Home
Commerce
Blogs

टॉप 8 महिलाओं के लिए बिजनेस लोन स्कीम ( विकल्प, तरीका, फायदा)

min read
No items found.
Placeholder

आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। वह हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। आज के समय में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें महिलाएं अपना योगदान न दे रही हों। आज सीमा पर भी औरतें खड़ी हैं, हवाई जहाज भी औरतें उड़ा रही हैं। यहां तक की हमारे देश की वित्त मंत्री भी एक महिला ही हैं। 

वहीं आज के समय में महिलाएं अपना कारोबार भी शुरू कर रही हैं। बहुत सी महिलाएं बड़ी से बड़ी नामी कंपनियां चला रही हैं। आप सभी ने सुगर कॉस्मेटिक का नाम तो सुना ही होगा उसकी संस्थापक विनीता एक महिला ही हैं। इसके अलावा म्माअर्थ नामक ब्रांड की संस्थापक ग़ज़ल भी आज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। 

ऐसे में यदि आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आप उसको बेझिझक आराम से शुरू कर सकती हैं। आज के समय में सरकार भी महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है। सरकार महिलाओं को कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम भी करवाती है। छोटे-छोटे गांव तक की महिलाएं अपना निजी कारोबार शुरू कर रही हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बहुत सारी ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपना व्यवसाय आराम से शुरू कर सकती हैं।

बहुत से सरकारी बैंक महिला उद्यमियों को काफी छूट पर लोन देते हैं और इन लोनों की मदद से आप अपना व्यवसाय आराम से शुरू कर सकती हैं। इसीलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं के लिए बिजनेस लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे तो चले शुरू करते हैं। -

बिजनेस लोन क्या होता है। -

बिजनेस लोन क्या होता है।

दोस्तों बिजनेस लोन लेने से पहले हमारा बिज़नेस लोन के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है तभी हम पुर्ण रुप से इसका फायदा प्राप्त कर पाएंगे। अब तक आपने होम लोन कार लोन और एजुकेशन लोन के बारे में सुना होगा। मगर आज हम आपको महिलाओं के लिए बिजनेस लोन के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों बिजनेस लोन वह लोन है जो हम अपने बिजनेस के लिए आप ले सकते हैं। 

अगर आप कोई भी व्यापार करना चाहते हैं चाहे आपका व्यापार वह पहले से हो या फिर आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उस व्यापार में पैसे संबंधी जो भी रुकावट आती है उस रुकावट को दूर करने के लिए बिजनेस लोन लिया जाता है। पहले के मुताबिक अब की बात की जाए तो आज के दौर में महिलाएं बिजनेस में ज्यादा दिखाई दे रही हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20% महिलाएं बिजनेस में आगे आई हैं।

उन्हें उनके करियर में कोई रुकावट ना आए और वह आत्मनिर्भर बने इसलिए सरकार द्वारा लोन का प्रावधान किया गया है। जिसमें सरकारी और निजी बैंक में कई सारी योजनाओ मे भागीदारी कर रहे हैं। जिससे महिला सशक्तिकरण में कोई रुकावट ना आए। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि बिजनेस को शुरू करने पर ही आपको बिजनेस लोन की जरूरत पड़े या तभी आप लोन ले सकते हैं। 

आप अपने बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के इसके साथ ही उसे आगे बढ़ाने बड़े स्तर पर ले जाने के लिए भी बिजनेस लोन कि मदद लें सकते हैं। वर्तमान समय में सरकार के द्वारा बहुत से बिजनेस स्कीम चलाए जा रहे हैं जिसे खास तौर पर महिला उद्यमी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

महिलाओं को बिजनेस लोन लेने के फायदे -

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष लोन की सुविधाएं प्रदान की गई है कुछ समय से बिजनेस में महिलाओं की भागीदारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसी भागीदारी को देखते हुए सरकार ने प्रयास से महिलाओं के लिए बिजनेस लोन की व्यवस्था की है। 

जिसके लिए कई सारे सरकारी, और अर्ध सरकारी बैंकों से बात करके उनकी सहमति से यह लोन की सुविधाएं प्रदान की गई है। जिस इरादे को लेकर इस तरह की लोन की सुविधाएं शुरू की गई है वह इरादा भारत में साकार हो रहा है। क्योंकि आज छोटे से छोटा बिजनेस हो या कोई बहुत बड़ा बिजनेस है इसे करने के लिए महिलाएं आगे आ रही हैं। महिलाओं को बिजनेस लोन लेने के फायदे। -

1 - आसान उपलब्धता -

वर्तमान समय में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा बहुत सारे बिजनेस लोन योजनाएं चलाए जा रहे हैं जो कि बहुत ही कम ब्याज दर में आसानी से उपलब्ध है अब कोई भी महिला अपने बिजनेस को शुरू करने अथवा उसे बढ़ाने के लिए इसके तहत आवेदन कर सकती हैं।

2 - लचीलापन -

यदि महिलाओं के लिए के फायदे की बात की जाए तो यह वास्तव में काफी लचीला है और यह इसके साथ ही यह फ्लैक्सिबल टेन्योर है। 

2 - आसान किस्त -

इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाओं को लोन चुकाने के लिए बहुत ही मामूली ब्याज दर के साथ पर्याप्त समय दिया जाता है और लंबी किस्त के लिए एक ईएमआई उन्हें निर्धारित करने के लिए कही जाती है।

4 - अन्य सुविधाएं निशुल्क -

सरकारी लोन के अंतर्गत हर लोन के अपने अपने अलग अलग बहुत सारी ऐसी बेहतरीन सुविधाएं हैं जैसे कि हैं पहली किस्त माफ , निशुल्क एस एम एस और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा और भी बहुत कुछ दिया जाता है।

5 - निःशुल्क प्रोसेस - 

अधिकाश बिजनेस लोन जो बिना किसी चार्ज के महिलाओं को दी जाती है। बिजनेस के लिए लोन देने में कोई असुविधा महिलाओं को लेकर नहीं होती और नहीं उनसे कोई भारी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।

