Home
Commerce
Blogs

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान 2024 ( सम्पूर्ण जानकारी , कमाई, मुनाफा, प्रक्रिया)

min read
No items found.
Placeholder

वर्तमान समय में हर कोई एक अच्छा बिजनेस करने के बारे में सोचता है और करता भी है मगर यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि हर कोई उस व्यवसाय में सफल भी हो। स्थिति में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। वर्तमान समय में नेटवर्क मार्केटिंग अधिकांश लोगों के अर्निंग का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान की सहायता से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं होती है। मगर इस बिजनेस में कदम जमाना एक बहुत टेढ़ी खीर क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इसकी अच्छी समझ होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जानकारी और आवश्यक स्किल्स की कमी के कारण बहुत से लोग इस क्षेत्र में असफल हो जाते हैं और फिर उन्हें लगता है यह क्षेत्र उनके लिए सही नहीं था। 

लेकिन दोस्तो अगर आपके अंदर इस क्षेत्र को लेकर अच्छी समझ और लोगों को कन्वेंस करने कि क्षमता और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल है तो आप  इस क्षेत्र में अन्य लोगों को खुद से जोड़ कर अच्छा नेटवर्क बिजनेस कर सकते हैं और आपको इस क्षेत्र में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

इसीलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं। इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने हेतु हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं। -

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस क्या होता है?

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान एक तरह की मल्टी लेवल मार्केटिंग होती है। इसमें आप उत्पाद या सेवा को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए अपने नीचे अन्य व्यक्तियों को जोड़ते हैं। वे लोग भी अपने नीचे अन्य लोगों को जोड़ते हैं। इस तरह से यह एक पिरामिड का आकार ले लेता है। जब आप कंपनी के किसी उत्पाद या सेवा को कस्टमर को बेचेंगे तो आपको एक निश्चित कमीशन मिल जाएगा।

अगर आप के नीचे आपके द्वारा जोड़े गए व्यक्ति द्वारा कोई सेवा कस्टमर तक पहुंचाई जाती है तब भी आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा। यह चक्र इसी हिसाब से चलता रहता है आइए हम नेटवर्क मार्केटिंग को एक उदाहरण के द्वारा समझ सकते हैं।

मान लीजिए कि कोई कंपनी है। A इस कंपनी से नेटवर्क मार्केटिंग के लिए जुड़ा है। A अपने अंडर में B और C को जोड़ता है। B अपने अंडर में D और E को जोड़ता है। अब अगर D कोई उत्पाद कस्टमर को बेचेगा तो B को कमीशन मिलेगा और साथ ही A को भी कमीशन मिलेगा क्योंकि B A के अंडर था। 

अगर A कोई उत्पाद बेचता है तो A को कमीशन मिलेगा। वहीं अगर B कोई उत्पाद बेचता है तब भी B के साथ A को भी कमीशन मिलेगा। इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग एक चैन की तरह आपस में जुड़ी होती है। यह एक पिरामिड के आकार की होती है। पिरामिड में शीर्ष पर  बैठे लोगों को ज्यादा मुनाफा होता है। 

जैसे-जैसे पिरामिड में नीचे की तरफ आते जाएंगे आपकी कमाई घटती जाएगी। अगर नेटवर्क मार्केटिंग से प्राप्त इनकम की बात करें तो इसमें कोई तय सैलरी नहीं होती है। इसमें ऐसा नहीं होता कि आपको महीने के अंत में इतने रुपए की सैलरी मिल जाएगी। इसमें महीने में होने वाली कमाई कभी ज्यादा भी हो सकती है और कभी कम भी हो सकती है। 

आपके द्वारा कमाया जाने वाला पैसा इस बात पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा कितने उत्पाद बेचे गए और आप से जुड़े लोगों के द्वारा कितने उत्पाद बेचे गए हैं। आप जितने ज्यादा उत्पाद बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा। अधिकतर कंपनियां एक टारगेट सेट करते हैं। उस टारगेट को आप को पूरा करना पड़ता है। 

आप उस टारगेट से ज्यादा उत्पाद बेच सकते हैं। मगर उस टारगेट को पूरा करना आपके लिए जरूरी होता है। हम यह कह सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनियों द्वारा नेटवर्क मार्केटर को कोई सैलरी नहीं दी जाती है। उन्हें बस कमीशन प्राप्त होता है। यह कमीशन उनके द्वारा बेचे गए उत्पादों पर निर्भर करता है। 

इस क्षेत्र में ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको कंपनी के ज्यादा से ज्यादा सेवाओं की बिक्री करनी होगी। इसमें होने वाली कमाई पूर्णतया आपके ऊपर निर्भर करती है। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह है कि अधिकतर नेटवर्क मार्केटरों के ग्राहक उनके खुद के दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी होते हैं। ऐसे में इन ग्राहकों के साथ उनका एक भरोसे का रिश्ता कायम होता है। आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग भारत में बहुत प्रचलित है। बहुत से लोग इससे जुड़े हुए हैं और महीने की अच्छी कमाई कर रहे हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार - 

