में आप जानकर से संपर्क कर सकते हैं।

Fynd platform banner for free demo

वेबसाइट क्या होता है?

वेबसाइट क्या होता है

दोस्तो अब तक आप सबने सजावटी पौधे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर लिया होगा। अब आते हैं मुद्दे की बात पर की सजावटी पौधे की ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाएं। तो ऑनलाइन वेबसाइट बनाने से पहले आपको वेबसाइट क्या होता है यह जानना अत्यंत आवश्यक है। 

दोस्तो जैसा कि आजकल हम सभी किसी न किसी वेबसाइट का इस्तेमाल तो करते हैं पर आप जो कुछ भी वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं वह कहीं ना कहीं सेव रहता है तो इसका मतलब यह है की वेबसाइट वेब पेजों का एक तरह का संग्रह है। 

जिसे हम अपने जानकारियों और जरूरत संबंधी विचारों को सुरक्षित करते हैं। छोटी से छोटी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी लोग वेबसाइट विजिट करते हैं और यही कारण है कि वर्तमान समय आपको हर तरह से संबंधित जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मिलती है।

सजावटी पौधे की वेबसाइट कैसे बनाएं

दोस्तों वर्तमान समय में सजावटी पौधे का व्यवसाय जोरों शोरों से चल रहा है और हर कोई इस व्यवसाय में हाथ आजमाना चाहता है। यही वजह है की लोग सजावटी पौधे के ऑनलाइन वेबसाइट बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। तो चलिए इस बिजनेस को शुरू करने हेतु सजावटी पौधे के लिए ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाते हैं इस प्रकिया को समझ लें जिससे हमें इस व्यवसाय का प्रचार प्रसार करने और उसे दूर दूर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

1- एक डोमेन नाम सेलेक्ट करें -

एक डोमेन नाम सेलेक्ट करें

दोस्तो हम किसी भी वेबसाइट पर डोमेन नेम को सेलेक्ट करते हैं तो उसके लास्ट का जो भी डोमेन नेम हम देखते हैं उदाहरण के तौर पर .Com .in .org आदि हो गया।  वह उस वेबसाइट के एड्रेस को या डोमेन नेम को शो करता है। 

वैसे ही सबसे पहले वेबसाइट बनाने की तरफ पहला कदम यही है कि हमें कोई ना कोई डोमेन नाम सेलेक्ट करना होता है। दोस्तो यह पुर्ण रुप से आप पर निर्भर करता है कि आपको डोमेन नाम खरीदना है या फिर इसे फ्री में ही प्राप्त करना है। 

अगर आप फ्री वेबसाइट बना रहे है तो इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आपको डोमेन नाम फ्री में रजिस्टर्ड हो करके मिलेगा और बहुत सारी वेबसाइट ऐसी है। जहां पर आपको पेमेंट करने पर डोमेन नाम खरीदना होगा और रजिस्टर्ड कराना होगा। यह डोमेन नाम कुछ भी हो सकता है www.org.com. इत्यादि।

2- सही वेब होस्टिंग ढूंढे -

दोस्तो आसान भाषा में कहें तो वेब होस्टिंग वो जगह है जहां पर आप अपने वेब पेजों को सुरक्षित रखते है। वेबसाइट पर उपलब्ध सभी पेजों को जिसमें हमारी सारी जानकारी अथवा उस वेबसाइट से संबंधित कंटेंट रखने के लिए हमें जिस जगह की जरूरत पड़ती है इंटरनेट में वह स्पेस ही वेब होस्टिंग कहलाता है। 

सामान्यतः यह वेब होस्टिंग हमें खरीदनी पड़ती है लेकिन कई बार तो ऐसा होता है। कि जब हम फ्री वेबसाइट बना रहे होते है तो हमें वहीं से फ्री में वेब होस्टिंग भी मिल जाती है। लेकिन जब हम कोई प्रोफेशनल फाइल बना रहे होते हैं या किसी कंपनी की वेबसाइट डेवलप कर रहे होते हैं तो उसके लिए हमें वेब होस्टिंग खरीदने की जरूरत पड़ती है। 