6 - आसान लोन प्रकिया -

दोस्तों महिलाओं को लोन बिल्कुल आराम से और बहुत ही कम दिनों में पास हो जाता है। कुछ टर्म्स एंड कंडीशन जरूर है कि महिलाएं 51% की मालिक हों, वो इसलिए है कि महिलाओं से उनका अधिकार कोई और ना छीन  उनका वर्चस्व हमेशा बना रहे।

आप  महिलाओं के लिए बिजनेस लोन लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

आप  महिलाओं के लिए बिजनेस लोन लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में सरकारी अथवा अर्ध सरकारी बैंकों द्वारा खासतौर पर महिलाओं को प्रदान कि जा रही बिजनेस लोन के टर्म और कंडिशन अलग अलग है। इसके साथ ही इन्हीं लेने की प्रक्रिया भी अलग अलग बैंकों में अलग-अलग तरह से उपलब्ध है।

ज्यादातर बैंक कि प्रकिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो सिर्फ ऑफलाइन प्रक्रिया माध्यम से बिजनेस लोन उपलब्ध करा रहे हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां पर हम आपको एक सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं जोकि अमूमन सभी बैंकों में लागू होता है। -

ऑनलाइन प्रक्रिया -

स्टेप 1- ऐसे बैंक को खोजें जो आपको आदर्श लोन दे सके जो फ्लैक्सिबल हो।

स्टेप 2 - आपको जिस भी बैंक के अंतर्गत बिजनेस लोन हेतु आवेदन करना है उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां से लोन वाले सेक्शन में जा कर क्लिक करें।

स्टेप 3 - जब आपका बिजनेस लोन वाला पेज ओपेन हो जाए तो सबसे पहले आप उसको ध्यान से पढ़ें उसमें क्या नियम है क्या शर्ते हैं किन डॉक्यूमेंट की मांग की गई यह सब पढ़े और इन सभी चीजों को इकट्ठा करें इसके बाद ही अपना फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 5 - अब बारी है लोन हेतु फार्म भरने कि तो फॉर्म भरते समय ध्यान दें कि आपसे मांगी गई सभी जानकारी को आप सही-सही और बिल्कुल सटीक भर रहे हो और सारे डॉक्यूमेंट भी अच्छे से अपलोड करें स्टेप बाय स्टेप जिस डॉक्यूमेंट की मांग हो वही डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 6 - इसके अंतर्गत आपको कैप्चा और ओटीपी से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी।

स्टेप 7 - जो भी बैंक से आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं जब वह बैंक इसको अप्रूव करेगा तभी आपका लोन पास होगा।

स्टेप 8 - जब आपका लोन एप्रूव हो जाता है तो आपको ईमेल/मैसेज/कॉल  के माध्यम से कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। तो उसके बाद बैंक से कोई न कोई व्यक्ति इस सर्वे और अन्य सभी जानकारी के लिए आपके पास तो जरूर आएगा।

स्टेप 9 - आपकी सारी डिटेल्स के बाद बैंक का व्यक्ति क्रेडिट मूल्यांकन करेगा इसके बाद आपको टाइप फॉर्मेट भेजा जाएगा उस फॉर्मेट में सारी चीजें मेंशन होंगी कि आपको कितना लोन दिया जा रहा है उस पर कितनी ब्याज दर है और आपको कब से भरना है।

स्टेप 10 - जैसे भी आपको सही लगे आप ईमेल द्वारा या किसी भी बैंक में जाकर इसको कंफर्म लिए बोल सकते हैं या लोन लेने के लिए स्वीकार कर सकते हैं।

स्टेप 11 - जैसे ही लोन की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी लोन अप्रूव हो जाएगा और कुछ दोनों बाद आपके अकाउंट में अमाउंट क्रेडिट हो जाएगा। फिर आप आसानी से लोन निकालकर अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं।

स्टेप 12 - दोस्तों इस पुरी प्रकिया में कुछ समय लग सकता है जो कि बैंकों द्वारा निर्धारित है अधिक जानकारी के लिए आपको बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से संपर्क करना होगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया -

दोस्तों जैसा कि हमने आपको अभी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया अब हम आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत आपको जिस बैंक से आप बिजनेस लोन लेने के इच्छुक हैं उस बैंक में जाकर उसके ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से मिलना है। 

और जो भी बिजनेस लोन से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना है और उसके बाद उनके बताए अनुसार स्टेप बाय स्टेप सभी प्रकिया को पूरा करना है। बिजनेस लोन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानने हेतु नजदीकी के बैंक में संपर्क करें।

1- सेंट कल्याणी योजना (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) -  

दोस्तों इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे महिलाओं के लिए बिजनेस लोन सेंट कल्याणी योजना (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) बिजनसे लोन के बारे में। जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार के द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। उनको मोटीवेट किया जा रहा है ताकि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सके और अपने पैरों पर खड़ी हो सके। 

ऐसे में यह सेंट कल्याणी योजना (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) बिजनेस लोन महिलाओं के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है और यह लोन उन सभी महिलाओं के लिए है जो अपने हुनर और मेहनत को एक नया आयाम देना चाहती हैं और अपने मेहनत से एक नया बिजनेस शुरू करना चाहती हैं। इसके साथ ही यह लोन उन महिलाओं को भी दिया जा रहा है जो अपने बिजनेस को बेसिक स्तर से और बढ़ाना चाहती है या और विस्तार देना चाहती हैं। 

आप कोई भी बिजनेस करना चाहती हों चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो उसके लिए आप सेंट कल्याण योजना के तहत लोन ले सकती हैं। इस योजना के तहत चाहे आप छोटे से छोटा व्यापार शुरू करना चाहते हो या बड़े से बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं उन सभी के लिए महिलाओं को सरकार कि तरफ से यह लोन प्रदान किया जाता है। 

इसके तहत महिलाओ 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है और इसे चुकाने के लिए उन्हें 7 साल तक का समय मिलता है। इस लिहाज से हम कह सकते है कि सेंट कल्याणी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार के द्वारा एक ठोस कदम है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बढ़िया प्रयास है।