दोस्तों, अगर नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार की बात करें तो नेटवर्क मार्केटिंग मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं। हम नेटवर्क मार्केटिंग के इन तीनों प्रकारों के बारे में जानेंगे और उन प्रकारों से संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी आपको बताएंगे। नेटवर्क मार्केटिंग के तीनों प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग को समझने में आपकी मदद करेंगे। 

कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का प्रयोग करती हैं। कुछ नई कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का रास्ता अख्तियार करती हैं। अक्सर नई कंपनियां अपनी रिच को बढ़ाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का प्रयोग करती हैं। 

यह कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग के तीनों प्रकारों में से किसी एक का प्रयोग करती हैं। कई पुरानी कंपनियां भी इन्हीं प्रकारों में से किसी का प्रयोग करती हैं। आइए जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग के कौन से तीन प्रकार होते हैं -

  1. सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग
  2. टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग
  3. मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग

1. सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग - 

सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग को आसान भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि इस तरह की मार्केटिंग में आपको अपने अंडर में किसी भी व्यक्ति को जोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है। अब आप सोच रहे होंगे तो फिर हमें मुनाफा कैसे होगा? दरअसल इसमें आप कंपनी के साथ जुड़कर उसके उत्पादों को डायरेक्ट उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं और आपको इसके लिए कमीशन मिलता है।

आप अन्य किसी भी व्यक्ति को अपने अंडर में नहीं जोड़ सकते हैं। बहुत सारी कंपनियां सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल पर आधारित होती हैं। विश्व प्रसिद्ध ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी एवोन सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम पर कार्य करती है। इस कम्पनी से जुड़ने के लिए आप ऑनलाइन इस की वेबसाइट पर जाकर जुड़ सकते हैं। इसके अलावा अन्य कंपनियां भी इस मार्केटिंग मॉडल पर आधारित होती हैं।

2. टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग - 

दोस्तों, अब हम टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानेंगे। टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग से अलग होती है। जैसा कि हमने आपको बताया सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपने अंडर किसी भी वितरक को नहीं जोड़ना होता है। जबकि टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपने अंडर कुछ वितरकों को जोड़ने की आवश्यकता पड़ती है।

लेकिन हम आपको बता दें कि आप की कमाई वितरकों को जोड़ने पर निर्भर नहीं करती है। आप कंपनी के उत्पादों को जितने ज्यादा कस्टमर्स को बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। साथ ही आपके द्वारा जोड़े के वितरकों द्वारा जितने उत्पाद बेचे जाएंगे, उस इस पर भी आपको कुछ कमीशन मिलेगा। बहुत सारी कंपनियां  टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल पर कार्य करती हैं। यह नेटवर्क मार्केटिंग का एक काफी चर्चित प्रकार है। टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत सारे लोग पसंद करते हैं।

3. मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग - 

दोस्तों, मल्टीलेवल नेटवर्क मार्केटिंग बहुत सारी कंपनियों द्वारा प्रयोग की जाती है। इस नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल में कंपनी आपको  वितरकों की भर्ती के लिए प्रोत्साहित करती है। यह मार्केटिंग मॉडल सिंगल टियर और टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग मॉडलों को खुद में समावेशित करती है। इसमें कम्पनी और नेटवर्क मार्केटर दोनों को फायदा होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे - 

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में एक बहुत ही प्रचलित व्यवसाय है। पहले यह सिर्फ विदेशों में प्रचलित था, मगर पिछले कुछ सालों से यह भारत में भी बहुत प्रचलित हो गया है। बहुत सारे लोग इससे जुड़ कर अच्छे रुपए कमा रहे हैं। आज के समय में बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां बाजार में मौजूद हैं। 

इनमें से ज्यादातर कंपनियां ऐसी हैं जिनके उत्पादों को लोग जानते हैं और उन उत्पादों पर भरोसा करते हैं। ऐसे में इन कंपनियों से नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए जुड़ना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े कुछ फायदा निम्नलिखित  हैं - 

1. कम निवेश, मुनाफा ज्यादा - 

नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। अन्य व्यवसायों को शुरू करने के लिए एक अच्छे - खासे निवेश की आवश्यकता होती है। नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में ऐसा नहीं है कि इसमें आपको बहुत कम निवेश करना होता है। 

इस काम में आपको अपना थोड़ा बहुत समय भी निवेश करना होता है। कंपनी के उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको लोगों से मिलना जुलना पड़ता है। अगर मुनाफे की बात करें तो इस व्यवसाय में मुनाफा अच्छा खासा होता है। आप कंपनी की सेवाओं की जितनी ज्यादा बिक्री करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में बहुत कम निवेश होता है और मुनाफा ज्यादा होता है।

2. सभी के लिए - 

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग का काम करने के लिए कोई तय क्राइटेरिया नहीं है। आप चाहे किसी भी उम्र के हों, आप यह काम कर सकते हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी, घरेलू स्त्रियां, रिटायर्ड लोग, नौकरीपेशा लोग आदि कोई भी यह व्यवसाय कर सकता है। यह व्यवसाय किसी सीमा में नहीं बंधा हुआ है।

बहुत से लोग अपने अन्य कामों के साथ ही इस काम को कर के अच्छे पैसे कमा रहे हैं। बहुत सी कम्पनियाँ यह काम कर रही हैं। यह काम उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है। साथ ही वह महीने की अच्छी कमाई भी कर लेती हैं।