हालांकि दोस्तो इस दौरान हमें सही वेब होस्टिंग के बारे में पता करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर हमारी वेब होस्टिंग अच्छी होगी तो हमारा वेबसाइट का पेज बहुत अच्छे से और बेहद स्मूथली रनिंग करेगा और जब पेज अच्छे से रन करेगा तो कोई भी विजिटर्स जो हमारी पेज पर आ रहा है। उसे वेबसाइट में किसी भी तरह की एरर और सर्वर इश्यूज का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आप जिस तरह की वेबसाइट बना रही हो उस तरह की वेब होस्टिंग सेलेक्ट करें और रजिस्टर करें।

3 - अपनी वेबसाइट फाइल की एक बैकअप कॉपी तैयार करें -

अपनी वेबसाइट फाइल की एक बैकअप कॉपी तैयार करें

दोस्तो हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो उसके लिए ड्राफ्ट वर्क जरूर करते हैं। ठीक उसी तरह से जब भी हम वेबसाइट तैयार करते हैं तो वेबसाइट की एक बैकअप कॉपी भी तैयार करनी चाहिए।

इससे सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि अगर हमें अपनी वेबसाइट में किसी भी तरह का बदलाव करना है तो बैकअप कॉपी के जरिए हम आराम से उसे कर सकते हैं और इसका एक फायदा और होता है कि बैकअप कॉपी को सिर्फ हम ही देख सकते हैं।

उसे और कोई भी नहीं देख सकता इसे हम अपने पीसी या लैपटॉप में आराम से सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी चीज की एडिटिंग करनी हुई वेबसाइट बनाते समय कोई चीज अगर छूट गई तो उसे आप इस बैकअप कॉपी के जरिए सही कर सकते हैं।

4 - वेबसाइट को आसानी से नेविगेट किया जा सके -

दोस्तो वेबसाइट बनाने में आपको एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि आपका वेबसाइट ऐसा हो जिसे आसानी से नेविगेट किया जा सके। क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट में नेविगेशन अच्छी होगी तो पेजेस आसानी से खुलेंगे एक के बाद एक पेजेस आसानी से सेट रहेंगे इससे क्या होता है कि जो भी विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर आता है। 

उसे यह देखकर अच्छा लगता है कि आपके वेबसाइट के पेज का नेविगेशन अच्छा है जिससे उस विजिटर्स की आपके पेज पर आने और उस पर बने रहने की टाइम लिमिट बढ़ जाती है। दोस्तो इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान दें की आपके वेबसाइट में एक पेज से दूसरा पेज आसानी से लिंक होना चाहिए। 

जिससे कोई भी विजिटर मात्र 30 सेकंड में ही आपकी वेबसाइट पर सभी पेजों पर जल्दी-जल्दी जा करके अपनी जरूरत की चीजों को देख सकें। अगर इस दौरान उसे अपने अनुसार जानकारी और कंटेंट मिल जाएगा तो वह दोबारा फिर से आपकी वेबसाइट पर विजिट जरूर करेगा।

5- अपने कोड को वैलिडेट करें -

अपने कोड को वैलिडेट करें

दोस्तो HTML, CSS, XHTML, Java Script, XML यह कुछ ऐसे कोड है। जिन्हें आपको वैलिडेट करना बहुत जरूरी होता है और आप अपनी वेबसाइट बनाने में इन सभी का इस्तेमाल तो करेंगे ही तो दोस्तो ऐसी स्थिति में यह बहुत जरूरी है कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से इनकी वैलिडिटी को क्लियर करें। 

यह सभी कोड इंटरनेट मेल लैंग्वेज से संबंधित होता है और यह किसी ने किसी लैंग्वेज को शो करते हैं तो जो भी विजिटर आपके पेज पर आएगा। इनके जरिए वह उस वेबसाइट की भाषा को समझेगा तो आप इनके वैलिडिटी को भी बढ़ाएं और इससे पहले वैलिडेट करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आसानी से आपको इंटरनेट के माध्यम से मिल जाते हैं और कई जगहों पर आपको इनको वैलिडेट करने के लिए आपको पेमेंट भी नहीं करना पड़ता है।