सेंट कल्याण योजना की विशेषताएं-

  1. इस योजना के तहत महिलाएं लगभग एक करोड़ तक का लोन ले सकती है।
  2. इस योजना के तहत लोन लेने महिलाओं कोई भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  3. इसकी ब्याज दर 7.50%- 7.75% प्रतिवर्ष है।
  4. इस योजना के अंतर्गत आपकी मशीन व उपकरण पर आपको बीमा भी बीमा भी मिलेगा।

लोन लेने हेतु महत्वपूर्ण योग्यता -

  1. इस योजना के अंतर्गत लोन लेने हेतु महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  2. वह भारत की नागरिक हो।
  3. जिस भी बिजनेस करना चाहती हो उससे संबंधित उसका पुरा ब्यौरा उनके पास होना अनिवार्य है।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. आपका खुद का पहचान पत्र होना आवश्यक है, इसके साथ ही आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए।
  2. आपके शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमुख दस्तावेज देना अनिवार्य होगा।
  3. आवेदन कापी इसमें आपको अपने बिजनेस की पूरी जानकारी भी बैंक को देनी होगी।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो और आपके बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न के संबंधित सभी दस्तावेज।

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

दोस्तों वर्तमान समय में महिलाओं को बिजनेस लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है और खासतौर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर इस बिजनेस लोन को लेना तो बहुत ही आसान है। इस प्रक्रिया के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। बस आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए और इसके साथ ही आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों और जरुरी जानकारियों को दर्ज कर इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन प्रोसेस नहीं कर पा रही हैं तो आप ऑफलाइन भी उस बैंक में जाकर उस बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से मिलकर लोन हेतु अपनी सभी जरूरी जानकारी प्रदान कर आवेदन कर सकती हैं। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें ऑफलाइन प्रक्रिया को पूरी करते वक्त सभी जरूरी दस्तावेज की एक एक छाया प्रति लेकर जाएं और अपनी पासपोर्ट फोटो भी लेकर जाएं और वहां फॉर्म फिल करें। 

उसके साथ मांगी गई जरूरी जानकारियो और सभी दस्तावेजों कि छायाप्रति भी संलग्न करें। अगर आपको ऑफलाइन के अंतर्गत बैंक के द्वारा फॉर्म नहीं मिलता है तो आप चाहे ऑनलाइन यह फॉर्म भरकर भी इसका प्रिंट आउट निकाल कर सभी दस्तावेज संलग्न करके बैंक में जमा कर सकते हैं।

2 - स्त्री शक्ति पैकेज -

दोस्तों जब बात हो महिलाओं बिजनेस लोन की स्त्री शक्ति पैकेज बिजनेस लोन का जिक्र होना लाजमी है। भारत सरकार ने खासतौर पर हमारे देश की महिलाओं को बिजनेस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शुरू किया है। हमारे देश इस योजना की सहायता से सभी महिलाएं अपना खुद का नया कारोबार शुरू कर सकती हैं और अपने कारोबार को विस्तार भी दे सकती हैं। 

इस स्कीम से जुड़ी सभी महिलाओं को सरकार के द्वारा लगभग 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया यह लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिया जाएगा। स्त्री शक्ति पैकेज के तहत महिलाएं 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकती हैं। इस लोन में अलग-अलग श्रेणियों मे अलग-अलग स्कीम लागू होता है उदाहरण के तौर पर अगर आपके द्वारा इस स्कीम के तहत कम से कम 2 लाख का लोन लिया जाता है तो इसका ब्याज 0.5% तक कम किया जा सकता है। 

इस पैकेज के तहत महिलाओं को उसी बिजनेस के लिए लोन मिलेगा जिसका स्वामित्व वह स्वयं करेगी जैसे कि पार्लर सिलाई का बिजनेस या फिर ऐसा कोई भी लोन जिसकी सेल्फ एंप्लॉयड एक महिला होगी। उनको यह स्त्री शक्ति पैकेज का लोन दिया जाएगा।

स्त्री शक्ति पैकेज की विशेषताएं -

  1. इसके अंतर्गत महिलाएं बिना किसी गारंटर के 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं।
  2. अगर 2 लाख से ऊपर का लोन लेते हैं तो ब्याज दर 0.05% होगी।
  3. केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आवेदन किया जा सकता है।
  4. ऑनलाइन और ऑफलाइन दो ही तरीके से आवेदन किया जा सकता है।

लोन लेने हेतु महत्वपूर्ण योग्यता -

  1. स्त्री शक्ति पैकेज लोन हेतु केवल भारत कि महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
  2. अगर कोई ऐसा बिजनेस है जो आपकी फैमिली के द्वारा किया जा रहा है या पार्टनरशिप बिजनेस है तो भी उसमें महिला की पार्टनरशिप 50% होनी चाहिए। या 51% की भागीदारी हो तो और अच्छा है। क्योंकि यह लोन स्त्री सशक्तिकरण के लिए है और इसमें जब तक महिला भागीदारी का प्रतिशत ज्यादा नहीं होगा लोन नहीं पास होगा।
  3. इस योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी कुछ मापदंड बनाए गए हैं। जब आप इस लोन को लेने की जानकारी बैंक से लेंगे तब आपको इसकी पुर्ण योग्यताएं बताई जाएंगी ।

लोन हतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. जरूरी दस्तावेज में आपका आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड और आवश्यकता पड़ने पर आवास प्रणाम पत्र आदि।
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. सरकारी बैंक में महिला का अकाउंट होना चाहिए और उसका पूरा दस्तावेज भी होना चाहिए।
  4. अगर आपका खुद का काम है तो आप कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दें और कंपनी के खाते के बारे में भी आपको जानकारी देनी पड़ेगी। 

स्त्री शक्ति पैकेज योजना के लाभ -

  1. देश की महिलाएं अपने आप को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकती हैं।
  2. स्त्री शक्ति योजना के तहत ब्याज बहुत कम 0.5% तक लिया जा रहा है।
  3. इस योजना में लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है।
  4. महिलाओं को लोन के साथ ही अन्य सुविधा प्रदान की जाती है।