3. एक अच्छा पार्ट टाइम व्यवसाय - 

दोस्तों,  नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस एक अच्छा पार्ट टाइम व्यवसाय है। यह काम आप अपने अन्य कामों के साथ भी कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए कोई निश्चित समय नहीं होता है। आप जब फ्री हो तब आप यह काम कर सकते हैं। 

मान लीजिए कि आपको किसी शादी पार्टी में जाना हो, वहां जाकर आप लोगों से मिलते हैं और उन्हें बातों ही बातों में कंपनी के उत्पाद के बारे में बताते हैं। अगर वह लोग आपसे उत्पाद को खरीदते हैं तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी। इस तरह नेटवर्क मार्केटिंग का काम आप कभी भी कहीं भी कर सकते हैं।

4. किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं - 

नेटवर्क मार्केटिंग का काम करने के लिए किसी खास पढ़ाई या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आपने चाहे कुछ भी पढ़ाई की हो आप यह काम कर सकते हैं। अगर आप बहुत कम पढ़े लिखे हैं, तब भी आप यह काम कर सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके दरवाजे हर किसी के लिए खुले हुए हैं।

5. अच्छी इनकम - 

दोस्तों, कोई भी काम हम इसलिए करते हैं ताकि उससे कुछ फायदा हो। वहीं नेटवर्क मार्केटिंग का काम भी आप अच्छे पैसे कमाने के लिए ही करेंगे। ऐसे में अगर इनकम की बात करें तो नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में इनकम बहुत अच्छी होती है। आप जितने ज्यादा लोगों को कंपनी के सेवाओं से जुड़ेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा इनकम होगी।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान क्या होता है - 

दोस्तों, जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस काम से जुड़े हर पहलू की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। जानकारी के अभाव में या फिर गलत जानकारी भविष्य में नुकसानदायक साबित हो सकती है। 

जब हम व्यवसाय या फिर कोई जॉब करते हैं तो पैसा कमाना हमारा मुख्य लक्ष्य होता है। तो दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करने का मुख्य उद्देश्य अच्छे पैसे कमाना है। यदि आप एक नेटवर्क मार्केटर बनना चाहते हैं तो इस क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास होने चाहिए। 

अगर नेटवर्क मार्केटिंग में इनकम की बात करें तो नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में इनकम का एक तरीका होता है। नेटवर्क मार्केटिंग में इनकम प्लानस् होते हैं। यह इनकम प्लान अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं।

इसलिए कंपनी ढूंढते वक्त यह ध्यान रखें कि आप इनमें से कौन सा इनकम प्लान चाहते हैं? जब आप कंपनी की जानकारी इकट्ठा कर रहे हों तो आप इनकम प्लान से संबंधित जानकारी भी अवश्य प्राप्त करें। बहुत बार ऐसा होता है कि लोग इनकम प्लान से संबंधित जानकारी लेना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खैर नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में कमाई तो बहुत अच्छी होती है। आप अपनी पसंद की कंपनी और इनकम प्लान चुन सकते हैं। आपके लिए जो भी इनकम प्लान अच्छा हो आप उसी इनकम प्लान के हिसाब से कम्पनी का चुनाव करें। आइए जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में कौन-कौन से इनकम प्लान होते हैं?

1. जनरेशन प्लान -

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में सबसे पॉपुलर इनकम प्लान जनरेशन प्लान है। अधिकतर कंपनियों में इसी को फॉलो किया जाता है। यह इनकम प्लान नेटवर्क मार्केटिंग का एक जाना माना प्लान है। एक से एक बड़ी कंपनियां जनरेशन प्लान का प्रयोग करती हैं। इस इनकम प्लान में कंपनियों को ज्यादा आसानी रहती है। नेटवर्क मार्केटर को भी इस इनकम प्लान की वजह से सुविधा रहती है।

यह इनकम प्लान प्रतियोगी माहौल तैयार करता है और लोगों के अंदर ज्यादा काम करने की ललक पैदा करता है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं कि जनरेशन प्लान किसे कहते हैं? यह प्लान पिरामिड जैसा होता है। जैसे जैसे पिरामिड में नीचे की तरफ आएंगे, कमाई कम होती जाएगी। कहने का तात्पर्य यह है कि पिरामिड में शीर्ष के लोगों की कमाई ज्यादा होती है।

मान लीजिए एक व्यक्ति है जिसका नाम A है। A ने अपने अंडर में दो व्यक्ति जोड़े हैं। उन दो व्यक्तियों ने भी अपने अंडर में 3- 3 व्यक्ति और जोड़े हैं। अब अगर कमाई की बात करें तो A की कमाई इन सभी लोगों में सबसे ज्यादा होगी। आपके अंडर में जितने लोग काम करेंगे आप की कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

2. बाइनरी प्लान

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में बाइनरी प्लान भी लोगों को बहुत पसंद आता है। बहुत सी कंपनियां इसी इनकम प्लान का प्रयोग करती हैं। इस इनकम प्लान में दुविधा की स्थिति नहीं पैदा होती है। यह इनकम प्लान भारत ही नहीं विदेशों में भी बहुत प्रयोग किया जाता है। 