6 - एक साइटमैप का सही तरीके से इंप्लीमेंट -

एक साइटमैप का सही तरीके से इंप्लीमेंट

दोस्तो जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट पर साइटमैप जरूर होता है। तो इसलिए इसको आपको इसे बिल्कुल सही तरीके से इंप्लीमेंट करना है ताकि आपकी वेबसाइट सर्चिंग बार में पहले सर्च में ही सामने आ जाए। जो भी कंटेंट आप बना रहे है उसे कंटेंट पर हमेशा क्लियर रहें। 

ताकि सर्चिंग बार में आपका कंटेंट सबसे पहले हो और जब लोग आपकी वेबसाइट पर सर्च करें तो गूगल को आसानी से आपका वेबसाइट शो करता हो। आपकी वेबसाइट का जो मैप है वह यह सारा काम सर्चिंग में करता है और जब विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो वह मैप ही उनको आपकी वेबसाइट तक लेकर आएगा। इसलिए आपके वेबसाइट का सर्चिंग मैप में सही सेटअप बहुत जरूरी है।

7- अपनी वेबसाइट को अलग-अलग वेब ब्राउजर में सर्च करें -

दोस्तो वेबसाइट बनने के बाद सबसे पहला काम यह होता है कि आप अलग-अलग वेब ब्राउज़र में अपने वेबसाइट के लिंक को दर्ज कर अपनी वेबसाइट को सर्च करें। इसके साथ ही एक दूसरी वेबसाइट से कंपेयर करें कि आपकी वेबसाइट में किस तरह की कमी है और आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल लग रही है कि नहीं लोग आपकी वेबसाइट पर क्यों आएंगे।

आप अपने वेबसाइट को और बेहतरीन कैसे बना सकते हैं और इसमें क्या बेहतरीन जोड़ सकते हैं। जब आप यह सारी बिंदुओं पर मंथन करेंगे उसका जवाब प्राप्त करेंगे तो आपकी वेबसाइट बहुत ही अच्छी बनेगी। जहां पर कमी होगी उसे आप आसानी से एडिट करके ठीक कर पाएंगे तो सर्च करके ही आप जान पाएंगे कि आप अपनी वेबसाइट में किस तरह की चीजें ऐड करनी है।

8 - SEO फ्रेंडली कोड का इस्तेमाल करें -

दोस्तो किसी भी वेबसाइट के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपकी वेबसाइट में सारे कीबोर्ड ठीक तरह से डिस्प्ले हो रही है कि नहीं इस चीज का खास ख्याल रखें और इसका विशेष ध्यान रखें की आपकी वेबसाइट सर्च बार में आ रही है कि नहीं। 

अगर आप एक बार यह दोनों काम कायदे से कर लेते हैं तो आपकी वेबसाइट बहुत तेजी से ग्रो करेगी और सर्चिंग बार में भी आएगी। अगर यह सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग करती है तो आपके कंटेंट लोगों को पसंद भी आएंगे क्योंकि वह लोगों को तेजी से और सबसे ऊपर दिखाई देगी। ALT टेक्स्को पिक्चर के डिस्क्रिप्शन में लिखें जिससे सर्च बार को पिक्चर के बारे में पता चल सके और वह जरूरी और सही पिक्चर या साइट को ओपन करने में मदद कर सके।

9 - वेबसाइट एनालिसिस इंस्टॉल करें -

दोस्तो जैसा कि यहां हम बात कर रहे हैं सजावटी पौधे की वेबसाइट कैसे बनाए पर तो जब तक आप एक बार अपनी वेबसाइट पुरी तरह से नहीं बना लेते हैं तब तक आपको अपनी वेबसाइट को एनालिसिस करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट एनालिसिस इंस्टॉल करनी पड़ेगी। 