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

दोस्तों हर वह महिला जो इन सभी शर्तों को पूरा करती है वह इस लोन को ले सकती हैं। यह लोन  उसी महिला के नाम होगा जो महिला अपने नाम पर बिजनेस शुरू कर रही होगी। आपके पास ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज होना चाहिए और  इन सभी जानकारियों के बाद आप जब स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन का प्रावधान शुरू करेंगे। तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए फॉर्म को भर सकते हैं। इसके पश्चात आपको कुछ मांगी गई सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होंगा।

वह अपलोड प्रोसेस पूरा करने के बाद बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन प्रोसेस किया जाएगा अगर आपके द्वारा दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज सही है तो बैंक आपको आगे कि प्रकिया के लिए सूचित करेगा। अगर आप इस लोन के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में जाकर वहां इसकी पूरी जानकारी लेकर जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। अगर आपका लोन एप्रूव हो गया होगा तो आपके पास बैंक के द्वारा एक कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा।

3 - अन्नपूर्णा स्कीम -

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन जिसे भारतीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सन् 2000 से 2001 के बीच इस योजना का शुभारंभ किया था। योजना लगभग 14 राज्यों में चल रही है। खास बात तो यह है कि इसमें मेन मुखिया महिला ही है। यानी इस योजना के तहत बहुत सारी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा चुका है और आगे भी किया जाता रहेगा। अन्नपूर्णा स्कीम जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा होगा अन्नपूर्णा मतलब सब को भोजन देने वाली किसी को भूखा ना रखने वाली। 

जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही समझा अगर आप कैटरिंग का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस अन्नपूर्णा स्कीम के तहत लोन मिल सकता है। यह स्कीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो कैटरीग से संबंधित क्षेत्रों में अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं। 

इसके तहत कोई भी महिला आवेदन कर सकती है अब चाहे वह गांव की हो या शहरी क्षेत्र की उसे यह लोन मिल सकता है। यह लोन आपको केंद्र सरकार और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दिया जा रहा है और इसके अंतर्गत महिलाओं को लगभग 50 हज़ार तक का लोन मिल सकता है। 

इस लोन को लेकर महिलाएं कैटरिंग से संबंधित सारा सामान खरीद सकती हैं और अपना अच्छा खासा बिजनेस शूरू कर सकती है। इस लोन को लेने के बाद महिलाओं को 3 साल का समय मिलता है इस लोन को चुकाने के लिए और वहीं पर लोन लेने के बाद एक महीना तक का ब्याज जो होता है वह माफ होता है। 

इसमें कोई एक EMI छोड़ी जा सकती है और इसका ब्याज पूरी तरह से मार्केट पर आधारित होता है। इसका ब्याज फिक्स नहीं है वह मार्केट रेट के आधार पर बदला जाता है और तय किया जाता है। इसके व्यास से संबंधित जानकारियों के लिए से संपर्क करें।

अन्नपूर्णा स्कीम की विशेषताएं -

  1. इसके अंतर्गत महिलाओं को 50000 तक का लोन मिल सकता है।
  2. लोन पास होने के बाद पहले महीने की ईएमआई माफ होती है।
  3. यह स्कीम मुख्य रूप से केटरिंग संबंधी बिजनेस के लिए चलाई गई है।
  4. इस योजना के तहत मुखिया के रूप में इसमें महिला ही रहेगी और अगर वह महिला पार्टनरशिप में लोन लेती है तो उनके पास 51 परसेंट का मालिकाना हक होगा।

लोन लेने हेतु महत्त्वपूर्ण योग्यता-

  1. इस योजना के अंतर्गत लोन लेने हेतु भारत में महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  2. इसके अंतर्गत आपके पास एक गारंटर भी होना चाहिए। लोन की दौरान आप की गारंटी ले सके।
  3. जो भी बिजनेस करना चाहती है उसका बिज़नेस प्लान होना चाहिए
  4. इस लोन को लेने के लिए उम्र की सीमा निर्धारित नहीं है।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. इसके अंतर्गत आपको अपनी आईडी के रूप में आधार कार्ड वोटर कार्ड और पैन कार्ड देना अनिवार्य है।
  2. लोन लेने से पूर्व किसी भी सरकारी बैंक में महिला के नाम से अकाउंट होना चाहिए।
  3. इसके अंतर्गत आपकी निवास के जरूरी कागजात की भी आवश्यकता पड़ सकती हैं।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो 

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

दोस्तों की तरह ही इस योजना के अंतर्गत भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इसके अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर रहे हैं तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन से संबंधित सेक्शन लॉगइन करके। 

मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि स्कैन करने के साथ ही आपको लोन का अमाउंट और अपने गारंटर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करनी है। इसके पश्चात स्टेप बाई आप इसका प्रोसेस पूरा कर सकते हैं वहीं पर अगर आप इस आवेदन के ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस लोन से संबंधित बैंक में जाकर अपनी सारी डिटेल्स बताकर बैंक में ही यह फॉर्म फिल करवाकर सबमिट कर सकते हैं। 

ध्यान रहे आपको गारंटर को भी साथ में लेकर जाना होगा और वहां पर जो भी पूछा जाएगा उसका सही-सही जवाब देना होगा और अपने बिजनेस को अच्छी तरीके से समझाना होगा। अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद बैंक कर्मी खुद ही इस फॉर्म को कंप्लीट करके सबमिट करेंगे और आपके द्वारा दर्ज किए गए फोन नंबर पर जिससे आपको सूचना दी जाएगी।

4 - मुद्रा योजना -

दोस्तों जब भी हम महिलाओं के बिजनेस और उसे आगे बढ़ाने हेतु बिजनेस लोन का जिक्र करते हैं तो हमारे ज़ेहन में सबसे पहले मुद्रा योजना का नाम आता है। दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाला यह लोन महिलाओं के लिए है और इसमें माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड फाइनेंस एजेंसी महिलाओं को तीन प्रकार का लोन प्रदान करती है। 