कई जानी-मानी कंपनियां इस इनकम प्लान को अपने नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में लागू करती हैं। दोस्तों, आपने बायनरी अंकों के बारे में अवश्य सुना होगा। बायनरी अंक सिर्फ दो होते हैं - जीरो और एक। इन्हीं 2 अंकों से कंप्यूटर का सिस्टम काम करता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग का यह बिजनेस प्लान जिसका नाम बायनरी प्लान है कहीं न कहीं कंप्यूटर के 2 अंक जीरो और एक से प्रभावित है। आइए इस प्लान के बारे में संक्षेप में जानते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि बायनरी प्लान किसे कहते हैं? बायनरी प्लान में आप अपने अंडर सिर्फ दो लोगों को जोड़ सकते हैं। वे दोनों भी अपने अंडर में सिर्फ दो लोगों को ही जोड़ सकते हैं। इसका स्ट्रक्चर भी पिरामिड जैसा ही होता है।

3. मैट्रिक्स प्लान - 

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र का तीसरा और जाना माना इनकम प्लान मैट्रिक्स प्लान है। इन इनकम प्लान को भी लोग पसंद करते हैं। बहुत सी जानी-मानी कंपनियां इसी इनकम प्लान का प्रयोग करती हैं। यह एक अच्छा इनकम प्लान है। इसमें दुविधा की स्थिति नहीं उत्पन्न होती है। 

इस प्लान में भी पिरामिड जैसा स्ट्रक्चर बनता है लेकिन इसका पिरामिड बायनरी और जेनरेशन प्लान के पिरामिड से बहुत अलग होता है। इसके पिरामिड में पहले से ही कॉलम फिक्स होते हैं। इस प्लान में आप सिर्फ गिने चुने लोगों को ही जोड़ सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें - 

दोस्तों, किसी भी काम को शुरू करने का कोई निश्चित टाइम नहीं होता है। आप जब चाहे तब आप यह काम  शुरू कर सकते हैं। कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि आपने बहुत देर कर दी। अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप बेशक शुरू कर सकते हैं। मगर नेटवर्क मार्केटिंग का काम शुरू करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

जैसे कि आप किस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं, आप इस कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं, इस कंपनी के उत्पाद कैसे हैं, उन उत्पादों का क्या रेट है, लोगों के बीच उस कंपनी के उत्पादों की क्या छवि है, आदि सवालों के जवाब आपको पहले ढूंढने होंगे। इन सवालों के जवाब यह तय करेंगे कि आप को उस कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं। आज के समय में बहुत सारी फ्रॉड कंपनियां भी कार्य कर रही हैं।

बहुत से लोग धोखाधड़ी का भी शिकार हो चुके हैं। ऐसे में पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद किसी कंपनी से जुड़े। आप चाहे तो डायरेक्ट किसी कंपनी से जुड़ सकते हैं या अगर आप डायरेक्ट कंपनी से नहीं जुड़ पा रहे हैं तो आप किसी के जरिए भी जुड़ सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य पिरामिड के स्ट्रक्चर की तरह होता है। इसमें सभी किसी न किसी के अंडर में होते हैं।

हो सकता है कि आपके कुछ रिश्तेदार या जान - पहचान के लोग नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य कर रहे हों। आप चाहे तो इनके साथ जुड़कर भी यह कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उन कंपनियों से डायरेक्ट भी जुड़ सकते हैं। तो सबसे पहले आपको कंपनी के बारे में सारी जानकारी पता करनी होगी। 

ऐसा होना संभव है कि इस काम की शुरुआत में आपको यह लगे कि आपसे यह काम नहीं हो पा रहा है या दूसरे लोग आपसे ज्यादा अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं। ऐसे वक्त में आप अपना आत्मविश्वास न खोएं। किसी भी काम को नया शुरू करते उस वक्त थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन जब धीरे-धीरे आप इस फील्ड को अच्छे से जान जाएंगे तो आप बहुत आसानी से यह काम कर पाएंगे और महीने के अच्छे रुपए कमा सकेंगे। आज के समय में बहुत सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां हैं जो वैश्विक स्तर पर काम कर रही हैं। आप इनके साथ जुड़कर यह काम शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने से पहले बाजार के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लें।

यह जानकारी आपको इस बिजनेस में तरक्की करने में काफी सहायक सिद्ध होगी। अपने टारगेट कस्टमर्स के बारे में भी सारी जानकारी एकत्र कर लें। यह सारी चीजें आपको ग्रो करने में बहुत मदद करेंगे। तो दोस्तों, इन आसान सी बातों को ध्यान में रखकर आप यह काम शुरू कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटर कैसे बन सकते हैं - 

दोस्तों, जैसा कि आपने अभी तक जाना कि लोगों का एक दूसरे से कनेक्ट होना एक तरह से नेटवर्क होता है। लोग नेटवर्क बना कर पैसे भी कमा रहे हैं। आज के समय में भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है। नेटवर्क मार्केटिंग के काम से लोग बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं। 