एनालिसिस के जरिए ही आप देख पाएंगे कि आप की वेबसाइट पर कितनी विजिटर आ रही हैं उनको आप का कंटेंट कितना अच्छा लग रहा है आपका कंटेंट लोगों के लिए कितना उपयोगी है और किस तरह से आप अपने कंटेंट में इंप्रूवमेंट ला सकते हैं। यह सारी चीजें आपको वेबसाइट एनालिसिस के जरिए ही पता चलेगी। तो जब आप वेबसाइट एनालिसिस इंस्टॉल करेंगे तो आप अपनी पेज के सारी चीजों को एनालाइज कर पाएंगे।

10 - वेबसाइट फाइल को वेब होस्ट में ट्रांसफर करें - 

वेबसाइट फाइल को वेब होस्ट में ट्रांसफर करें

एक बार आपकी सजावटी पौधे की वेबसाइट वेबसाइट कंप्लीट हो जाएगी। तो इसकी जो कॉपी है आपकी कंप्यूटर वर्जन में सुरक्षित होती है उसे आप अपनी वेबसाइट की फाइल को वेब होस्ट में जरूर ट्रांसफर करें अब आपकी वेबसाइट कंप्लीट है। आप अपनी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और बड़ी ही आसानी से अपनी चीजों को देख सकते हैं। इसके साथ ही आप स्वयं ही अपनी चीजों को एडिट कर सकते हैं और आपकी वेबसाइट विजिटर्स के लिए तैयार है।

Fynd Platform की मदद से सजावटी पौधे की ऑनलाइन वेबसाइट बनाएं -

Fynd Platform की मदद से सजावटी पौधे की ऑनलाइन वेबसाइट बनाएं

दोस्तो जैसा कि आप सब जानते हैं कि हम सजावटी पौधे से संबंधित वेबसाइट कैसे बनाए। इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। दोस्तो वेबसाइट बनाने के ऊपर बताए गए तरीके पुर्ण रुप से प्रोफेशनल हैं जिसके लिए आपको एक प्रोफेशनल व्यक्ति की आवश्यकता होगी। 

लेकिन अगर आप वेबसाइट बनाने हेतु बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते और स्वयं ही अपनी वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं तो अब हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसके लिए आपको किसी भी तरह के प्रोफेशनल कि आवश्यकता नहीं होगी और आप स्वयं ही बड़ी आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते हैं।

 दोस्तो यहां हम बात कर रहे हैं Fynd Platform के बारे में वर्तमान समय में यह एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप बस कुछ मिनटों में अपनी वेबसाइट बना सकतें हैं। इस प्लेटफार्म के अंतर्गत आपको पेमेंट गेटवे, लैंग्वेज सपोर्ट, कस्टमर सपोर्ट और विभिन्न प्रकार के थीम लोगो और बैनर डिजाइन किए हुए मिलते हैं। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते हैं।

निष्कर्ष -

दोस्तो जाहिर है अगर आप सजावटी पौधे की वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं तो यह किसी न किसी रूप में व्यवसाय का ही हिस्सा हैं। इसलिए आपको सजावटी पौधे से संबंधित सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जिससे आप इससे संबंधित व्यवसाय को बेहतर तरीके से कर पाएंगे। इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सजावटी पौधे से जुड़े हर पहलुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश है। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

Blog
टॉप 10 सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट, घर बैठे पौधे मंगाइए
Share this

More Blogs

Placeholder

25 Business Ideas In Durg for 2024 (Low Investment High Profit)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

29 Business Ideas In Bharatpur For 2024 (Low Investment High Profit)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

25 Business Ideas In Silchar For 2024 (Low Investment High Profit)

This is some text inside of a div block.
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences

Speak to an expert

Find out how our solutions can drive your business growth

Speak to an expert
Valid number Please enter valid phone number
This is some text inside of a div block.
No. of stores*
Number of live marketplaces
No. of monthly orders*
eGMV*
insertpageurl
Thank you! Your submission has been received!
Submission successful!
Redirecting to calendly
Oops! Something went wrong while submitting the form.
No items found.