जिसका नाम है शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। इस योजना के तहत महिलाओ अधिक से अधिक 1000000 तक का लोन मिल सकता है जिसमें भुगतान का समय लगभग 5 साल तक का है। इस योजना के अंतर्गत जिन कार्य के लिए लोन लिया जा सकता है उनकी लिस्ट में कुछ नाम इस प्रकार हैं -

1- कमर्शियल वाहन -

 इस योजना के तहत लोन लेने के बाद खुद की वाहन का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है.। इसमें ट्रैक्टर, ट्रॉली,  मशीनरी, टू और थ्री व्हीलर, ऑटो और स्वास्थ्य संबंधी वाहनों को खरीदने के लिए यह लोन दिया जाता है।

2 - सर्विस सेक्टर के लिए - 

मेडिकल की दूकान, पार्लर, सैलून, जिम,ड्राई क्लीन, फोटो कॉपी की दूकान के लिए ये लोन लिया जाता है।

3 - फूड एंड टैक्सटाइल प्रोडक्ट के लिए - 

जैम,जेली, बिस्कुट, नमकीन,पापड़, अचार, टॉफी, चिप्स इन सभी फूड आइटम्स की बिजनेस के लिए भी इस लोन को लिया जाता है।

4 - व्यापार वृद्धि के लिए - 

कोई भी व्यापारी अपने व्यापारिक गतिविधि को और बढ़ाने के लिए इस लोन को लेकर अपने व्यापार को और बढ़ा सकता है।

5 - माइक्रो यूनिट इक्विपमेंट के लिए - 

बड़ी बड़ी मशीनरी के लिए माइक यूज़ यूनिट के अंतर्गत लगभग 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।

6 - कृषि से संबंधित गतिविधियों के लिए- 

डेरी फार्म,  फिश फार्मिंग, और आयुर्वेद फर्म के लिए, इसके साथ-साथ सभी अनाजों के बिजनेस के लिए यह लोन दिया जाता है के साथ साथ सभी अनाजों के बिजनेस के लिए यह लोन दिया जाता है।

मुद्रा लोन का लाभ-

  1. सिक्योरिटी फ्री लोन है
  2. जीरो से नाम मात्र प्रोसेसिंग और कम ब्याज है।
  3. विशेषकर महिला उद्यमियों के लिए है और ब्याज रहित है।
  4. क्रेडिट गारंटी योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला लोन है।
  5. इसमें सभी प्रकार की मुद्रा फर्म पर लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  6. मुद्रा लोन में अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यकों के लिए विशेष प्रकार की ब्याज दरें मिलती है।

मुद्रा योजना की विशेषताएं -

  1. इस लोन के अंतर्गत आपको किसी भी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है क्योंकि यह है प्रोसेसिंग फ्री लोन है।
  2. सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यकों के लिए विशेष प्रकार की ब्याज दरें निर्धारित की गई है।
  3. महिला उद्यमियों के लिए ब्याज रहित है।
  4. इस योजना के तहत महिला को 50000 से लेकर लाखों रुपए तक का लोन मिलता है।
  5. 10 लाख तक के लोन के लिए भी कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं है।

लोन लेने हेतु महत्त्वपूर्ण योग्यता -

  1. इस योजना के तहत महिला आवेदक भारत के नागरिक होनी चाहिए और महिला प्रमुख होनी चाहिए।
  2. कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है इसके लिए
  3. इस योजना के तहत से महिलाओं को लोन प्रदान किया जाएगा जिनके पास उपर्युक्त बिजनेस से संबंधित बिजनेस प्लान होना चाहिए।
  4.  इस योजना के तहत लोन लेने हेतु 1 गारंटर भी होना चाहिए। जो लोन के प्रोसेस के दौरान आप की यह गारंटी लेता है कि आप लोन चुकाएंगे।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. लोन आवेदन प्रपत्र
  2. आपके और आपके पार्टनर के पूरे पेपर, पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  3. यदि आवेदक की किसी स्पेशल केटेगरी से है जैसे अल्पसंख्यक या अनुसूचित जाति जनजाति से तो जाति प्रमाण पत्र भी आवश्यक है।
  4. इसके तहत आपको कम से कम लगभग पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी चाहिए।
  5. अगर इसके अंतर्गत लोन शिशु लोन है तो इसका फॉर्म अलग आता है उसको अलग से भरना।

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरीके से की जा सकती है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की के साथ ही अपने गारंटर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करनी है और इसके पश्चात स्टेप बाई आप इसका प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। 

ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए किसी भी साइबर कैफे में जाकर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से इसका फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट करके निकालना होगा और उसे पूरी तरह अच्छे से भरकर जो भी उसमें दस्तावेज मांगे गए हैं उसे संलग्न करके फिर आप संबंधित बैंक में जाएंगे और वहां पर कर्मचारी के द्वारा इसको अप्रूव करा कर सबमिट करेंगे।

5 - महिला उद्यम निधि स्कीम -

महिलाओं के लिए एक सबसे आसान और बेहतरीन लोन महिला उद्यम निधि स्कीम महिला उद्योग निधि योजना सिडबी के तहत उन सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है जो बिजनेस शुरू करना चाहती है या कोई काम करना चाहती हैं। 

यह योजना महिलाओं को उद्योग करने में मदद कर रही है और लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है। घर में जब एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो उसके साथ-साथ उसका पूरा परिवार भी आत्मनिर्भर बनता है। दोस्तों इस योजना की तरह तहत कोई भी महिला उद्यमी अपने बिजनेस के लिए लगभग 10 लाख तक का लोन ले सकती है। 

जिसकी भुगतान अवधि 5 से 10 साल तक होगी। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि उन नई लड़कियों के लिए भी बिजनेस है जो आगे बढ़कर अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक महिला को ही समृद्ध बनाने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यवस्था है चाहे वह छोटा हो या बड़ा किया जा सकता है।