ऐसे में यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए महीने में अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को भी यह कर सकते हैं। एक नेटवर्क मार्केटर के रूप में आप अच्छी कमाई तो करेंगे ही साथ ही आपके कांटेक्ट भी बढ़ेंगे। जिसका फायदा आपको जीवन के विभिन्न परिप्रेक्ष्य में होगा। 

नेटवर्क मार्केटर का काम एक प्रतिष्ठित काम है। इस काम को आप फुल टाइम यापार्ट टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं। यह काम नाइन टू फाइव की जॉब से अलग है। इसमें आपको किसी के इशारे पर काम नहीं करना होता है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से काम करते हैं। अगर आप नेटवर्क मार्केटर बनना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित बातों को ध्यान से पढ़िए, ये बातें आपको एक अच्छा नेटवर्क मार्केटर बनने में मदद करेगीं- 

1. मार्केट के बारे में जाने -

दोस्तों, कहा जाता है कि किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। जब हम कहीं घूमने जाने वाले होते हैं तो पहले ही उस जगह के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं। ताकि हमें वहां जाकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

ऐसा ही इस व्यवसाय में भी होता है। यदि आप नेटवर्क मार्केटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप मार्केट को अच्छे से जान और परख लें। जिस मार्केट के लिए आप काम करेंगे, उस मार्केट के बारे में आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। उत्पाद, उपभोक्ता, उत्पादक आदि का अच्छे से अध्ययन कीजिए। 

जिन उपभोक्ताओं को आप टारगेट करेंगे उनकी पसंद, नापसंद, जरूरत आदि चीजों के बारे में जानिए। यह सारी जानकारी आपको एक अच्छा नेटवर्क मार्केटरबनने में सहायता प्रदान करेगी। वैसे हम आपको बता दें कि नेटवर्क मार्केटिंग का काम अधिकतर हेल्थ सेक्टर और कॉस्मेटिक्स के क्षेत्र में होता है। यह दोनों ही क्षेत्र नेटवर्क मार्केटिंग के हब माने जाते हैं।

2. उत्पाद और उसके उपभोक्ता का चयन -

दोस्तों, एक अच्छा नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आपको अपने कस्टमर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आप जो उत्पाद कस्टमर को बेचना चाहते हैं, आपको यह पता होना चाहिए कि कौन से वर्ग का कस्टमर उस उत्पाद को अफोर्ड कर पाएगा। 

मान लीजिए कि आप किसी कंपनी की ब्यूटी क्रीम बेचना चाहते हैं, उस क्रीम का मूल्य सामान्य क्रीम की तुलना में बहुत अधिक है और उसकी क्वालिटी भी सामान्य दिनों की तुलना में बहुत अच्छी है। अब इस क्रीम को अगर आप लोअर मिडल क्लास के लोगों को बेचना चाहेंगे तो आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा। 

वहीं अगर आप इस क्रीम को उच्च वर्ग को बेचना चाहेंगे तो आपको मनचाहा रिजल्ट मिलेगा। इसलिए हमेशा अपने उत्पाद और उसके उपभोक्ता की जानकारी रखनी चाहिए। चीजों का दाम ऐसा होना चाहिए कि आप का टारगेट उपभोक्ता उसको आराम से खरीद पाए।

3. इन्वेस्टमेंट करते वक्त रहें सावधान -

दोस्तों, बिजनेस के मामले में कोई भी किसी का सगा नहीं होता है। यहां सब अपना ही फायदा देखते हैं। अगर आप कोई चीज बेचेंगे तो आप ग्राहक को वह चीज फ्री में नहीं देंगे। आप उसके लिए उससे दाम लेंगे क्योंकि अगर आपने सामान फ्री में बेचना शुरू कर दिया तो आपको कोई फायदा नहीं होगा। 

वैसे ही जब आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के पास जाएंगे तो वे कम्पनियाँ भी आपको यह लालच देंगी कि कैसे आप उनके साथ मिलकर लाखों रुपए कमा सकते हैं ? ऐसे में उनकी बातों में आने की जगह आप उन कंपनियों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें। उन का पिछला रिकॉर्ड कैसा रहा, इन सारी चीजों की जानकारी इकट्ठा करके सब कुछ जांचने और परखने के बाद ही इन्वेस्टमेंट करें।

4. अवसर को न जाने दें -

दोस्तों, कोई भी काम हो हम सफल तभी होते हैं जब हम अवसरों को अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं। अगर आप अवसर को अपने हाथ से जाने देंगे तो आपको ही घाटा होगा। इसलिए आप अवसर को पहचाने और उसी के हिसाब से काम करें। आज के दौर में तमाम तरह के माध्यम मौजूद हैं, जिनके जरिए हम अपने काम की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

जैसा कि आपको पता है, आजकल लोग सोशल मीडिया का बहुत प्रयोग करते हैं। ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते हैं। आप अपने काम से संबंधित जानकारी आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

5. वर्ड ऑफ माउथ है कारगर - 

दोस्तों, आपको बता दें कि नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में वर्ड आफ माउथ का बहुत बड़ा योगदान रहता है। वर्ड ऑफ माउथ के जरिए आपके व्यवसाय की आमदनी में बढ़ोतरी होती है। मान लीजिए, किसी ने आपसे एक उत्पाद खरीदा। उसको वह उत्पाद पसंद आया तो वह व्यक्ति अन्य लोगों को उस उत्पाद के बारे में बताएगा।

ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में वर्ड ऑफ माउथ बहुत सहायता करते हैं। एक बार जब आप अपने टारगेट कस्टमर अच्छे से पहचान लें तो उसके बाद आप वर्ड ऑफ माउथ का ध्यान रखें। आपके टारगेट कस्टमर्स आपके खुद के रिश्तेदार, दोस्त या कोई भी हो सकता है। अपने कस्टमर्स के साथ हमेशा अच्छे से व्यवहार करें। 

आपके कस्टमर के साथ जितने अच्छे रिश्ते होंगे, उतना ही आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा। जब आपका अपने कस्टमर के साथ अच्छे रिश्ता होगा तो वह आपके प्रोडक्ट के बारे में अन्य लोगों को भी बताएगा। जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया कि नेटवर्क मार्केटिंग को बढ़ाने में वर्ड ऑफ माउथ बहुत कारगर साबित होता है।

6. कम्पनियाँ ढूंढे -

दोस्तों, एक नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से जुड़ना होगा। इन कंपनियों के जरिए आपको काम मिलेगा और आप पैसा कमाएंगे। नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित है। ऐसे में इस क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ गए हैं। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के लिए कंपनियां ढूंढते वक्त थोड़ा सतर्क रहें।

जिस कंपनी से आप जुड़ना चाहते हैं, उस कंपनी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लें। कंपनी में काम करने वाले लोगों, कंपनी के कस्टमर, आसपास के लोग आदि से कंपनी के बारे में पता करें। इसके अलावा आप इंटरनेट के माध्यम से भी  कंपनी की जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए कौन कौन सी स्किल्स की ज़रूरत होती है। -

दोस्तों, जब हम कोई काम करते हैं तो हमें उस काम से जुड़ी स्किल्स का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। मान लीजिए कि कोई कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहता है लेकिन उससे कंप्यूटर चलाना तक नहीं आता तो फिर वह कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं बन सकता है। ऐसे ही नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस के लिए भी इस क्षेत्र से जुड़ी स्किल्स का ज्ञान होना आवश्यक है। 

आपको बता दें कि नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए किसी डिग्री या किसी खास तरह की पढ़ाई की कोई आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप सिर्फ ट्वेल्थ क्लास तक पढ़े हैं तब भी हम नेटवर्क मार्केटर बन सकते हैं। अगर आपने बीकॉम या बीटेक किया है तब भी हम नेटवर्क मार्केटर बन सकते हैं। 

अगर आपने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की है या आप बहुत कम पढ़े लिखे हैं तब भी आप नेटवर्क मार्केटर का बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस में सफल होने के लिए कुछ स्किल्स का होना बहुत आवश्यक है। इन स्किल्स के बिना आप इस व्यवसाय में सफल नहीं हो सकते। आइए जानते हैं कि वे कौन सी स्किल्स हैं, जो आपको एक सफल नेटवर्क मार्केट बना सकती हैं ?

1. आपके अंदर लोगों से अपनी बात मनवाने की काबिलियत होनी चाहिए - 

दोस्तों, एक सफल नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए आपके अंदर यह गुण होना चाहिए कि आप लोगों को अपना उत्पाद खरीदने के लिए मना सकें। आप लोगों से इस प्रकार अपनी बात कहें कि वह आपकी बात मान जाएं। आपने बहुत बार यह अनुभव किया होगा कि आप किसी दुकान पर लेने कुछ और गए थे और दुकानदार ने आपको दूसरी चीज दिखाई और उसकी इतनी खूबियां बतायीं कि आप जरूरत न होते हुए भी वह दूसरी चीज खरीद कर ले आए। 

आपने वह वस्तु सिर्फ इसलिए खरीदी क्योंकि दुकानदार ने उसको खरीदने के लिए आपको कन्वेंस कर लिया। ऐसे ही नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में भी होता है , आपको लोगों को कन्वेंस करना आना चाहिए। अगर आपको लोगों को कन्वेंस करना नहीं आता है तो यह क्षेत्र आपके लिए नहीं है। 

लोगों को खुद से जोड़ने और उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए आप की कन्वेंस करने की पावर बहुत अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी कॉन्वेसिंग स्किल ज्यादा अच्छी नहीं हैं तो आप इसको अच्छा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑब्ज़र्व करें।

जिन लोगों की कन्वेंशन पावर बहुत अच्छी है उनसे सीखने की कोशिश करें। ऐसा करके धीरे - धीरे आप की कन्वेंस करने की पावर अच्छे हो जाएगी। एक नेटवर्क मार्केटर की कन्विंसिंग पावर जितनी अच्छी होती है वह उतना ही सफल होता है।

2. आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए - 

दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग का सारा व्यवसाय अच्छी कम्युनिकेशन स्किल पर ही टिका हुआ है। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी नहीं होगी तो आप नेटवर्क मार्केटिंग का काम नहीं कर पाएंगे। नेटवर्क मार्केटिंग में आपको खुद को लोगों से जोड़ना होता है और लोग आपसे तभी जुड़ेंगे जब वह आपसे प्रभावित होंगे। 