महिला उद्योग निधि के अंतर्गत इस प्रकार के बिजनेस के लिए लोन दिया जा सकता है -

  1. ऑटो रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर संबंधी बिजनेस
  2. ब्यूटी पार्लर,केबल नेटवर्किंग,टेलरिंग शॉप
  3. साइबर कैफे, नर्सरी,  कैंटीन और रेस्टोरेंट
  4. ड्राई क्लीनिंग सेंटर, डेरी प्रोडक्ट सेलिंग, साइबर कैफे,जेरॉक्स कॉपी सेंटर,अल्ट्रासाउंड सेंटर
  5. कृषि से संबंधित व्यवसाय, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर सेंटर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रिपेयरिंग सेंटर।

महिला उद्यम निधि योजना की विशेषताएं -

  1. व्यवसाय चाहे छोटा हो या बड़ा दोनों को शुरू करने वाली एक महिला होनी चाहिए।
  2. अगर बिजनेस पार्टनरशिप में हो रहा है तो पार्टनरशिप में भी जो महिला का पार्टनरशिप है वह 51% का होना चाहिए।
  3. अगर कोई भी बिजनेस विस्तारित किया जा रहा है तो भी वह बड़े पार्टनरशिप का हिस्सा होना चाहिए।
  4. महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत कोई भी बिजनेस शुरू करें लेकिन न्यूनतम लागत 5 लाख से कम नहीं होने चाहिए तभी लोन पास होगा।
  5. इसके अंतर्गत बिजनेस विस्तार से लेकर छोटे से बड़ा बिजनेस कोई भी बिजनेस के लिए आप लोन ले सकते हैं।
  6. इस लोन में सबसे अच्छी बात यह है कि लोन लेने के 5 वर्ष बाद इस को भरने की अवधि शुरू होती है।

लोन लेने हेतु महत्त्वपूर्ण योग्यताएं -

  1. इस योजना के अंतर्गत सिर्फ भारत की महिलाएं ही होना चाहिए
  2. आपके पास लोन लेने एक परफेक्ट बिजनेस प्लान होना चाहिए।
  3. अगर महिलाओं बिजनेस पार्टनरशिप में करना चाहती हैं तो इस पार्टनरशिप के तहत आपके पार्टनर का भी पूरा डिटेल होना चाहिए।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. लोन आवेदन प्रपत्र
  2. आपके और आपके पार्टनर के पूरे पेपर, पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  3. आपके बैंक अकाउंट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज
  4. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  5. अगर आप इस योजना का लाभ पार्टनरशिप में करना चाहते है तो आपको अपने दस्तावेज के साथ अपने बिजनेस पार्टनर की भी सारी डिटेल्स और दस्तावेज जमा करनी होगी।

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया - 

इसकी प्रक्रिया भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां जाने के बाद लोन वाले कॉलम में जा कर क्लिक करें और मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें और स्टेप बाई स्टेप अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरी करे। 

वहीं पर अगर आप यह फॉर्म ऑफलाइन भरना चाहते हैं तो यह पूरा प्रोसेस आपको बैंक में जाकर कर्मचारियों के द्वारा करना होगा और वहीं पर जाकर दोबारा से पता भी करना होगा कि यह लो ना आपके लिए पास हो रहा है या नहीं। लोन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर आपका लोन एप्रूव होता है तो बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।

6 - शक्ति योजना (बैंक ऑफ बड़ौदा) -

वर्तमान समय में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे है और हर जगह अपने सशक्तिकरण का प्रदर्शन कर रही हैं। दोस्तों महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत शक्ति योजना (बैंक ऑफ बड़ौदा) यह भी बैंक से जुड़ा एक बहुत अच्छा प्रयास है। इसके अंतर्गत एक बचत खाता बैंक द्वारा खोला जाता है। ये महिला शक्ति योजना का समर्थन करता है और महिलाओं को समृद्ध और सशक्त बनाने का पूरा प्रयास करता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा जुड़ा हुआ है और बैंक ऑफ बड़ौदा में ही महिला बचत खाता शक्ति योजना के अंतर्गत खाता खोला जाता है और आपको लोन की सुविधा के साथ साथ अन्य कई सुविधाएं दी जाती है। 

खेती और उससे संबंधित तमाम गतिविधियों जैसे रिटेल शिक्षा आवास की सुविधा मैन्युफैक्चर ऑफ फाइनेंस से संबंधित कई सारी सुविधाएं पर महिलाओं को लोन दिया जाता है  इस स्कीम के अंतर्गत महिला उद्यमी को लगभग दो लाख के लोन पर लगभग ब्याज दर में 0.05% तक कि छूट मिलती है। अगर महिला चाहे तो उन्हें किसी छोटे सेक्टर के बिजनेस के लिए भी लगभग 5 लाख तक का भी लोन दिया जाता है इसके साथ उसमें भी किसी तरह की सिक्योरिटी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए महिला उद्यमी को अपने राज्य की ईडीपी के अंतर्गत इनरोल होना पड़ेगा।

शक्ति योजना की विशेषताएं -

  1. इस योजना के अंतर्गत महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने अपने उन्हें बढ़ाने के लिए कम से कम 50 हजार और अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकती है।
  2. इस योजना के अंतर्गत लोन लेने में महिलाओं को ब्याज में 0.05% को छूट प्रदान की जाती है।
  3. यह योजना बड़े से बड़े हो छोटे से छोटे बिजनेस के लिए लोन प्रदान करता है।
  4. अगर आप 5 लाख रुपए तक का लोन लेती है तो आपको किसी तरह कि कोई भी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती।

लोन लेने हेतु महत्त्वपूर्ण योग्यता -

  1. महिला शक्ति योजना के अंतर्गत लोन लेने हेतु सिर्फ भारतीय महिला जो भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  2. कोई भी बिजनेस जो वह करना चाहती है उसका बिज़नेस प्लान होना चाहिए और उसकी मुखिया महिला ही होनी चाहिए।
  3. जो बिजनेस करना चाहती है जहां पर करना चाहती है वहां की पूरी डिटेल्स भी होनी चाहिए जमीन के कागजात बिजली बिल इत्यादि पेपर भी तैयार होने चाहिए
  4. यदि बिजनेस पार्टनरशिप में किया जा रहा है तो दूसरी पार्टनर की भी यह सारी चीजें होनी चाहिए।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. जिस जमीन पर आप व्यापार करना चाहते हैं उस जमीन के पुख्ता कागजात।
  2. अगर बिजनेस पार्टनरशिप में है तो पार्टनर की भी डिटेल्स देना अनिवार्य है।
  3. पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  4. पहचान पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी होनी चाहिए और पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ भी आवश्यक दस्तावेजों में शामिल है।

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

इसकी प्रक्रिया भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां जाने के बाद लोन वाले कॉलम में जा कर क्लिक करें और मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें और स्टेप बाई स्टेप अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरी करे। 

वहीं पर अगर आप यह फॉर्म ऑफलाइन भरना चाहते हैं तो यह पूरा प्रोसेस आपको बैंक में जाकर कर्मचारियों के द्वारा करना होगा और वहीं पर जाकर दोबारा से पता भी करना होगा कि यह लो ना आपके लिए पास हो रहा है या नहीं। लोन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर आपका लोन एप्रूव होता है तो बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।

7- सिंड महिला शक्ति (केनरा बैंक) -

इस कड़ी में अभ हम आगे बढ़ेंगे और सिंड महिला शक्ति (केनरा बैंक) बिजनेस लोन के बारे में बात करेंगे। दोस्तों इस योजना के अंतर्गत कार्यशील प्रणालियों के लिए उद्यमी महिलाओं को लोन दिया जाता है। इसके अंतर्गत छोटे-बड़े और मध्यम उद्योगों के लिए लोन दिया जाता है। 

कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए या अपने बिजनेस को और विस्तार देने के लिए अपडेट करने के लिए लिए लोन लिया जाता है। महिला उद्यमियों को 0.5% के ब्याज पर लोन दिया जाता है। इतने सावधि ऋण अलग है और कार्य के लिए जो पूंजी दी जाती है वह अलग है। इस लोन के अंतर्गत 1 साल में आप अपनी पूंजी को रिन्यू करा सकते हैं और इसका जो ब्याज होता है वह हर महीने जमा करना होता है। इस लोन को चुकता करने की अवधि जो है वह 10 साल तक है 10 साल के अंदर अंदर आपको इसके पूंजी को जमा करना होगा। 

इसके साथ ही इस लोन के अंतर्गत इसमें महिला उद्यमियों के लिए मुफ्त क्रेडिट कार्ड की सुविधा है। इसके अंतर्गत मुक्त कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है जब भी कौशल के बारे में आप सीख कर उसका बिजनेस करना चाहते हैं वह इसकी माध्यम से आप आसानी से सीख सकते हैं और फिर उस बिजनेस के लिए लोन लेकर उसे शुरू कर सकते हैं। 

जो भी महिला लाभार्थी इस योजना का लाभ लेती है उन्हें एस एमएमएस सेवा मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के साथ ही सिंड सुरक्षा योजना और सिंड आरोग्य योजना का निःशुल्क लाभ मिलता है। अन्य सभी योजनाओं के तहत ही इसका उद्देश्य भी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। सरकार के द्वारा इस योजना की शुरूआत करने का मकसद ही महिलाओं को पुरुषों के बराबर मे लाना है। एक महिला अगर शिक्षित है और अपने परिवार को चला रही है तो वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित और सशक्त बनाती है। सरकार के इस योजना का भी यही उद्देश्य है।

सेंड महिला शक्ति लोन की विशेषता -

  1. महिला उद्यमियों को जीरो दशमलव 0.05% के ब्याज पर लोन दिया जाता है।
  2. इसके अंतर्गत महिलाओं को लोन को चुकाने के लिए 10 साल का लंबा समय दिया जाता है।
  3. महिला लाभार्थियों को मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और सिंड सुरक्षा और सिंड आरोग्य योजना का भी लाभ मिलता है।
  4. इस योजना के अंतर्गत महिलाएं लगभग 5  करोड़ तक का लोन ले सकती हैं।

लोन लेने हेतु महत्त्वपूर्ण योग्यता -

  1. कोई भी ऐसी महिला जो तकनिकी रूप से प्रशिक्छित है इसके अंतर्गत आवेदन कर सकती है।
  2. जो भी व्यवसाय आप करना चाहती है उसमें आपको लगभग 2 साल का अनुभव होना ही चाहिए चाहे वह काम आपने किसी के अंडर रह कर ही क्यों न किया हो।
  3. 51 पर सेंट की मालिकाना हक महिला को होना चाहिए जो भी महिला इस लोन को ले रही है।
  4. इस लोन के अंतर्गत से महिला कि पार्टनरशिप सिर्फ महिलाओं से ही हो सकती है उन्हें ही लोन मिलेगा।
  5. जो भी व्यवसाय कर रही हैं उसमें आप समाज का भी सहयोग करेंगी।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज-

  1. पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का होना अनिवार्य है।
  2. जिस जगह पर आप ही बिजनेस करना चाहते हैं उस जगह का पुख्ता कागजात निवास के साथ बिजली का बिल आदि।
  3. आपकी फर्म के पंजीकरण के सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होनी अनिवार्य है।
  4. पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट का रिकॉर्ड भी जरूरत है और इनकम टैक्स की जानकारी कि भी आवश्यकता पड़ सकती है।
  5. आपके व्यवसाय की निरंतरता की गारंटी के पेपर

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

ध्यान रखें इसकी प्रक्रिया ऑफलाइन है जहां पर सिंड महिला शक्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इससे संबंधित सबसे निकटतम बैंक है वहां संपर्क करना होगा। 

यह पूरा प्रोसेस आपको बैंक में जाकर कर्मचारियों के द्वारा करना होगा और वहीं पर जाकर दोबारा से पता भी करना होगा कि यह लो ना आपके लिए पास हो रहा है या नहीं। लोन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर आपका लोन एप्रूव होता है तो बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।