लोगों को प्रभावित करने में कम्युनिकेशन स्किल का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कम्युनिकेशन स्किल जितनी अच्छी होंगी आपको अपना काम करने में उतनी ही आसानी होगी। जब लोग आप से जुड़ने शुरू हो जाएंगे तो वर्ड ऑफ माउथ के जरिए अन्य लोग भी आप से जुड़ेंगे। ये नए लोग आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स से प्रभावित होंगे तो ही वह आपके उत्पाद में भी रुचि दिखाएंगे।

3. आप लोगों के मन की बात को समझने में सक्षम हों - 

दोस्तों, हमेशा कस्टमर खुद आकर अपनी जरूरत नहीं बताता है। अगर आप लोगों की जरूरत को उनके बिना कहे ही समझ सकते हैं, तो आप इस व्यवसाय में बहुत आगे जाएंगे। आपको लोगों को बताना है कि यह उत्पाद उनकी जरूरत है। अगर आप लोगों की बातों और उनके हाव भाव से उनके मन की बात समझ सकते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

जब आपका कस्टमर आपसे भावना के स्तर पर जुड़ जाता है तो आप आसानी से अपने उत्पाद उसको बेच पाते हैं। फिर वह आपका रेगुलर कस्टमर बन जाता है। इसलिए ग्राहकों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना भी जरूरी होता है।

4. निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए -

दोस्तों, एक अच्छा नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। आप कठिन से कठिन परिस्थिति में भी निर्णय लेने में सक्षम हों। अगर आप मुश्किल समय में निर्णय नहीं ले पाएंगे तो यह आपके व्यवसाय के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा।

बिजनेस में बहुत बार ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है कि फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में यदि आप बिना घबराए हुए सही वक्त पर सही फैसला लेंगे तो यह आपके व्यवसाय के लिए बहुत अच्छा होगा। आपको बता दें कि जिन लोगों को आज दुनिया अपने आइडल के रूप में देखते हैं, इन सभी लोगों की निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी थी। इस बात से आप यह अंदाजा  लगा  सकते हैं कि किसी भी काम को करने में और उस काम में सफल होने के लिए निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।

5. चीजों की समझ होनी चाहिए -

दोस्तों, एक अच्छा नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए आपको बाजार का ज्ञान होना चाहिए। मार्केटिंग से जुड़ी तमाम बातों की जानकारी होनी चाहिए। जब आपको मार्केटिंग से जुड़े हर एक पहलू का ज्ञान होगा तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

6. मेहनत करने से न घबराते हों -

दोस्तों, कोई भी काम बिना मेहनत के नहीं होता है। जिंदगी में आप तभी सफल होंगे जब आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए भरपूर मेहनत करेंगे। बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ भी हासिल नहीं होता। ऐसे में यदि आप एक सफल नेटवर्क मार्केटर बनना चाहते हैं तो आप के अंदर मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए। दोस्तों यह कोई 9 बजे से 5 बजे तक की जॉब तो है नहीं कि आप सुबह ऑफिस गए और रात में घर आ गए।

आप को खुद को  एक नेटवर्क मार्केटर के रूप में स्थापित करने के लिए  शुरुआत में बहुत मेहनत करनी होगी। हो सकता है कि बहुत बार आपको पूरे पूरे दिन काम करना पड़े लेकिन याद रखिए कि यह मेहनत अपना रंग लाएगी। अगर आपके अंदर मेहनत करने की हिम्मत है तो यह क्षेत्र आपके लिए है।

भारत में कौन कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियाँ हैं। -

दोस्तों, भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय आज के समय में खूब चल रहा है। नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए लोग ढेरों पैसे कमा रहे हैं। ऐसे में यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना होगा। भारत में इस समय बहुत सी कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियाँ काम मुहैया कराती हैं।

भारत में यह व्यवसाय पिछले कुछ सालों में बहुत पॉपुलर हुआ है। इसलिए अभी यहां पर लोगों के लिए यह काम नया है। विदेशों में नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय काफी समय से होता आ रहा है। वहां के अधिकतर लोग इस काम के बारे में जानते हैं और इससे जुड़े हुए हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि नेटवर्क मार्केटिंग का काम मुख्य रूप से हेल्थ और ब्यूटी सेक्टर में होता है।

हेल्थ और ब्यूटी सेक्टर से ही नेटवर्क मार्केटिंग की अधिकतर कमाई होती है। ऐसा नहीं है कि बाकी सेक्टरों में यह काम नहीं होता है। बाकी बहुत से सेक्टरों में भी यह कार्य होता है, मगर हेल्थ और ब्यूटी सेक्टर में यह मुख्य रूप से होता है। भारत में बहुत सी हेल्थ और ब्यूटी कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए बहुत से लोगों को घर बैठे रोजगार मिला है। 

लोग घर बैठे अच्छे खासे रुपए कमा रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जो काफी सालों से नेटवर्क मार्केटिंग का काम कर रही हैं और उनके उत्पाद लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। यह कंपनियां पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। आइए जानते हैं कि भारत में कौन-कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है - 