8 - ओरियंट महिला विकास योजना स्कीम -

अब आखिर में हम बात करेंगे महिलाओं हेतु बिजनेस लोन से संबंधित एक बहुत बेहतरीन स्कीम ओरियंट महिला विकास योजना स्कीम के बारे में। दोस्तों भारत में महिलाओं के विकास के लिए ओरिएंटल बैंक के द्वारा चलाए गए ओरिएंट महिला विकास योजना स्कीम सबसे बेहतरीन महिलाओं के लिए बिजनेस लोन की श्रेणी में आते हैं। 

चूंकि या सभी लोन महिलाओं से संबंधित है इसलिए इस योजना के अंतर्गत भी केवल महिलाओं को ही शामिल किया जाता है और या फिर अगर वह किसी पार्टनरशिप के अंतर्गत इसके लोन को लेने की इच्छुक है तो भी महिला 51 प्रतिशत की हकदार होनी चाहिए। इस स्कीम के अंतर्गत महिला को ब्याज दरों में लगभग 25% तक छूट मिलती है छोटे पैमाने पर किए जाने वाले बिजनेस से लेकर बड़े पैमाने तक के बिजनेस का लोन इसमे दिया जाता है। जिसके अंतर्गत 10 लाख से लेकर करके 25 लाख तक के लोन बिना किसी गारंटी के लिया जा सकता है।

इसके भुगतान की अवधि 7 साल है जिसमें ब्याज की दरें भी लगभग 2 प्रतिशत तक कि है। इस योजना का भी मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी महिला जो आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहती है सशक्त होना चाहती है और अपने पैरों पर खड़े होना चाहती हैं उसकी मदद की जाए। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास इस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है तभी इसका फोकस पूरी तरह से सिर्फ महिलाओं पर ही है। इस योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर भी पूरा बल दिया गया है क्योंकि इसमें अगर पार्टनरशिप की बात भी की गई है तो उसमें भी 51 प्रतिशत शेयरिंग महिलाएं ही लेगी। 

जो भी महिला जैसे पार्लर सिलाई सेंटर गिफ्ट सेंटर और भी किसी तरह से संबंधित छोटे से छोटे व्यापार से लेकर बड़े से बड़े व्यापार तक करती है या फिर भविष्य में ऐसा कोई व्यापार करना चाहती है तो उन्हें यह लोन दिया जाएगा।

ओरियंट महिला विकास योजना की विशेषता -

  1. इसी योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को ब्याज दरों पर लगभग 25% तक की छूट प्रदान करती है।
  2. महिलाएं अपने बिजनेस के लिए और डिनर को बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए से लेकर लगभग 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं वो भी बिना किसी गारंटर के।
  3. यह लोन आपको एक लंबी भुगतान की अवधि यानी कि लोन को चुकाने के लिए पुरे 7 साल का समय देता है।
  4. यह महिलाओं के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन बिजनेस लोन है जो ब्याज दर 2% देता है।

लोन लेने हेतु महत्त्वपूर्ण योग्यता -

  1. इसी योजना के अंदर कुछ महिला इस लोन को स्वयं अथवा 51% पूंजी के पार्टनरशिप के तहत ले सकती है।
  2. जो भी महिला भारत की मूल निवासी हो वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है।
  3. किसी भी सरकारी बैंक में महिला का अपना खाता होना चाहिए।
  4. संबंधित व्यवसाय वो जहां भी करती हो उसका पहले से निर्धारित पेपर हो।
  5. अगर बिजनेस पार्टनरशिप मे है तो पार्टनरशिप और बिजनेस पार्टनर की पूरी डिटेल होना अनिवार्य है।

लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड आधार कार्ड, आपका ड्राइविंग लाइसेंस और आपका मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य है।
  2. निवास प्रमाण पत्र और आप की जमीन के आवश्यक पेपर
  3. पिछले महीने का बैंक स्टेटमेंट और इनकम टेक्स संबंधित आवश्यक दस्तावेज।
  4. पासपोर्ट साइज की फोटो
  5. आपका बिजनेस प्लान
  6. बिजनेस पार्टनरशिप में कर रहे हैं तो पार्टनर की भी यह सारी डिटेल

लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया -

यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरीके से की जा सकती है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की के साथ ही अपने गारंटर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करनी है और इसके पश्चात स्टेप बाई आप इसका प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। 

ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए किसी भी साइबर कैफे में जाकर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से इसका फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट करके निकालना होगा और उसे पूरी तरह अच्छे से भरकर जो भी उसमें दस्तावेज मांगे गए हैं उसे संलग्न करके फिर आप संबंधित बैंक में जाएंगे और वहां पर कर्मचारी के द्वारा इसको अप्रूव करा कर सबमिट करेंगे।

निष्कर्ष -

दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि बाहर मार्केट में लोन लेना कितना महंगा पड़ता है इसके अलावा उसमें फ्रॉड की भी काफी गुंजाइश होती है। इसके अलावा उनकी ब्याज दर में बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने यह जाना कि सरकार महिला कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कितने प्रकार की योजनाएं चला रही है। 

साथ ही हमने यह भी जाना कि महिला उद्यमियों को उनके कारोबार को शुरू करने के लिए सरकारी बैंक कौन-कौन से लोन प्रोवाइड कराती हैं? इन लोन्स पर काफी छूट होती है। अगर आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं तो आप अपनी पसंद का कोई भी एक लोन लेकर अपने व्यवसाय को आराम से शुरू कर सकती हैं। 

इन लोनों की मदद से आपको किसी और से पैसे नहीं मांगने होंगे। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको महिलाओं के लिए बिजनेस लोन लेने से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जाना उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी को पढ़ने हेतू जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

Blog
टॉप 8 महिलाओं के लिए बिजनेस लोन स्कीम ( विकल्प, तरीका, फायदा)
Share this

More Blogs

Placeholder

35 बेस्ट होलसेल बिजनेस प्लान (बना देगा आप को माला माल)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

90+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2024 (ज्यादा कमाई का फार्मूला)

This is some text inside of a div block.
Placeholder

How to Build a Website on GoDaddy 2024: 10 Steps

This is some text inside of a div block.
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
Redefining Retail
Innovative Technology
Elevating Experiences
More than 2,300 brands have embraced the future of retail with Fynd Commerce Platform
Speak to an expert