1. फॉरएवर लिविंग -

फॉरएवर लिविंग पूरे विश्व की एक जानी-मानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। यह कंपनी पिछले 40 सालों से कार्य कर रही है। इसकी स्थापना 1978 में हुई थी। यह कंपनी 100 से भी ज्यादा प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाती है और उन्हें पूरे विश्व भर में बेचती है। यह  कंपनी मुख्य रूप से एलोवेरा से बने उत्पादों से संबंधित है। 

लगभग 160 से ज्यादा देशों में फॉरएवर लिविंग के एलोवेरा प्रोडक्ट लोग इस्तेमाल करते हैं। भारत में भी यह कंपनी एक जाना माना नाम है। बहुत से लोग इस कंपनी से जुड़कर नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं। चूँकि इस कंपनी के प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा है इस कारण यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करती है।

2.  एवोन - 

एवोन एक कॉस्मेटिक कंपनी है। इसका मुख्यालय लंदन में है। यह कंपनी स्किन केयर, कॉस्मेटिक और  पर्सनल केयर से संबंधित उत्पाद बनाती है। यह कंपनी अपने उत्पाद फीमेल कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाती है। यह एक जानी-मानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।

इस कंपनी में मुख्यतः फीमेल रिप्रेजेंटेटिव काम करती हैं। हम यह कह सकते हैं कि यह कंपनी औरतों के लिए उत्पाद बनाती है और औरतें ही उन उत्पादों को दूसरी औरतों तक पहुंचाती हैं। एक तरीके से यह कंपनी औरतों को आत्मनिर्भर बना रही है। भारत में भी इस कंपनी के उत्पादों को खूब पसंद किया जाता है। बहुत सी औरतें इस कंपनी की नेटवर्क मार्केटर हैं। आज के समय में यंग लड़कियां, घरेलू औरतें नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए अच्छे पैसे कमा रही हैं।

3. हर्बलाइफ -

हर्बलाइफ एक न्यूट्रिशन कंपनी है। यह कंपनी हेल्दी लाइफ के लिए तमाम तरह के उत्पाद बनाती है। यह कम्पनी पिछले 40 सालों से कार्य कर रही है। अगर भारत की बात करें तो यह कंपनी पिछले 21 सालों से भारत में काम कर रही है। यह एक जानी-मानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। हमारे देश में बहुत से लोग इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। इस कंपनी के प्रोडक्ट को लोग काफी पसंद करते हैं।

यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुंचाती है। बहुत से लोग इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। इस कंपनी के रिपीट कस्टमर बहुत ज्यादा हैं। रिपीट कस्टमर होने की एक मुख्य वजह आपके उत्पाद का अच्छा होना होता है। नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में रिपीट कस्टमर बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं।

वहीं हर्बलाइफ का प्रोडक्ट एक भरोसेमंद प्रोडक्ट है। ऐसे में इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटर के रूप में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि इस कंपनी का पहले से ही नाम है। लोगों के बीच एक पहचान  है। ऐसे में इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटर के रूप में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

4. एमवे -

एमवे एक जानी-मानी कंपनी है। यह कंपनी हेल्थ और ब्यूटी से संबंधित उत्पाद बेचती है। यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1959 में अमेरिका में हुई थी। आज यह कंपनी पूरे विश्व भर में फैली हुई है। बहुत से लोग इस कंपनी से नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए जुड़े हुए हैं। यह कम्पनी अपने उत्पाद लोगों तक नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए पहुंचाती है।

भारत में यह कंपनी काफी सालों से है। भारत में बहुत से लोग इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटर का कार्य करते हैं। इस कंपनी के प्रोडक्ट हेल्थ और ब्यूटी सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस कम्पनी के उत्पाद लोगों को खूब पसंद हैं। चूँकि यह कम्पनी काफी पुरानी है और भरोसेमंद कम्पनी है। इस कारण आप धोखाधड़ी का शिकार नहीं होंगे। इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटर के रूप में आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष -

दोस्तों क्षेत्र कोई भी हो बिजनेस कोई भी हो अगर आपने उस क्षेत्र के बारे रिसर्च किया है और आपका उस क्षेत्र मे कमांड अच्छा है तो आपको सफलता मिलना तय है। इसी तरह नेटवर्किंग बिजनेस में भी इससे जुड़ी बारीक जानकारी और आपका नेटवर्किंग पावर ही आपको एक कामयाब नेटवर्क मार्केटर बनाता है जिसकी बदौलत आप सफलता का स्वाद चख सकते हैं। 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की कोशिश की है उम्मीद है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु हुए हमारे साथ धन्यवाद।

Blog
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान 2024 ( सम्पूर्ण जानकारी , कमाई, मुनाफा, प्रक्रिया)
Share this

More Blogs

Placeholder

Top 11 Amazon Competitors & Ecommerce Gaints (2024 Critical Analysis)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

How To Sell On Instagram in 2024 (Step by Step Guide)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाये 2024 - E-Commerce Website Kaise Banaye ?

This is some text inside of a div block.
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences

Speak to an expert

Find out how our solutions can drive your business growth

Speak to an expert
Valid number Please enter valid phone number
This is some text inside of a div block.
No. of stores*
Number of live marketplaces
No. of monthly orders*
eGMV*
insertpageurl
Thank you! Your submission has been received!
Submission successful!
Redirecting to calendly
Oops! Something went wrong while submitting the form.